Hanumanjayanti 2024 | Bhavay Pushpabhishek Invitation Promo | Salangpurdham |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 апр 2024
  • सालंगपुरधाम में पौराणिक श्री कष्टभंजनदेव हनुमानजी मंदिर -
    भव्य "श्री हनुमान जयंती" महामहोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं
    श्री स्वामीनारायण मंदिर वड़तालधाम ने 1008 में आचार्य श्री राकेशप्रसादजी महाराजश्री के आशीर्वाद से, पी.पी. शास्त्री स्वामी हरिप्रकाशदासजी (अठानावाला) की प्रेरणा से और श्री वड़तालधाम मंदिर बोर्ड के मुर्धन संन्यासी के माध्यम से, सलंगपुरधाम श्री कष्टभंजनदेव हनुमानजी मंदिर में पौराणिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन किया। कोठारी श्री विवेकसागरदासजी स्वामी गुरु पुराणि श्री विष्णुप्रकाशदासजी स्वामी (अठानावाला) के मार्गदर्शन में 21-22-23 अप्रैल 2024 को "श्री हनुमान जयंती" महोत्सव एवं लोकदैरो, ददाणे अन्नकूट, पुष्पवर्षा आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
    भगवान रामदूत हनुमानजी के जन्मोत्सव से पहले सालंगपुरधाम में उत्साह का माहौल है. सालंगपुर हनुमान मंदिर ने हनुमान जयंती के अवसर पर 21 से 23 अप्रैल 2024 तक भव्य हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया है। इस बार सालंगपुर हनुमानजी मंदिर परिसर में 54 फीट ऊंची सालंगपुर राजा की प्रतिमा पर पहली बार 5 हजार किलो फूलों की वर्षा होगी. इसके अलावा तीन दिनों तक मारुति यज्ञ, जन्मोत्सव, महा अन्नक्षेत्र आमे महाआरती समेत कार्यक्रम होंगे।
    तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के बारे में बताते हुए सालंगपुर हनुमानजी मंदिर के कोठारी श्री विवेकसागरदास स्वामी ने कहा, ''श्री हनुमान जयंती सालंगपुर धाम के इस महामहोत्सव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. यहां आने वाले लाखों भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.'' और दर्शन के लिए भी विशेष।" स्वयंसेवक पैदल रहेंगे। मंदिर परिसर के अंदर पीने के पानी और शरबत की भी व्यवस्था की गई है और 2000 से अधिक स्वयंसेवकों की पैदल यात्रा की भव्य योजना बनाई गई है।
    सालंगपुर में अगले 21 अप्रैल यानी रविवार को शाम 4 बजे 555 किलो फूलों से श्रीक्षतभंजनदेव का भव्य राजोपचार पूजन किया जाएगा। राज उपचार के लिए वडोदरा से 5 तरह के फूल मंगवाए गए हैं। खास बात यह है कि दादा की राजोपचार पूजा कई बार की जाती है।
    राजोपचार पूजा की विशेषता के बारे में बात करें तो भगवान श्रीराम के समर्पित सेवक हनुमानजी महाराज एक राजा की तरह अपने भक्तों के कष्टों को लगातार दूर करते हैं, इसीलिए किसी न किसी कारण से श्री सालंगपुरधाम में राजोपचार पूजा की जाती है। जिस उपचार से राजा प्रसन्न हो उसे राजोपचार पूजा कहते हैं। श्री हनुमानजी महाराज शास्त्रों में पारंगत हैं। वे वेदों के रहस्यों को जानते हैं, इसीलिए राजोपचार पूजा में सबसे पहले चार वैदिक मंत्र हनुमानजी महाराज को समर्पित किए जाते हैं। फिर प्रान्तीय भाषा में लिखे ग्रन्थ, पुराण, उपनिषद भी कंठस्थ किये जाते हैं।
