श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की अत्यंत कर्णप्रिय आवाज एवं प्रवृत्ति जी के मनमोहक अदाकारी ने गीत को फिर से जीवंत कर दिया.... प्रवृत्ति जी को अनेकों अनेक शुभकामनाएं.... keep rocking star.....❤❤❤❤ Loads of luv and best wishes...
वाह, नेगी जी की लरजती आवाज़ में रंवाई घाटी का ये लोकगीत मनमोहक लग रहा है. इससे पहले भी मुखवा के ही भाई रजनीकांत सेमवाल के स्वर में ये गीत सुना था. प्रतिभावान कलाकार अतुल घिल्डियाल और प्रवृत्ति का अभिनय गीत पर राजहंस के जोड़े सा प्रतीत होता है. ये गीत हमेशा से ही मेरा पसंदीदा रहा है. मगर नेगी जी और मीना राणा के स्वरों ने मन के तार एक बार फिर झ्नकृत कर दिए हैं. शुक्रिया टी सीरीज...
हर पहाङी हर गढवाली सदा सदा से सदा सदा के लिये श्री नेगी का ऋणी रहेगा कि आपके इस संस्कृति को, हम सभी के हृदय में अपनी विशेष गायन विधा से जीवित रखा है..🙏
नेगी दा जैसा ना कोई था ना कोई होगा , क्या खूब अपने गीत के शब्दों को चुन चुन कर लिखा है | और तारीफ करनी होगी अतुल भाई की क्या जबरदस्त का अभिनय किया है उन्होंने , दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई
नेगी दा ने हमेशा गीतों के माध्यम से उत्तराखंड के हर हिस्से को जीवित किया है, जल जंगल, बांध, डैम ऐसा कुछ नाही है जिसे उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से गया ना हो, बहुत सुन्दर गीत, सुन्दर अभिनय के साथ..भौत भौत शुभकामनायें इस गीत के माध्यम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को
I m not able to understand language as I m maharashtrian but I feel this song is too beautiful & soulful. Acting is too good last me toh Rona aa gaya ❤. It's touched my heart
One of my as well as many Uttrakhandi's favourite song from Gadh Ratna Shri Narendra Singh Negi ji and Meena Rana Ji. Thanks T-Series team to feature this song in one of the beautiful village "Gangi", Tehri Garhwal, Uttarakhand. Special thanks to Mr. Purab Panwar bheji, whom we have seen in many Uttrakhandi movies and congrats him and entire team of Hey Ramiye to showcase this perfect blend of acting, choreography and picturization, which is possible only because of a good team work. Atul Ghildiyal bhai (one of the famous and best actor of Uttarakhand and Himachal industry) and Pravirti Chand (Mountaineer, Anchor, Mrs. Uttrakhand 2019, Mrs. India East 2020) you both truly justice the song with your natural act throughout the song. No word to express this heart touching performance. The most impactable scene was last moment of song, where you both made everyone to cry by your talent. Keep rocking team Hey Ramiye !
Beautiful song, although I can't fully understand 😅, still the picturization, the voice, the artists, the visuals, truly amazing. Beautiful representation of uttrakhand culture.
Fantastic background music, Delighted performance of singer male, female Adorable 🥰 performance in form of acting, expression, dance by both artist. Actor, Actress.
