Apka observation kitna achha hai ye sup sup ka music hai first or last me ye actually dhan kutte time meri mata ji kahti thi mai yhi sochti thi ki ye dhan kutne se sans fulne ki awaj hai ya ma muh se kah rahi... Ab samjh aaya ki yahi to dhan kuti lagana arthat dhan kutne k sath sath ye shabd jo swatah hi aa jate hain... Hamari lok parampara me har jah lokgeet rahe hain..jaise hal lagate time, dhan ki ropai karte time..nirayi gudai krte time ghas late time.sadi byah se lekar har jagah...pahad k pahad jaise kathin jivan k har pahlu ko lokgeeto se manoranjak or rochak purn banaya gaya hai...
@@pandavaas thank you so much sir.. mai apke sare videos ko patani kitni bar dekh chuki hun..sabhd nhi h tarif k liye ki apka music actual me kitna achha hai...dhuyanl to mai e patani kitni bar sun li..yakulans, mwari sab best hai.. or sab me kuch alag hai..
पहाड़ी नारी का जीवन हमेशा कष्टमय रहा है। सुबह से लेकर शाम तक उससे हमेशा कभी घास की चिंता, कभी खेत खलियान के चिंता,कभी परिवार की चिंता. पहाड़ी नारी ने कभी अपनी चिंता नहीं की,थक हार कर वह हमेशा अगले दिन के काम के चिंता में सो जाती है।। असल में देखा जाए तो हमारी पहाड़ी नारी ने ही हमारी संस्कृति को सजोए रखा है।। नमन है नारी शक्ति को जिसने सधेव इन पहाड़ों को अपनी निःस्वार्थ सेवा दी है।।🙏🏻❤️
Presence of lord hanuman in some shots, literally giving me goosebumps every time. He is being portrayed as a protector. Whoever came up with the idea.... I just want to say its really awesome
I'm 14 yr old , I m quite impressed with your work to preserve our culture. I'm also very passionate about my culture since my early age as taught by my mother.
मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड से मुझे आज भी अपनी संस्कृति पर गर्व है पांडावास की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रधान किया बेहतरीन लाजवाब हमारी संस्कृति जिंदा रखने के लिए दिल से शुक्रिया ♥️🥺🥺🫠
नेगी दा के बाद मुझे लगता है कि केवल पांडव ही हैं जो उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं!! Love you guys and thanks for your efforts for promoting our culture, keep doing the good work❤
मैंने गढ़वाल में रहने के पश्चात् गढ़वाली सीखी। इस गाने में कुछ बहुत ही विशिष्ट गढ़वाली शब्द हैं जो मुझे समझ नहीं आये। परन्तु यह गीत वहीं ले जाता है जहां से अपना शरीर तो आ गया पर हृदय वहीं है। कांधे मा धरेली राधा 🙌
यू तो मैं कुमाऊनी हू और इसमें गढ़वाली भाषा का प्रयोग हुआ है गीत समझ तो आया पर कुछ भाग ना समझ पाया परंतु इस गीत की सादगी से मुझे प्रेम हो गया है अगर पांडवास की टीम मेरा ये कॉमेंट पढ़ रही है तो मैं आपको प्रणाम करता हूं ऐसे गीत बनाने के लिए (राधा , धुन्याल, केदारनाथ) जो मेरे हृदय के सबसे करीब है और मैं आपसे मिलूंगा जल्द ही us दिन मैं आपको ये अपना कॉमेंट दिखाऊंगा जुग जुग जियो सब कलाकार जो भी पांडावास के साथ है ❤❤❤
Ghass khatna is not a small thing in uttarakhand. The women their are the strongest, sabki baski baat nhi h pahado me jaake ghass katna. And then some people laugh that what do you do for living, ghass kaat te ho, hahaha, bhai tumhari trh seher me fortune ki dukan lagane sae toh jada hi mehenat ka kaam h. I love how culture is showed here. Kuddooss to the TEAM PANDAVAS ❤🎉
These same people then spend lakhs to dream to get glimpses of Switzerland, New Zealand and other natural beauties of foreign countries. Bus nakli pana
ना जाने कितनी बार सुन लिया मन ही नही भरता... इससे ये साबित होता हैं की पारंपरिक तरीके से और सही तरीके से भी गीत बनाये जा सकते जो सीधे दिल को छूते है...