    साथ ही राजोपचार पूजा में, चूंकि राजा को संगीत और नृत्य पसंद है, इसलिए हनुमानजी महाराज के सामने शास्त्रीय संगीत सहित विभिन्न संगीत वाद्ययंत्रों के साथ संगीत प्रस्तुत किया जाता है और नर्तक भी हनुमानजी महाराज को प्रसन्न करने के लिए नृत्य करते हैं। विभिन्न वस्त्र, आभूषण, स्वादिष्ट प्रसाद और मंगल निरंजन भी समर्पित किया जाता है हनुमानजी महाराज को. 100 किलो से अधिक गुलाब की पंखुड़ियों के साथ श्री हनुमानजी महाराज की पुष्प वर्षा भी देखने लायक होती है। इस प्रकार राजोपचार पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। राजोपचार पूजन पवित्र त्योहारों, तिथियों या उत्सव के दौरान मनाया जाता है। कई बार यह राजोपचार पूजन भक्तों के संकल्प के अनुसार शुभ तिथियों पर भी किया जाता है।
    इसलिए 22 अप्रैल यानी सोमवार को शाम 4 बजे सालंगपुर के राजा हनुमानजी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा पर 5,000 किलो पुष्प अभिषेक किया जाएगा. इसके लिए वडोदरा अहमदाबाद समेत उत्तरी गुजरात और मध्य प्रदेश से 3 से 4 तरह के फूल मंगवाए गए हैं. राज्याभिषेक के लिए 16 टन की क्रेन के साथ 80 फीट ऊपर 15x25 का मंच बनाया गया है। जहां से संत और यजमान दादा को पुष्पमाला पहनाएंगे। इसके बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
    इसलिए रात का कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा. सालंगपुर के राजा की प्रतिमा के समक्ष विभिन्न प्रकार की अग्नि से पूजन एवं महाआरती की जाएगी। महाआरती में संप्रदाय के महान संत, श्रद्धालु, यजमान एवं स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इसके बाद अमेरिका गॉट टैलेंट विजेता डांस ग्रुप द्वारा एक भव्य नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद जनिता कीर्तिभाई सगाथिया द्वारा भक्ति गीतों का मिश्रण गाया जाएगा। कार्यक्रम में संत, यजमान और सभी भक्त शामिल होंगे और बगीचे में बैठकर संगीत कार्यक्रम का आनंद लेंगे।
    इसके बाद 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती के दिन सुबह 5 बजे मंगला आरती, 7 बजे शृंगार आरती और जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस बीच सामूहिक मारुति यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल होंगे.
    हनुमान जयंती के दिन पूरे मंदिर को 5 हजार किलो फूलों से सजाया जाएगा. इसके लिए वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मध्य प्रदेश और कोलकाता से विशेष मोगरा फूल मंगवाए गए हैं. इस फूल की सजावट में 15 संत-पार्षद और करीब 100 हरिभक्त इस सेवा में शामिल होंगे. तो 250 किलो का केक बनाया गया है.
    इसके अलावा हनुमान जयंती के दिन लाखों भक्त दादा का प्रसाद ग्रहण कर सकें, इसके लिए महाअन्नक्षेत्र का आयोजन किया गया है. एक साथ 20 हजार श्रद्धालु बैठकर भोजन कर सकें, इसकी व्यवस्था की गयी है. महाअन्नक्षेत्र में दादा के भक्तों को दाल, चावल, सब्जी, रोटी और मिठाई परोसी जायेगी. खास बात यह है कि महाअन्नक्षेत्र में कुल 1.5 से 2 लाख लोगों को खिलाने का प्रसाद तैयार किया जाएगा.
    इसलिए हनुमान जयंती के दिन शाम 7 बजे महासंध्या आरती का आयोजन किया जाता है. जिसमें संतों एवं भक्तों द्वारा दादा की सामूहिक महाआरती की जाएगी।
    #swaminarayan #hariprakashswami #hinduism #salagpurdham#HanumanJayanti2024

