Supreme Court Verdict On Sub-Classification Within SC-ST, Right or Wrong? Yogendra Yadav
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल ही में फैसला दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार को अधिकार है कि वह तर्कसंगत आंकड़ों के आधार पर SC ST के रिजर्वेशन के कोटे में उपवर्गीकरण कर सकते हैं। जब से या फैसला आया है तब से लेकर के अब तक इस फैसले पर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। कोई कह रहा है कि यह फैसला संवैधानिक है तो कोई कह रहा है कि यह फैसला और संवैधानिक। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने SC ST में क्रीमी लेयर को लेकर भी टिप्पणी की है। तो इस टिप्पणी को भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानकर पढ़ा जा रहा है और बताया जा रहा है। तो इस वीडियो में देश के जाने-माने राजनीतिक चिंतक और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव के साथ बात की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा है? किस तरह से कहा है? वह फैसला संविधान के आधार पर कैसा है? इसके अलावा सोशल मीडिया और लोक बहस की दुनिया में इस फैसले को लेकर के जितने भी बातें की जा रहे हैं उन सब सवालों को लेकर के योगेंद्र यादव से बात की गई है। योगेंद्र यादव ने उन सब सवालों का इस वीडियो में जवाब दिया है। देखिएगा। SC ST में आरक्षण के बंटवारे से लेकर के क्रीमी लेयर तक इसके अलावा जितने भी सवाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उठ रहे हैं उन सब सवालों को इस वीडियो में योगेंद्र यादव से पूछा गया है। उनसे जवाब लिया गया हैं।
Join The Wire's RUclips Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. / @thewirenews