@@Radhakanswal बिल्कुल ये तो जन्नत से कम नहीं! लेकिन हर खूबसूरत चीज की एक कीमत चुकानी पड़ती है, गर्भावस्था में पीड़िती मां, पहाड़ से गिर जाने वाली मां के लिए अस्पताल के रस्ते अब भी बहुत लंबे हैं, और पहाड़ के अस्पतालों की हालत आपको मालूम ही है l इस संघर्ष को लिए खुशी से जीने वाली मातृ शक्ति को नमन 🫡🙏
पांडवास को सलाम !! आपके आत्मा से भरे प्रदर्शनों ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है, बल्कि इसको नए आयाम तक पहुंचाया है। आपका संगीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता रहे, उत्तराखंड के जीवंत सांस्कृतिक ताने-बाने के लिए गहरी सराहना को प्रेरित करता रहे। अपनी धुनों का जादू बुनते रहें, और यह हमेशा भूमि की भावना के साथ गूंथा रहे!
@@easyandhealthy7759 aap confuse kyu ho rhe ho ? maine kab urdu k against bola, Urdu isi desh k Meerut sheher ki upji bhasha hai, maine is Arabic work k liye bola hai 'Salaam', ye bhartiya tareeka nahi hai, Pranaam hai.
धन्यवाद भाई, भारतीय संस्कृति के ठेकेदार हैं आप । भाषा कभी एक देश, छेत्र, समाज, या धर्म विशेष की नहीं होती। भाषा ने कभी अपना समाज नहीं चुना, अपनी सहूलियत के हिसाब से लोगों ने भाषा को चुना, और मैने सलाम चुना । भारत का संविधान मुझे 22 राष्ट्रीय भाषाओं 11 शास्त्रीय भाषाओं और हजाओं बोलियों में अपनी बात रखने की अनुमति देता है ।
हमारे पहाड़ों की कठिन परिश्रमी माताओं और बहनों को सत् सत् नमन है। जब पहाड़ों से पुरुषों का रोजगार की खोज में पलायन होता है तो हमारी माताएँ घर का पूरा भार अपने सिर पे उठाती हैं । जब भी इनकी मेहनत देखता हूँ स्तब्ध रह जाता है । 🙏
एक ही दिल है पांडवास कितनी बार जीतोगे। पांडवास कभी भी अपने प्रशंसकों को निराश नही करता यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है , इस गीत का पूरा उत्तराखंड इंतजार कर रहा था और जब आज गीत आया तो सबको उस इंतजार का इतना बेहतरीन प्रतिफल मिला। पूरे उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को एक गीत में समेटकर उसे प्रस्तुत करने की कला सिर्फ हमारे डोभाल बन्दुओं के पांडवास में ही है।❣️❣️ जिनके बजने से बजते है ह्रदय के साज-बाज, कुछ ऐसे कुछ गीत बनाते है पांडवास
अति सुन्दर ❤ पण्डो का सार । नेगी जी के बाद आपके गीतों से शब्दो और पहाड़ का असली मतलब पता चला है मुझे। सबसे अच्छी चीज जो आपने लोगो की रैंडम छोटी छोटी क्लिप्स डाली है।
The song🗿 The vedio🗿 The lyrics 🗿 The band 🗿 The voice 🗿 The culture 🗿 Our pahadan 🗿 The editing 🗿 Everything 🗿 Coke studio 🤡 Pandavas 🗿❤️🔥🫂🚀 Jai uttrakhand 🫶🙏
to be honest, jabse uttarakhand se bahar aayi hun, tab hi se jyada dill lagne laga h music mei. thank you for preserving the culture. it may not get as many views and likes as it deserved but trust me you have touched my heart. thank you
पांडवाज़ ... हमारी संस्कृति के प्रति आप जिस निष्ठा से काम कर रहे हैं उसका परिणाम उच्च कोटि का आयेगा , बस धैर्य के साथ इंतजार कीजिए और अपना काम करते रहिए । आपकी प्रस्तुति द्यो लागि हमारे विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक उत्सव में की गयी । मुझे बहुत खुशी है कि आपकी वजह से मेरे दोनों बच्चे इन सब चीजों के बारे में हमसे पूछते हैं और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं । घर में और सफ़र में सबसे ज्यादा आपकी प्रस्तुतियां ही बजती हैं । और आपका स्टूडियो हमारे पड़ोस में ही है। ।
