UPI और INCOME TAX से सम्बन्धित 10 बातें II UPI GUIEDLINE & INCOME TAX RULES

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 мар 2024
  • #upipayments #upilimit #incometax
    UPI और INCOME TAX से सम्बन्धित 10 बातें II UPI GUIEDLINE & INCOME TAX RULES
    यूपीआई ट्रांसफर की अधिकतम सीमा क्या है?
    भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 दिसंबर, 2023 को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए इसके ट्रांजैक्शन लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया. यह पेमेंट यूजर्स केवल हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थानों को ही कर पाएंगे.
    यूपीआई यूजर 24 घंटे की समय सीमा में एक खाते से सिर्फ 10 बार पैसे भेज सकेंगे और दिन भर में भेजा जाने वाला कुल अमाउंट 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगा। यह लिमिट पर्सन टू पर्सन होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए निर्धारित की गई है।
    अगर यूपीआई लिमिट पार हो जाए तो मैं पैसे कैसे ट्रांसफर करूं?
    यदि आप अपनी दैनिक लेनदेन सीमा को पार कर जाते हैं, तो आप किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। ऐसे मामलों में, नेट बैंकिंग, कार्ड या नकद भुगतान जैसे अन्य भुगतान तरीकों को चुनने पर विचार करें ।
    क्या UPI से होने वाली इनकम पर टैक्स देना होता है ?
    आयकर अधिनियम की धारा 56(2) के अनुसार, यदि एक वित्तीय वर्ष में कैशबैक 50,000 रुपये से अधिक है तो कैशबैक कर योग्य है। इसी तरह, दोस्तों और परिवार से एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के उपहार वाउचर कर योग्य हैं।
    यूपीआई गाइडलाइन क्या है?
    नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सात नवंबर 2023 को गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी कस्‍टमर ने किसी भी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Google Pay, Paytm या Phonpe के जरिए फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन पिछले एक साल से नहीं किया है तो उसकी यूपीआई आईडी (UPI ID) बंद हो जाएगी.
    बैंक में कितने रुपए जमा करने पर टैक्स लगता है?
    नियमों के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने को लेकर कोई लिमिट नहीं है. लेकिन अगर आप एक वित्तीय वर्ष में अपने अकाउंट में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा राशि जमा रखते हैं तो आपको इस बारे में इनकम टैक्स विभाग को जानकारी देना जरूरी है. क्योंकि यह इनकम टैक्स के दायरे में आती है.
    FD में कितनी राशि टैक्स फ्री है?
    वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर व्यक्तियों के लिए एफडी पर टीडीएस की छूट सीमा 40,000 रुपये है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी वित्तीय वर्ष में एफडी पर अर्जित ब्याज 40,000 रुपये से कम है तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा।
    भारत में किसका वेतन टैक्स फ्री होता है?
    अब 7 लाख तक की आमदनी वालों को टैक्स नहीं देना होगा. इससे पहले रिबेट 5 लाख रुपये तक मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये तक कर दिया गया है. वेतनभोगियों को इससे फायदा मिलेगा.
    इनकम टैक्स का छापा कब मिलता है?
    वो लोग जिनकी आय और कर में अंतर मिलता है. या जिन लोगों पर कर चोरी का शक होता है. या जिनके पास ब्लैक मनी होने की गुप्त सूचना मिलती है, तो ऐसे सभी तरह के मामलों में आयकर विभाग छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देता है.
    क्या मैं अपने खाते में 3 लाख नकद जमा कर सकता हूं?
    RBI ने बचत खातों के लिए नकद जमा सीमा ₹1 लाख प्रति दिन निर्धारित की है। एक दिन में इससे अधिक की राशि के बारे में कर अधिकारियों को सूचित किया जा सकता है, जिससे वे अधिक सतर्क हो जाएंगे। एक वर्ष में बचत खाते में नकद जमा सीमा ₹10 लाख है।
    कौन सा ब्याज टैक्स फ्री है?
    यदि आप बचत खाते से 10,000 रुपये तक की ब्याज आय अर्जित करते हैं, तो आप आईटी अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कर कटौती का दावा कर सकते हैं। हालाँकि, यदि यह राशि 10,000 रुपये से अधिक है, तो यह लागू स्लैब दरों के अनुसार कर योग्य है। 60 साल से ज्‍यादा उम्र के अकाउंट होल्‍डर को 50 हजार रुपये तक के ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं देना होता है.
    आईटीआर नहीं भरा तो क्या होगा?
    इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234F के मुताबिक, ऐसा प्रावधान है कि आखिरी तारीख तक रिटर्न न फाइल करने की स्थिति में असेसमेंट ईयर के 31 दिसंबर को या उससे पहले आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना चुकाना होता है. पहले यह जुर्माना 10 हजार रुपये था, जिसे बाद में घटाया गया.
    What is the maximum limit for UPI transfer?
    How do I transfer money if UPI limit is exceeded?
    Do I have to pay tax on income from UPI?
    What is UPI guideline?
    How much tax is levied on depositing money in the bank?
    How much amount in FD is tax free?
    Whose salary is tax free in India?
    When do I get the income tax printout?
    Can I deposit 3 lakh cash in my account?
    Which interest is tax free?
    What will happen if ITR is not filed?
    #kaithinstitute #savingaccounts #incometaxnotices #tax
    KAITH INSTITUTE
    SURESH KUMAR

Комментарии • 3