धन्यवाद! अगर आपकी गमले में उगी लहसुन बढ़ नहीं रही है, तो इसका कारण खाद या पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। गमले में ऑर्गेनिक खाद, जैसे गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या घर की बनी खाद डालें। लहसुन को दिन में कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आए। पानी सही मात्रा में दें, मिट्टी को हल्का गीला रखें लेकिन पानी जमा न होने दें। समय-समय पर मिट्टी को हल्के हाथों से ढीला करें ताकि जड़ें अच्छे से बढ़ सकें। बेहतर ग्रोथ के लिए पोटाश युक्त खाद, जैसे केले के छिलके से बना खाद, का भी उपयोग करें। इन तरीकों से आपका पौधा जल्द ही स्वस्थ और हरा-भरा हो जाएगा
लहसुन को अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर के अंत तक लगाया जा सकता है। अभी (20 नवंबर 2024) का समय लहसुन लगाने के लिए बिल्कुल सही है लहसुन को तैयार होने में लगभग 4 से 6 महीने लगते हैं। यह मौसम और देखभाल पर निर्भर करता है। अगर आप अभी लगाएंगे, तो लहसुन मार्च-अप्रैल तक तैयार हो जाएगा जब लहसुन के पत्ते पीले या सूखने लगें और जमीन के करीब गिरने लगें, तब यह संकेत है कि लहसुन बन चुकी है
लहसुन तैयार होने में 6-8 महीने का समय लगता है अगर आपने इसे ठंड के मौसम अक्टूबर नवंबर में लगाया है, तो यह मई-जून तक तैयार हो जाएगा अगर अभी तक आपने लहसुन नहीं लगाई है तो अभी आप पत्तों के लिए लगा सकते हैं लेकिन अंदर उसमें लहसुन नहीं बनेगी अच्छी और पत्ते 1 महीने के अंदर तैयार हो जाते हैं हार्वेस्ट करने के लिए
वैसे मेरे टेरेस गार्डन में गिलहरी नहीं आती है लेकिन आपको परेशानी हो रही है गिलहरी से तो आप यह चीज करके उन्हें अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करेंइसका तीखा स्वाद गिलहरियों को पौधों से दूर रखेगा नींबू या संतरे के छिलकों को पौधों के आसपास रख दें। गिलहरियों को इसका गंध पसंद नहीं होती हैं इन उपायों से गिलहरियों को पौधों से दूर रखने में मदद मिलेगी
चींटियों को हटाने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से तुलसी के पौधे को हल्के हाथों से धो लें, ताकि चींटियां और चिपचिपा रस साफ हो जाए। फिर 1 लीटर पानी में थोड़ा सा नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड साबुन मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें। इसके अलावा, गमले के आसपास हल्दी या दालचीनी पाउडर छिड़क दें, क्योंकि इसकी गंध से चींटियां भाग जाती हैं। गमले को साफ रखें और सूखी पत्तियां हटा दें। इन आसान तरीकों से आपका तुलसी का पौधा चींटियों से बचा रहेगा।
अगर आप लहसुन के पत्ते ही इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो पौधे को इसी मकसद से उगाएं। लेकिन अगर आपको लहसुन की गाँठ चाहिए, तो पत्ते मत तोड़ें और पौधे को पूरा समय दें ताकि वो अच्छी तरह से बल्ब बना सके
हाँ, छत पर लहसुन उगाने के लिए धूप बहुत जरूरी होती है। लहसुन के लिए कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप चाहिए अगर आपको केवल लहसुन के पत्ते चाहिए, तो वे कम धूप या छांव वाली जगह में भी उग सकते हैं
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं। लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
लहसुन को तैयार होने में लगभग 4 से 6 महीने लगते हैं। यह मौसम और देखभाल पर निर्भर करता है। अगर आप अभी लगाएंगे, तो लहसुन मार्च-अप्रैल तक तैयार हो जाएगा जब लहसुन के पत्ते पीले या सूखने लगें और जमीन के करीब गिरने लगें, तब यह संकेत है कि लहसुन बन चुकी है
लहसुन लगाने के बाद उसे तैयार होने में करीब 6 से 8 महीने का समय लगता है। जब लहसुन की पत्तियां पीली और सूखी दिखने लगें, और पौधा थोड़ा झुकने लगे, तो समझ लीजिए कि खुदाई का समय आ गया है
Mene Hari mirch ka zad Laga Hai . Pahle Dark Hari Mirch Aatithi . Lekin Aab Popti (light colour ki aati Hai) .Too Muzhe Batay kya karna chahie . Aur kaun si khad Dena Cahiye .🙏🙏 .