पहाड़ की राधाओं के लिए अती सुंदर प्रस्तुति | पांडवास का इन छोटी-२ लेकिन बहुत ज़रूरी मुद्दों पर ध्यान देने के लिये आपको कोटी-२ नमन | हमारी संस्कृति को बनाये रखने मैं आप सफल होते रहिए यही आशा और उम्मीद है
मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड मैं पैदा हुआ और यहां की संस्कृति इतनी समृद्ध है। पांडावास की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति जो दिल को छू गई । जय देव भूमि उत्तराखण्ड🚩🚩❤❤❤
Not for those who are showing their body on social media, for those women's and girls of uttrakhand who has saved our culture, by whom we exist , salute to the last loyal generation ❤️
पांडवास का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने संस्कृति बचाने के लिए हमेशा अपने गीतों से जनता को अवगत कराया है उनकी इस लोक संस्कृति को बचाए रखने में अहम योगदान है
दोस्तो पहले तो पांडवाज की टीम को नमस्कार❤ आज उत्तराखंड के पिछड़ने का मुख्य कारण दोनो कुमाऊं और गढ़वाल की अलग अलग सभ्यता, बोली, रीति रिवाज, वा अन्य कई चीज़ें हैं | परंतु पांडावज जैसे गीतकार कलाकारों की वजह से यह कुछ हद तक कम हो रहा है, नहीं तो सांप और कुमाऊनी वाला डायलॉग हो या गढ़वाली तेज होते है इसी बातों ने हमें अलग कर के रखा है । अब समय है एक होने का पहाड़ी बनने का🙏🚩जय पहाड़
बहुत सुंदर लाजवाब प्रस्तुति आप सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए अगर आने पिढी किसी से जवाब मांगेगी हमारी संस्कृति क्या थी तो इस तरह के गीत देखकर उन्हें बहुत खुशी मिलेगी ❤❤❤❤❤❤❤
पांडवास का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने संस्कृति बचाने के लिए हमेशा अपने गीतों से जनता को अवगत कराया है उनकी इस लोक संस्कृति को बचाए रखने में अहम योगदान है❤❤
🌼✨कितनी सुंदर अभिव्यक्ति है ..कितने शुद्ध गढ़वाली के शब्द हैं, हृदय को छू लेने वाले...निशब्द ! कर दिया आप लोगों ने हमें...।🙊 कितना सुंदर चलचित्र प्रस्तुत किया है, सबसे अच्छा मुझे गांव के मुस्कराते हुए लोग और गांव की सुंदर सुंदर झलकियां लगी ...🫶❤ गांव की सुनहरी यादें ताजा हो गई ....।🌿🏞️
आपके द्वारा किया गया हर प्रयास सराहनीय है, क्योंकि आपने उत्तराखंड की संस्कृति को आज भी जीवित रखा है अपने मधुर और सुंदर गीतों के द्वारा । बहुत बहुत धन्यवाद पूरे pandvaas group ka ❣️🔥🔥
Aaj kal harr koi pahado me palayan k liye mahilao bahut bada factor manta hai ki lakdiya pahad me shadi me nhi karna chahti unhe shahar chahiye and all parr humne dekha hai, maine dekha ki jin mahilaon ne itna parishram kiya unhe kaise treat kiya jata hai. Meri apni maa unhone DU se padhai ki thi job bhi Delhi me aur shadi unki pahad me hui koi problem nhi thi sab kiya kheti badi, gaayon bail bhais, lekin kabhi samman nhi paya and woh akeli nhi hai toh jab apne bachcho k liye apne jaise bhavishya nhi chahte toh mahilao ko dosh diya jata hai. Aapka bahut bahut dhanyawaad mahilao parr itne sare katashaq gaane ko beech ek unke parishram parr bhi laye hai toh purana parr aapne isse aur sundar aur saajeela bana diya.