आप के गीत सुन सुन कर जिंदगी के ३५ साल कट गए। लेकिन ऐसा लगता हैं जैसे कल की ही बात हो, जब स्कूल जाने से पहले आपकी गीत गंगा गीत सुनते थे। नौकरी के कारण आज घर से दूर हैं लेकिन जब भी गांव घर की याद आती हैं तो आपके गीत सुनते हैं दिल खुश हो जाता हैं आंखें तो नम हो जाती हैं लेकिन दिल को सकून बहुत मिलता हैं। Lv u नेगी जी। भगवान आपका स्वास्थ्य बनाए रखे और आपको लंबी उमर दे।।❤❤❤❤❤
बहुत ही खूबसूरत अदाकारा ब्युटीफुली पहाड़ी बांद हमारी उत्तराखण्ड संस्कृति पच्छाण वेशभूषा पहनावा झलक बहुत सुन्दर प्रस्तुति 😍🙌 संस्कृति हमारी सभ्यता की पहचान 😍♥️💯🙌👌😍♥️♥️
अब लगता कि मै बहुत सही टाइम में पैदा हुआ आज इस गाने को सुन कर और हमारे गढरतन की आवाज सुनकर उनके द्वारा जो शब्द इस गाने द्वारा हमें सुनने को मिले हमारे गढरतन को कोटि-कोटि नमन करते हैं और हमारे गढरतन हमेशा इस मखमली आवाज से इस उत्तराखंड को महकाते रहे हर हर महादेव
बहुत समय बाद सुनने वा देखने को मिला मनमोहक गीत में माँ भगवती से प्रार्थना करता हूँ सभी कार्यकर्ताओं को खूब कामयाबी दे जितनी तारीफ़ करूँ उतना कम है बेहतरीन प्रस्तुति बेहद खूबसूरत प्रस्तुति अदाकारी अभिनेत्री प्रविर्ति चंद व अभिनेता अतुल घिड़याल द्वारा सुंदर प्रस्तुति गढ़रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की गायकी की क्या बात दिल झकझोर कर दिया ,, ❤❤❤❤❤❤ love u All team members
@NarenderSinghNegi Ji -- sir ek hi dil hai mere paas ..or aap use har baar apne geet se jeet lete hain.....umar badne k sath aapki aawaaj ki mithaas badti hi Jaa rhi hai....kash aisa hota ki bhagwan aapko amarta pradan kar deta...pahad ki aane waali har peedi aapki aawaj sunke k badi hoti... Apne ko is baat ka garv hamesha rahega ki ...humne Negi Ji geet... cassette fir CD or RUclips nd pendrive se sun rhe hain...sabi sukh dard k geeto ko sun k khud ko garvit mehsus kar rhe hain ❤❤❤❤❤❤❤...bhagwan aapko dirghayu dey... Laksh Negi from Delhi ❤️❤️❤️
इस गाने की जितनी ही तारीफ की जाए उतनी ही कम है मुझे तो यह गाना बहुत पसंद आया और इसका जो संगीत है वह भी बहुत ज्यादा पसंद आया और इसका जो वीडियो है वह भी मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया इसमें पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां बहुत ही अच्छा काम किया है और यूं ही आगे काम करते रहिए और यूं ही हमारा सपोर्ट आपके साथ हमेशा रहेगा क्योंकि उत्तराखंड को हम आगे देखना चाहते हैं तो आप ऐसे ही काम आगे करते रहिए पूरी टीम को एक बार फिर से बधाई
पुराने सभी उत्तराखंडी गानों को एक बार फिर से इसी तरह से दुबारा विडियोज बनाना चाहिए क्योंकि पुराने गाने के विडियोज का स्तर इस तरह से नहीं हैं तो सभी कलाकारों निवेदन हैं कि पुराने गाने इसी तरह से दुबारा बनाए जाए फुल hd में जिससे नई पीढ़ी भी देखे जय देवभूमि उत्तराखंड ❤❤❤
Har jagh negi ji jekar hota hai aksar par hum ko Meena Rana ko bhi utna spout Krna chahiye dono uttrakhand ki uchh koti ki गायक hai dono ki lye dil ❤❤ smana hai
नई पीढ़ी का सौभाग्य अति अति सौभाग्य है कि वो ठेठ पहाड़ी बोली में परम श्रद्धेय श्री नेगी जी की ,गायकी को,धुन म्यूजिक को, साक्षात् सुन रहे हैं।आप सदियों तक यूं ही पहाड़ियों की मधुर बुलंद आवाज बने रहें । जटाशंकरी उमा गोपेश्वर की कृपा आप पर विराजमान रहे।धन्यवाद 2..🥀🥀🥀🙏🌼🌼🌼..
