Ashutosh Rana ने कहा भगवान राम हमारी ताकत है... | Ashutosh Rana on Ram | राम-राज्य | LIVE
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- #ashutoshrana #ashutoshranapoetry #ashutoshranapoem #ashutoshranaramkatha #ashutoshranastatus #ashutoshranamotivational #ashutoshranapoetryonshiva #ashutoshranainterview #ashutoshranarashmirathi #ashutoshranarashmirathikavita #ashutoshranasahityaaajtak #sahityatak
साहित्य आजतक में आशुतोष राणा से सुनें भगवान राम के जीवन के बारे में..
Facebook: / sahityatakofficial
Instagram: / sahityatak
Twitter: / sahitya_tak
............................
क्लिक कर देखें लेटेस्ट TAK फोटो गैलरी: www.tak.live/p...
About the Channel
Sahitya Tak आपके पास शब्दों की दुनिया की हर धड़कन के साथ I शब्द जब बनता है साहित्य I वाक्य करते हैं सरगोशियां I जब बन जाती हैं किताबें, रच जाती हैं कविताएं, कहानियां, व्यंग्य, निबंध, लेख, किस्से व उपन्यास I Sahitya Tak अपने दर्शकों के लिये लेकर आ रहा साहित्य के क्षेत्र की हर हलचल I सूरदास, कबीर, तुलसी, भारतेंदु, प्रेमचंद, प्रसाद, निराला, दिनकर, महादेवी से लेकर आज तक सृजित हर उस शब्द की खबर, हर उस सृजन का लेखा, जिससे बन रहा हमारा साहित्य, गढ़ा जा रहा इतिहास, बन रहा हमारा वर्तमान व समाज I साहित्य, सृजन, शब्द, साहित्यकार व साहित्यिक हलचलों से लबरेज दिलचस्प चैनल Sahitya Tak. तुरंत सब्स्क्राइब करें व सुनें दादी मां के किस्से कहानियां ही नहीं, आज के किस्सागो की कहानियां, कविताएं, शेरो-शायरी, ग़ज़ल, कव्वाली, और भी बहुत कुछ I
Sahitya Tak - Welcome to the rich world of Hindi Literature. From books to stories to poetry, essays, novels and more, Sahitya Tak is a melting pot where you will keep abreast of what's the latest in the field of literature. We also delve into our history and culture as we explore literary gems of yesteryears from Surdas, Kabir, Tulsi, Bhartendu, Premchand, Prasad, Nirala, Dinkar, Mahadevi, etc. To know more about how literature shapes our society and reflects our culture subscribe to Sahitya Tak for enriching stories, poems, shayari, ghazals, kawali and much more. Subscribe Sahitya Tak now.
अद्भुत ग्यान, प्रतिभा साथ में अलाकारी, इससे अधिक न जाने और कितनी प्रतिभाओं के धनी हैं आशुतोष जी ।नमन के साथ आशीष भी ।ऐसे सपूत के लिए
❤
हमारे भारत की गुलामी के समय
हमारे धर्म शास्त्रों को तोड़ा मरोड़ा गया है
सभी राम जैसे बन जाएं, तो सारी महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी, ये जिम्मेदारी भी सभी पुरुषों पर है।
सीता और कौशल्या जैसी नारी बनने की जिम्मेदारी भी आपकी हैं जैसे राम के वन जाने के समय सब कुछ त्याग कर सीताजी भी उनके पीछे चल पड़ी ठीक उसी प्रकार के आदर्श की अपेक्षा आप स्त्रियों से की जाती हैं एवं सिर्फ पुरुषों को दोष देने से बेहतर अगर आप स्वयं को सीता जैसी शक्तिशाली बनाये जिसका रावण जैसा दुराचारी भी कुछ नही बिगाड़ पाया 🙏🏻
बस नारी शूर्पनखा ना बने
महिलाओं को भी महिला बन के रहना चाहिए सूप नखा नहीं बननी चाहिए लगभग 70% महिला दोषी होती है 30% पुरुष
