हनुमान चालीसा का वास्तविक अर्थ || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव (2023)

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 авг 2024
  • आचार्य जी से मिलने व ऑनलाइन सत्रों में भाग लेने के लिए यह फॉर्म भरें: acharyaprashan...
    फॉर्म भरने के बाद जल्द ही संस्था आपसे सम्पर्क करेगी।
    ये वीडिओ आचार्य जी की ऑनलाइन उपलब्ध 10,000 निःशुल्क वीडिओज़ में से एक है। ये निःशुल्क वीडिओज़ प्रतिदिन लाखों जीवन बदल रहे हैं। ज़रूरी है कि ये वीडिओज़ करोड़ों, अरबों लोगों तक पहुँचें।
    संस्था का काम सबके लिए है। अपने काम को ताकत दें और सच के प्रचार-प्रसार हेतु आर्थिक योगदान करें। आचार्य जी के हाथ मज़बूत करें, साथ आएँ: acharyaprashan...
    ➖➖➖➖➖➖➖➖
    आचार्य प्रशांत के साथ जीवन बदलें:
    ⚡ डाउनलोड करें Acharya Prashant APP: acharyaprashan...
    यदि आप आचार्य प्रशांत की बात से और गहराई से जुड़ना चाहते हैं तो Acharya Prashant App आपके लिए ही है। यहाँ हैं निशुल्क, विज्ञापन-मुक्त और विशेष वीडियोज़ जो यूट्यूब पर नहीं डाले जाते। साथ में पोस्टर्स, उक्तियाँ, लेख, और बहुत कुछ!
    ⚡ गहराई से जीवन व ग्रंथों को समझें: acharyaprashan...
    यहाँ आप पाएँगे जीवन व अध्यात्म से जुड़े विषयों पर आचार्य जी के 200+ वीडिओ कोर्सेस। यहाँ आपको गीता, उपनिषद व संतवाणी जैसे आध्यात्मिक विषयों के साथ ही निडरता, मोटिवेशन, व्यक्तित्व जैसे सामान्य विषयों को सरल भाषा में समझने का अवसर मिलेगा।
    ⚡ आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ें: acharyaprashan...
    जीवन के हर पहलू को सरलता से समझें। राष्ट्रीय बेस्टसेलिंग सूची में गिनी जाने वाली ये पुस्तकें ईबुक व पेपर्बैक (हार्ड-कॉपी) दोनों संस्करणों में उपलब्ध हैं। आप इन्हें ऐमज़ान व फ्लिपकार्ट आदि से भी ख़रीद सकते हैं।
    ➖➖➖➖➖➖
    ⚡ आचार्य प्रशांत कौन हैं?
    अध्यात्म की दृष्टि कहेगी कि आचार्य प्रशांत वेदांत मर्मज्ञ हैं, जिन्होंने जनसामान्य में भगवद्गीता, उपनिषदों ऋषियों की बोधवाणी को पुनर्जीवित किया है। उनकी वाणी में आकाश मुखरित होता है।
    और सर्वसामान्य की दृष्टि कहेगी कि आचार्य प्रशांत प्रकृति और पशुओं की रक्षा हेतु सक्रिय, युवाओं में प्रकाश तथा ऊर्जा के संचारक, तथा प्रत्येक जीव की भौतिक स्वतंत्रता व आत्यंतिक मुक्ति के लिए संघर्षरत एक ज़मीनी संघर्षकर्ता हैं।
    संक्षेप में कहें तो,
    आचार्य प्रशांत उस बिंदु का नाम हैं जहाँ धरती आकाश से मिलती है!
    आइ.आइ.टी. दिल्ली एवं आइ.आइ.एम अहमदाबाद से शिक्षाप्राप्त आचार्य प्रशांत, एक पूर्व सिविल सेवा अधिकारी भी रह चुके हैं।
    उनसे अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ें:
    फ़ेसबुक: / acharya.prashant.advait
    इंस्टाग्राम: / acharya_prashant_ap
    ट्विटर: / advait_prashant
    ➖➖➖➖➖➖
    #acharyaprashant #hanuman #ram #ramayana
    वीडियो जानकारी: 28.01.2023, वेदांत महोत्सव, ग्रेटर नॉएडा
    प्रसंग:
    ~ हनुमान चालीसा का वेदान्तिक अर्थ
    ~ हनुमान के अराध्य कौन?
    ~ हनुमान जी किसके प्रतीक हैं?
    ~ वेदांत का क्या अर्थ है?
    ~ हनुमान को नहीं समझ सकते जब तक राम नहीं पता कौन हैं
    ॥ श्री हनुमान चालीसा लिरिक्स ॥
    ॥ दोहा॥
    श्रीगुरु चरन सरोज रज
    निज मनु मुकुरु सुधारि ।
    बरनउँ रघुबर बिमल जसु
    जो दायकु फल चारि ॥
    बुद्धिहीन तनु जानिके
    सुमिरौं पवन-कुमार ।
    बल बुधि बिद्या देहु मोहिं
    हरहु कलेस बिकार ॥
    ॥ चौपाई ॥
    जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
    जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥
    राम दूत अतुलित बल धामा ।
    अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥
    महाबीर बिक्रम बजरंगी ।
    कुमति निवार सुमति के संगी ॥
    कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
    कानन कुण्डल कुँचित केसा ॥४
    प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया ।
    राम लखन सीता मन बसिया ॥८
    सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा ।
    बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥
    भीम रूप धरि असुर सँहारे ।
    रामचन्द्र के काज सँवारे ॥
    लाय सजीवन लखन जियाए ।
    श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥
    रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई ।
    तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥१२
    सहस बदन तुम्हरो जस गावैं ।
    अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ॥
    सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा ।
    नारद सारद सहित अहीसा ॥
    जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते ।
    कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते ॥
    तुम उपकार सुग्रीवहिं कीह्ना ।
    राम मिलाय राज पद दीह्ना ॥१६
    तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना ।
    लंकेश्वर भए सब जग जाना ॥
    जुग सहस्त्र जोजन पर भानु ।
    लील्यो ताहि मधुर फल जानू ॥
    प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं ।
    जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं ॥
    दुर्गम काज जगत के जेते ।
    सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥२०
    राम दुआरे तुम रखवारे ।
    होत न आज्ञा बिनु पैसारे ॥
    सब सुख लहै तुम्हारी सरना ।
    तुम रक्षक काहू को डरना ॥
    आपन तेज सम्हारो आपै ।
    तीनों लोक हाँक तै काँपै ॥
    भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।
    महावीर जब नाम सुनावै ॥२४
    नासै रोग हरै सब पीरा ।
    जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
    संकट तै हनुमान छुडावै ।
    मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥
    सब पर राम तपस्वी राजा ।
    तिनके काज सकल तुम साजा ॥
    और मनोरथ जो कोई लावै ।
    सोई अमित जीवन फल पावै ॥२८
    चारों जुग परताप तुम्हारा ।
    है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
    साधु सन्त के तुम रखवारे ।
    असुर निकंदन राम दुलारे ॥
    अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ।
    अस बर दीन जानकी माता ॥
    राम रसायन तुम्हरे पासा ।
    सदा रहो रघुपति के दासा ॥३२
    तुम्हरे भजन राम को पावै ।
    जनम जनम के दुख बिसरावै ॥
    अंतकाल रघुवरपुर जाई ।
    जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥
    और देवता चित्त ना धरई ।
    हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ॥
    संकट कटै मिटै सब पीरा ।
    जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥३६
    जै जै जै हनुमान गोसाईं ।
    कृपा करहु गुरुदेव की नाईं ॥
    जो सत बार पाठ कर कोई ।
    छूटहि बंदि महा सुख होई ॥
    जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा ।
    होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥
    तुलसीदास सदा हरि चेरा ।
    कीजै नाथ हृदय मह डेरा ॥४०
    ॥ दोहा ॥
    पवन तनय संकट हरन,
    मंगल मूरति रूप ।
    राम लखन सीता सहित,
    हृदय बसहु सुर भूप ॥
    संगीत: मिलिंद दाते
    ~~~~~