Negi ji🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏... Aapke geeton me alag hi swag hai.aapki or preetam ji ki wajah se hi uttrakhand ki sanskriti bachi hui hai.dhanyavad aap logo ka.🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Garh ratan negi ji jesa gayak संगीतकार साहित्यकार मिलना मुश्किल hikya ना मुमकिन है। आप सदा हमारे दिल छाए रहेंगे आप का जैसा गायक मिलना मुश्किल है आपने उत्तराखंड की संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाया। आपको मेरा चरण वत प्रणाम ❤❤❤
नेगी जी आप जैसे कोई नहीं आप उत्तराखंड की शान हो आप उत्तराखंड के मोहम्मद रफ़ीक़ / किशोर कुमार हो 🙏 आप आइकॉन the legend है मेरे नान की उम्र 96 साल की उनको आपका नाम पता
ग्वैर छौरी-छौरा दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं नृत्य, अदायगी बहुत ही सौबर और प्यारी है गाना ओर नेगी जी के बारे में कुछ कहना भी अतिशयोक्ति ही होगी सानदार, दमदार, जानदार छायांकन लाजवाब अपने पहाड़-वन नदियों ओर उत्तराखंड है ही अदभुत, खूबसूरत अद्भुतीय उस पर ४ चॉंद लगाए हैं आप दोनों के नृत्य एवं कला ने।गाने में बेहतरीन आनंद आ रहा है आप दोनों का चलना, बोलना मुस्कुराना ओर अंत में अभिनेत्री की तरह ही में खुद अपनी ऑंखों के आँसू नहीं रोक पाया हूँ । केमरा मेन का भी ज़बरदस्त काम है ॥
नेगी जी के गीतों में पहाड़ की आत्मा बसती है ❤️🎶। उनके शब्द दिल को छू जाते हैं, और संगीत सीधे रूह तक उतर जाता है। 🌄🙏 हर गीत में उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, और भावनाओं की खूबसूरत झलक मिलती है। नेगी जी सच में हमारे पहाड़ की शान हैं! 🌿🎵
Negi da ke slow paced gaane really gives me comfort, makes my mind relax just as they did when I was child and my father used to sing his songs.. I am not gonna hear his voice again but these songs make me feel that he is still here singing those songs... I hope we'll hear negi da's more and more songs in the near future....
वाह क्या अद्भुत गीत है! गीत के शब्द अपने साथ पर्वतीय संस्कृति की यात्रा पर ले चलते है, जहाँ मन बसने को करता है! गीतकारों की प्रशंसा शब्दों से जितना करू उतना कम है क्योंकि शब्दकोष में ऐसे शब्द ही नहीं जो उनके तेज को शब्दों में बांध ले इसलिए भावों से उनकी स्तुती करता हूं, नमन करता हूं! अभिनयकारों ने अपनी कुशलता का अद्भुत प्रदर्शन किया है, साधुवाद के पात्र है, और वो सभी लोग बधाई के पात्र जो अप्रत्यक्ष रूप से हमारे ऐसे सदाबहार गीतों को जींवत करने में लगे है 🙏💐 बधाई सभी को और विशेष धन्यवाद 💐🙏
उक्त गीत की जितनी तारीफ़ करूं कम है, सच में मैने इस गीत को हज़ारों बार सुन लिया है पर मन नहीं भरा, थैंक्यू नेगी जी, थैंक्यू मीना राणा जी, आप दोनो पर मां सरस्वती की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे 🎉🎉❤
The song is elevated to new heights by the powerful combination of Narendra Singh Negi's voice and the actress's expressive performance. Congratulations
@parvirtichand so adorable and beautiful act you perform,,,specially negi da songs always related to our culture…. congratulations pravirti es chehre ko agey b dekhtey rehne ki chahat hai fans ki pure pahadi looks and dressing sense 🥰🥰😘
Purab panwar bhya Uttarakhand ke super star or unka concept bhut acha Rising star atul ghildiyal 🥰 ka shandar abhinay location 👌👌 group dance wale artist 👌 make up by mitali 👌👌👌 or negi ji n meena maam ki voice 👌👌
श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की अत्यंत कर्णप्रिय आवाज एवं प्रवृत्ति जी के
मनमोहक अदाकारी ने गीत को फिर से जीवंत कर दिया.... प्रवृत्ति जी को अनेकों अनेक शुभकामनाएं.... keep rocking star.....❤❤❤❤
Loads of luv and best wishes...
🎉🎉🎉
😊😊😊😊😊
The cultural vibes in this song are unbeatable. Proud of our Garhwali roots. 🌸
love with this masterpiece👏
22 ji tusi great ho...
वाह, नेगी जी की लरजती आवाज़ में रंवाई घाटी का ये लोकगीत मनमोहक लग रहा है. इससे पहले भी मुखवा के ही भाई रजनीकांत सेमवाल के स्वर में ये गीत सुना था. प्रतिभावान कलाकार अतुल घिल्डियाल और प्रवृत्ति का अभिनय गीत पर राजहंस के जोड़े सा प्रतीत होता है. ये गीत हमेशा से ही मेरा पसंदीदा रहा है. मगर नेगी जी और मीना राणा के स्वरों ने मन के तार एक बार फिर झ्नकृत कर दिए हैं. शुक्रिया टी सीरीज...
sir y geet negi ji aaj se shayad 25 saal pahle gaa chake h iska video aab aa rha h समदोला का द्वि दिन का है , सेमवाल जी ने तो बहुत बाद में गाया है
@@kundannegi300 Bilkul bhai semwal ji ne to bad me gaya tha ye ganna Negi ji ka h ❤ lot's love for Negi ji
🎉🎉🎉
This song deserves more nd more likes
@@PyareLal-im7biThis song deserves more nd more likes
आदरणीय,बहन मीणा राणा जी की गायकी का भी कोई जवाब नहीं। नेगी जी के साथ आपकी जुगलबंदी
अद्भुत , व पहाड़ी संगीत की ऊंचाई को लिए चल रही है।
Tq।🌼🙏🌼..
