Supreme Court Verdict On Sub-Classification Within SC-ST, Right or Wrong? Yogendra Yadav

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल ही में फैसला दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार को अधिकार है कि वह तर्कसंगत आंकड़ों के आधार पर SC ST के रिजर्वेशन के कोटे में उपवर्गीकरण कर सकते हैं। जब से या फैसला आया है तब से लेकर के अब तक इस फैसले पर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। कोई कह रहा है कि यह फैसला संवैधानिक है तो कोई कह रहा है कि यह फैसला और संवैधानिक। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने SC ST में क्रीमी लेयर को लेकर भी टिप्पणी की है। तो इस टिप्पणी को भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानकर पढ़ा जा रहा है और बताया जा रहा है। तो इस वीडियो में देश के जाने-माने राजनीतिक चिंतक और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव के साथ बात की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है? किस तरह से कहा है? वह फैसला संविधान के आधार पर कैसा है? इसके अलावा सोशल मीडिया और लोक बहस की दुनिया में इस फैसले को लेकर के जितने भी बातें की जा रहे हैं उन सब सवालों को लेकर के योगेंद्र यादव से बात की गई है। योगेंद्र यादव ने उन सब सवालों का इस वीडियो में जवाब दिया है। देखिएगा। SC ST में आरक्षण के बंटवारे से लेकर के क्रीमी लेयर तक इसके अलावा जितने भी सवाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उठ रहे हैं उन सब सवालों को इस वीडियो में योगेंद्र यादव से पूछा गया है। उनसे जवाब लिया गया हैं।
    Join The Wire's RUclips Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. / @thewirenews

Комментарии • 661

  • @rmgaikwad8675
    @rmgaikwad8675 Месяц назад +64

    सुप्रीम कोर्ट और अन्य सरकारी /नीमसरकारी /प्राइवेट संस्थानों/राजनीतिक/मंदिरों/मस्जिद /गुरुद्वारा /चर्च etc को भी वर्गीकृत किया जाना चाहिए और वहा पर भी बड़े पैमाने पर एक समाज /समुदाय का प्रतिनिधि नहीं होना चाहिए।

    • @PrathameshKasabe
      @PrathameshKasabe Месяц назад

      में आज गरीब हूं | मेहनत करके, अच्ची कमाई करके कल अमीर बन सकता हूं |और में चाहता हूं हमारे sc समाज में लोग अमीर बने | क्या अमीर बनने का अधिकार सिर्फ सवर्ण लोगों को हैं?हम sc जाती को सभी सुविधा समान रूप में प्राप्त हैं | चाहे परीक्षा में आवेदन करना हों, सरकारी नोकरी के लिए शुल्क हों, कॉलेज में ऍडमिशन के लिए सुविधा हों, sc के सभी जाती को मिलने वाली सरकारी स्कॉलरशिप हों सभी को समान रूप में मिलती हैं | ऐसा कहना गलत होगा की sc की एक जाती दुसरी जाती पर अन्याय करती हैं | sc की एक जाती sc की दुसरी जाती को सुविधा का लाभ उठाने सें रोकती हैं ऐसा कभी हुआ नहीं| ऐसे में sc की जो ज्याती ज्यादा पढेगी, मेरिट हसील करेगी वह जाती अपना विकास करेगी | भविष्य में जब पायल तडवी, रोहित वेमूला, हाथरास के बेटी इ. साथ ज्यो अन्याय हुआ वैसा अन्याय sc के लोगों के साथ होगा तो कोई भी sc बढी संख्या में आवाज नहीं उठा पायेगा | इसलिये वर्गकरण के बजाय युनाइटेड रहना अच्छा होगा | sc की सभी जाती आपस में good education लेकर, अपना रहन सहन सुधारकर स्वाभिमान की जिंदगी जिये | बाबासाहेब का मार्ग अपनाए | classification का virodh करें |

  • @mahenderSingh-ix1eg
    @mahenderSingh-ix1eg Месяц назад +73

    मसला जातियों के बंटवारे का नहीं होना चाहिए बल्कि मसला संसाधनों के बंटवारे का होना चाहिए,जिसकी जरूरत है उसकी बात होती नहीं बाकी की सारी बातें करते रहते हैं ।

    • @MohanPadvi_1st
      @MohanPadvi_1st Месяц назад +6

      @@mahenderSingh-ix1eg bahut sahi baat

    • @DharampalPal-sb8kz
      @DharampalPal-sb8kz Месяц назад +2

      आप को दलितों में जाति को नष्ट करना था। आप ने जाति को मजबूत किया। आपकी संख्या भी कम है। न्याय हो रहा है।

    • @uuiguyfye7gg
      @uuiguyfye7gg 14 дней назад

      Sansadhan hi to hai naukre mai upwargikaren ker k

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +18

    कोलेजियम में क्रीमी लेयर लगाना चाहिए

  • @piyudeomahant6308
    @piyudeomahant6308 Месяц назад +5

    आपने सवर्ण समाज के तीनों वर्णों के उप-वर्गीयकरण की बात करनी ही थी क्योंकि आपको लोग सुनते हैं। बहुत ही ढीला विश्लेषण किया आपने योगेन्द्र सर।
    आप ओबीसी की तुलना एससी से करते लगे जहाँ पर सामाजिक दुराव में जमीन आसमान का फर्क है। जो जातियां ज्यादा हिस्सा लेती दिखतीं हैं उनकी संख्या भी ज्यादा है।
    बिना किसी आधिकारिक डाटा के इस मुद्दे को सतह पर लाना ही शंका को जन्म देता है

  • @devadev4379
    @devadev4379 Месяц назад +5

    जो बदलना चाहते हैं वो पढ़ लिख कर बदल रहे हैं जो पढ़ना ही नहीं चाहते वो तो पिछड़ेंगे ही!

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +18

    जाति जन गणना के बिना इस फैसले का क्या महत्व है??