Комментарии • 2,9 тыс.

  • @ShriPrashant
    @ShriPrashant  Год назад +1374

    नई 'Acharya Prashant' App डाउनलोड करें: acharyaprashant.org/app?cmId=m00022
    उपनिषद, गीता व सभी प्रमुख ग्रंथों पर ऑनलाइन कोर्स: acharyaprashant.org/en/courses?cmId=m00022
    संस्था से संपर्क हेतु इस फॉर्म को भरें: acharyaprashant.org/en/enquiry?cmId=m00022

    • @fgkamde2391
      @fgkamde2391 Год назад +101

      Acharya ji, kripa karke aap brahmasutra par boliye.

    • @fgkamde2391
      @fgkamde2391 Год назад +54

      Acharya ji, kripa karke aap brahmasutra par boliye.

    • @arunasaxena2689
      @arunasaxena2689 Год назад +17

      1

    • @suyadhansingh1660
      @suyadhansingh1660 Год назад +22

      हरिओम गुरुजी

    • @anjukaradia9878
      @anjukaradia9878 Год назад +16

      आचार्य जी जीवन पथ पर निष्पक्ष होकर प्रकृति पर केंद्रित होकर जीवन पथ पर अग्रसर होना अद्भुत दृश्य कि अनुभूति होती है।

  • @nobellife6104
    @nobellife6104 7 месяцев назад +87

    I'm 19 years old.
    And I have been listening him("Acharya Prashant ji") since 3 yrs.
    I'm really blessed to have you in my life 🌺🌺
    Thankyou so much sir!

  • @jigneshgadhiya3322
    @jigneshgadhiya3322 8 месяцев назад +48

    में बचपन से हनुमान चालीसा कर रहा हूं । पर आज जो अर्थ मिला वो कहीं भी नहीं मिला ।। यही वेदांत की ताकत है ।

  • @parulmistry1997
    @parulmistry1997 5 месяцев назад +2

    Hatha or dhavja biraja khadh muj jnau shaja ram atu lit baldha a...jani pvnshut nama mhabirvikram bajrghi👏👏👏🙏🙏🤲🤲🐉🐉🐉🐚🐚🌹🌹🌹🌺🍁⚘🌷🌻🌻🌻🌼🌱🌿🌱🌿🌾🌾

  • @kaushalpandey9354
    @kaushalpandey9354 Год назад +280

    आचार्य जी आज मैं अवाक हूं
    रोंगटे खड़े कर दिए आपने
    अद्भुत दर्शन करा दिया आज
    बचपन से पढ़ा हनुमान चालीसा ,पर आज सचमे पढ़ा🙏🙏🙏🙏🙏🙏😔

  • @dsa-06-dinkarkumar10
    @dsa-06-dinkarkumar10 10 месяцев назад +61

    सच कहूं तो मेरे मन में भी हनुमानजी का इतना सांसारिक और देहधारी रूप देख कर बहुत अचरज होता था l ये बात सच है कि इंसान हर चीज़ को मूर्त रुप में ही देखता हैं और समझता हैं किन्तु उससे भी कठोर सच ये है कि संपूर्ण संसार को अमूर्त शक्ति ही चला रही है l आज राम और Hanumanji के आत्मा और चेतना के रूप को जानकर मुझे बिलकुल एक नया नजरिया मिल है l

  • @premsinghsikarwar2465
    @premsinghsikarwar2465 Месяц назад +6

    Jai.jai.sri.sitaramgi.
    Jai.jai.sri.hanumngi.
    ...krup.krogi......