मिर्च का रंग हल्का (पोपटी) होने का कारण मिट्टी में खाद की कमी हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए महीने में 1 बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें, इसके अलावा, केले के छिलके को पानी में भिगोकर तैयार किया गया लिक्विड खाद या लहसुन प्याज के छिलकों का पानी मिर्च के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। चावल उबालने के बाद बचा हुआ पानी पौधे में डालें, क्योंकि यह आयरन और जिंक का अच्छा स्रोत है। यदि पत्तियों का रंग भी हल्का हो रहा है, तो नीम खली या नीम की पत्ती मिट्टी में मिलाएं और नीम तेल का स्प्रे करें, ताकि कीड़ों से बचाव हो सके। धूप और पानी का संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है। मिर्च के पौधे को रोजाना 5-6 घंटे की सीधी धूप दें और पानी संतुलित मात्रा में डाले
Jo chuna Pan ke sath khate Hain uska bhi use ham kar sakte hain agar aap Deewar per putai krne wala chuna use karna chahte hain to iske liye aapko chuna ko pahle Pani mein dalna hoga jisse vah pahle To garm hoga bad mein jab Thanda ho jata hai FIR ham use nikal kar dhup mein Sukha sakte hain ya apne aap hi vah Sukh jata hai To fir uska istemal ham mitti mein milane ke liye kar sakte hain
@@dharmendraojha5080 लहसुन सर्दियों में ही अच्छी होती है इसलिए अभी तक आपने नहीं लगाई है तो आप लगा लीजिए क्योंकि वैसे तो ना हो नवंबर महीना लास्ट होता है पर हम दिसंबर में भी लगा सकते हैं
बताने के लिए तो बहुत सारे ब्रिलिएंट लोग आ जाते हैं मगर कब क्या लगाना है कितने दिनों में फसल तैयार होगी पटवन वगैरह कब करना है ये वो बेचारे भी नहीं जानते केवल लाईक पाने के लिए विडियो बना देते हैं
आपकी बात समझ सकती हूं। मैं अपने अनुभव के आधार पर वीडियो बनाती हूं और हर पौधे की सही देखभाल, कब क्या लगाना है, और फसल तैयार होने का समय बताने की कोशिश करती हूं। अगर आपको किसी खास जानकारी की जरूरत है, तो जरूर बताएं। मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरा मकसद सिर्फ लाइक पाना नहीं, बल्कि बागवानी का शौक रखने वालों की मदद करना है। 😊 हर एक चीज बताने की कोशिश करती हूं अपने वीडियो में पर एक वीडियो में सब कुछ दिखाना संभव नहीं है अगर आप इसके देखभाल के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं ruclips.net/video/XDO-LXFuvXA/видео.html
लहसुन तैयार होने में लगभग 6-8 महीने का समय लगता है, इसलिए एक ही वीडियो में पूरा दिखाना संभव नहीं है लेकिन मैं बीच-बीच में अपने वीडियो के माध्यम से इसकी अपडेट देती रहूंगी और हार्वेस्ट करने तक की भी जानकारी आपको मिलेगी कि मैं कब तक हार्वेस्ट इसे करूंगी
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं। लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां (cloves) साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं। लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां (cloves) साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
बहुत बढीया व्हिडिओ😊 न्यू फ्रेंड 😊
Thankyou
छान 💐💐
Thankyou
बहुत ही बढींया 👌🏻👌🏻👍🏻👍🏻
Thankyou
Video bahut hi pasand aaya hai, shukriya, ji❤❤❤
Thankyou so much
Bahut bdhiya tarika lahsun lgane ka 👍👍👍💐💐
Thankyou
Very useful information, very well explained.