Maine ye geet bohot baar sunn liya h meri puri family ko ye geet bohut achha lga h jese ish geet m gadwal ke sbhi chijo ko dikhaya gya h yhi chij dil khush kr deti h ❤️✨ Jai devbhoomi Uttarakhand ♥️✨
मातृशक्ति को नमन वंदन🙏🙏 नारीशक्ति को प्रणाम🙏🙏 देवभूमि की संस्कृति को संजोते हुए नए आयामों तक ले जाने हेतु pandvaas को अनेकानेक साधुवाद प्रणाम🙏🙏💐💐 जय देवभूमि उत्तराखंड🙏🙏
इस संगीत के कुछ बोल मैने तब सुने थे जब पांडव हमारे कॉलेज हिमालयन जोलीग्रांट में आए थे, फिर पता लगा की इस गाने की असीम प्रसिद्धि के चलते आप लोग इसे पूर्ण रूप से ला रहे है और आज का दिन है ये गाना पूरा सुन ने का सौभाग्य मिल रहा है। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है आप सबको वाकई में भगवान ने बहुत खूब हुनर से नवाजा है❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
भाई लोगों बिलकुल तारीफ नहीं की जा सकती आप लोगों की अब तो .. शब्द ही नहीं नहीं मिल रहे .... आज कल जहाँ लोग उटपटांग गीत बना रहे है ...आप लोग गढ़वाल का वास्तविक स्वरुप चित्रित कर रहे हो ... ये अत्यंत सराहनीय है.. और आप सभी को हर्दय से धन्यबाद इस तरह की प्रस्तुतियों के लिए ....
Kitni ahche dhang se prastut kiya hain apne humri pahad kii mahilon ko 🥺🙏 bholi bhali jinhe real main pahadan kaha jata hain thnku soo much for the song and beautifull video ❤❤
उत्तराखंड की महिलाओं की मेहनत और संघर्ष की सच्ची तस्वीर इस गीत में दिखाई देती है। उनके समर्पण और ताकत को सलाम। गर्व है कि मैं उत्तराखंडी हूं। जय उत्तराखंड!
गांव में पहले बहुत चहल पहल हुआ करती थी क्यूंकि गांव पूरा भरा भरा सा रहता था और ये गीत मुझे उस समय में ले जाता है जब हर शाम धान की कूटाई हुआ करती थी और आगन मानो सजा धजा सा रहता था ❤ Keep going on team pandavaas🙏
मुझे गर्व है😇 कि मैं उत्तराखंड 🌄🏔️से हूँ मुझे आज भी अपनी संस्कृति पर गर्व है पांडावास की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति🤟🏻 यहां राधा हर वो पहाड़ी नारी है, जिसके हिस्से में पहाड़ का कठिन जीवन आया ओर उन्होंने निभाया भी 🙏🏻 नमन पहाड़े कि नारी शक्ति तें, बेहतरीन लाजवाब पांडावास बैंड 🎶हमारी संस्कृति को युवा पीढ़ी मैं संगीत के माध्यम से ही सही..जिंदा रखने के लिए दिल से 🤝😇शुक्रिया🤝
मजा आ गया, पंडवास के इस रीमेक में, मैने इसका ओरिजनल भी सुना है और गांव में रांसो नृत्य में गाते हुवे भी सुना है लोगो को, सच मानो मुझे बहुत मजा आया इस गाने में, पंडवास को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे सराहनीय कामों के लिए।
I used to listen to songs in incognito mode in office laptop, but for this song I login to my ID as I want this song to gets lots and lots of views. It's trully a bliss to listen to such music while working. Thank you Pandavaas for this beautiful creation and keep growing ❤❤
😂ye uttarakhand is growing too much cuz the outsiders are outnumbering us in our state, the girls are marrying to them in a robust number, youth is unemployed and the race and culture is slowly changing because the boys are forced to marry non-pahaadi girls. This state wont last long. If it does, it will not be able to retain its originality. I will not fight for this nation cuz these desis and pahaadi girls destroyed my state.