जी बिल्कुल सही कहा आपने हर व्यक्ति को राम जैसा होना चाहिए और हर नारी को सीता कौशल्या सुमित्रा अनुसुइया देसी बनने की भी कोशिश करनी चाहिए कि हर गली गली में राम बैठा दो लेकिन जब इस कलयुग में माया रूपी सुपनखा घूमती है हर मोहल्ले में रावण पैदा होता है इसलिए इतना ही कहूंगा चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है जहां सवेरा शंख बजाता लोरी गाती श्याम है जहां सिंह बन गए खिलौने गाय मां जा प्यारी है जहां के सैनिक समर भूमि में गाया करते गीता है चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है तो बस इतना ही कहूंगा हर मनुष्य को राम बनने की कोशिश करना चाहिए और हर नारी को सीता अनसूया कौशल्या सुमित्रा जैसी अनुशासन त्याग ज्ञान परीक्षा की मिसाल बननी चाहिए तभी समाज में सद्भावना समृद्धि आएगी जय हिंद जय भीम
Nice
आशुतोष भैया आपकी कविता सुनकर बहुत बहुत अच्छा लगा हम आपको कोटि कोटि प्रणाम करते हैं निशा बिजनौर उत्तर प्रदेश 39:03
मैंने 25 वर्ष शोध करके अपने पुत्र का नाम आशुतोष रखा था। वह आज 32 वर्ष का हो गया है। बिलकुल नाम के अनुसार ही है। आपकी कथा का समर्थन करता हूँ।
इतना सुस्त मृत श्रोता कहीं नहीं देखा.
आशु जी!!रामायण की इतनी सुंदर विवेचना से मंत्रमुग्ध और आह्लदित हूं,श्री आशुदेवाय नमः 🙏🙏🙏
Jai jai Shri ram
❤aqax
Jai Sri RAM
आपको भी उनकी कृपा हमेशा मिलती रहे. सदा प्रसन्न रहें.
आशुतोष जी राम जी की चर्चा में इतने सुंदर ढंग से की सुंदर तो है ही साथ में तर्कसंगत भी तो इस और ठीक हो इस औषधि को जो राम रूपी होती है आप ऐसे ही जगत को पिलाते रहे बहुत-बहुत धन्यवाद चरण वंदना यह स्वीकार कीजिए
आचरण की बात बहुत अच्छी लगती हैं
Ashutosh rana ji very very good 👍 bola jai hind
अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत अद्भुत
कितनी बड़ी और कीमती बात कह दी आशुतोष राणा जी ने
आशुतोष जी आप को शत-शत नमन हमारे पास कोई शब्द नहीं है
Yes you are absolutely right 👍👍👍
हर हर महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर बनेगा एंड मथुरा में जय श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था इस भूमि पर मंदिर जरूर बनेगा और हिंदू समाज को न्याय दिलाने वाले विष्णु शंकर जैन साहब जी का साथ देने ही होगा और हिंदू धर्म सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद करो
आँसु जी सादर चरण स्पर्स 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽❤❤❤❤👍🚩🚩🚩
*युग पुरुष के रूप आपने बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया आपका दशरथ जी और श्री राम की व्याख्या अधबुध है साहब*
देश को और हम सभी को आपकी बहुत जरूरत है। You are genius sir
आज मैंने लखनऊ में आपका कार्यक्रम देखा सुना हमें बहुत अच्छा लगा आपको सादर प्रणाम
Lko me kaha hua h ye program
Ambedkar maidan
बड़े लकी हो भाई आप
आशुतोष जी एक विद्वान ज्ञानी हैं।अपने ज्ञान को बहुत ही सुंदर भाषा में व्यक्त करने की कला भी उनमें है।इनकी विद्वता की जितनी तारीफ हो कम है
जय जय श्री सीताराम।
मेरे सबसे पसंदीदा कलाकार श्री आशुतोष राणा जी।
राम जी सभी सत्य सनातनियों के रोम रोम में बसे हैं। राम जी विश्व के कण कण में है। आशुतोष जी कितन अच्छा वर्णन वाह वाह।
नेपाल से।
आज पूरा सुना और भाव विभोर हो गया. रोंगटे खड़े हो गए. आँखों में अश्रु तैर गए. सुनाने का जो तरीका है राणा का वह अद्वितीय है.