  • @chiragpundhir
    @chiragpundhir Год назад +566

    दिन प्रतिदिन आपके प्रति प्रेम और श्रद्धा बढ़ती ही जा रही है आचार्य जी... बेहद सौभाग्यशाली हूं कि आप 18- 20 वर्ष की उम्र में मिले हैं और मुझे नया जीवन दे रहे हैं
    जल्द ही Dr बनूंगा और पूरी कोशिश करूंगा आपके धर्मयुद्ध को आगे बड़ा पाऊं ❤️🙏🔱

    • @soulrisein144
      @soulrisein144 Год назад +15

      Good

    • @Krishna-vh5ku
      @Krishna-vh5ku Год назад +30

      Sach me nasseeb waale ho. Me to 42 ki umer me bhi badlaav ker paa rahi hu. Aapka jivan Acharyaji ke baton se acchi rahegi. Best of luck 👍

    • @VikashKumar-wi8rs
      @VikashKumar-wi8rs Год назад +15

      मैं भी अचार्य जी के जुड़ कर मिशन को आगे बढ़ाऊगा

    • @anopramdewasi3437
      @anopramdewasi3437 Год назад +5

    • @adityakumarji6634
      @adityakumarji6634 3 месяца назад +2

      Mai 15 saal ka hu bro 😮😮

  • @chandraprakash4637
    @chandraprakash4637 Год назад +28

    आज जाकर चौरासी लाख योनियों का रहस्य समझ में आया.
    सादर प्रणाम आचार्य जी!🙏🙏🙏🙏

  • @CHY873
    @CHY873 Год назад +8

    Hanuman Chalisa ka itna achha spashtikaran ajtk nhi suna. Itna rational and crystal clear. Sabne bas rat li h Hanuman Chalisa , par iska marm aj hi samajh aaya Acharyaji.

  • @user-ls5lz5ts3s
    @user-ls5lz5ts3s Год назад +39

    जो ज्ञान आचार्य जी से मिलता है यदि ऐसा ही सच्चा ज्ञान यदि इन धर्म के ठेकेदारों से मिलता तो भारत ही नही पूरा विश्व आज कृष्ण की राह पर चल रहा होता ।

  • @awadheshramanpratapbahadur362
    @awadheshramanpratapbahadur362 Год назад +21

    आचार्य जी,आपके प्रति सम्मान । आप प्रायः ऐसी बात करते हैं कि जैसा कर पाना प्रायः कठिन है।आप जिस तरह के व्यक्ति का उल्लेख करते हैं ऐसे लोग १/१००००० भी नही मिलेंगे।कितने हिन्दू ऐसे हैं जिनके घर पर उपनिषद, वेद जैसी पुस्तके है।प्रभु मुझ पर कृपा करे ।

  • @AG-ob8cc
    @AG-ob8cc Год назад +17

    श्री हनुमान चालीसा की वेदांत की दृष्टि से आपने जो व्याख्या की वह अद्भुत है। वैसे रामचरितमानस का नियमित पाठ करने के कारण ईश्वर की सगुण उपासना और निर्गुण उपासना की जानकारी तो मुझे थी - किंतु हनुमान चालीसा को इस प्रकार भी समझाया जा सकता है यह कभी नहीं सोचा था। इसके लिए आपका अनेक अनेक धन्यवाद!

  • @Mohit_Trivedi
    @Mohit_Trivedi Год назад +32

    जब श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना प्रारंभ किया था तो उसका हिन्दी अनुवाद देखा और मुझे लगा, ये पूर्ण नहीं ये बड़ी सतही बात है,
    और इंतजार कर रहा आचार्य जी कब श्री हनुमान जी पर चर्चा कर रहे. आज जो अतृप्ति थी वो तृप्ति हो गयी...बहुत बहुत धन्यावाद
    प्रणाम

  • @Jaqen22
    @Jaqen22 4 месяца назад +22

    Achara Prashant for me is incarnation of Lord Hanuman who is working to bring us closer to the truth (Ram).

  • @hari-harabhedinarakagami
    @hari-harabhedinarakagami Год назад +22

    Wah Prabhu Kya Samjhaya Hai... Samjh Nahin Aa Raha Kaise Aapki Tarif Karun. Aapne Avashya Hi Dil Aur Dimag Se Vedant Ko Samjha Hai Ishvar Ki Kripa Se 🙏. Jaya Hanuman 😇

  • @vandanakashyap5176
    @vandanakashyap5176 Год назад +404

    प्रकृति से परे ,
    आत्मा, ब्रह्म सत्य।।
    भेदों से आगे है राम।🍁❤🌿

  • @Keyuri.
    @Keyuri. Год назад +97

    सब धरती कागज़ करू, लेखनी सब बनराय।
    सात समुद्र की मसी करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।🙏🙇‍♀️

  • @RAJESHTIWARI-ev4xw
    @RAJESHTIWARI-ev4xw Год назад +15

    जय हो, आचार्य जी, भीतर के पट खुल रहे है l
    अभी तक कथा, कहावत ही सुन रहे थे l
    वास्तव मे भेद मीट रहे है l

  • @maheshlimba1580
    @maheshlimba1580 11 месяцев назад +134

    11M view देखकर पता लगता है कि जनता वही सुनना चाहती है जो जनता के बीच में प्रसिद्ध है जनता के मन मस्तिष्क में बैठा है
    आत्मा क्या है वाला वीडियो बहुत कम देखा गया है

  • @anuruddhdwivedi5617
    @anuruddhdwivedi5617 Год назад +31

    Sir Aaj to Anand hi aa gaya ye session dekh k.
    Mere parents chahte Hain me guru diksha lu force bhi krte hain k jo unke guru Hain me b unse diksha lu.
    But Aaj mujhe aap mil gaye.
    Me aapse guru diksha lena chahta hu.
    Aap jannat ho sir
    Thank you so much

