Samsung Galaxy A53 Specifications // Samsung Galaxy A33 Specifications

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 12 сен 2024
  • नई दिल्ली. लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) जल्द ही दो नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. खबरों की मानें तो आने वाले समय में ये कंपनी Samsung Galaxy A33 5G और Samsung Galaxy A53 5G, ये दोनों स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है.
    जहां कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है वहीं कई सारे लीक्स और सर्टिफिकेशन साइट की मदद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोन्स लॉन्च होने वाले हैं..
    Samsung लॉन्च कर रहा है नए 5G स्मार्टफोन्स
    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स को हाल ही में ब्लूटूथ स्पेशल इंटेरेस्ट ग्रुप (SIG) सर्टिफिकेशन मिल गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स को अब जल्द लॉन्च किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन्स ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किये जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को ब्युरो ऑफ इंडियन स्टैन्डर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया है इसलिए भारत में भी इनके लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है.
    Samsung Galaxy A53 5G के फीचर्स
    लीक हुए फीचर्स के मुताबिक Samsung Galaxy A53 5G 6.46-इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले, एमोलेड पैनल और 1,080 x 2,400 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक ये फोन एक्सीनॉस 1200 SoC पर काम कर सकता है और 8GB RAM के साथ 256GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसका मेन सेन्सर 64MP का होगा, दूसरा सेन्सर 32MP और तीसरा सेन्सर 5MP का होगा. इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है.
    Samsung Galaxy A33 5G के फीचर्स
    Samsung Galaxy A33 5G के फीचर्स भी लीक्स और टिप्स के जरिए ही सामने आये हैं. कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.4-इंच के फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसका फ्रंट कैमरा पंचहोल डिजाइन का हो सकता है. धूल और पानी से बचाए रखने के लिए इसे IP67 रेटिंग भी दी गई है. खबरों की मानें तो Samsung Galaxy A33 5G एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें मेन सेन्सर 48MP का होगा और इसका सेल्फी कैमरा 13MP क होगा. 5,000mAh की बैटरी वाले इस फोन में आपको 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा.
    आपको बता दें कि क्योंकि फिलहाल सैमसंग की तरफ से इन फोन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हमें इन खबरों पर पूरी तरह विश्वास बँहिन करना चाहिए और कंपनी के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए.
    Your queries...?
    samsung galaxy a53 5g
    samsung galaxy a53 specifications
    samsung galaxy a53 review
    samsung galaxy a53 unboxing
    samsung galaxy a33 5g
    samsung galaxy a33 unboxing
    samsung galaxy a33 5g review
    samsung galaxy a33
    samsung galaxy a33 specifications
    a53 samsung
    galaxy a53
    samsung a53
    samsung a33
    Hashtag...?
    #samsunggalaxya53 #samsunggalaxya535g #samsunggalaxya33 #samsunggalaxya335g #samsungalaxya33unboxing
    Video Title...?
    Samsung Galaxy A53 Specifications // Samsung Galaxy A33 Specifications #samsung

Комментарии •