साष्टांग प्रतिपात शब्द अक्षरों के बीच का मर्म
ढूंढने की अप्रतिम प्रतिभा का मैं कायल हो गया हूं
लगता है बार बार सुनता रहूं
अदभुत है आपकी आवाज , आपकी भाषा , आपके शब्द । ऐसा लगता है जैसे कोई संत प्रवचन दे रहे हों। सुनकर धन्य हो गया। कभी भगवान भोलेनाथ ने चाहा तो आपके दर्शन भी होंगे।❤
हमारी रेणूकाजी बहोत नशीबवान है, ऐसा अदभुत पति मिला है।
राम जैसा कोई नहीं जय श्री राम
जो राम का गुण गाता है वह राम का हो जाता है जो राम का हो जाता हैउन्हें पाप ताप नहीं सताता हैऔर मरने के बाद भगवान राम का धाम साकेत प्राप्त हो जाता है ।जय श्री राम🌷
Jay Shri Krishna
आशुतोष राणा साहब आप हमारे मध्य प्रदेश की शान है
भारत की शान है
Super star ⭐ hai sar ji 😊😊😊😊😊😊😊😮😮😮😮😮😮😮❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
राम नाम में अद्भुत शक्ति है नाम जप करने मात्र से मन निर्मल होने लगता है। राम और ॐ को समकक्ष बताया है वेदों में।
ved to ram janm ke pahle se he isliye ved me ram likha nahi ho sakta
kyonki ram krishna ne vedik shiksha li thi
इसी को अज्ञानता कहते हैं,... राम शब्द राम जन्म के पहले ही अस्तित्व में था राम ही परम ब्रह्म हैं जो अवतार धारण कर मनुष्य रूप में मनुष्य को कैसा कर्म करना चाहिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री हरि विष्णु प्रत्येक युग मे अवतार धारण कर धर्म मर्यादा की स्थापना करते हैं लोगों के समक्ष एक दृष्टांत प्रस्तुत करते हैं जीवन कैसे जीना चाहिए ये सिखाते हैं।वेद राम से ही निकले हैं जो श्रुति और स्मृति हैं बाद में इन्हें लिखा गया।
राम शब्द वेदों में उल्लिखित है, वेद ज्ञान गुरु के बिना संभव नहीं।
आशुतोष जी के ग्यान और विनम्रता को देख कर यही कहूंगा। जब भगवान की कृपा बरसना शुरू होती हैं। तब मोह, अहंकार, लालच, दुख और क्रोध जैसी हानिकारक-नकारात्मक चिजो को हमारा त्याग करना ही पडता हैं। क्यों की तब उनकी जगह लेता हैं। शुख, शांति, संतोष, दया, क्षमा, प्रेम और ग्यान। और यह निरंतर बढता रेहता हैं, वह अनंत होता हैं, क्यों कि यह जिनकी देन हैं वह
स्वयं अनंत हैं। जय श्रीराम 🙏🙏🙏
सुना भी और श्रवण भी किया। आप कमाल हैं। आप बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं। कवि,लेखक, समालोचक,आराधक, अभिनेता और ओजपुर्ण वाणी के गायक। प्रतीत होता है कि आप अपने दशरथों को नियंत्रित करने में प्रयासरत हैं, ये प्रशंशा का विषय है।
इतना बड़ा विद्वान, भाषा कुशल व्यक्तित्व ढूंढना मुश्किल है...