  • @digitalrupesh1
    @digitalrupesh1 Год назад +259

    हनुमान चालीसा का इतना मार्मिक अर्थ समझाने के लिए गुरुजी को कोटि कोटि धन्यवाद।
    और वो भी 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗼𝗳 𝗰𝗼𝘀𝘁 🙏

  • @nageshjha452
    @nageshjha452 9 месяцев назад +16

    क्या गज़ब का समझाया है आपने धन्यवाद इस तरह हनुमान जी को देखने को नजर ही नहीं थी।

  • @balaramsahoo1151
    @balaramsahoo1151 Год назад +101

    धर्म का रखवाला अखिर अवतरित हो ही गया l नमन आचार्य जी 🙏

  • @parthsingh1436
    @parthsingh1436 Год назад +54

    मैंने बचपन से बहुत बार हनुमान चालीसा का पाठ किया.. पर इसका वास्तविक अर्थ क्या होता है ये आज मैं आपसे बेहतर तरीके से जान पाया.. आचार्य जी बहुत बहुत आभार आपका जो हनुमान चालीसा के करीब लाए और उसका सही व सटीक अर्थ बताया

  • @gkgs4910
    @gkgs4910 Год назад +17

    हे राम से मिलाने वाले आचार्य जी आपको कोटि कोटि नमन 🙏😭😭😭😭😭😭

  • @reeteshgudheniyamotivation6856
    @reeteshgudheniyamotivation6856 10 месяцев назад +17

    🙏🏻❤️मेरे प्रभु श्री राम❤🙏🏻
    🙏🏻❤️🙏🏻जय श्री हनुमान❤️🙏🏻
    श्री हनुमान चालीसा का इतना मार्मिक ज्ञान बहुत बहुत ही अच्छा और सुन्दर ❤❤🙏🏻

  • @priyamishra5585
    @priyamishra5585 Год назад +6

    Bilkul mahabhagya hamare ham sab ko aj ke iss kalyug Mai upnishadon ka Gyan Dene Wale app jaise param guru mile. Shadb nhi hai prabhu apke Gyan ki prashansha mai.🙌💎 शिवोहम

  • @prabhachauhan7893
    @prabhachauhan7893 Год назад +42

    प्रणाम आचार्य जी 🙏🙏
    बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 इतनी अच्छी तरह से हनुमान चालीसा को समझाने के लिए 🙏🙏

  • @darshanmali9782
    @darshanmali9782 Год назад +21

    प्रिय आचार्य जी, बहुत बहुत ही बढ़िया ज्ञान प्राप्त हुआ लोक विख्यात चालीसा का, दिल बाग बाग हो उठा,
    अब अतिविख्यात शिवतांडवस्तोत्र, महामृंत्यूंजय, गायत्रीमंत्र का भी मर्म समझ सकता तो बड़ी अनुकंपा होगी।
    धन्यवाद

  • @prajuwalchettri
    @prajuwalchettri Год назад +6

    गुरुपरमगुरुभैनमहगुरूचरनकोसीइनमनकरुउगुरुआचारयाऐनमगुरुकोबारबारमेराऑपकोपरनामधरमोउकोलेऐकेऐबातबीचाकरनेजाराहाहीनदूधरमोउमेबेऐदबेदानभुगोखगोल।इतिहासदेबीइदेउतासकतीइसरबबयापीसरबपरेकोछामीहोतीजारहासकतचमचकारकोतलसहोराहाजातीइजनजातीइपरजातीरीइसीइगादरभदेउताकोखोमानोउतामेआपनेआपकोखोजेहमकोनहेऐकाहाहुमेरासोचकेयहेहमकोपानाकयहेऐसतेऐकयाहेऐआजकामानोउतातभीइपसकतासतेकोनीचडमेराऐहीबीनतिहेऐपेहेलेतोसतेऐकोबैइचानेफीर।आपनेआपकोपैचानसकेऐगातभीइदेबदाऑनोमाऑनोउपैइचानसकताफीरधरतीआकाऑसजलवाय।उसरबसकतीइबैचानमेऐआसकतजरुसतेकोपैचानेहोगाआपकोपरसनकराहालोगपैइलेखुतकोपैइचनपाऐफीपरसनकसकताहेऐआपनेऐआपकोपैइचानकरपाऑऐतभीआपनेआपकोपैइचनेऐकोउचारकयहेऐवोतलासकरेऐअसेसुकरेऐ

  • @namo2299
    @namo2299 Год назад +25

    सत्य ही राम हनुमान शिव है सत्य को जानना और सत्य के लिऐ ही कर्म करना सत्य ही ज्ञान है।🙏🌺🌺🌺

  • @tanumehta4556
    @tanumehta4556 5 месяцев назад +15

    जिसका अर्थ बचपन से ढूंढ रही थी . Finally आज मिल गया . Thankyou acharya ji🙏🏻🌸

  • @niteshmehraj2294
    @niteshmehraj2294 Год назад +286

    भारत को आज ऐसे *कथाकारों* की सख्त जरूरत है।
    बाजार में प्रचलित कथाकारों ने आज तक धर्म का सही अर्थ नही बताया।
    आज के logical youth के सामने धर्म को scientific तरीके से लाना होगा जो कि आचार्य जी बखुबी कर रहे है।
    🙏🙏🙏🙏🙏
    11 million views in 5 months
    (1करोड़ 10 लाख)

    • @deepanshuchauhan8092
      @deepanshuchauhan8092 Год назад +3

      Asli vedant ki siksha sirf isi manushya ko hai Jai ho aacharya

    • @LoknathGhosh1502
      @LoknathGhosh1502 2 месяца назад +1

      Aj phir vdo dekhne aya.. 24th may 2024..abhi acharya ji ka 4.75 crs subscribers

  • @drashutoshkumarpandey8276
    @drashutoshkumarpandey8276 Год назад +673

    हनुमान चालीसा की वेदान्तिक दृष्टिकोण से की गई विवेचना अद्भुत है। अचार्य जी को कोटि कोटि प्रणाम। 🙏