  • @sudhanshudwivedi643
    @sudhanshudwivedi643 Месяц назад +16

    बहुत बढ़िया अजय।
    बहुत अच्छे ढंग से मुद्दे को उठाया और इसके लिए सबसे बेहतर लोगों में से एक से बात की।

    • @madhusudankharwar1052
      @madhusudankharwar1052 Месяц назад

      😊sri yadava jee thanks . You are the true social reformer and genious
      You are a true follower of humanity. We are prowed of you. Thanks wire for this valuabie interview.

  • @AshokKumar-cp3ow
    @AshokKumar-cp3ow Месяц назад +61

    अगर यही सोंच रही तो जल्द ही OBC का भी हाल इससे ज्यादा बुरा होने वाला है. जय भीम नमो बुद्धाय

    • @rahulanand7657
      @rahulanand7657 Месяц назад +9

      Kuch OBC to apne aap ko brahman he samajhne laga hai janeu pehenta hai

    • @rameshchouhan65
      @rameshchouhan65 Месяц назад +2

      तो हो न! ओबीसी में भी ऐसा ही होना चाहिए, सामाजिक न्याय के लिए यह भी जरुरी है

    • @tejishtosh1491
      @tejishtosh1491 Месяц назад +2

      @@rahulanand7657 kebala brahman janeu nahi pehnte... Yaad rakhiyo...

    • @shashwatchoubey1518
      @shashwatchoubey1518 Месяц назад +3

      @@rameshchouhan65 obc me already creamy layer ka concept h

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +22

    न्याय पालिका सरकार को जाति जन गणना के लिए आदेश क्यों नहीं देता??

    • @R.BRANGEELE
      @R.BRANGEELE Месяц назад

      @@srmaurya5507 जय मूलनिवासी

    • @Avinash.up62
      @Avinash.up62 Месяц назад

      जातिवाद को क्यों बढ़ावा देते हो तुम लोग

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 Месяц назад +1

      @@Avinash.up62 बिना जाति जन गणना के योजना कैसे बनाओगे??

    • @uuiguyfye7gg
      @uuiguyfye7gg 14 дней назад

      ​@@srmaurya5507garebe k adhar per

  • @ashokbhagat7941
    @ashokbhagat7941 Месяц назад +17

    आदरणीय सरजी, मैं रिटायर्ड शिक्षक हूं। जब नोकरी के लिए परिक्षा हुयी थी तब मैं ओपन मेरिटमें आया था मगर पूरे नोकरी में मुझे एस. सी . की जाती लिखनी पडी थी।

    • @PradeepKumar-pb7rv
      @PradeepKumar-pb7rv Месяц назад

      Tujhe fir bhi apana aulad ke liye arkshan chahiye

    • @alexdeambros5103
      @alexdeambros5103 Месяц назад +1

      ​@@PradeepKumar-pb7rvतेरा पापा मंदिर मे आरक्षण ले रहा है उससे दिक्कत नहीं है पर यहाँ एससी के आरक्षण लेने से दिक्कत है।

    • @PradeepKumar-pb7rv
      @PradeepKumar-pb7rv 8 дней назад

      @@ashokbhagat7941 और मैं तुम्हें जात से बुलाऊं तो ऐसी एक्ट लगा दोगे

  • @taradevi4108
    @taradevi4108 Месяц назад +13

    आपको यह भी अध्ययन में सामिल करना चाहिए कि बालमीकी समाज शिक्षा से कैसे वंचित रह गए हैं! क्या समस्याये हैं उन्हे दूर करके आगे बढा कर ही विकास में समानता लाया जाना चाहिए!

    • @alexdeambros5103
      @alexdeambros5103 Месяц назад +1

      सरकार ने काम ही नही कर रही है। जैसे एमपी मे एससी एसटी फंड उठाकर गाय आदि के लिए खर्च हो रहा है। तो कैसे विकास होगा??

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +42

    विश्व विद्यालयों में एससी एसटी ओबीसी के कितने प्रोफेसर हैं???

    • @PradeepKumar-pb7rv
      @PradeepKumar-pb7rv Месяц назад

      @@srmaurya5507 akal nahi hai khurpi chalne ki aur professor banane ka shauk hai

    • @uuiguyfye7gg
      @uuiguyfye7gg 14 дней назад

      Group d mai sc k banjaara kitny hai???bda post ka bat won kry na jo bedh gye hai...pehly chota to len donn sab ko

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 14 дней назад

      @@uuiguyfye7gg इंटरव्यू में द्रोणाचार्य अंगूठा काट लेते हैं।

    • @uuiguyfye7gg
      @uuiguyfye7gg 14 дней назад

      @@srmaurya5507 group d /c mai interview nhi hota hai gyani aatma

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 14 дней назад

      @@uuiguyfye7gg क्या होता है??

  • @user-ew4ih1fx2f
    @user-ew4ih1fx2f Месяц назад +38

    कोलोजियम सिस्टम बंद करो ,न्यायिक चयन आयोग का गठन हो।

  • @babitagautam5936
    @babitagautam5936 Месяц назад +11

    योगेंद्र जी आपने क्या सही से विश्लेषण किया है, आप जैसी सोच वाले लोग अगर ऐसा सोचने लगे तो मुझे लगता है कि धीरे धीरे आरक्षण की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जो अति शुद्ध लोग हैं उनसे पूछ कर देखिए कि वह कितना कुछ सहन करते हैं उन्हें आज तक भी सामाजिक न्याय व सम्मान नहीं मिल पा रहा है चाहे वह प्रोफेसर या जज बन गए हो आज भी लोग उन्हें तुछ नजर से ही देखते हैं, उच्च जाति के लोग उन्हें किराए के लिए मकान तक नहीं देते हैं उन्हें हर क्षेत्र में कम आँका जाता है धन्यवाद अजय कुमार जी और योगेंद्र यादव जी🙏🙏

    • @Avinash.up62
      @Avinash.up62 Месяц назад

      To ye batao aap hi kah rhe ho log jati ke nam par छुआछत karte hai to jati ko khatam kar dena chahiye sarkar to chahti hai ki logo ko इनकम के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए

  • @milindrupavate1747
    @milindrupavate1747 Месяц назад +27

    वाल्मिकी पढेगा नही, लिखेगा नही, साफसफाई कार्य के अलावा कावड मे पुरी जिंदगी जायेगा तो वो कैसे आरक्षणवाली सीटपर काबिल होगा तो पहले उन्हे काबिल बनाने के लिये स्पेशल कार्यक्रम सरकार द्वारा करे उसके बाद क्रिमिलेअर की बात करे?