आशुतोष जी हम क्ष्रोताओ के मन आपके लिये सद्भावना प्रेम ही उपजता किन शब्दों भाव व्यक्त करे
बस
राम कृपा आपके जीवन सदा सदा बरसे
राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की
Ram Rajya chahiye
सच में आशुतोष जी रियली आशुतोष हैं 🙏🏼🙏🏼
आशुतोष राणा जी आप जब भी ईश्वर पर
कुछ भी बोलते हैं। बहुत ही सुन्दर ढंग से अभिव्यक्ति करते हैं। कृपया इस कार्य को
जारी रखें।🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आशुतोष जी, सिने जगत की चमक धमक के बीच रहकर आपने अपने ज्ञान का अद्भुत विस्तार कर प्रस्तुतीकरण जो प्रभुत्व हासिल किया है वह न सिर्फ प्रशंसनीय है परंतु नमन के योग्य भी है । प्रभु प्रेरणा द्वारा सर्जित आपके द्वारा निर्मित और जनमाना द्वारा बहुचर्चित पुस्तक राम राज्य के लिए आपको हार्दिक अभिनंदन।
जिनके कर्म अच्छे हैं और जो अच्छाई के लिए प्रयासरत रहते हैं, वहाँ प्रभु राम स्वयं खिचें चले आते हैं,
जय श्री राम
श्री आशुतोष राणा जी की बातें काफी प्रेरणादायी होती हैं।आज की पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए। मैं इन्हें पहली बार सुना गहन आध्यात्मिक ज्ञान है ।जो राम राज्य को लेकर ओछी एवं घृणित राजनीति कर अपने ही सनातनी परिवार को बांटने के लिए आमादा हैं उन्हें सुनकर थोड़ी सद्बुद्धि आ जाएगी ।
For rana sir 👍👍👍👍👍👍👌👌👌❤️❤️
प्रफुल्लित मन हो गया है, राम को इस तरह से पहली बार समझा है।।
धन्यवाद
आशुतोष राणा जी
आपका स्नही प्रशंसक (अभिमन्यु कुमार)
आशुतोष जी सादर अभिवादन
यह मैंने अनुभव किया है कि बार बार जितनी बार आप रामायण पड़ेंगे तो उतना ही ज्ञान प्राप्त होता है उतना ही उत्साह और उमंग आनन्द आता है इस बात पर ध्यान दें बार बार पड़ने से पुस्तक एक है जितनी बार पड़ैगे उतना ही सौ गुना ज्ञान बढ़ता जाता है बार बार पढ़ कर इस बात का भी अनुभव करैं । और समझैं जय श्री राम
Geeta ji bhi ✌️
Jay hind Jay Ganesh and
सर जी आपको चरण वंदन है
आशुतोष जी अद्भुत ज्ञान है आपका।
सिया राम मय सब जग जानी। करहू प्रणाम जोरी जुग पानी ।।जय श्री राम
आशुतोष जी आपका बहुत-बहुत आभार हमारे सनातन पर इतना अच्छी तरीके से सभी को समझाने के लिए परमात्मा क्या है त्रिवेणी की बात करें तुम्हें चाहती हूं कवि कुमार विश्वास अभिनेता आशुतोष राणा जी राजनीतिक सुधांशु त्रिवेदी जी तीनों के प्रयास से रामराज्य आएगा मन गदगद हो गया आपको
बड़ा ही सुंदर विश्लेषण।। सफर नमन।।
अदबुध वक्तव्य, आशुतोष राणा जी आप देश की शान है। 🎉🎉
ये महानुभाव किसी भी चीज का ऐसा विश्लेषण करते है और रस भर देते है बस मन करता है इसी भाव रस का आनंद लेते रहे।
आशुतोषजी क्या बात है बहुत सुंदर ,बहुत सुंदर ।आपको प्रणाम
❤HAR❤HAR❤HAR❤SAMBHU. ❤HINDUSTAN❤BHARAT❤INDIA❤YA BHAGIRA❤
❤JAY❤SHREE❤RAM❤JAY❤SHREE❤RAM❤ JAY❤SHREE❤RAM❤RAM❤RAM❤RAM❤RAM❤RAM❤🎉