😊😊😊😊
हर पहाङी हर गढवाली सदा सदा से सदा सदा के लिये श्री नेगी का ऋणी रहेगा कि आपके इस संस्कृति को, हम सभी के हृदय में अपनी विशेष गायन विधा से जीवित रखा है..🙏
Happy
🎉🎉
Superb
If you haven’t listened to this track yet, you’re missing out
😊😊😊
नेगी दा जैसा ना कोई था ना कोई होगा , क्या खूब अपने गीत के शब्दों को चुन चुन कर लिखा है | और तारीफ करनी होगी अतुल भाई की क्या जबरदस्त का अभिनय किया है उन्होंने , दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई
❤
Good
😊😊😊😊
💕wow super ❤❤
Nice
नेगी दा ने हमेशा गीतों के माध्यम से उत्तराखंड के हर हिस्से को जीवित किया है, जल जंगल, बांध, डैम ऐसा कुछ नाही है जिसे उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से गया ना हो, बहुत सुन्दर गीत, सुन्दर अभिनय के साथ..भौत भौत शुभकामनायें इस गीत के माध्यम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को
🎉😊🎉
Bahut sundar. puri team ko badhae💐💐💐❤️🙏
नेगी जी तो नेगी जी हैं
और नेगी जी ही नेगी जी हैं 👍👍
शब्द नहीं हैं बस जो जानते हैं वो मानते हैं
अद्वितीय नेगी जी 👍👍👍👍💐
❤
🎉🎉🎉
😊😊😊
Good
🔥🔥🔥🔥
2000-01 के दौर की यादें फिर से ताजा हो गई, आदरणीय नेगी जी आपका कोई सानी नहीं 🙏🙏 गायकी के साथ शानदार अभिनय 👌👌
I m not able to understand language as I m maharashtrian but I feel this song is too beautiful & soulful. Acting is too good last me toh Rona aa gaya ❤. It's touched my heart
Are wah mandal abhari aplyala song. Awadla👍it's sung our great singer Negi ji.. ds is romantic song ..giving intro to each other n giving compliments
Jai Maharashtra. Jai Uttarakhand. Jai Hind. Jai Bharat. Bharat is Culture rich country. Proud Indian❤
रवाईं घाटी का बहुत ही मन मोहक गीत, सुर सम्राट नेगी जी को आवाज में बहुत सुंदर
हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि इस ज़माने में भी हमें ऐसे दिल छूने वाले और सुकून देने वाले गाने सुनने को मिलते हैं। धन्य हो नेगी जी और उनके गीत❤❤❤
One of my as well as many Uttrakhandi's favourite song from Gadh Ratna Shri Narendra Singh Negi ji and Meena Rana Ji.
Thanks T-Series team to feature this song in one of the beautiful village "Gangi", Tehri Garhwal, Uttarakhand. Special thanks to Mr. Purab Panwar bheji, whom we have seen in many Uttrakhandi movies and congrats him and entire team of Hey Ramiye to showcase this perfect blend of acting, choreography and picturization, which is possible only because of a good team work.
Atul Ghildiyal bhai (one of the famous and best actor of Uttarakhand and Himachal industry) and Pravirti Chand (Mountaineer, Anchor, Mrs. Uttrakhand 2019, Mrs. India East 2020) you both truly justice the song with your natural act throughout the song. No word to express this heart touching performance.
The most impactable scene was last moment of song, where you both made everyone to cry by your talent.
Keep rocking team Hey Ramiye !
Hit
Beautiful song, although I can't fully understand 😅, still the picturization, the voice, the artists, the visuals, truly amazing. Beautiful representation of uttrakhand culture.
Fantastic background music,
Delighted performance of singer male, female
Adorable 🥰 performance in form of acting, expression, dance by both artist.
Actor, Actress.
