तो फिर इंसानों को कितनी पृथ्वी चाहिए, जानिए [What is Earth Overshoot Day]

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 30 июл 2022
  • इस पृथ्वी को हम इंसान अपना घर कहते हैं. लेकिन हम इसे जितना लूट रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. अर्थ ओवर शूट डे इसी की तरफ इशारा करता है. इसके तहत यह हिसाब लगाया जाता है कि किसी देश को जितने संसाधन आम तौर पर एक साल में खर्च करने चाहिए, वह उन्हें कितना जल्दी खत्म कर लेता है. ग्लोबल फुटप्रिंट नाम का एनजीओ इसका अनुमान लगाता है, जिसका कहना है कि साल दर साल स्थिति खराब होती जा रही है. संसाधनों की हमारी भूख और उनका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है.
    #dwhindi #EarthOvershootDay

Комментарии • 612

  • @ranasr.shekhar
    @ranasr.shekhar Год назад +41

    जब हम नासमझ थे हमारी आवश्यकताएं कम थी तो ये दुनिया बहुत खूबसूरत रही थी, पर जब हम समझदार हुए तो इस दुनिया को हमने ही बिगाड़ा 👍🏻✌🏻😒

  • @ranuminj6447

    आज लोग जाति और धर्म को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं पर्यावरण को बचाने पर किसी का ध्यान नहीं है

  • @gaganbhargav5596
    @gaganbhargav5596 Год назад +6

    पृथ्वी आपकी जरूरतों को पूरी कर सकती है लोभ को नही

  • @nehalahari9786
    @nehalahari9786 Год назад +104

    आप के विडियो का हमेशा इंतजार रहता है सर 😊🙏🏽🙌🏾

  • @Prakritisundaram
    @Prakritisundaram Год назад +9

    मेरे परिवार ने मिलकर 5000 पेड़ लगा दिए हैं।अब आप पर निर्भर है। कम से कम एक पेड़ जरुर लगायें। save Earth save nature

  • @nowiofficial4200
    @nowiofficial4200 Год назад +19

    धरती का सबसे मतलबी जीव इंसान ही है।

  • @gunjansagare7633
    @gunjansagare7633 Год назад +2

    सारे ठंडे देशो की ऊर्जा घरो और आफिस को गर्म करने को लग रही है। वाटर रिचार्ज , जंगल लगाना , और सोलर पैनल लगाना यही उपाय है।

  • @travelstorybyarvind
    @travelstorybyarvind Год назад +4

    जनसंख्या को लेके अब पूरी दुनिया को सोचना पड़ेगा

  • @DILIPKUMAR-cs6hu
    @DILIPKUMAR-cs6hu Год назад +12

    ये धरती हमारी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए है, ना कि हमारी लालच ।

  • @DavinderSingh-gu8rc
    @DavinderSingh-gu8rc Год назад +15

    संसार दुखो का घर है दुख का कारण मनुष्य की ईछाऐ desire है ईछाऐ का खात्मा ही आनंद की प्राप्ती है ईछाओ का खातमा प्रभू के नाम से हो सकता है

  • @amritpalsingh-ur3bn
    @amritpalsingh-ur3bn Год назад +17

    आबादी ऐसे ही बड़ती रही तो आने वाला समय बोहोत भयानक होने वाला है

  • @shaileshchaturvedi8507
    @shaileshchaturvedi8507 Год назад +3

    निसंदेह बेहतरीन वीडियो ! और अगर इंसान न चेता , तो फिर प्रकृति स्वयं ही चेक एंड बैलेंस कर लेगी ,भले ही इसमें मानव सभ्यता को कितना ही नुकसान क्यों न उठाना पड़े ।🙏

  • @anamikarajput9884
    @anamikarajput9884 Год назад +31

    Save environment

  • @pk2m208
    @pk2m208 Год назад +24

    मेरे हिसाब से दुनिया की सरकारे कुछ नही करने वाली है, ओर सब कुछ एक दिन खत्म हो जायेगा, हमे अफसोस होना चाहिए कि हम आने वाली पीढियो के लिय कुछ नहीं छोडेंगे, वो भी तब जब हमे पता है फिर भी...

  • @birsingh5388
    @birsingh5388 Год назад +46

    "मेरी जरूरतें कम है, इसलिए मेरे जमीर में दम है" यह एक फिल्मी संवाद है।

  • @diwakarshrivas2713
    @diwakarshrivas2713 Год назад +37

    इतना जानकारी देने के लिए मैं आप का आभारी हु गुरू जी 🙏🏻

  • @dwijetripathi6580
    @dwijetripathi6580 Год назад +1

    जैसी तू है वैसी रहना।

  • @neohumanism5800
    @neohumanism5800 Год назад +4

    भारत जल्द ही सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा

  • @praveshkumar6315
    @praveshkumar6315 Год назад +2

    हम सबको मिलकर पृथ्वी की इस स्थिति के बारे में सोचना होगा

  • @chandansingh7333
    @chandansingh7333 Год назад +3

    अदुतीय रिसर्च,अब दुनिया की हालत कबूतर की तरह है,आंख बंद तो परेशानी खत्म,लेकिन सच्चाई इसके उलट ही है, और वो एक दिन अपना रूप दिखाएगी ही