राणा जी नमन आपको।।
वहां अद्भुत जय हो इस प्रकार से हमारे देश में जितने भी कथा वाचक राम कथा कहकर लाखो की समाप्ति बना लेते वो कभी ऐसी बातें नहीं करते जीस प्रकार से रना जी ने प्रभु के बारे मे अछे से समझाया है जय हो मुझे तो लगता है असली राम कथा ऐसे सुनाना बताना कहना चाहिए
जिस दिन मेरा तीर चलेगा,
सब बाधाएं चीर चलेगा ,
उम्मीदों की शुष्क धरा से ,
तब विजय का नीर चलेगा ...!! ✍️✍️✍️✍️vaibhav maurya
वाह! बहुत अच्छा लिखा है आपने....अतिउत्तम
Beautifully written sir
प्रभु श्री राम साक्षात पूर्ण नारायण हैं।
उनके जैसा ना कोई था ना कोई है ।और न कोई होगा
श्रीराम जी का विराट रूप सारे विश्व ने देखा है । श्रीराम से ही सब कुछ शुरु होता है और श्रीराम में ही खत्म ।
वही गोविन्द वही विष्णु श्री विट्ठल श्री जगन्नाथ श्री व्यंकटेश अनादि अनंत अविनाशी अखंड हर अखिलात्मन
प्रजापति भगवन श्री जगदीश। अनंत ब्राम्हांडो के नियन्ता भूपालचूणामणी बद्रीविशाल विश्वेश्वर।
परम शरणागत वत्सल दीनदयाल हरी। इनका गुणगान तो
अपने 10 सहस्त्रों मुख से श्रीशेषनाग जी नहीं कर सके तो हम किस खेत की मूली हैं
अति सुंदर विवेचना 🙏
बढ़िया जी सही कहा आप ने राम का चरण पकड़ा लेकिन उसका धरना नही पकड़ा 👏👏👏 बढिजा बढ़िया जी 👏👏👏👏👏
Aaj tak bale shri ram par charcha or rajnigandha ka parchar he bhagawan
जय श्री राम ❤️🚩🕉️🇮🇳❤️✌️
आशुतोष शब्द की व्याख्या के साथ आपकी कविता में जो अभिमंत्रित शब्द सुनने को मिलते हैं अत्यंत दुर्लभ हैं । शानदार प्रदर्शन के साथ शानदार अभिनय।
एक दम सही लाजवाब वाह वाह वाह वाह वाह वाह क्या कहना अति सुन्दर व्याख्यान
आशुतोष जी आप की प्रस्तुति प्रशंसनीय है सुनकर बहुत आनंद आया ईश्वर से प्रार्थना है आप हमें इसी तरह सुनाते रहें हम सुनते रहें ईश्वर आपको स्वस्थ प्रसन्न और शतायु रखें 🌹🙏
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।
अर्थात्
जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
जय श्री राम आशुतोष जी आपका साहित्य अदभुत है
❤❤❤❤❤ बहुत सुन्दर प्रस्तुति जय श्री सीता राम ❤❤❤ दिल खुश ❤❤
जय श्री राम जय जय श्री राम
वाह वाह श्री कविगुरु आशुतोष राणा जी ख़ूब खूब धन्यवाद आपका इतना तो अच्छा लगता है आप श्री को सूनने से कितना भी मन अशांत हो एकदम शांत हो जाता है जय श्री राम जय श्री कृष्णा ❤❤❤❤❤
Jai Shree Ram 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💞💞
Jai Shree bajrangbali 🙏🕉️🚩🚩🕉️🕉️🕉️🕉️
What a Great Discribe God Ram.. Jai Shri Ram siyaram
आशुतोष जी आपको शत् शत् नमन्
सारी बातें अच्छी है सर लेकिन आपके पीछे जो गुटके का एड दिल तोड़ गया।
Asutosh ji ka अंदर ज्ञान का भंडार है
Wow sir aap ko koti koti naman
Ashutosh sir , Kalpana se upar ka gyan ap KO . Pahli bar sun Raha hu. Mai Nepal Ka hu.