Thank u
welcome mam 🎉
आप के गीत सुन सुन कर जिंदगी के ३५ साल कट गए। लेकिन ऐसा लगता हैं जैसे कल की ही बात हो, जब स्कूल जाने से पहले आपकी गीत गंगा गीत सुनते थे। नौकरी के कारण आज घर से दूर हैं लेकिन जब भी गांव घर की याद आती हैं तो आपके गीत सुनते हैं दिल खुश हो जाता हैं आंखें तो नम हो जाती हैं लेकिन दिल को सकून बहुत मिलता हैं।
Lv u नेगी जी।
भगवान आपका स्वास्थ्य बनाए रखे और आपको लंबी उमर दे।।❤❤❤❤❤
😊😊😊
Same to you
बहुत ही खूबसूरत अदाकारा ब्युटीफुली पहाड़ी बांद हमारी उत्तराखण्ड संस्कृति पच्छाण वेशभूषा पहनावा झलक बहुत सुन्दर प्रस्तुति 😍🙌 संस्कृति हमारी सभ्यता की पहचान 😍♥️💯🙌👌😍♥️♥️
❤❤❤ गढ़वाल के मौहम्मद रफी जी है आप ❤❤
अब लगता कि मै बहुत सही टाइम में पैदा हुआ आज इस गाने को सुन कर और हमारे गढरतन की आवाज सुनकर उनके द्वारा जो शब्द इस गाने द्वारा हमें सुनने को मिले हमारे गढरतन को कोटि-कोटि नमन करते हैं और हमारे गढरतन हमेशा इस मखमली आवाज से इस उत्तराखंड को महकाते रहे हर हर महादेव
अति सुंदर गीत .....नरेंद्र सिंह नेगी जी की गायकी का कोई मुकाबला नहीं नहीं परंतु ये गाना जो मूल रजनीकांत सेमवाल भाई ने गया उसका कोई जवाब नहीं
भाई जी ये गाना नरेंद्र जी ने 25 साल पहले गा दिया है
Ye bhi theek hai ....par sach batana maza to semwal ji wale me he hai
इतने मिठास वाले नेगी जी के गाने के कमेंट्स पढ़ कर भी आनंद ही आता है बल अपना प्यारा उत्तराखंड ❤❤❤
भौत भळू गीत अहो क्य भळी सांकी छ अहा क्य भळी ळेखणी छ गीतकी भौत भळू संगीत लै ओहो शबाशे 🎵👌🙏💫🕺🎉🏔️💖
The way this song captures the essence of Garhwal is beyond words. 🙏
🎉🎉🎉
बहुत सुन्दर गीत आदरणीय गढ़रत्न श्री नेगी जी.......
और शानदार एक्ट मेरे भाई अतुल घिल्डियाल...
I really proud of u....
बहुत समय बाद सुनने वा देखने को मिला मनमोहक गीत में माँ भगवती से प्रार्थना करता हूँ सभी कार्यकर्ताओं को खूब कामयाबी दे जितनी तारीफ़ करूँ उतना कम है बेहतरीन प्रस्तुति बेहद खूबसूरत प्रस्तुति अदाकारी अभिनेत्री प्रविर्ति चंद व अभिनेता अतुल घिड़याल द्वारा सुंदर प्रस्तुति गढ़रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की गायकी की क्या बात दिल झकझोर कर दिया ,, ❤❤❤❤❤❤ love u All team members
Love the natural beauty shown in this song. The visuals are as stunning as the music. 🌄
Gorgeous Song
@NarenderSinghNegi Ji -- sir ek hi dil hai mere paas ..or aap use har baar apne geet se jeet lete hain.....umar badne k sath aapki aawaaj ki mithaas badti hi Jaa rhi hai....kash aisa hota ki bhagwan aapko amarta pradan kar deta...pahad ki aane waali har peedi aapki aawaj sunke k badi hoti... Apne ko is baat ka garv hamesha rahega ki ...humne Negi Ji geet... cassette fir CD or RUclips nd pendrive se sun rhe hain...sabi sukh dard k geeto ko sun k khud ko garvit mehsus kar rhe hain ❤❤❤❤❤❤❤...bhagwan aapko dirghayu dey...
