गोरखपुर के टेराकोटा की आकर्षक मूर्तियां, टेराकोटा का रहस्य,समग्र जानकारी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 окт 2024
  • गोरखपुर के टेराकोटा की आकर्षक मूर्तियां, टेराकोटा का रहस्य,समग्र जानकारी #gorakhpur #teracotta
    गोरखपुर स्थित औरंगाबाद गांव के टेराकोटा की मूर्तियों और कलाकृतियों की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी बन रही है । इस कला ने वहां एक मानदंड स्थापित किया है। कलाकार भी भी काफी परिश्रम कर अच्छी-अच्छी मूर्तियां बना रहे हैं। वे बाजार के अनुसार कार्यकर प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाए हुए हैं निश्चित रूप से यह एक महत्वपूर्ण बात है।
    एक कला कैसे किसी गांव क्षेत्र और जिले को मशहूर करती है यह इस वीडियो में बताया गया है। उसकी वजह से कितना परिवर्तन आया है यह इस वीडियो से जान सकते हैं। एक सामान्य आस्था से जुड़ी कला कैसे विदेश में शान की वस्तु बन जाती है यह भी हम इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं। गोरखपुर के टेराकोटा के चरणबद्ध विकास की कहानी इस वीडियो रिपोर्ट से जान सकते हैं।
    टेराकोटा क्या है इसकी पड़ताल इस रिपोर्ट में।और भी बहुत सारी जानकारियां ।
    वास्तव में औरंगाबाद के टेराकोटा की कला महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसे देखना चाहिए और प्रेरित होकर उसके अनुसार कार्य करना चाहिए।
    कोई भी कला या कार्य छोटा नहीं होता अपितु उसमें निरंतरता, आधुनिकता और परंपरा का सामंजस्य होना चाहिए तभी उसे कार्य में सफलता मिलती है। गोरखपुर के टेराकोटा की कला में यह सारी बातें दिखती हैं।
    इस वीडियो को बनाने में इन सारी बातों का ध्यान रखा गया है और तथ्यों पर कार्य किया गया है।
    इस वीडियो को देखने के बाद आप गोरखपुर के टेराकोटा के संबंध में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि इस वीडियो से गोरखपुर के टेराकोटा कला के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
    वीडियो को लंबा होने से बचाने के लिए इसे दो भागों में बांटा गया है। यह पहला भाग है।‪@anirudhEkbargi‬
    Anirudh pandey
    photoani.pandey@ gmail.com
    ------‐------------------
    इससे पहले मैंने उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के चुनार के चीनी मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां और खिलौने के बारे में चर्चा की थी जिसका लिंक
    • मिर्जापुर की शान: Chun...
    ----------------------------
    Gorakhpur terracotta
    #teracotta
    #gorakhpur
    गोरखपुर के टेराकोटा की मूर्तियां
    #what is teracotta
    #यूपी में टेराकोटा के लिए कौन सी जगह प्रसिद्ध है
    #टेराकोटा क्यों प्रसिद्ध है
    #टेराकोटा बनाने की विधि
    #मिट्टी के बर्तन
    #ekbargi

Комментарии • 13

  • @vineetamishra4156
    @vineetamishra4156 11 месяцев назад +1

    Bahut sunder gyanvardhak prastuti 👌👌👌👌

  • @archanadwivedi8393
    @archanadwivedi8393 11 месяцев назад +1

    आकर्षक कलाकृतियां

  • @h.p.pandeypandey2242
    @h.p.pandeypandey2242 11 месяцев назад +1

    उत्कृष्ट प्रस्तुति

  • @AyushMishra-jv1zn
    @AyushMishra-jv1zn 11 месяцев назад +1

    अति सुंदर प्रस्तुति ❤️🙏🏻

  • @mdmultimedia442
    @mdmultimedia442 11 месяцев назад +1

    बेहतरीन

  • @rprakash8004
    @rprakash8004 11 месяцев назад +1

    Bahut sundar 👍👍👍👌

  • @richapandey3765
    @richapandey3765 11 месяцев назад +1

    Awesome 👍

  • @sadashivpandey8477
    @sadashivpandey8477 11 месяцев назад +1

    प्रेरक, उत्साहवर्धक, जनोपयोगी।

  • @Sanjayjimishra
    @Sanjayjimishra 11 месяцев назад +1

    खोजपूर्ण और बेहद आकर्षक प्रस्तुति के लिए बधाई। इतने से मन नहीं भरा। अगले भाग का इंतजार है।

  • @asthanaartforum6794
    @asthanaartforum6794 Месяц назад

    बहुत शानदार डॉक्युमेंटेशन बधाई ।