भवन निर्माण में वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार बाथरूम एवं स्नान घर

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 28 авг 2024
  • भवन निर्माण में स्नान ग्रह और टॉयलेट के स्थान को लेकर अत्याधिक विवादास्पद स्थिति रही है l टॉयलेट और स्नान दोनों अलग-अलग बनाना और अटैच बाथरूम बनाना दोनों के बारे में हमने इस एपिसोड में बताने की कोशिश की है l
    नॉर्मल देखने में आता है कि लोग अपने बेडरूम के साथ अटैच लेट- बाथ बनाते हैं और एक कॉमन लेट- बाथ भी बनाते हैं उसके लिए हमने पश्चिम में उत्तम स्थान बताने की कोशिश की है l अटैच लेट बाथ बनाते समय भी हमने ड्रेसिंग और लेट बाथ एक साथ किन देशों पर बनाएं , पर प्रकाश डाला है l लेट- बाथ और स्नान ग्रह दोनों को अलग-अलग स्थानों पर भी बनाया जा सकता है यह भी बताने की कोशिश की है l
    पूर्व और ईशान पूर्व पर भी हम स्नान ग्रह बना सकते हैं इस बारे में भी इस एपिसोड में प्रकाश डाला गया है हमारे दैनिक जीवन में लेट - बाथ और अटैच लेट- बाथ का बड़ा महत्व है यह गलत दिशा में बनने पर हमारे जीवन पर प्रभाव डालते हैं इसलिए इन्हें बनाने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है l

Комментарии • 3

  • @meera6765
    @meera6765 Год назад +1

    Sodhiya..kaha

  • @sunnyvaidya1041
    @sunnyvaidya1041 Год назад +1

    🙏Sir mai Nepal se hun.mughe aapka vastu class samghaneka tarika achha lagata hai .main aapka vastu class dekhta hun .sir mera ghar bananeka jagga uttar mukh hai.aap uttar mukh jagga wala jagaha par kis tarikese ghar banay aap mughe drowing banakar samghai .main gate ,mukhya dwar, pooja room , kitchen , bedroom etc.