    • @Vinod-ft2fq
      @Vinod-ft2fq Год назад +12

      कोटी कोटी प्रणाम

    • @soulrisein144
      @soulrisein144 Год назад +14

      Yes

    • @Notpro62
      @Notpro62 Год назад +9

      Aaj tak maine is tarah se hanuman chalisa ko kabhi nahi jana isie liye apko koti koti naman

    • @shivanandkhindre7999
      @shivanandkhindre7999 Год назад +4

      Jai shriram

  • @AMITKUMAR-hu7bv
    @AMITKUMAR-hu7bv Год назад +47

    तर्क से परमात्मा को नहीं जाना जा सकता है लेकिन तर्क सहायक हो सकता है ।

    • @H.RAJ123
      @H.RAJ123 Год назад +6

      rishi AsthaVakra ❤

  • @mamtapathak971
    @mamtapathak971 10 месяцев назад +25

    आचार्य जी, सादर प्रणाम, आज आपने मन को छू लेने वाला ग्यान दिया, सचमुच रोज पढ़ने के बाद भी ये अर्थ नहीं पता थे, शाब्दिक मालूम थे, अब देखने सोचने का नज़रिया ही बदल गया, गुरु जी अनेकों धन्यवाद, नये बच्चों को विद्या का वास्तविक अर्थ बताने के लिए. 🙏💐🚩🚩🚩🚩

  • @AmanKumar-kx1ol
    @AmanKumar-kx1ol Год назад +29

    बहुत धन्य हूं मैं की मुझे वेदांत और धर्म के बारे में समझने का मौका मिला है। आचार्य जी के कारण सत्य और अधर्म के बीच में बोध हुआ है।
    गीता समागम में भी जब अवलोकन करता हूं और अपने जीवन को देखता हूं तो भावविभोर हो जाता हूं।
    बहुत बहुत धन्यवाद है पूरी संस्था के सदस्यों का जो दिन रात ईमानदारी से मेहनत करते है और वेदांत को जन जन तक पहुंचते हैं।
    धन्यवाद आचार्य जी 🙏🙇‍♂️

  • @VikashKumar-wi8rs
    @VikashKumar-wi8rs Год назад +39

    पहली बार हनुमान चालीसा इतनी आसानी से समझ पाया हूं

  • @harmindersinghpammu553
    @harmindersinghpammu553 Год назад +27

    वाहिगुरू वाहिगुरू वाहिगुरू 🌹🙏
    बहुत अच्छी जानकारी है सर जी
    धन्यवाद जी 🌹🙏

  • @ketanmayani1407
    @ketanmayani1407 7 месяцев назад +32

    Sir I have read all upnishadas and I am totally fearless now....
    Before reading that I was coward, lazy and superstitious....
    But after watching your videos I had read all the Upnishadas.....
    And that made me super active, confident and brave ....
    Thank you so much sir 🙏🙏🙏🙏
    गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय?
    बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताई।।
    Thank you so much sir

  • @bipulacharya2267
    @bipulacharya2267 Год назад +20

    मेरा गुरुदेव महानों से महान् है | गुरुदेव का एक एक वाक्य से हम बहुत कुछ जान पा रहे हैं, समझ पा रहे हैं, सीख पा रहे हैं | गुरुदेव का एक -एक वाणी अमृत है |

  • @bhawnanannaware3394
    @bhawnanannaware3394 Год назад +10

    नमस्कार आचार्य जी,धन्यवाद !
    आपने इतनी खुबसूरती से हनुमान चालीसा का गुढ ग्यान दीया।

  • @kolkataprincess2020
    @kolkataprincess2020 Год назад +2

    Aapko sakshhat dekhke, sunke bahut bhagyashali mahsus karti hu, aap Iss yug he Vivekanand hai🙏🙏🙏shat shat namam❤️

  • @parulmistry1997
    @parulmistry1997 5 месяцев назад +1

    Shiya ram shiyaram ram ram har har👏👏👏🙏🙏🙏🤲🤲🐕🐘🐘🐘🐘🐤🐦🐉🐉🐉🐉🐚🐚🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌻🌻🌼🌺🍁🌱🌿🌾🌼⛳⛳⛳⛳🎪🎪🎪🎪🔔🔔🔔🔔🥁🥁🥁❤❤👏👏👏🙏🙏🙏🤲🤲🤲

  • @siddharthsmv
    @siddharthsmv Год назад +39

    मैं आज तक हनुमान चालीसा का पथ कर रहा था, आज उसका मर्म जाना । वेदान्त से परिचय करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार आचार्य जी!

  • @ypind_
    @ypind_ Год назад +101

    सनातनी भारतीय संस्कृति और ज्ञान से समस्त विश्व के कल्याण के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था ,
    पुराने मिथ्यो का ध्वंस से लेकर,
    सभी महाकाव्यों,वेदांत और महान संतों के उपदेश का अनन्य अर्थ समझाने तक ,
    सब कुछ इस एक वीडियो के माध्यम से आचार्य जी किया हैं।
    इसके लिए बहुत आभारी हूं🙏

  • @Abhishekkumar-dh8np
    @Abhishekkumar-dh8np Месяц назад +1

    🙏 जब से आपको सुनना प्रारंभ किया , मैंने किसी और की नहीं सुनी । और आज तो प्रभु हनुमान जी को जानने की नयी दृष्टि मिली । आभार 🙏

  • @rakeshonlinecsc
    @rakeshonlinecsc 11 месяцев назад +2

    वाह क्या बात है आचार्य जी ने अंत में एक बात कही जिसका आशय था राम को जान गए तो ज्ञान पा गए और जब ज्ञान पा गए तू हनुमान को जानने का मार्ग आसान हो गया या युं समझो की अब हनुमान जी को जानने के योग्य हो गए।

  • @tarunraut4087
    @tarunraut4087 Год назад +11

    At this time, jab sab milke ankho me Patti baand rahe hai bandhva rahe hai, aacharya ji yaha per sari pattiya utar kar utarva kar satya se parichay karva rahe hai.
    I am glad to be here and hear you.

