Prasant modi sidhiya as par vastu प्रशांत मोदी और सीढ़ियां

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 13 сен 2024
  • वास्तु ज्ञान क्लब में आप सभी दर्शकों का स्वागत है l मैं पी चंद्रवंशी आपको धन्यवाद देता हूं कि आप हमारे चैनल को देखते हैं और उसे सब्सक्राइब करते हैं l हम कोशिश करते हैं कि काफी सूक्ष्म से सूक्ष्म बात आपके ज्ञान हेतु लेकर के आए l
    अपने भवन में सीढ़ियां दक्षिण , पश्चिम या 'नैऋत्य दिशा' के कोने में होना चाहिए l ईशान में कभी भी सीढ़ियां नहीं बननी चाहिए l ईशान की सीढ़ियां व्यवसाय बंद करती हैं l अपनी संतान को नुकसान पहुंचती है l और " पीढ़ी " को बढ़ाने से रुकती है l सीढ़ियां बनाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए की सीढ़ियां दक्षिण और पश्चिम की ओर ऊपर चढ़ती हुई होना चाहिए l और पूर्व और उत्तर की तरफ नीचे उतरती हुई होना चाहिए l और ऊपर जहां सीढ़ियां छत पर खत्म हो रही है वहां दरवाजा लगाना चाहिए l इससे धान का नाश होता है बुरी शक्तियां हमारे घर में वहां से प्रवेश करती हैं हवा तेज आती है इसलिए l
    इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे भवन के बीचो-बीच बिल्कुल सीढ़ियां ना हो यह पूरे कुल का नाश करते हैं इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की गोल चक्राकार सीढ़ियां नहीं बननी चाहिए घुमावदार सीढ़ियां नहीं बननी चाहिए यह भी नुकसान पहुंचती है इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की जहां सीढ़ियां खत्म होती हैं और उसके पास अगर कोई कमरा है तो वहां किसी को रहना नहीं चाहिए l
    सीढ़ियां के बीच में अगर हमने कमरा बनाया तो उसमें किसी को रहना नहीं चाहिए वरना उसमें रहने वाले को ब्लड प्रेशर और खून की कमी और दवाइयां असर नहीं करती हैं l ऐसा अनुभव किया गया है l इसलिए सीढ़ियां बनाने के साथ-साथ ,,,..... वास्तु कंसलटेंसी ले लेना आवश्यक हो जाता है l

Комментарии •