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +43

    सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण लागू कर दो, सही फैसले आयेंगे।

    • @DharampalPal-sb8kz
      @DharampalPal-sb8kz Месяц назад +2

      You are right but people will reject this idea in same way as you are rejecting this correct action.

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 Месяц назад +2

      @@DharampalPal-sb8kz न्याय पालिका में आरक्षण लागू ही नहीं हुआ है।

    • @enmfggrd8948
      @enmfggrd8948 21 день назад

      @@srmaurya5507 dalit judge ne ho faisla diya

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 21 день назад +1

      @@enmfggrd8948 दलित में भी चमचे होते हैं।

  • @vikramindora7070
    @vikramindora7070 Месяц назад +1

    Yogendera Yadav ji ne bhut achhe tark se jankari di h. Inko is viashy ki bhut gahrai se study ki h. Thank you Yogendra Yadav ji

  • @taradevi4108
    @taradevi4108 Месяц назад +10

    सच समझते हुए बटवारे की बात करते हैं यादव जी!

  • @kumaryogi2005
    @kumaryogi2005 Месяц назад +11

    ये ही था जो अन्ना के साथ था जिसके कारण आज बीजेपी सत्ता में है ।

  • @rkdohare7628
    @rkdohare7628 Месяц назад +10

    अभी पूरा आरक्षण लागू भी नहीं हुआ है ये बात योगेंद्र यादव जी को भी मालूम है दलितों में कितने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश है कितने मुख्य सचिव बने, कितने कुलपति है।

  • @SURINDERKUMAR-fy5by
    @SURINDERKUMAR-fy5by Месяц назад +15

    इस भाई साहब से पुछा जाए कि जब सबको एक साथ SC ST को आरक्षण मिल रहा है उसमें सामने सामने छेद लगाया जा रहा है ओर अभी तक backlog भरा नहीं गया। जब आप अलग-अलग बांट देंगे तो इसे कमजोर किया जा रहा है ओर कुछ नही।

  • @PatelDhirubhai
    @PatelDhirubhai Месяц назад +43

    योगेन्द्र यादव जी को दलित और आदिवासीयों की भावनाओं का आदर करना चाहिए । ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान के विरुद्ध है । फुट डालो शासन करो का मकसद साफ दिखता है । हमारा संविधान जातिगत आरक्षण की अनुमति नही देता है ।

    • @bagbandasgautam734
      @bagbandasgautam734 Месяц назад +3

      Vo n to dalit hai usko vo nahi sajhege vo manuwad or jati ka bhedbhav chhuaachhut ka Dan's nahi samjhege ghodi par chadane par poochh rakhane par pani pine mandir par chadne Jan bhi le li jati mahilawo ka balazkar ye sb adhiktar chamber jati ke sath hota hai.chamar jati sankhya bhi daliton mai sabase jayada hai yogendra ji ko .e.w.s.or..n.f.s. nahi dikhata hai daliton mai jo peeche rah gay.hai unke chamar dosi Nahi.esmen manuwad or sarkar.dosi hai unki sajish Rahi hai yogendra ya to jankari nahi ya jannoojh Gyan pel kar gumrah kar rahe hai

    • @PatelDhirubhai
      @PatelDhirubhai Месяц назад

      @@bagbandasgautam734 आपकी बात सही है।

    • @avisekroy4937
      @avisekroy4937 Месяц назад

      ​@@bagbandasgautam734this same sub categorization could have been applied in the general category also, to give 10℅ ews reservation. Let's see how he would have rected, as it would also help the lower section of general category, but that case he won't speek, all this experiments are done in dalit communities

    • @rameshchouhan65
      @rameshchouhan65 Месяц назад

      सुप्रीम कोर्ट असंवैधानिक फैसला कैसे दे सकता है?

    • @PatelDhirubhai
      @PatelDhirubhai Месяц назад +1

      @@rameshchouhan65 नही दे शकता है, मगर अपनी मनमानी कर के असंवैधानिक फैसला दिया है । हालाकी यह अंतिम फैसला नही है, यह अब 9 जजों कि पीठ तैय करेगी कि SC/ST मे वर्गीकरण और क्रिमिलेयर होगा या नही होगा ।

  • @vipin23us
    @vipin23us Месяц назад +2

    आदरणीय योगेन्द्र यादव जी, बिल्कुल सच्चाई और विवेकपूर्ण तरीके से इस विषय पर बोल रहे हैं। आपको साधुवाद।

  • @purushottamwelhe4514
    @purushottamwelhe4514 Месяц назад +4

    फिर तो ओपन कॅटेगरी मे भी वर्गीकरण होणा आवश्यक है. वहापर भी कुछ समूह पिछे रहगये है.

  • @Sankalpro
    @Sankalpro Месяц назад +5

    21 अगस्त को दुनियां का ऐतिहासिक आंदोलन होगा।
    😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡
    SC/ST/OBC के सभी वीर योद्धा तैयार रहें।
    🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
    जय भीम।
    जय मां फूलनदेवी।
    💪💪💪💪💪

  • @priyadarshanroy8469
    @priyadarshanroy8469 Месяц назад +2

    Salute to Mr. Yadav, perhaps the most articulate, genuine and justified analyst.