Mai garhwali song kavi nhi sunti...or ye song...yrrrr...din bhar sunti hu...nvr get bored....kitna suder btaya h yrr hmare garhwal k reeti riwaj ko❤❤❤❤❤
Song of the goat men ( garhwali folksong english translation in book snowballs of garhwal 1946) Far away from home, We live in open parhao's' Deprived alas! of sweet talks Of those that we dearly love. We move about, and live with goats. Oh I long for them, away from whom, I am. I yearn for living with them Ayan lel ayan ayan le! "This wanderer's life I love, Great is relief from home's misery. I lead a life which has no cares. What more I want, if my goats make me my wealth? And these open spaces my lovely homes, Ayan le ayan ayan le, 'Salt, bheli and tobacco Trading in them all through Is it a life, my dear brother! Is it a life worth living! The constant fear of leopards Creeping into parhaos, dreadens me, Whims of weather, and a risky life. Is it all ordained for the poor? Ayan bagh, ayan bamko le! Have sent the whole book on your email id . Thanks and keep doing the great work ❤❤❤
मै ते अपणी भाषा और संस्कृति पे बहुत अभिमान च। धन्यवाद ईशान भैजी और पूरी पांडवास टीम ते। उत्तराखंड की नारी शक्ति ते बहुत बहुत प्रणाम। जय उत्तराखंड जय गढ़वाली।
😂ye uttarakhand is growing too much cuz the outsiders are outnumbering us in our state, the girls are marrying to them in a robust number, youth is unemployed and the race and culture is slowly changing because the boys are forced to marry non-pahaadi girls. This state wont last long. If it does, it will not be able to retain its originality. I will not fight for this nation cuz these desis and pahaadi girls destroyed my state.
Apka observation kitna achha hai ye sup sup ka music hai first or last me ye actually dhan kutte time meri mata ji kahti thi mai yhi sochti thi ki ye dhan kutne se sans fulne ki awaj hai ya ma muh se kah rahi... Ab samjh aaya ki yahi to dhan kuti lagana arthat dhan kutne k sath sath ye shabd jo swatah hi aa jate hain... Hamari lok parampara me har jah lokgeet rahe hain..jaise hal lagate time, dhan ki ropai karte time..nirayi gudai krte time ghas late time.sadi byah se lekar har jagah...pahad k pahad jaise kathin jivan k har pahlu ko lokgeeto se manoranjak or rochak purn banaya gaya hai...
Indeed 💯
observation to aapka achcha hai, Shayad ye pahla comment hai sup sup ki aawwaaaz par
@@pandavaas thank you so much sir.. mai apke sare videos ko patani kitni bar dekh chuki hun..sabhd nhi h tarif k liye ki apka music actual me kitna achha hai...dhuyanl to mai e patani kitni bar sun li..yakulans, mwari sab best hai.. or sab me kuch alag hai..
❤❤
❤
पहाड़ी नारी का जीवन हमेशा कष्टमय रहा है। सुबह से लेकर शाम तक उससे हमेशा कभी घास की चिंता, कभी खेत खलियान के चिंता,कभी परिवार की चिंता. पहाड़ी नारी ने कभी अपनी चिंता नहीं की,थक हार कर वह हमेशा अगले दिन के काम के चिंता में सो जाती है।। असल में देखा जाए तो हमारी पहाड़ी नारी ने ही हमारी संस्कृति को सजोए रखा है।। नमन है नारी शक्ति को जिसने सधेव इन पहाड़ों को अपनी निःस्वार्थ सेवा दी है।।🙏🏻❤️
❤
Ab woh naari dehradun aa gyi hai or reels mei vyast hai😂
@@shubhamvedwal1798 Sbh nahi merae bhai..
@@shubhamvedwal1798sab nahi hai dehradun wale or agar hai bhi to tum kya chahte ho puri jindagi kasht bhari rahe kya pahadio ki
Right
God Bless and salute to all Ladies of Uttarakhand.
Presence of lord hanuman in some shots, literally giving me goosebumps every time. He is being portrayed as a protector. Whoever came up with the idea.... I just want to say its really awesome
Is he really Hanuman? Because I don't see a tail . Also why would he be holding a stick ?
It could be Ashwasthama.
@@sarthakthapliyal4710 yeah I was thinking the same🤔... At first I thought it's hanuman but I'm not sure. Could be a local deity
@@divyanshbangwal3742 koi bolra ki ye Budhdev hai ( pahadi narad)
Mehmant hai jo har gau ki raksha karte h
Ye narad muni hai jisse budhdeva kaha jata hai jo sab jagah ke samachar sunata hai ki kaha kya hua mazakiya tarike se
I'm 14 yr old , I m quite impressed with your work to preserve our culture. I'm also very passionate about my culture since my early age as taught by my mother.
Next is you mr teen agaer
Music has no boundary.
Outstanding music and everything.