  • @abhinavbadoni7032
    @abhinavbadoni7032 Год назад +334

    मुझे आश्चर्य होता है कि हिन्दू समाज को इतना समय कैसे लग गया ऐसे महान इंसान को सामने लाने में। मुझे नहीं लगता कि जितने भी तथाकथित हिन्दू धर्मगुरु है, उन्हें कुछ अनुमान भी होगा की हनुमान चालीसा का सही अर्थ ये भी हो सकता है। दुर्भाग्य है हिन्दू धर्म का की आज आचार्य प्रशांत सिर्फ एक ही है १०० करोड़ हिन्दुओं के लिए।

    • @rsgyana6795
      @rsgyana6795 Год назад +8

      🥺🙏🥺

    • @DhirajSinghranavat-nn3wu
      @DhirajSinghranavat-nn3wu Год назад +10

      🌹🙏 जय हो🙏🌹

    • @parmeshwarprasad1617
      @parmeshwarprasad1617 Год назад +5

      P

    • @balbhatt
      @balbhatt Год назад +1

      Saab you tube aur social media ki meharbani hai

    • @TejasviMishra-sb4ce
      @TejasviMishra-sb4ce Год назад +3

      सही कहा आपने भाई आचार्य प्रशांत सर अद्भभुत हैं ये जिस तरह से हर चीज़ को बारिकी से समझाते हैं सैयद यही सिर्फ एक हैं। 🙏🙏🙏🙏🙏 हमारे सर सबको इस दुनिया में जो भी बुराइयां हैं या यूं कहूं कलयुग के बुरे प्रभाव से निकाल रहे हैं सबको वास्तविक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम सब को अपने आचार्य प्रशांत सर का साथ और इनके संस्था में और इत्यादि में योगदान करना चाहिए यही हमारा धर्म भगवान जी का कार्य होगा। खास कर अपने भारत में हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी बुराई, नेगेटिविटी को खतम करना चाहिए और करना होगा। 🙏🙏🙏🙏🙏 ❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰

  • @AS-ly9wt
    @AS-ly9wt 11 месяцев назад +89

    बहुत ही सूक्ष्म और स्पष्ट व्याख्यान । जो समझा नही राम को , वो कैसे समझेगा राम को । आप अद्वितीय है ; अचार्य प्रशांत जी । हमारी अतिप्रिय हनुमान चालीसा को समझाने कि लिए बहुत बहुत धन्यवाद । 🙏🙏

  • @worldcreation258
    @worldcreation258 Год назад +73

    हर युग में कृष्ण भगवान आ ही जाते हैं किसी न किसी रूप में हमारे लिए भी कृष्ण आचार्य जी बनकर आए हैं शत शत नमन आचार्य जी को🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🌷❤❤🌹

    • @bhawanajanbandhu457
      @bhawanajanbandhu457 7 месяцев назад +1

      Satya bola

    • @DeepakSingh-jw5qe
      @DeepakSingh-jw5qe 2 месяца назад

      @@bhawanajanbandhu457 Insaan hi rehne do guru ji ko

    • @Vinodpaswan-fx1rd
      @Vinodpaswan-fx1rd 2 месяца назад

      ❤p😂🎉😢😮😅😊❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤l​@@bhawanajanbandhu457

  • @KK-Opinion
    @KK-Opinion Год назад +190

    जाकी रही भावना जैसी प्रभु मुरत देखी तिन तैसी।। ज्ञानी लोग सूक्ष्म विश्लेषण करते है और अज्ञानी अपनी सुविधानुसार हर चीज का अर्थ गढ़ लेते है। अदभुत व्याख्या आचार्य जी 🙏🏻

  • @farooqueazam2762
    @farooqueazam2762 Год назад +28

    Achrya ji.. you are doing a great job ❤❤
    #respect

  • @ishwarishwarnag2611
    @ishwarishwarnag2611 Год назад +15

    not a single video on youtube about hauman chalisa who explained very well . but achrya ji video is really help me to understand hanuman ji

  • @RavindraKumar-ts2ww
    @RavindraKumar-ts2ww Год назад +13

    वेदांत को जानने के बाद आचार्य जी को सुनने में और आनंद आयेगा।

  • @KiranDevi-yp8el
    @KiranDevi-yp8el Год назад +30

    आप ज्ञान के अथाह महासागर हो,जिसकी कुछ बूंदे भी अगर हमे मिल जाए ,तो हम धन्य हो जाए

  • @amazingboy_93
    @amazingboy_93 8 месяцев назад +9

    Aapka ye video aur saath hi shiv kaun hai wala video, jitne baar bhi suno, naya naya vedantic arth milta jaata hai.
    Aapke iss video se jo baat pata chali hai, wo mujhe aisa lagta hai
    Ram = Atman, Satya, Paramatma, Paramsatya
    Hanuman = Satya mukhi chetna, Apne satya ko janne wala gyani
    Sita = Atmagyan, Prakriti dwara diya gya gyan
    Ravan = Aham mukhi chetna, Maya me fasa hua vyakti

  • @Rajkabira
    @Rajkabira Год назад +11

    Prasant Acharya ji aap ko sat sat naman 🎉🎉❤❤🙏🙏🙏🙏

  • @kumaraman821
    @kumaraman821 Год назад +10

    आचार्य जी ने हनुमान चालीसा का बहुत ही गहरा ओर मार्मिक अर्थ बहुत ही व्यावहारिक और आसान भाषा में समझाया है जिससे मैं आज अनभिज्ञ था।
    हनुमान चालीसा आपके अज्ञान को काटने के लिए है आपको बंधनों से मुक्त करने के लिए है __ आचार्य जी
    अंधकार से प्रकाश की और ले जाने के लिए
    🙏 🌻 शत शत नमन आचार्य श्री 🌻🙏