Thankyou
एकदम पसंद
Thankyou
Very informative video
Thankyou 🙏
Very.good
Thanks
Bhout acha laga 👌
Thankyou 🙏
मैंने गउमले में लहसुन उगाई है गमले में उगी भी है लेकिन बढ़ नहीं रही है शायद खाद की कमी हो सकती है आपका विडियो देखकर कुछ सिखने को मिला है
धन्यवाद! अगर आपकी गमले में उगी लहसुन बढ़ नहीं रही है, तो इसका कारण खाद या पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। गमले में ऑर्गेनिक खाद, जैसे गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या घर की बनी खाद डालें। लहसुन को दिन में कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आए। पानी सही मात्रा में दें, मिट्टी को हल्का गीला रखें लेकिन पानी जमा न होने दें। समय-समय पर मिट्टी को हल्के हाथों से ढीला करें ताकि जड़ें अच्छे से बढ़ सकें। बेहतर ग्रोथ के लिए पोटाश युक्त खाद, जैसे केले के छिलके से बना खाद, का भी उपयोग करें। इन तरीकों से आपका पौधा जल्द ही स्वस्थ और हरा-भरा हो जाएगा
👍👍👍👌👌👌
Thankyou
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Thankyou
लहसुन कब लगाना चाहिए ? आज २० नवम्बर २०२४ है ? लहसुन कितने महीने में तैयार हो जाता है ? इसे पकने के बाद कब वापिस निकाल लेना चाहिए ?
लहसुन को अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर के अंत तक लगाया जा सकता है। अभी (20 नवंबर 2024) का समय लहसुन लगाने के लिए बिल्कुल सही है
लहसुन को तैयार होने में लगभग 4 से 6 महीने लगते हैं। यह मौसम और देखभाल पर निर्भर करता है। अगर आप अभी लगाएंगे, तो लहसुन मार्च-अप्रैल तक तैयार हो जाएगा
जब लहसुन के पत्ते पीले या सूखने लगें और जमीन के करीब गिरने लगें, तब यह संकेत है कि लहसुन बन चुकी है
Bhut he sundar tarika se btaya h. Thanks
Thankyou 🙏
Bahut achha narration hai..
Thankyou
Hum ise abhi laga sakte hai?
हां अभी लगा तो सकते हैं लेकिन जो लहसुन है वह सही से नहीं बन पाएगी केवल आप हरे पत्ते हार्वेस्ट कर सकते हैं
ye kb tk tyar hoga harvest k liye??
लहसुन तैयार होने में 6-8 महीने का समय लगता है अगर आपने इसे ठंड के मौसम अक्टूबर नवंबर में लगाया है, तो यह मई-जून तक तैयार हो जाएगा
अगर अभी तक आपने लहसुन नहीं लगाई है तो अभी आप पत्तों के लिए लगा सकते हैं लेकिन अंदर उसमें लहसुन नहीं बनेगी अच्छी और पत्ते 1 महीने के अंदर तैयार हो जाते हैं हार्वेस्ट करने के लिए
Very good awareness
Thankyou
🎉me.Surat.city.se.thank.Kou.medam
Thankyou
Acha hai
Thankyou
Bahut badhiya jankari
Thankyou ma'am 🙏
Dhanyabad very nice gaidence
Thankyou 🙏
Thank you so much 😊😊
You're welcome!
Bitiya Rani acchi Jankari❤❤
Thankyou 🙏 राधे राधे
Very good👍
Thank you!
लहसुन 500से600 रु. किलो मिलता है हमारे यहा ,,अच्छी जानकारी दि आपने
Thankyou
Very useful video🎉
Thankyou
Es saal lahsun ki kimat ne aasman chu liya ese jarur try karenge
Thankyou
चरणं शरणं गच्छामि
आपने बहुत अच्छा तरीक़ा बताया धन्यवाद करती हूँ 🙏🙏🌹🌹
Thankyou
बहुत ही अच्छा लग रहा है आपने लहसुन पैदा करने का तरीका समझाया। धन्यवाद मैडम।
Thankyou
Bahut achha Salah hai thanks Urmilaji.
Thankyou 🙏
Mam,hmare plants ko gilhari kutr deti h,plz kuch suggest kre
वैसे मेरे टेरेस गार्डन में गिलहरी नहीं आती है लेकिन आपको परेशानी हो रही है गिलहरी से तो आप यह चीज करके उन्हें अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं
मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करेंइसका तीखा स्वाद गिलहरियों को पौधों से दूर रखेगा नींबू या संतरे के छिलकों को पौधों के आसपास रख दें।
गिलहरियों को इसका गंध पसंद नहीं होती हैं इन उपायों से गिलहरियों को पौधों से दूर रखने में मदद मिलेगी
Nice 👌🌿☘️💐
Thankyou!
