416 पहियों वाले वाहन पर रखें ये बॉयलर नोरंगदेसर में ब्रिज के पास पिछले 2 दिन से क्यों रुके हुए हैं

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 1 июл 2024
  • #bikaner #trending #boiler #boilerrepair #punrasar #bridge
    बीकानेर । जयपुर रोड एन एच 11 के नजदीक नोरंगदेसर ब्रिज पर पिछले दो दिनों से 3-4 विशालकाय बॉयलर रुके हुए हैं। इन बॉयलरों की ऊंचाई करीब 34 फुट है, जबकि ब्रिज की हाइट कम होने के कारण वे उस पार नहीं जा पा रहे हैं।
    ये बॉयलर 416 पहियों वाले वाहनों पर लादे गए हैं और एल एंड टी कंपनी द्वारा निर्मित हैं। इन बॉयलरों को गुजरात के कांडला पोर्ट से लाया गया है और इन्हें हरियाणा के पानीपत में स्थित रिफाइनरी में उपयोग के लिए पहुंचाया जाएगा।
    ब्रिज की हाइट कम होने के कारण इन बॉयलरों के लिए बाइपास की व्यवस्था की जा रही है, जिसके चलते 3 और दिन का समय लगेगा।
    इस समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और एल एंड टी के प्रतिनिधि मिलकर काम कर रहे हैं ताकि बॉयलरों को सुरक्षित और समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

Комментарии • 1