  • @richeekrai9410
    @richeekrai9410 Год назад +22

    आचार्य जी को मेरा दिल से प्रणाम ,अपने निःशुल्क किए है इतने ज्ञान की बात जोकि आजतक हम पढ़ते थे समझ नही पाते थे और परंपरा को संस्कृत समझ निभाते जा रहे थे ।

  • @Amravati.pandey
    @Amravati.pandey Год назад +7

    जय श्री सीताराम राधे श्याम जय बजरंगबली हनुमान संकटमोचन कृपा निधान जय श्री सीताराम राधे श्याम

  • @yogawithanushka6001
    @yogawithanushka6001 11 месяцев назад +18

    Waah kya smjha diya Aacharya Prashant ji ne 🙏🏻🕉️

  • @shyamparida9503
    @shyamparida9503 Год назад +60

    पहली बार हनुमान चालीसा के वाख्यान सुनकर स्तब्ध रहगया
    अद्भुत अनुपम।
    प्रणाम ।

  • @Wisdom738
    @Wisdom738 Год назад +14

    आचार्य जी हमारे लिए तो आप ही ज्ञान के सागर हे।🙏

  • @nandavilayatkarborgaon8741
    @nandavilayatkarborgaon8741 Год назад +7

    Namaskar sir ji 🎉🎉🎉🎉 khupch sunder aahe.

  • @jaimahakaal7473
    @jaimahakaal7473 7 месяцев назад +3

    🕉️❤🎉wah 🌞🦇🌞Jee 🙏Kash Aaj Nav Yuwak Jag Jayega ToRam Raj Aahi Jayega Jee 🙏Jai Aapki Jee Aap Jagane Ka Shai Karm Kar Rahe Ho Jee Aachary Parsant Jee .Jai.Mishan Pragati Sheel Rahein Jee Jai 🙏Shri Ram .🙏🕉️.😊

  • @deepika720
    @deepika720 Год назад +27

    बहुत बहुत धन्यवाद आचार्य जी आपका🙏, हनुमान चालीसा की चौपाई समझाने के लिए, मैं हनुमान चालीसा सुनती हूं लेकिन मुझे अर्थ नहीं पता था और मैं जानना चाहती थी! बहुत खुशी हुई थी जब विडियो आई और टाइटल पढा! आपसे विनती 🙏 है कि हनुमान चालीसा की सब चौपाईयाँ का अर्थ समझाऍ! धन्यवाद 🙏🙏🙏

  • @nehaatwal1462
    @nehaatwal1462 Год назад +86

    49:02, Am I dreaming or something.....???
    Itna joyful kaise feel hoskata hai.......🥺🥺🥺🥺🥺
    नमन है आपको, आचार्य जी......🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @user-lr8zx1nu6n
    @user-lr8zx1nu6n Год назад +6

    बहुत थी अति उत्तम ऐसा ज्ञान ऐसा सागर इंसान के लिए है

  • @thejourney7019
    @thejourney7019 4 месяца назад +6

    ऐसे ही Millions में सब्सक्राइबर नहीं है गुरुजी के❤❤❤ 😊

  • @S.K.lect.5587
    @S.K.lect.5587 Год назад +40

    मेरी यू टूब देखने की असली उपलब्धि यही है की आचार्य जी के विडियो मिले और मेरा जीवन संवर गया। अब मैं रोज इनको सुने बिना नहीं सोता हूँ। मेरा सौभाग्य है यह।
    बहुत-बहुत धन्यवाद आचार्य जी का।

  • @user-lb9zt7zd7m
    @user-lb9zt7zd7m Год назад +27

    ॐ श्री सरस्वती माता को मेरा कोटि कोटि नमन

  • @sunitabhandari9007
    @sunitabhandari9007 Год назад +6

    Bar bar sunati hoon.Thank you🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐gatbhed ho rahe hai....dheere dheere, koti koti dhanyawad Acharyaji🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @maniac_sports
    @maniac_sports 7 месяцев назад +3

    तुलसी भरोसे राम के निर्भय हो के सोए।
    अनहोनी होनी नही ,जो होनी है होय।।

  • @tatya6427
    @tatya6427 Год назад +65

    Acharya ji ne vedant ki chabi se kaafi Raaz khol diye... ❤️😇🔥💯💙🙏

  • @Theandhbhakts639
    @Theandhbhakts639 Год назад +19

    इस विश्व का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यही रहा है कि महापुरुषों के समकालीन लोग उनसे सिख सकते थे मगर वृत्ति विकार से ग्रस्त होने के कारण ज्यादातर लोगों ने महापुरुषों का तिरस्कार किया और उनकी अवहेलना की।
    और उन महापुरूषों के जाने के बाद के लोग उन्हें पूजने लग जाते हैं। पूजने में ज्यादा सुविधा होती है क्योंकि इस अगली पीढ़ी को उस त्याग के भय का अनुमान नहीं होता जो महापुरुषों ने सिखाई थी तो फिर ये लोग उन्हें तरह तरह के सम्मान या उपाधियों से सुशोभित करने में लगे होते हैं।

  • @ShobhaMore-zt3lc
    @ShobhaMore-zt3lc Год назад +12

    ❤🎉🎉🎉🎉🎉जय हनुमान कोटीकोटीनमन सीताराम 🙏🏻🪷💐💝👏👏👏👏👏🌿🌸🌺🙏🏻💐

  • @hemalatagodbole6534
    @hemalatagodbole6534 7 месяцев назад +2

    ये ज्ञान की प्यास सबमे होती है जिसे जान लेना आगे बढ़ाता है सारे यत्न उस ओ र हो जाएं
    यही ज्ञान हनुमान है ज़ो राम से मिला सकता है. अद्भुत विवेचन. अज्ञान ही बहुत है और ज्ञान का प्रकाश हनुमान. प्रणाम आचार्य ज़ी. 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾

  • @mitalimoharana4927
    @mitalimoharana4927 Год назад +28

    वेदांत ज्ञान का सारांश हनुमान चालीसा में।🙏🏾🙏🏾 🙏🏾तुलसी दास जी को कोटि कोटि नमन 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾

  • @arunpandit2530
    @arunpandit2530 Год назад +30

    अद्भुत, आज सत्य अर्थ में मैं श्री हनुमान जी को समझ पाया, आज समझ में आया कि क्यों हनुमान जी सदा अस्तित्व में हैं, मैं कैसे आचार्य जी को आभार प्रकट करु कोई शब्द नहीं है मेरे पास.