Laksh Negi from Delhi ❤️❤️❤️
*Purab Panwar ji Hamare Uk ki shan Super Star Aapka कोई जवाब नहीं क्या Concept बनाया है आपने Lovly Bro... जितनी तारीफ उतना कम 🎉❤❤*
Is song ko toh Grammy milni chahiye 😍
Truly a masterpiece
Gaane ki vibe hi alag hai
The magic of Garhwali folk music! This song is absolutely unforgettable. 🌟
🎉🎉
😊😊😊😊😊
इस गाने की जितनी ही तारीफ की जाए उतनी ही कम है मुझे तो यह गाना बहुत पसंद आया और इसका जो संगीत है वह भी बहुत ज्यादा पसंद आया और इसका जो वीडियो है वह भी मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया इसमें पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां बहुत ही अच्छा काम किया है और यूं ही आगे काम करते रहिए और यूं ही हमारा सपोर्ट आपके साथ हमेशा रहेगा क्योंकि उत्तराखंड को हम आगे देखना चाहते हैं तो आप ऐसे ही काम आगे करते रहिए पूरी टीम को एक बार फिर से बधाई
बहुत सुंदर गीत समझ में ज्यादा आया नहीं पर हर बार इस गाने को सुनने को दिल कर रहा है पूरी टीम को बधाई 🎉
Legend Shri Garh Ratna Dr Narendra Singh Negi Ji 🙏
Legend Meena Rana Ji 🙏
Beautiful Song ❤
Great act by Pravirti . Your acting was phenomenal. Your acting justices with the Negi Ji and Meena ji voices and lyrics ❤ wish you many more to come
एस एन एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से समस्त टीम को बहुत बहुतशुभकामनाएं बहुत ही सुंदर गीत 💐💐 🎉🎉🎉
Negi ji or meena ranaji ki adbhut swar gayeki ke sath patr kalakaron ne man moh diya, sabhi ko nav vars, jivan mangal ki hardik kamnayen
Gad Ratan Negi ji aapki jitni tarif ki jaye kam hi h kya kana h bhale kuch sabd kaam samjh m aa rahe prr Jo gane ki vibe kya hi bole ❤❤❤
वाह नेगी da❤️🥰🥰🥰
भौत भौत बधै पूरी टीम थैं 💐💐
वाव मजा आगया ❤❤❤ very nice and emotional ❤ nice प्रोफोमेंस Atul and female actress ❤
पुराने सभी उत्तराखंडी गानों को एक बार फिर से इसी तरह से दुबारा विडियोज बनाना चाहिए क्योंकि पुराने गाने के विडियोज का स्तर इस तरह से नहीं हैं तो सभी कलाकारों निवेदन हैं कि पुराने गाने इसी तरह से दुबारा बनाए जाए फुल hd में जिससे नई पीढ़ी भी देखे जय देवभूमि उत्तराखंड ❤❤❤
बिलकुल सही कहा आपने💐
बिलकुल सही कहा आपने💐
Arriii papppi di...nice to see u here❤❤❤ bhot cute lg rahi ho😊
बहुत ही सुंदर गीत संगीत। 🎉🎉🎉🎉हिमाचल वासी। 🎉🎉🎉🎉नेगी जी और मीना राणा जी।
Har jagh negi ji jekar hota hai aksar par hum ko Meena Rana ko bhi utna spout Krna chahiye dono uttrakhand ki uchh koti ki गायक hai dono ki lye dil ❤❤ smana hai
बहुत ही सुंदर गाने के शब्द और बहुत ही अच्छी दोनों गायकों की आवाज एवं बहुत ही सुंदर अभिनय कलाकारों का इसके लिए गोपाल सिंह गौतम का पूरी टीम को सेल्यूट
गाना इतनी जल्दी दिल ❤ में उतर गया है कि जल्दी ही एक रील बनाऊँगा ❤❤🎉🙏♠️
❤❤
🎉😊🎉😊
Attached images
Congratulations
world best song
नई पीढ़ी का सौभाग्य अति अति सौभाग्य है कि वो ठेठ पहाड़ी बोली
में परम श्रद्धेय श्री नेगी जी की ,गायकी को,धुन म्यूजिक को, साक्षात् सुन रहे हैं।आप सदियों तक यूं ही पहाड़ियों की मधुर बुलंद आवाज बने रहें । जटाशंकरी उमा गोपेश्वर की कृपा आप पर विराजमान रहे।धन्यवाद 2..🥀🥀🥀🙏🌼🌼🌼..