राणा साहब के सामने किसी का भी टिकना बहुत मुश्किल है, शब्दों के भाषा के धुरंधर खिलाड़ी हैं आप...
Bilkul sahi keh rahe hai aap isme pura pure sach hai islie toh aap muje pasand hai love you too too dear
क्या सुंदर विश्लेषण वाह वाह
अदुतीय प्रतिभा के धनी हैं, आषुतोष भाई। बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं।
Bina bhagwan ki kripa se Ram ki aisi vyakha koi nhi kar sakta h
Jai Shree Ram
वाह आशुतोष राना सर आपको सुनकर मन खुश हो गया आप बहुत ज्ञानी हो 🙏🙏🙏🙏
शरीर के अंदर जो आत्मा है और आत्मा भगवान राम है और आत्मा के बिना शरीर का कोई महत्व नहीं है इसीलिए राम से प्रेम करना यानी खुद से प्रेम करना है🌷
गले में रस्सी लगाकर मरना वह शरीर हत्या है और भगवान राम की भक्ति किए बिना मरना यह आत्म हत्या है
Waah ati sundar abhivyakti h
Ek taraf aise jankalyaan ki soch rakhnewale Ashutosh ji h
Dusri taraf janmas ke hatyare maansik krity krnewale Amrit pal singh jo atank faila rahe h
Har yug me Ram Rawan krishna kans the ab bi h
Excellent से भी बड़ा शब्द होना चाहिए इस कविता के लेखक और उससे भी अधिक उसके गाने वाले के लिए।
🌹🌹🌹🌺🌺🌺🥀👏👏 जय श्रीराम जय श्रीराम माता-पिता के चरणो में आशुतोषराणा कि जब जब बात सुनता हूं मन गदगद हो जाता है भगवान से प्रार्थना गुरुदेव के चरणों में कोर्ट
❤❤❤❤
श्री राम की महिमा का बहुत सुंदर व्याख्यान प्रणाम है इसे विश्लेषक को
Jai ho
कौरते होवे कौरते होवे।
बहुत अच्छा विवरण प्रस्तुत किया है आपने भगवान श्री राम जी का।
श्रीराम जै राम जै जै राम 🙏🙏🚩🚩
Only string of aaj tak i have liked ever❤
Ashutosh Rana Sar very very best
🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹
Saari duniya mein ram ji ka rajya hona chahiye, kyunki puri earth RAM Ji ki hi hai baaki aap dekhlo aapko kaise samajna hai pyar se ya phir hathiyar se
Jai shriram ji ki 🙏🙏🙏❤️🙏❤️❤️
जय सिया राम,राम जी का आदर्श विचार हमे नीत प्रति व्यवहार में लाना चाहिए।पहले रामायण अध्ययन फिर पालन।
जिस तरह पानी को किसी भी भाषा में बोलने से पानी नहीं बदल जाता है।
ठीक उसी तरह परमात्मा को किसी भी नाम से पुकारने पर वह ईश्वर नहीं बदल जाता है।
जिनकी आंखें खुली है वो दलदल से बच जाता है और जो अंधे हैं वो दलदल में फंस जाते हैं।🕉️
Aap hamesha k liye amar rhenge
Aap itna adhyatmik gyan rakhte hain ki,biswas Nahin hota, film dunia or aaj ke yang hain or fer bhi jai Shree ram 🙏🚩💪💐
समय बदल रहा है, बधाई हो
एकदम सही भगवान श्रीकृष्ण जी के कथन का अनुसरण करना चाहिए और भगवान श्रीराम जी के जैसा जीवन जीने का अनुसरण करना चाहिए।
आशुतोष जी एक एक्टर के साथ एक आध्यात्मिक गुरु भी है।
बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की जय अशुतोश राणा जी बहुत ही अच्छे कवि हैं इतनी अच्छी किताब लिखने के लिए शत शत नमन 🙏🙏🙏🚩🚩🚩