student and vastu tips वlस्तु के सिद्धांत स्टूडेंट के लिए कारगर

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 28 авг 2024
  • वास्तु ज्ञान क्लब में आपका स्वागत है अक्सर यह देखने में आया है की माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर के अत्यधिक चिंतित दिखाई देते हैं l कुछ पेरेंट्स के फोन और कॉमेंट्स हमारे पास आए थे कि बच्चों की पढ़ाई के लिए वास्तु शास्त्र के क्या सिद्धांत है कृपया आप हमें बताएं ,मार्गदर्शन करें हमारा l
    हमारी वास्तु विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना मिश्रा स्टूडेंट और उनकी पढ़ाई उनका रूम के बारे में एक परिचर्चा आयोजित करके आपके लिए लेकर आई है l हमारे इस वीडियो को देखिए और कोशिश कीजिए कि बच्चों को वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार पढ़ाई के लिए तैयार करें , उनकी बैठक वास्तु के अनुसार ही करें ,अगर मुनासिब हुआ तो वस्तु का सिद्धांत बच्चों की स्टडी के लिए जरूर लागू करें l
    हमारी वास्तु विजिट और प्रैक्टिकल जानकारी से हमने पाया है कि वास्तु के सिद्धांतों के हिसाब से बच्चों की स्टडी , उनके ज्ञान को बढ़ाती है l स्टडी करने की क्षमता को बढ़ाती है l फिजिकल फिटनेस को भी बढ़ती है , इसलिए हम यही कहेंगे कि वस्तु के सिद्धांत स्टूडेंट के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं l

Комментарии •