2024 Ather Rizta Vs TVS iQube Full Comparison || Which is Best Family Electric Scooter in India

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 май 2024
  • 2024 Ather Rizta Vs TVS iQube Full Comparison || Which is Best Family Electric Scooter in India
    The TVS iQube has proved to be the perfect family scooter, owing to its dimensions, the space it offers, and its friendly nature. Now, Ather has joined the club with the launch of the Rizta, targeted at families. Here’s a quick comparison between the Ather Rizta and the TVS iQube in terms of features and how their battery packs compare.
    Ather Rizta vs TVS iQube: Battery specifications
    Diving right into the specifications, the Ather Rizta is available with two battery pack options, a 2.9kWh unit and a 3.7kWh unit. The former offers an IDC range of 123km while the larger unit has a claimed IDC range of 160km.
    The Rizta has a top speed of 80kmph and the 2.9kWh battery pack can be charged in six hours and 40 minutes, while the larger 3.7kWh battery pack takes four hours and 30 minutes to fully charge.
    The TVS iQube is available in three variants and has two battery packs on offer, a a 4.5kWh unit and a 3kWh one. The former offers a claimed real world range of 145km and has a top speed of 82kmph while the latter has a range of 100km and a top speed of 78kmph.
    Ather Rizta vs TVS iQube: Features
    The Ather Rizta has a long list of features. It has everything the 450 series has to offer, such as a TFT dash or an LCD one depending on the variant, phone connectivity, a fall-safe function, skid control, hill hold, magic twist function, two ride modes, LED lighting, and combined storage space of 56 litres.
    Ather Rizta vs TVS iQube: बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन? बैटरी, रेंज, कीमत और फीचर्स देखकर करें फैसला
    TVS iQube अपने डायमेंशन, स्पेस और स्वभाव के कारण एक परफेक्ट फैमिली स्कूटर साबित हुआ है. भारतीय बाजार में रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ एथर भी अब इस क्लब का हिस्सा बन गया है. Ather Rizta एथर एनर्जी का पहला फैमिली स्कूटर है. हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का TVS iQube से कड़ा मुकाबला है. दोनों में से किसी एक खरीदने का फैसला करने से पहले यहां कीमत, रेंज, बैटरी समेत जरूरी फीचर्स यहां देख सकते हैं.
    Ather Rizta vs TVS iQube: बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज
    रिज्टा दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें एक 2.9kWh यूनिट और एक 3.7kWh यूनिट शामिल हैं. पहले वाले की IDC रेंज 123km है जबकि बड़े यूनिट की IDC रेंज 160km है. 2.9kWh बैटरी पैक को 6.4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और बड़े 3.7kWh बैटरी पैक को स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते हैं. रिज्टा में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
    टीवीएस आईक्यूब में दो बैटरी पैक विकल्प हैं. इसमें एक 3kWh और 4.5 kWh यूनिट शामिल हैं. पहले वाले स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि दूसरे वाले स्कूटर की रेंज 155 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके 3 kWh बैटरी पैक को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और बड़े 4.5 kWh बैटरी पैक को स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में 4.3 घंटे लगते हैं. iQube में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है..
    Ather Rizta और TVS iQube: फीचर्स
    टीवीएस आईक्यूब की तुलना में एथर रिज्टा में कई सारे अधिक फीचर्स मिलते हैं. Rizta में वेरिएंट के आधार पर ‘DeepView’ LCD डैश या TFT क्लस्टर, LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको दो राइडिंग मोड मिलता है. इसके अलावा, इसमें मैजिक ट्विस्ट, हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल, फॉल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल, 56 लीटर का ज्वाइंट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है.
    वहीं, टीवीएस आईक्यूब में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियो-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट, 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी, दो राइड मोड्स आदि जैसे फीचर्स के साथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है.
    Rizta और TVS iQube: Dimensions: हार्डवेयर
    एथर रिज्टा की लंबाई 1812 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और इसका कर्ब वेट 119 किलोग्राम है. इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिमी है. ईवी में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है.
    वहीं, आईक्यूब की लंबाई 1805 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, चौड़ाई 645 मिमी, व्हीलबेस 1301 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी, कर्ब वेट 118 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है. ईवी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में मोनो-शॉक सेटअप है, ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
    Ather Rizta vs TVS iQube: कीमत
    एथर एनर्जी ने 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर अपने नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. एथर की ओर से नए ईवी रिज्टा को दो वेरिएंट - रिज्टा एस और रिज्टा जेड में पेश किया गया है. अब एथर रिज्टा 1.24 लाख रुपये से 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर उपलब्ध है.
    वहीं दिल्ली में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.34 लाख से 1.40 लाख की कीमत (एक्स-शोरूम) रेंज में उपलब्ध है.
    #electricvehicles
    #EVIndia
    #EV
    #ElectricCar
    #ElectricScooter
    #ElectricBike
    #ecar
    #ebike
    #escooter
    #electrictractor
    #electricvan
    #electrictruck
    #evehicles #evehicle #evs
  • Авто/МотоАвто/Мото

Комментарии •