भौत सुंदर 💫🌷💫 सभी पुराने गीतों को इसी तरह विडिओ करके लाना चाहिए 🌷 अच्छा लगेगा... शुभकामनायें 🎉
#GarhdeshMusic ❣️
Negi ji🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
Aapke geeton me alag hi swag hai.aapki or preetam ji ki wajah se hi uttrakhand ki sanskriti bachi hui hai.dhanyavad aap logo ka.🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत ही मधुर और सुन्दर गीत ❤
Garh ratan negi ji jesa gayak संगीतकार साहित्यकार मिलना मुश्किल hikya ना मुमकिन है। आप सदा हमारे दिल छाए रहेंगे आप का जैसा गायक मिलना मुश्किल है आपने उत्तराखंड की संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाया। आपको मेरा चरण वत प्रणाम ❤❤❤
😊😊😊😊
Congratulations atul bhaiya and good team members 🎉🎉🎉
Ye song sun k sach m rona aa gya or bachpan ki yaad v aa gayi 😢❤❤
Negi ji Superhit Gaanu ❤❤❤
Bohot sundar esaa lag raha h jese 90s k songs honge negi ji esee hi song banaya karo
अति सुंदर गीत संगीत... atul Bhai Grt Look.. And all Artist जबरदस्त Work एक no...
aapka apna #sanjaybhandari ❤
😮😊he bagwan negi g or meena rana g ko meri b Umar lag jaye dhanya hain mere uttrakhand ke klakar
नेगी जी आप जैसे कोई नहीं आप उत्तराखंड की शान हो आप उत्तराखंड के मोहम्मद रफ़ीक़ / किशोर कुमार हो 🙏 आप आइकॉन the legend है मेरे नान की उम्र 96 साल की उनको आपका नाम पता
🎯🎯🎯🎯
गढ़ रत्न ❤ श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ने उत्तराखंड की सगीत को उस मुकाम पर पहुँचाया है जहा हर कोई नही पहुँच सकता❤❤❤
बहुत सुन्दर
ग्वैर छौरी-छौरा दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं नृत्य, अदायगी बहुत ही सौबर और प्यारी है गाना ओर नेगी जी के बारे में कुछ कहना भी अतिशयोक्ति ही होगी सानदार, दमदार, जानदार छायांकन लाजवाब अपने पहाड़-वन नदियों ओर उत्तराखंड है ही अदभुत, खूबसूरत अद्भुतीय उस पर ४ चॉंद लगाए हैं आप दोनों के नृत्य एवं कला ने।गाने में बेहतरीन आनंद आ रहा है आप दोनों का चलना, बोलना मुस्कुराना ओर अंत में अभिनेत्री की तरह ही में खुद अपनी ऑंखों के आँसू नहीं रोक पाया हूँ । केमरा मेन का भी ज़बरदस्त काम है ॥
बहुत अच्छी एक्टिंग अतुल भैया लाजवाब ❤ ऐसे ही आगे भी आपको कई गानों में हम देखना चाहेंगे ❤❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुती के साथ बहुत खुदेडु गीत रूआंसू के साथ है,के बधाई होसभी कलाकरों को 🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत अच्छा अभिनय प्रवृति चन्द जी के द्वारा। keep it up.
नेगी जी के गीतों में पहाड़ की आत्मा बसती है ❤️🎶। उनके शब्द दिल को छू जाते हैं, और संगीत सीधे रूह तक उतर जाता है। 🌄🙏
हर गीत में उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, और भावनाओं की खूबसूरत झलक मिलती है। नेगी जी सच में हमारे पहाड़ की शान हैं! 🌿🎵
Bahut bahut badhaiyan ❤❤ all team member
But most meri Chachi ji❤️
who is lisitsening again and again.....
Me 😊
ये एक अद्भुत गीत है जितना सुनो कम है
Jaberjast song . Negi ji ki golden aawaz dil ko chhu lene wale bol . Hamesha ki tarh lajabab sandar
Big fan of negi ji songs❤
Kaun kaun instagram se aaya 😂😂❤❤
Main aaya bhai acha song h negi ji ka.
Mai 😂😂
Negi da ke slow paced gaane really gives me comfort, makes my mind relax just as they did when I was child and my father used to sing his songs.. I am not gonna hear his voice again but these songs make me feel that he is still here singing those songs... I hope we'll hear negi da's more and more songs in the near future....