👌
Thankyou
Nice mam
Thankyou 🙏
Very nice information
Thankyou
Lahsun ke patto se chatni achhi banti hai, jo ki bazaar me nahi milegi. Isliye lahaun lagana chahiye
Bilkul 👍
Very Very good jankari di h my new friend
Thankyou ma'am 🙏 and welcome
Aam ki ladkiyon ki rakh plants me khad ka kam krti hai kya
Ha bilkul 👍
West vegetables ka accha use btaya aapne
Thankyou 🙏
I like it 👌 🎉
Thankyou ma'am 🙏
Bahut hi useful and informative video Mam 😊🎉❤
New friend subscribed ✅🔔✅
Thankyou 😊 I'm happy you liked it
Waooooo
Thankyou 🙏
Lsun ketny din me ugta hi
लहसुन के उगने में लगभग पर 7-10 दिन का समय लगता है
Gardan ki dekhbhal kaise kare is par video bana dijiye
Thankyou 🙏
हां बिल्कुल बनाएंगे
Tulsi ke gachh me chiti lag gai hai kause nidan kiya ja sakte hai
चींटियों को हटाने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से तुलसी के पौधे को हल्के हाथों से धो लें, ताकि चींटियां और चिपचिपा रस साफ हो जाए। फिर 1 लीटर पानी में थोड़ा सा नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड साबुन मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें। इसके अलावा, गमले के आसपास हल्दी या दालचीनी पाउडर छिड़क दें, क्योंकि इसकी गंध से चींटियां भाग जाती हैं। गमले को साफ रखें और सूखी पत्तियां हटा दें। इन आसान तरीकों से आपका तुलसी का पौधा चींटियों से बचा रहेगा।
Good technique......👍👍👌👌🙏🙏
Thankyou 🙏
Hum is November ke month me lahesun laga sakte hain kiya
हाँ
लहसुन को अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर के अंत तक लगाया जा सकता है। अभी लहसुन लगाने के लिए बिल्कुल सही समय है
Uk me uga skate hee kya
हां, यूके (UK) में भी लहसुन उगाना संभव है, लेकिन वहाँ के मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए
Isko winter me lagate hai
Ha
Where do u stay
Aap kahan rehete ho??
Madhya Pradesh
Kitne din .men lssun rayyaar hota hai
लहसुन को तैयार होने में आमतौर पर 6-8 महीने का समय लगता है
puri jankaree de kab lagne he
अभी लगा सकते है लास्ट नवम्बर तक
अगर आपको हरे पत्ते चाहिए तो दिसंबर में भी लगा सकते हैं
Lahsun lga kr jb ptte niklne lge to usko use kr ne k bad bhi lahsun ki pot nhi bnega ptte todne k baad please reply
अगर आप लहसुन के पत्ते ही इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो पौधे को इसी मकसद से उगाएं। लेकिन अगर आपको लहसुन की गाँठ चाहिए, तो पत्ते मत तोड़ें और पौधे को पूरा समय दें ताकि वो अच्छी तरह से बल्ब बना सके
Dhup jaruri hai kya mere yha dhoop bilkul nhee aati
हाँ, छत पर लहसुन उगाने के लिए धूप बहुत जरूरी होती है। लहसुन के लिए कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप चाहिए अगर आपको केवल लहसुन के पत्ते चाहिए, तो वे कम धूप या छांव वाली जगह में भी उग सकते हैं
Kab nikalna chahiye.kaise pata chalega lahsun tayar hai
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है
जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं।
लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है
अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है
अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं
एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
लह्सण तयार huva ये कैसे सम्झे?
लहसुन को तैयार होने में लगभग 4 से 6 महीने लगते हैं। यह मौसम और देखभाल पर निर्भर करता है। अगर आप अभी लगाएंगे, तो लहसुन मार्च-अप्रैल तक तैयार हो जाएगा
जब लहसुन के पत्ते पीले या सूखने लगें और जमीन के करीब गिरने लगें, तब यह संकेत है कि लहसुन बन चुकी है
Bhut acche trike
Thankyou
Lhsun nhi dikh rha🤔??
