कन्नौज मे दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद सी पी जोशी ने किया
HTML-код
- Опубликовано: 25 янв 2025
- रामपाल सोनी पत्रकार 9829243190|कन्नौज:- कस्बे में स्थित महाराणा प्रताप खेलकूद मैदान में वॉलीबॉल क्लब कन्नौज एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से दो दिवसीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्रारंभ हुआ।
आयोजन समिति के राहुल सुखवाल अनिल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सी पी जोशी, अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट,विशिष्ट अतिथि ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोटूलाल सुथार,भदेसर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल,पूर्व युवामोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, उपप्रधान प्रतिनिधी श्रवणसिंह राव,खूमराज गुर्जर, अर्जुन,पार्षद दीपक शर्माआदि थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष हरिश सामरिया व रामपाल सोनी ने किया। अतिथियों द्वारा सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उद्घाटन मैच फलासिया व कन्नौज बी के बीच हुआ।प्रतियोगिता के रेफरी तोफिक भाई, दिनेश चंद्र आदि थे
आयोजन समिति ग्रामवासियो की ओर से उपस्थितियो का माल्यार्पण दुपट्टा पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। खेल आयोजन की ओर से प्रथम 5100,द्वितीय 2100 एवं तृतीय स्थान 2100 रू नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।