  • @user-fm9wz6eu6t
    @user-fm9wz6eu6t Месяц назад +5

    एकदम सही कहा आपने।

  • @RkPrajapati-ip7hi
    @RkPrajapati-ip7hi Месяц назад +27

    OBC, sc, st का आरक्षण, का अभ्यर्थी न मिलने पर, भले ही, किसी भी आरक्षित वर्ग को दे दिया जाय, लेकिन, जनरल को किसी भी हालत में आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाना चाहिए, ...?

    • @sanketbhalekar6518
      @sanketbhalekar6518 Месяц назад

      Sub categorisation ka kya fayda hua phir
      Categorisation ki zarurat hi nahi hai

  • @bvimal1456
    @bvimal1456 Месяц назад +4

    Analysis of Mr. Yogendra Yadav is not pragmatic, it is theoretical. Brahmanism is far ahead of all these pleadings.

  • @BikeshPaswanVlog07
    @BikeshPaswanVlog07 Месяц назад +44

    सुप्रीम कोर्ट का ये कानून आरक्षण खत्म करने वाला कानून हैं। पर sc St समाज इस कानून को लागू नही होने देगा। इसके लिए अब क्रांति होगी ❤

    • @shaktisinghrathore6580
      @shaktisinghrathore6580 Месяц назад +1

      @@BikeshPaswanVlog07 Hn Bewakoof logo ki tarah ab dange krenge train jayenge Reservation ke liye😆

    • @ra367
      @ra367 Месяц назад +2

      No need of disgusting caste based reservation system.only merit is important

    • @shashwatchoubey1518
      @shashwatchoubey1518 Месяц назад +1

      अबे ये case ही एससी समुदाय के लोगों ने लगाया था , अगर तू वीडियो पूरा देखता और सुनता तो समझ आ जाता, पर तू तो spam फैलाने ही आया है😂😂

  • @PMPatel-np5jq
    @PMPatel-np5jq Месяц назад +2

    Master class on the issue.
    The whole dialogue was full of clarity, comprehension, and above all, most objective.
    Indeed a threadbare post mortem of the issue of social justice.
    Congratulations to both.

  • @sukhdeoram5967
    @sukhdeoram5967 Месяц назад +2

    माननीय जोगिंदर बाबू सुप्रीम कोर्ट को यह जजमेंट देना चाहिए समाज के जो इतने टपके के एससी एसटी के लोग हैं उन लोगों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दे दी जाए ताकि उनका आर्थिक स्थिति सुधरएगा यह निर्देश न देकर के बंटवारे का निर्देश देना संवैधानिक नहीं है आप बहुत प्रबुद्ध लोगों में से आते हैं इसलिए इसका इंटरप्रिटेशन सही ढंग से होना चाहिए धन्यवाद

  • @kuldipguleria2615
    @kuldipguleria2615 Месяц назад +4

    An absolutely fair, dispassionate man, Yogender Yadav must be a member of all foras which decide on key govt policies, whether of Supreme court or those of the govt.

  • @rockmoon123
    @rockmoon123 Месяц назад +4

    We r proud of you Saheb!!
    Tathagat Gautam Buddha bless you all success. Thank you so much Sir,
    Regards,

  • @starkacademy3244
    @starkacademy3244 Месяц назад +12

    This is divide and rule policy. Stay united against casteism that people have faced for thousand years.

  • @Deenbandhu-ti7cu
    @Deenbandhu-ti7cu Месяц назад +3

    Very much decent analysis of Yadav Sahib ji

  • @tapankora6692
    @tapankora6692 Месяц назад +6

    Supreme court ki judgement ham virodh karte Hain

  • @virendersingh9236
    @virendersingh9236 Месяц назад +3

    यादव साहब आपने बहुत अच्छा बोला l जो लास्ट में हां मिलाई उसने सारी समझदारी पर पानी फेर दिया l इसका इलाज ये है की कमजोर समाज में सिक्ष्या की अलख जगाओ l बिना शिक्षा के चाहे सारा आरक्षण दे दो l बिना शिक्षा कोन नोकरी देगा l

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +22

    न्याय पालिका में आरक्षण लागू कर दो, सही फैसले आने लगेंगे।

    • @rameshchouhan65
      @rameshchouhan65 Месяц назад +1

      न्यायपालिका बिल्कुल सही काम कर रही है

    • @srmaurya5507
      @srmaurya5507 Месяц назад

      @@rameshchouhan65 कोलेजियम मुर्दाबाद

  • @Mlmking-of8xl
    @Mlmking-of8xl 28 дней назад +1

    योगेंद्र यादव जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने दलितों को मिले आरक्षण से वंचित रह गई जातियों के बारे में बिल्कुल सही विश्लेषण किया महा दलित जातियां आपकी आभारी रहेगी

  • @tapankora6692
    @tapankora6692 Месяц назад +7

    Jay Bheem Jay birsa Ek teer 🏹 ek kaman aadivasi ek saman,🙏 JOHAR 🏹🏹🏹

  • @razihasan1839
    @razihasan1839 Месяц назад +2

    Informative

  • @BankeyLal-is1jz
    @BankeyLal-is1jz Месяц назад +26

    50% आरक्षण शाहू जी महाराज के शासन से लागू था ,ब्रिटिश शासन 1935 से आरक्षण लागू किया गया एससी एसटी के लिए। आजादी के बाद नही जय भारत जय संविधान

    • @FirtuRam-wk7ft
      @FirtuRam-wk7ft 20 дней назад

      योगेन्द्र यादव

  • @user-ky1lw1jn9x
    @user-ky1lw1jn9x Месяц назад +2

    योगेंद्र यादव जी एक काबिल व्यक्ति हैं।उनका विश्लेषण शुद्ध चुनावी नजरिए से नहीं है। तथ्यों एवं विधिक मानकों के साथ तार्किक और प्रयोजन मूलक है।

  • @user-oh4js8gi5i
    @user-oh4js8gi5i Месяц назад +2

    जातिबाद ही भ्रस्टाचार की जड़ है , भ्रस्टाचार ही जाति बाद है l

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +4

    सुदामा कोटा में किसकी भर्ती हो रही है??