अभी तो लगाई है अब मार्च अप्रैल में जब हम हार्वेस्ट करेंगे तो जब वीडियो आएगा हार्वेस्ट करते हुए
ल्हसूनकितने. दिनमे कांदा होतं
होतं हैं
लहसुन लगाने के बाद उसे तैयार होने में करीब 6 से 8 महीने का समय लगता है। जब लहसुन की पत्तियां पीली और सूखी दिखने लगें, और पौधा थोड़ा झुकने लगे, तो समझ लीजिए कि खुदाई का समय आ गया है
पाणी कितने din बाद dana
Lagane ke bad dena hai uske bad jab bhi aapko mitti sukhi dikhe tab dena hai matlab Ki nami banakar rakhna hai jyada Pani bhi nahin dena hai
mai her lagati thi per uska gadda grow nahi hota.
Kya aap yah kah rahi hai ki lahsun aap lagati hain lekin vah grow nahin Hoti hai usmein Hari pattiyan nahin aati hai
You not told how many days to take for harvesting.
Garlic typically takes around 4-6 months to mature, depending on the climate and care.
Batana Kab lagaye
लहसुन को अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर के अंत तक लगाया जा सकता है
Nice sharing 👌❤
New friend Like done👍
Stay connected friend🌹🌹
You're welcome 😊 I'm happy you liked the video.
Mene Hari mirch ka zad Laga Hai . Pahle Dark Hari Mirch Aatithi . Lekin Aab Popti (light colour ki aati Hai) .Too Muzhe Batay kya karna chahie . Aur kaun si khad Dena Cahiye .🙏🙏 .
मिर्च का रंग हल्का (पोपटी) होने का कारण मिट्टी में खाद की कमी हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए महीने में 1 बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें, इसके अलावा, केले के छिलके को पानी में भिगोकर तैयार किया गया लिक्विड खाद या लहसुन प्याज के छिलकों का पानी मिर्च के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। चावल उबालने के बाद बचा हुआ पानी पौधे में डालें, क्योंकि यह आयरन और जिंक का अच्छा स्रोत है। यदि पत्तियों का रंग भी हल्का हो रहा है, तो नीम खली या नीम की पत्ती मिट्टी में मिलाएं और नीम तेल का स्प्रे करें, ताकि कीड़ों से बचाव हो सके। धूप और पानी का संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है। मिर्च के पौधे को रोजाना 5-6 घंटे की सीधी धूप दें और पानी संतुलित मात्रा में डाले
Gmle m lga skte h Kya
@@ajaygoyal6463 हां उगा सकते हैं
madam ji aapne bataya nahi ke kis samay ise lagana chahiye
November last Tak Laga sakte ho abhi Sahi samay hai
❤
chuna kon sa lena hai.
Jo chuna Pan ke sath khate Hain uska bhi use ham kar sakte hain agar aap Deewar per putai krne wala chuna use karna chahte hain to iske liye aapko chuna ko pahle Pani mein dalna hoga jisse vah pahle To garm hoga bad mein jab Thanda ho jata hai FIR ham use nikal kar dhup mein Sukha sakte hain ya apne aap hi vah Sukh jata hai To fir uska istemal ham mitti mein milane ke liye kar sakte hain
❤ बहुत अच्छी तरह से अपने लेसन को गया है स्क्रीन ग्रोथ अगले वीडियो में आप क्या बताएंगे नमस्कार
हां बिल्कुल आपको हमारे आगे के वीडियो में इसका अपडेट मिलता रहेगा
लहशन मिटटी में लगाने के लिए जानकारीदेने के लिये धन्यवाद कोन से महीने में पोधा बनाने चाहिए समय के बारे मेभी जरुर बताएं मैडम जी
@@dharmendraojha5080 लहसुन सर्दियों में ही अच्छी होती है इसलिए अभी तक आपने नहीं लगाई है तो आप लगा लीजिए क्योंकि वैसे तो ना हो नवंबर महीना लास्ट होता है पर हम दिसंबर में भी लगा सकते हैं
बताने के लिए तो बहुत सारे ब्रिलिएंट लोग आ जाते हैं मगर कब क्या लगाना है कितने दिनों में फसल तैयार होगी पटवन वगैरह कब करना है ये वो बेचारे भी नहीं जानते केवल लाईक पाने के लिए विडियो बना देते हैं