वाह क्या अद्भुत गीत है! गीत के शब्द अपने साथ पर्वतीय संस्कृति की यात्रा पर ले चलते है, जहाँ मन बसने को करता है! गीतकारों की प्रशंसा शब्दों से जितना करू उतना कम है क्योंकि शब्दकोष में ऐसे शब्द ही नहीं जो उनके तेज को शब्दों में बांध ले इसलिए भावों से उनकी स्तुती करता हूं, नमन करता हूं! अभिनयकारों ने अपनी कुशलता का अद्भुत प्रदर्शन किया है, साधुवाद के पात्र है, और वो सभी लोग बधाई के पात्र जो अप्रत्यक्ष रूप से हमारे ऐसे सदाबहार गीतों को जींवत करने में लगे है 🙏💐 बधाई सभी को और विशेष धन्यवाद 💐🙏
The music production is so rich and full of life! Another hit from T-Series. 🎧
Awesome song as well as video
❤❤❤ नरेंद्र सिंह नेगी जैसा कोई सॉन्ग नहीं होता
बहुत ही सुंदर , आदरणीय नेगी जी की तो क्या बोलूं मेरे पास शब्द ही नहीं हैं , भूली प्रवृति को ढेरों बधाइयां वा शुभकामनाएं ।
Utrakhnd ki aan baan or saan ❤ negi g only es uplabdhi ke liye enko bhart ratn milna chahiye🎉
उक्त गीत की जितनी तारीफ़ करूं कम है, सच में मैने इस गीत को हज़ारों बार सुन लिया है पर मन नहीं भरा, थैंक्यू नेगी जी, थैंक्यू मीना राणा जी, आप दोनो पर मां सरस्वती की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे 🎉🎉❤
बहुत मधुर गाना, बहुत सुंदर दृश्य और शानदार कलाकार दोनों।
❤❤👏👏👏
kuch sbd hi nhi bache hain,jeetni tarif kro utni km.wah negi ji love from rudraprayag,uttrakhand.❤❤
प्रवृत्ति व अतुल जी आप दोनों द्वारा सुंदर अभिनय व मन मोहक प्रस्तुति ❤❤
बेहतरीन गीत व संगीत👌👌👌
Bahut sunder maja a gaya. Aaj ke Is time me bahut kam sunne ko milta hai esa geet. Pura gadwali music.
Wah yr sidha dil ko chune wali awaj h negi da ki...kya khoob waah.
The song is elevated to new heights by the powerful combination of Narendra Singh Negi's voice and the actress's expressive performance. Congratulations
Waaaaa congratulations new song ke liye apko bahut bahut congress sir apko my favorite singer🎤🎤🎤🎤
बहुत ही बढ़िया गाना नेगी जी का और कलाकारों का शानदार अभिनय मजा आ गया ❤❤❤❤❤❤❤❤
भगवान करे हमारी संस्कृति हमेशा ऐसे ही बनी रहे
वाह बेहद खूबसूरत नेगी जी की आवाज का तो क्या ही कहना 🌹🌹🎉
जोरदार शानदार वीडियो गीत All artist Supub 🎉.. Grt Work
#sanjaybhandari
Superb performance dear pravriti..beautiful song🎉
मधुर गीत संगीत के साथ, कलाकारों का बेहतरीन अभिनय, आपकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉❤
Last ka rona was ❤❤❤❤❤ Got emotional ❤️❤️❤️❤️
@parvirtichand so adorable and beautiful act you perform,,,specially negi da songs always related to our culture…. congratulations pravirti
es chehre ko agey b dekhtey rehne ki chahat hai fans ki pure pahadi looks and dressing sense 🥰🥰😘
Must
😊😊😊😊
What a beautiful song .loved the cinematography too..keep going.jai dev bhoomi 🔱🙏
Aap uttarakhand k aan baan, Maan ho, uttarakhand ki janta apko Dil say Pranam karte hai,🙏🙏🙏💐💐💐
Hamare negi ji jaisa koi nhi aur naa hi koi hoga ❤❤🎉🎉 bahut sunder geet rahte हैं aapke 🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤narendra sing h ji
Negi ji ke bahut sare geet hain jinke video nhi aai hai ,bahut sunder❤ Thankyou
Nice
😊😊
Hey Ramiye 🎉Narendra Singh Negi Lyrics aur music dono best hai!
The way this song captures the essence of Garhwal is beyond words. 🙏
Awsome Song but video is too good
Fabulous
Really masterpiece👏👏
Ramiye matlab?
❤❤Very Nice❤❤
Purab panwar bhya Uttarakhand ke super star or unka concept bhut acha
Rising star atul ghildiyal 🥰 ka shandar abhinay location 👌👌 group dance wale artist 👌 make up by mitali 👌👌👌 or negi ji n meena maam ki voice 👌👌
Utkrist abhinay Pravirti chand and dhoundiyal G ke dwara,negi g toh mind blowing ❤❤🎉🎉😊
Kya baat h bachpan ki dost h meri superb yrr❤
Jaandaar shaandaar ❤👌👌