Комментарии • 27

  • @shreyanshvalentino
    @shreyanshvalentino Месяц назад +2

    Jai Shree Ram Jai Hanuman!

  • @patelrajharendrabhai4385
    @patelrajharendrabhai4385 Месяц назад +1

    જય શ્રી કષ્ટભંજન દેવ 🕉️🕉️🕉️

  • @patelrajharendrabhai4385
    @patelrajharendrabhai4385 Месяц назад +1

    બોલો શ્રી હનુમાનજી મહારાજ ની જય 💙💙💙🌺🌺🌺

  • @patelrajharendrabhai4385
    @patelrajharendrabhai4385 Месяц назад +1

    જય શ્રી રામ

  • @smitabiswal3318
    @smitabiswal3318 Месяц назад +1

    ଜୟ ଶ୍ରୀ ରାମ 🌹🪔🙏❤️ଜୟ ଶ୍ରୀ ହନୁମାନ ଜି 🌺🌺🌺🌺🌺🌹🌹🌹🌹🌹🪔🪔🪔🪔🪔🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️

  • @vekariyasuresh5099
    @vekariyasuresh5099 Месяц назад

    Jay Shree swaminarayan nanmha
    Jay kastbhajndev nanmha

  • @yogawithyoginarendra
    @yogawithyoginarendra Месяц назад

    Jai shree Ram

  • @ashokchavda7358
    @ashokchavda7358 Месяц назад +1

    Om Namo Hanumate bhay bhanjnay Sukham kuru fat Swaha Guruji koti koti Naman Pranam Vandan Raji Rahejo Jode Rahejo dasanudas banine tamari bhakti Karie ej tamara Charan kamal ma prathna sah ajiji Sarve Santo Haribhakto ne Het purvak Jay Swaminarayan 🙏🌹🙏🙏🌹🙏

  • @dineshgoswami1696
    @dineshgoswami1696 Месяц назад

    जय श्री कष्टभंजन देव

  • @TastyBakes_
    @TastyBakes_ Месяц назад +1

    ll जय श्री राम ll

  • @jayeshahir5967
    @jayeshahir5967 Месяц назад

    જય જય શ્રીરામ 🙏🚩
    જય શ્રી કષ્ટ ભંજન દેવ સત્ય છે 🙏🚩
    જય સીયારામ 💐🙏

  • @chhotalabhavesh2654
    @chhotalabhavesh2654 Месяц назад

    જયશ્રી રામ

  • @Bharatlalroat997
    @Bharatlalroat997 Месяц назад

    Jay shree ram

  • @SanjnaBen-zp8ue
    @SanjnaBen-zp8ue Месяц назад

    Jay kashtdhanjan dev 🙏

  • @unnatimehta6575
    @unnatimehta6575 Месяц назад +1

    જય શ્રી કષ્ટભંજનદેવ 🙏🚩🪔🌹🏵️🌺🙏

  • @MohitSharma-qj4zo
    @MohitSharma-qj4zo Месяц назад

    Jai siya ram ji 🙏🏻

  • @lomeshshah2032
    @lomeshshah2032 Месяц назад

    Aum Humn Hanumate Rudratmkaye Hum Fatt Swaha. Kasta Bhanjan Dev Satya Chhe

  • @user-et3ob6vq1x
    @user-et3ob6vq1x Месяц назад

    My boss dada

  • @VimalAdatiya
    @VimalAdatiya Месяц назад

    🙏🙏

  • @parmaramarsinh3404
    @parmaramarsinh3404 Месяц назад

    🙏🚩🙏

  • @user-et3ob6vq1x
    @user-et3ob6vq1x Месяц назад

    Hamare to sirf dada he

  • @ritam7269
    @ritam7269 Месяц назад

    Jay siya ram dada please help me please 🙏🏻

  • @vipulkumarshingare165
    @vipulkumarshingare165 Месяц назад +1

    🙏🙏🙏

  • @girlsjord
    @girlsjord Месяц назад

    जय श्री राम जय श्री हनुमान 🙏

  • @patelrajharendrabhai4385
    @patelrajharendrabhai4385 Месяц назад +1

    જય શ્રી રામ

  • @lomeshshah2032
    @lomeshshah2032 Месяц назад

    Aum Humn Hanumate Rudratmkaye Hum Fatt Swaha. Kasta Bhanjan Dev Satya Chhe

  • @patelrajharendrabhai4385
    @patelrajharendrabhai4385 Месяц назад +1

    જય શ્રી રામ