आपकी बात समझ सकती हूं। मैं अपने अनुभव के आधार पर वीडियो बनाती हूं और हर पौधे की सही देखभाल, कब क्या लगाना है, और फसल तैयार होने का समय बताने की कोशिश करती हूं। अगर आपको किसी खास जानकारी की जरूरत है, तो जरूर बताएं। मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरा मकसद सिर्फ लाइक पाना नहीं, बल्कि बागवानी का शौक रखने वालों की मदद करना है। 😊
हर एक चीज बताने की कोशिश करती हूं अपने वीडियो में पर एक वीडियो में सब कुछ दिखाना संभव नहीं है अगर आप इसके देखभाल के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं ruclips.net/video/XDO-LXFuvXA/видео.html
Hamare Yahan Chhattisgarh Mein Kitna bhi khana download Nahin Hota Hai Jharkhand Mein Lagane per ho jata tha Mitti Mitti ka Antar hai
छत्तीसगढ़ भी मध्य प्रदेश का ही हिस्सा है वहां पर लग जाना चाहिए वैसे तो
लास्ट में क्या दिख रही हो लहसुन तो दिख ही नहीं रहा है मिर्च और बैगन दिखा रही हो
अभी तो लगाई है अब मार्च अप्रैल में जब हम हार्वेस्ट करेंगे तो जब वीडियो आएगा हार्वेस्ट करते हुए
Hamare pass Gobar Khad Nahin milati
Okay वैसे आप किचन वेस्ट का खाद बना सकते हैं
Ye to bahut bada grow bag hai
आप छोटे-छोटे गो बैग गमले बॉटल्स में भी लगा सकते हैं
Best use of waste material 🎉
Thankyou ma'am 🙏
हमने तो लहसुन खाना बंद करदिया है
Okay 👍
लेकीन लहसून तय्यार हुआ पौधाका एकही व्हिडीओ नही है
लहसुन तैयार होने में लगभग 6-8 महीने का समय लगता है, इसलिए एक ही वीडियो में पूरा दिखाना संभव नहीं है लेकिन मैं बीच-बीच में अपने वीडियो के माध्यम से इसकी अपडेट देती रहूंगी और हार्वेस्ट करने तक की भी जानकारी आपको मिलेगी कि मैं कब तक हार्वेस्ट इसे करूंगी
How it is free? All these items cost money.
All the items mentioned in this are available in our homes, hence we will not need to purchase any item separately.
मिट्टी से प्लास्टिक हटा दें
Okay thanks 🙏
😂😂
Very nice mam wonderful information..... 👍👍👍
Thankyou 🙏
Adghytr
??
कैसे मालूम होगा कि लहसुन खोदने लायक हो गया है
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है
जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं।
लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है
अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है
अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं
एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां (cloves) साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
लहसुन को कब निकले
लहसुन की तैयार है या नहीं, इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है
जब लहसुन के पौधे की निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें और सूखने लगें, तो यह है कि लहसुन खोदने के लिए तैयार हो गया है। आमतौर पर, पौधे की 50-70% पत्तियां सूख जाती हैं।
लहसुन के डंठल (stems) को हल्के से दबाएं। अगर वे मुलायम और कमजोर महसूस होने लगें, तो इसका मतलब है कि लहसुन पूरी तरह से बन चुकी है
अगर लहसुन की मिट्टी को हल्के से हटाएं और आप देख सकते हैं कि lahsun कितनी बड़ी हुई है
अगर लहसुन को लगाए हुए 6-8 महीने हो चुके हैं, तो निकाल सकते हैं
एक लहसुन का पौधा निकालकर देख लें। अगर लहसुन की काली अच्छी तरह से बन हो चुकी है और उसमें अलग-अलग कलियां (cloves) साफ दिख रही हैं, तो आप पूरी निकाल सकते है
😂 lahsun lagane ka November Mahina hi achcha hota hai aur yah teen char mahine ke andar taiyar ho jata hai
Ha bilkul 👍
Very nice 👌 your new friend subscribe
Thankyou, I'm happy you liked the video 😊
Very.good
Thanks
Lahsun ke patto se chatni achhi banti hai, jo ki bazaar me nahi milegi. Isliye lahaun lagana chahiye
बिल्कुल सही कहा आपने thankyou