  • @sanjaygadhalay1523
    @sanjaygadhalay1523 Месяц назад +9

    Very informative. Thank you

  • @hpviktori
    @hpviktori Месяц назад +2

    Ajay kumar and yogendra yadav bahut badiya ❤

  • @Oiiuviiewio
    @Oiiuviiewio Месяц назад +4

    The Courts must appear manifestly Constitutional in its Composition to deliver apparently fair judgements

  • @nagnathmanure8833
    @nagnathmanure8833 14 дней назад

    आदरणीय योगेंद्र यादव सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने वंचित दलित आदिवासी लोगों का तर्क व न्याय के साथ समर्थन किया है,

  • @sunayansharma2685
    @sunayansharma2685 Месяц назад +2

    Explained very well like always.It is excellent judgement.

  • @sherram6152
    @sherram6152 Месяц назад +4

    Sir इनको EW S जैसा कोटा भी हो सकता था फिर कर्मिनल क्यों या लेटरेड एंट्री भी हो सकता था ये आंकड़ा सुनने में ठीक पर आजतक क्यों पूरा नहीं हुआ जरा केंद्रीय विद्यालय में क्या इस्तीति है बताओ तो

  • @TheSumitKataria
    @TheSumitKataria Месяц назад +11

    The belief that some castes are eating into reservation is so misplaced. Atleast in sc/st there isnt any dominant caste so to say each sc caste faces shades if untouchability and social discrimination. Be jatav or meena, just google attrocity against any specific caste name you will find cases of multiple attrocities in a day.
    Each administrative group has disparty be it ews, obc or sc/st and there is disparty within each sub caste group but that should be handled by providing better education and specifically targetting the most disadvantaged among the disadvantage. Allocating separate budget to fund them.
    Bihar did something similar with mahadalits.
    Sub-classifying them shouldnt be done because:
    1) there are a homogenous group, each grouped together for facing untouchability/social discrimination
    2) even after reservation if adequate education isnt provided to the whole sub caste group, a well off group will emerge within that caste group
    3) despite the full effort of the whole sc/st communities, vacancies still remains in many seats and not found suitable is used
    4) the roster system will further ensure that reservation percentage is decreased
    5) reservation will become further policized as political parties will sub classify groups for political benefits and in this case, the most well mobilized castes will benefit.

  • @KrishnaKumar-so6gr
    @KrishnaKumar-so6gr Месяц назад +16

    मेरा मानना है कि आजादी के बाद से रिजर्वेशन दिया गया था इसीलिए आज कुछ दलितों को नौकरी मिल पाई है, यदि आरक्षण नहीँ होता तो आज भी वह वंचित ही रहते. फिर वह अपना सामाजिक कद बिल्कुल नहीँ ऊपर उठा पाते,

  • @debendrakumar2256
    @debendrakumar2256 Месяц назад +3

    ब्राह्मण लोग👫👬👭 एस सी, एस टी, ओबीसी के लोगों को वर्गीकरण करते हैं लेकिन सुदामा कोटा , कालेजियम सिस्टम से बिना परीक्षा के चुने गये जजों में, लैटरल इण्टरी से बिना परीक्षा के चुने गये उच्च अधिकारियों का वर्गीकरण नहीं करते हैं। ईवीएम मशीन📠 की सरकार मूलनिवासियों के हक़ एवं अधिकार को धीरे धीरे समाप्त कर चुका है। सभी समस्याओं का जड़🌱 ईवीएम मशीन📠 है।
    * वामन मेश्राम जिंदाबाद*
    * जय भीम जय समाजवाद*
    * भारत मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद*
    * भारत का संविधान जिंदाबाद*
    * भारत का लोकतंत्र जिंदाबाद*
    * मूलनिवासी राष्ट्रवाद जिंदाबाद*
    * इंडिया डैट इज भारत जिंदाबाद*
    * ईवीएम मशीन📠 मुर्दाबाद*

  • @user-uo4hr3zr4u
    @user-uo4hr3zr4u Месяц назад +2

    आजादी के बाद में जमीन का बंटवारा नहीं हुआ धन का बंटवारा नहीं हुआ संसाधनों का भी नहीं हुआ नौकरी में भी नही हु यानि धन धारती किसी का बंटवारा नहीं हुआ बस में होना चाहिए

  • @SureshYadav-fp3cz
    @SureshYadav-fp3cz Месяц назад +2

    Great Post

  • @harshal1348
    @harshal1348 Месяц назад +19

    pahle puri jagah bharo SC ST ki fir creamy layer banana

  • @pastorjohn5010
    @pastorjohn5010 Месяц назад +3

    Very much true

  • @lakshmandass3259
    @lakshmandass3259 Месяц назад +4

    ANALYSIS OF NEWS IS ÑÒT SATISFACTORY, BIFURCATION ÒF SCHEDULE IS NOT SOLUTION ,FIRST OF ALL ENSURE ÈĎÙCATION TO ALL , SUPPORT EQUALITY AND OPPOSE DISCRIMINATION 🙏

  • @chandansrivastava7864
    @chandansrivastava7864 Месяц назад +1

    बहुत बढ़िया अजय भाई, आपने अच्छे सवाल पूछे

  • @mohan1997
    @mohan1997 Месяц назад +5

    Wrong.

  • @prabhurajgadkar1453
    @prabhurajgadkar1453 Месяц назад +3

    आप आंकडे बता रहे ठिक है.इस निर्णय को किस तरह लागू करना चाहिए...