  • @rajkumarshroff4529
    @rajkumarshroff4529 10 месяцев назад +7

    Superb Explanation of Hanumaan Chalisa,Modern day Rishi Shree Prashant sir 👏 👍 👌 🙌

  • @nituthadarai7346
    @nituthadarai7346 Год назад +3

    Good morning 🌄🌞 guru ge namskar thank you 😊💕 so much 🥰 Om jay Shree ram Sitaram ji ki jay jay jay 🙏🙏🙏🍎🍎🍎❤️❤️❤️🙏 jay,Om jay Shree Hanuman ji ki jay jay jay 🙏🙏🙏🍎🍎🍎❤️❤️❤️🙏 jay 🌄🌞🥰😊💕💕😊.

  • @shreekantchakre79
    @shreekantchakre79 Год назад +139

    आज तक हनुमान चालीसा का ऐसा असली अर्थ किसी ने नहीं बताया था
    बहुत बहुत आभार आचार्य जी 🙏🙏

  • @DeepaBhattacharya09
    @DeepaBhattacharya09 Год назад +147

    कौन समझेगा हनुमान को,जो समझा नहीं राम को। शत् शत् नमन गुरु जी

  • @anilsingh-ey6cr
    @anilsingh-ey6cr Год назад +1

    जाकर नाम सुनत शुभ होई ।मोरे गृह आवा प्रभु सोई।।सादर प्रणाम गुरुदेव।।

  • @namo2299
    @namo2299 Год назад +1

    మనో బుధ్యహంకార చిత్తాని నాహం
    న చ శ్రోత్రం న జిహ్వా న చ ఘ్రాణనేత్రం
    న చ వ్యోమ భూమి ర్న తేజో న వాయుః
    చిదానంద రూపః శివోహం శివోహం
    చిదానంద రూపః శివోహం శివోహం

  • @user-fj1wh2wy9u
    @user-fj1wh2wy9u Год назад +70

    ज्ञान की गहराई में पेठने का अलग ही आनंद है। गुरूदेव आप मिलें हैं हमें, ये हमारा सौभाग्य है अपनी कृपा बनाए रखियेगा।

  • @xyvhjuty
    @xyvhjuty Год назад +15

    आचार्य जी बहुत ही अच्छा तरीके से हनुमान चालीसा को समझाए है। इससे पहले तो हनुमान चालीसा याद होने के वावजूद एक शब्द का मतलब भी पता नहीं था। बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏

  • @eknathmahajan7172
    @eknathmahajan7172 Год назад +7

    राम भी है कृष्ण भी हरी भी है हनुमान जी भी है🇮🇳 मातादी ॐॐॐॐॐ भी हमारा भारत महान है जय जय रामकृष्ण हरी वंदे मातरम्

  • @selfrespect4474
    @selfrespect4474 Год назад +19

    Aajtak ye samjh nhi aya tha Gurujii 🙏🙏😭😭
    Mukti chahiye sirf mukti 🙏apke sare videos dekhti hu bar bar dekhti hu samjhti hu or rona bhi ata hai ki hum apna jiwan kese bitate hai. Apke videos dekhne ki wajah se ghar me daat bhi padti hai mujhe vidrohi bhi bola jata h ki pagal hogai hai lekin aapki baate 100℅ sach h🙏🙏

  • @innovationvstrick6103
    @innovationvstrick6103 Год назад +27

    हनुमान चालीसा का वेदान्तिक रूप से अर्थ समझाने के लिए गुरुजी आपको प्रणाम और धन्यवाद करता हूं 🙏

  • @abhishekkumarkumar2017
    @abhishekkumarkumar2017 Год назад +31

    AJ tak Aisa guru nahi janma Desh men.

  • @anildas9523
    @anildas9523 10 месяцев назад +8

    Apke jaisa tarkik na koi hai or na koi hoga Dil se apko Naman hai ,sabd nhi hai mere pass apke bare may bolne k liye

  • @ranjitkumarbehera1445
    @ranjitkumarbehera1445 Год назад +4

    Jay Hanuman Jay Hanuman Jay Hanuman ❤❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @prashantsharma3907
    @prashantsharma3907 Год назад +72

    धन्यवाद आचार्ये जी स्पष्टीकरण के लिए, ऐसी अर्थपूर्ण हनुमान चालीसा कि व्याख्या इतिहास में किसी से सुनने को नही मिली। 😇🙏

  • @gulshanpathak5130
    @gulshanpathak5130 Год назад +24

    आज समझ आया हनुमान चालीसा का वास्तविक अर्थ और एक नई दृष्टि मिली❤ सादर प्रणाम गुरु जी🙏❤🙏

  • @purandeorai8732
    @purandeorai8732 Год назад +8

    Pawanputra Hanuman ki Jai. Jai Mahabali Hanuman ki Jai, Jai Jai

  • @YuvaSanyasi
    @YuvaSanyasi Год назад +65

    अपने शाश्वत स्वरूप, अपनी चेतना के निकट जाना ही, राम के पास जाना है, यही राम की असली भक्ति है। ❤