  • @arpanaminj10
    @arpanaminj10 Месяц назад +11

    Mujhe lagta agar SC/ST reservation me Creamy layer non creamy layer karna hai to pehle जाति जनगणना honi chahiye kyunki abhi tak kai ese समुदाय hain jinhe ST category nahi mila hai aur kai ese hain jo SC category me na hote huye bhi SC reservation me jobs naukri le jate hain. Jo अव्यवस्था bani hui hai pure system me use to pehle thik kare aur jitne उच्च पद hain jara bataye ki kitne ST SC OBC reserved category ke log hain. Supreme court me hi kitne ST SC obc category ke judges hain aaj tak caste discrimination khatam nahi kar paaye hain

  • @BalramKumar-fs5hv
    @BalramKumar-fs5hv Месяц назад +5

    SC ST Kota Mein creamy layer Lagu Nahin Hoga Agar yadi aisa hota hai to Aandolan hoga

  • @RkPrajapati-ip7hi
    @RkPrajapati-ip7hi Месяц назад +10

    OBC, sc, st वर्गों के आरक्षण में, साक्षात्कारों में, 90 % अधिकारी आरक्षित वर्ग से होना चाहिए, 10 % ही जनरल अधिकारी होना चाहिए..?
    पक्षपात कर, जनरल वाले,जातिवादी अधिकारी ही, OBC, sc, st को अयोग्य घोषित करते हैं, जो गलत है..?
    सहकारी नौकरियों में, क्लास 1&2 के चयन मे किसी भी हालत में 50% OBC, sc, st से जगहें भरी जानी चाहिए..?
    तभी OBC, sc, st को सामाजिक न्याय मिलना सम्भव होगा..?
    बोल पच्चासी, जय मूल निवासी, ..!
    जय भारत, जय लोकतंत्र, जय संविधान..!

    • @Avinash.up62
      @Avinash.up62 Месяц назад

      Logo ka मेहनत गया तेल लेने 😂 waah re आरक्षण

  • @user-sx3dh9wu4i
    @user-sx3dh9wu4i Месяц назад +2

    Dear Sir, I am a very ordinary citizen of India . I have been advising or saying for the last 50 years that there must be education free, same and to all citizens of India and you will see the result of this scheme after 25 years , that will finish so many problems among society of our country. But unfortunately no political party or others are demanding as I proposed the scheme. Because they will be looser.

  • @hpviktori
    @hpviktori Месяц назад +4

    20 percent are occupying 80percent vacancies and vice versa 😢

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +3

    सुदामा कोटा में किसकी भर्ती हो रही है।

  • @SURINDERKUMAR-fy5by
    @SURINDERKUMAR-fy5by Месяц назад +17

    अगर देना ही है तो EWS में बढ़ाकर दो। यह सिर्फ SC ST वर्ग की एकता को तोड़ने का काम है। और जो सबसे ज्यादा हावी है उनको अलग करना है।

    • @rameshchouhan65
      @rameshchouhan65 Месяц назад

      एकता तो तुम लोगों ने तोड़ी हैं जब अपने ही दलित भाईयो का हक गटक रहे हो और ऐसी एकता किस काम की जो समाज के अपने ही अति पिछड़े वर्ग की तरफ से आँख बंद कर ले, अगर महादलितो को न्याय देने से दलितएकता टूटती है तो फिर यह समझा जाना चाहिए कि यह एकता ही सामाजिक विषमता की जड़ है और इसी जल्द से जल्द टूट जाना चाहिए, एकता के नाम पर पूरे एक वर्ग की छाती पर मूंग दलने से अच्छा है अनेकता.

  • @gsnar7
    @gsnar7 Месяц назад +9

    Sir from your discussion, Supreme Court should have given free education to Dalits, instead of dividing the community

  • @SHANSHOW-
    @SHANSHOW- Месяц назад +5

    7:08 holeya caste = achut caste in karnataka . But no one ever identified us .

  • @jagadeeswaranr3821
    @jagadeeswaranr3821 Месяц назад +9

    Under representation among SC ST is not due to non availability of sub categorizstion.....it is due to improper implementation of reservation policy....this judgement will divide SC ST unity and starting point of end of reservation

    • @vizotzyz
      @vizotzyz Месяц назад

      That is what these judges and oppressor castes want.
      They won't even talk about the seats not being filled or the every candidate being tagged as NFS. The biggest dogwhistle is the court said nothing about caste census.

  • @RkPrajapati-ip7hi
    @RkPrajapati-ip7hi Месяц назад +10

    Yes right..!
    प्रो0 योगेन्द्र यादव जी, का एनालिसिस 100%सही है, ..!
    आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व किसी अन्य वर्ग से नहीं भरा जाना चाहिए..?
    OBC वर्ग का OBC में..!
    SC वर्ग का SC में ही..!
    ST वर्ग का ST में ही..!
    आरक्षण होना चाहिए...?
    आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व किसी जनरल को कभी नहीं दिया जाना चाहिये..!

  • @umeshdongare1647
    @umeshdongare1647 Месяц назад +2

    एक अच्छा विश्लेषण, क्रीमी लेअर के बारे में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय पूरा समजते की जरुरत और 20 % समाज 80टक्के जगहपर इसका अपप्रचार या exaggeration हो रहा है.

  • @ROSHNI6278
    @ROSHNI6278 Месяц назад +5

    1.why is court is raising this issue NOW..when the country is in complet mess economically, mehngai,Youth ko jobs ,education system ka bantadhar kiya hai Modi/NTA ne.
    2.why CJI did not do a NEET- REEXAMINATION?? 23 lakh students are adversely effected in just 2024 & we have data & proof of paper leakage fir bhi ..No re examination??
    3.court is just divesting I feel from people issues AT large. FIRST LET THERE BE A CAST CENSUS, A general census also is not done yet...post which discuss ,when proper Data. Is available ..Yogendra ji ..

  • @r.p.maravi9016
    @r.p.maravi9016 Месяц назад +3

    योगेंद्र यादव जी बताएं कि अप वर्गीकरण सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट में क्यों नहींहो सकता क्या कॉलेजियम सिस्टम सही है क्या इसे सही मानते हैं एससी एसटी वर्ग के लोगों को अभी तक कितना अवसर मिला कितने लोग जज आईएएस आईपीएस क्लास 1 अफसर बन पाए इसका क्या सुप्रीम कोर्ट की जजों के पास आंकड़ा है कितने लोग प्रोफेसर डॉक्टर इंजीनियर इन वर्गों के बने हैं इसका कोई सीधे पूरा पूरा आंकड़ाहै क्या योगेंद्र यादव जी जो बात कह रहे हैं की अति पिछड़े महादलित पिछड़े आदिवासियों के हिसाब से कानूनआया है क्या जो पिछड़े तब का है उनके लिए सरकार ने एजुकेशन पढ़ाई के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए क्या पिछड़ा तब का यदि वह ग्रेजुएट ही नहीं है एजुकेटेड ही नहीं है तो वह कैसे आईएएस आईपीएस या सुपर क्लास अफसर बन पाएगा यह देवेंद्र यादव जी जवाबदें ओबीसी का तो इंडिया से लोगों ने सत्यानाश करके रखा है इन जेसी ओबीसी कि लोगों को तो सिर्फ कावड़ यात्रा से मतलब है हम एससी एसटी समाज एक हैं हमने कभी सुप्रीम कोर्ट जाकर की नहीं कहा कि आप हमको इस तरह से फैसला दो हमारा मन स्पष्ट है कि हमारे एससी एसटी में जो पढ़ नहीं पाए अशिक्षित हैं मैला ढो रहे हैं वह अपने बच्चों को स्कूल में भेजें और सरकार ध्यानरखें उनके लिए एजुकेशन के लिए अच्छे से अच्छी फैसिलिटी दे फिर वे लोग एजुकेटेड होकर जज वकील डॉक्टर इंजीनियर सबकुछ बने इसमें समाज को क्या आपत्ति हमारे समाज में आदिवासी चाहे एससी एसटी यदि हम अपने गरीब थपकी के लोगों के बेटा बिटिया कोई हायर पोस्ट में जाते हैं तो हम उसका बकरीद स्वागत करते हैं वह हमारे समाज में प्रेरणा का स्थान बनता है देवेंद्र यादव जोशी लोगों की कोई हैसियत नहीं है इसमें डिस्कशन करने की

  • @user-gs7iv3cb9g
    @user-gs7iv3cb9g Месяц назад +1

    Mr Yogendar Yadav speak as BJP agent on Supreme Court decision on SC /ST resevration.Thanks

  • @deshrajsingh9036
    @deshrajsingh9036 Месяц назад +5

    If any community did not have qualification how categorisation will help.

  • @SurendarKumar-jv6lr
    @SurendarKumar-jv6lr Месяц назад +2

    हमें निम्नलिखित आधार पर नीतियां बनानी होंगी। 1. आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग की जनसंख्या के आधार पर तय किया जाएगा. 2. प्रत्येक जाति की जनसंख्या के आधार पर कोटा निर्धारित किया जाएगा। 3. एक ही शिक्षा, एक ही शिक्षण संस्थान और एक ही शिक्षा का माध्यम होगा। 4. अंतर्जातीय विवाह की नीति भी लागू करनी होगी जिससे जाति का विनाश होगा।

  • @harshal1348
    @harshal1348 Месяц назад +19

    Ab kabhi BJP ko vote nhi denge🤬😡

    • @rameshchouhan65
      @rameshchouhan65 Месяц назад

      क्यों नहीं दोगे? इसकी वजह क्या है?

    • @gdn5965
      @gdn5965 Месяц назад +1

      Ye dete bhi nahi hai

    • @tejishtosh1491
      @tejishtosh1491 Месяц назад +1

      Tere vote ka lalach nhi hey use...tere badle me de dunga...

  • @TheSumitKataria
    @TheSumitKataria Месяц назад +7

    Sure, yogendra yadav is the best person to about changes in reservation that will affect sc/sts. There arent any dalit scholars available to discuss its implication like rahul sonpimple, ratan lal, suresh mane, senior advocate dr ks chauhan etc.
    Nor do the views of dalits/st political leaders should hold any weightage, right?
    A couple of privileged should decide what is just and right by marginalising who this judgment effects. clap clap clap

    • @adarshverma2014
      @adarshverma2014 Месяц назад +1

      Most of the guys you named are the ones who are at a disadvantage by this judgement, this is what Yogendra was saying, whether you are truly social justice warrior or you just support your entrenched caste benefits.
      Just look at Mayawati, Azad etc who belong to Jatav community. They have no hesitation to protect their caste interests. They are dead against thia judgement. If they have to choose between their caste and social justice politics they choose the former.

    • @TheSumitKataria
      @TheSumitKataria Месяц назад +2

      We argue on the basis of strength of a argument and do not delegitimise others because s/he is a member belonging to a particular caste or group.
      All the people i mentioned arent even Jatavs, add suraj yendge to that list, he doesnt even have anything to gain from arguing against the SC judgment.
      The political leaders you refer to and dalit intelligentsia has provided concrete arguments for their opposition, just because they are a certain type of dalit doesnt make the views invalid.
      Additionally, RJD has also voiced its opinion against this judgment.
      I have provided my arguments and you can go through them. Issues like roster system, reduction in overall reservation etc. are some other issues flagged by dalit and no, not all are personally affected by it, they arguing in favour of justice and right.
      Lasting, i dont want to make any ad hominem attacks against the guest but yogendra yadav isnt know as a champion of social justice, he has supported parties like AAP which have nothing to do with social justice and participate in the politics of development submerging identity based politics; further, he approved of a book with casteist cartoon of ambedkar.

    • @Homosapiens0804
      @Homosapiens0804 Месяц назад +3

      ​​@@adarshverma2014
      Have you even read their statements, if you had then your comment would have reflected that.
      These people are in the existing system, they know how it is made to work in favour of UC of the system and how loopholes are used to favour UC of the system, just becoz they belong to so called representing Dalits of existing time, this should not be use as an excuse to not consider their views with respect to SC judgement.
      Before you start disregarding my comment thinking that I belong to Representing Dalits communities of the existing time, I will make it clear that I do not, rather I belong to the community in whose so called favour this SC judgement is.

    • @TheSumitKataria
      @TheSumitKataria Месяц назад +3

      @@adarshverma2014btw Mayawati in her term fulfilled all backlogs of reservation, provided for reservation in the private sector (which was struck down by the court), built homes for dalits/sts regardless of sub-caste, did land distribution/reform, provide specific policies targeting dalit/st (there are multiple you can read about that), increased conviction rates under the sc/st act by ensuring that these people donot face social pressure for filing a legit case etc. etc.
      She isnt just a jatav leader as many liberals portray her to be. Until the last election she won votes from all castes.
      She and chandrashekar know more about social justice as they have fought for it rather than sitting in your drawing room and making absurd claims without empirical evidence

    • @adarshverma2014
      @adarshverma2014 Месяц назад

      @@Homosapiens0804 Should we stop doing the right thing, just because few people misuse the loopholes existing in the system. Loopholes also exist in OBC-NCL certificates so should we stop OBC reservation completely.
      They are "part of this system" sounds like they have some mysterious special knowledge about the system which is hidden from public domain.
      As far as reservations are considered these intellectuals consider reservation as some sort of "touch me not" syndrome. They always want status quo without reflecting the changes that has happened over past 75 years.

  • @Rocks1987
    @Rocks1987 Месяц назад +5

    Sabse achha hai ki jatigat jangarana Kara de uske hisab se reservation Tay kare

  • @user-vt1md9wb5p
    @user-vt1md9wb5p Месяц назад

    ❤❤❤❤ योगेंद्र यादव जी ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बात रखें

  • @My_school-My_pride-82
    @My_school-My_pride-82 Месяц назад +1

    कौन सा सामाजिक न्याय??? ... सुप्रीम कोर्ट सामाजिक न्याय की ही बात कर रहा है जब एक वैकेंसी अलग अलग कैटेगरी में बt सकती है तो रिजर्वेशन क्यों नहीं बt सकता संपन्न और गरीब दलित में

  • @sheelkumar
    @sheelkumar Месяц назад +1

    Sir, a good show on this issue, I personally been victim because of being balmiki in h.p.

  • @bintuindora2809
    @bintuindora2809 24 дня назад

    माननीय योगेंद्र यादव जी आपकी बातों से दिल खुश हो गया SC A कैटेगरी में आने वाले है वह आपको साधुवाद देते हैं 👍👍

  • @ashokkaneria5565
    @ashokkaneria5565 Месяц назад +1

    योगेंद्र यादव जी आपके संपन्न होने से पूरा यादव समाज पूरा पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और जनजाति संपन्न नही हुई है
    SC ST OBC पर होने वाले अत्याचार को मत भुलो
    योगेंद्र यादव जी

  • @chintamanitiwari9743
    @chintamanitiwari9743 11 дней назад

    Yogendra yadav ji aap jaisa prabuddha desh ko jaroot hai

  • @bailochanmallick3530
    @bailochanmallick3530 Месяц назад +2

    Jogendra Yadav speaks well. Not found suitable should not be there. All reserved seats to be filled only by that category,not to be by general. First chance to be filled by poorest of the poor and then by creamy layer candidates. Thanks. Jay bhim. Jay Bharat. Jay sambidhan. 🙏❤️🙏

  • @madhukarhattekar1896
    @madhukarhattekar1896 Месяц назад +1

    यादवजी आपणे बहुत अच्छा समझाया है

  • @syedperwez8509
    @syedperwez8509 28 дней назад

    Yugendra Yadav should be supported by all. He is knwleged and honest leader. He deserves full respect and support

  • @riteshsinghchoudhary115
    @riteshsinghchoudhary115 Месяц назад +1

    EWS ke mudde ko bhi wapas uthae jane ki jarurat hai. Ceiling should be reduced to 5 lakh and made open to all caste.

  • @srmaurya5507
    @srmaurya5507 Месяц назад +1

    जिनके पास दांत हैं, उनको चना मत दो।

  • @sandeepsoude2986
    @sandeepsoude2986 Месяц назад

    बहुत बढ़िया तरीके से समझाया
    धन्यवाद योगेन्द्र यादव सर

  • @ananddokhale5638
    @ananddokhale5638 Месяц назад

    Very good debate and thank u shri yogengra sir and reporter sir.
    🙏🙏🇮🇳🇮🇳

  • @sukhbirsingh337
    @sukhbirsingh337 28 дней назад +1

    आदरणीय अजय साहब आप एक अच्छे एंकर हैं। मान्यवर आपको भी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आर्डर को पढ़ना चाहिए समझना चाहिए और अगर समझ में ना आए तो किसी अच्छे वकील से समझना चाहिए उसके बाद ही आपको एंकर का कार्य करना चाहिए। मान्यवर आज 95% स्पीकर्स जो यूट्यूब चैनल से बोल रहे हैं अपने लंबे लंबे भाषण दे रहे हैं उन्होंने ऑर्डर को पढ़ा ही नहीं है? धन्यवाद। सुखबीर सिंह k e m w a l

  • @DharampalPal-sb8kz
    @DharampalPal-sb8kz Месяц назад +1

    सच्ची पत्रकारिता

  • @tapankora6692
    @tapankora6692 Месяц назад +3

    Jaj ke beti jaj ke beta jaj jaj ke wife jaj ke damad jaj, IAS IPS SP DSP IB CBI ITI RTI hospital Im DM ADM judge judicial vakil school college university business sampark barabar tender videsh mantri mantri, bahujan kahan per Hain aankada ❓ jaati janganana

  • @prabuddhagaikwad3570
    @prabuddhagaikwad3570 Месяц назад +1

    जो अनुसूचित जाती पिछे हैं ओ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नाम का टॉनिक नही पिते हैं. मनुवादी व्यवस्था के जो गुलाम हैं ओ पिछेही रहेंगे.