Love from Nepal 🇳🇵
मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड से मुझे आज भी अपनी संस्कृति पर गर्व है पांडावास की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रधान किया बेहतरीन लाजवाब हमारी संस्कृति जिंदा रखने के लिए दिल से शुक्रिया ♥️🥺🥺🫠
@@rickykandariuk1124 ❤️🙌😍
नेगी दा के बाद मुझे लगता है कि केवल पांडव ही हैं जो उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं!! Love you guys and thanks for your efforts for promoting our culture, keep doing the good work❤
Dil ki baat kardi bhai❤
मैंने गढ़वाल में रहने के पश्चात् गढ़वाली सीखी। इस गाने में कुछ बहुत ही विशिष्ट गढ़वाली शब्द हैं जो मुझे समझ नहीं आये। परन्तु यह गीत वहीं ले जाता है जहां से अपना शरीर तो आ गया पर हृदय वहीं है। कांधे मा धरेली राधा 🙌
जो भी शब्द हैं आप उन्हें कॉमेंट में लिख सकते हैं , हम सभी प्रयास करेंगे उसका अर्थ बताने में।❤
It's not kandhe it's kandhi and it dharali not dhareli
@@shubhamsemwal5254 भाई वैसे तो हिंदी caption आ रहे है ।। फिर भी अगर आप पूरा गाना थोड़ा और बारीकी से समझा दे तो गाना और समझ paaonga
Kya kya samjh m nhi aa raha comment m lekh do main batha dunga
aap caption on rakhiye sab samjh aajayega
यू तो मैं कुमाऊनी हू और इसमें गढ़वाली भाषा का प्रयोग हुआ है गीत समझ तो आया पर कुछ भाग ना समझ पाया परंतु इस गीत की सादगी से मुझे प्रेम हो गया है अगर पांडवास की टीम मेरा ये कॉमेंट पढ़ रही है तो मैं आपको प्रणाम करता हूं ऐसे गीत बनाने के लिए (राधा , धुन्याल, केदारनाथ) जो मेरे हृदय के सबसे करीब है और मैं आपसे मिलूंगा जल्द ही us दिन मैं आपको ये अपना कॉमेंट दिखाऊंगा
जुग जुग जियो सब कलाकार जो भी पांडावास के साथ है ❤❤❤
❤
YE GAANA HAMARE JINDGI KA BEST ONE SONG HAI ........JAI SHREE RAM ....JAI DEVBHOOMI UTTARAKHAND
मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड मैं पैदा हुआ और यहां की संस्कृति इतनी समृद्ध है। पांडावास की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति जो दिल को छू गई । ❤❤❤❤❤
Ghass khatna is not a small thing in uttarakhand. The women their are the strongest, sabki baski baat nhi h pahado me jaake ghass katna. And then some people laugh that what do you do for living, ghass kaat te ho, hahaha, bhai tumhari trh seher me fortune ki dukan lagane sae toh jada hi mehenat ka kaam h. I love how culture is showed here. Kuddooss to the TEAM PANDAVAS ❤🎉
I love this song and culture ❤
These same people then spend lakhs to dream to get glimpses of Switzerland, New Zealand and other natural beauties of foreign countries. Bus nakli pana
Bilkul sahi bhean
Aapko kumauni aati haii ?? Aap mujhe iss gane ka Matlab samjhayengi kya ?
I'm from Rajasthan and very much obsessed with Rajsthani gujrati and pahadi culture they are so rich and overwhelming ❤
Right, ❤
Bro...rajasthan is so vibrant....love it so much❤
Tum bhi zameen lelo uttarakhand me. Aur ki laundiyaa le jaao. Waise paisa hoga to ye khud hi tumhaare saath so jaayengi
As a Himachali Uk's this beautiful prastuti is bhut bhut awesome ❤
ना जाने कितनी बार सुन लिया मन ही नही भरता... इससे ये साबित होता हैं की पारंपरिक तरीके से और सही तरीके से भी गीत बनाये जा सकते जो सीधे दिल को छूते है...
उत्तराखंड की सभ्यता बचाने में बहुत बड़ा योगदान! ❤
सैरा उत्तराखंडक 🏔️❤️
Uttrakhand bolo Bhai
Kumaoni bhi bhula
Ab thik h !
@@Rohit_singh_06 जी भैजी ☺️ , जै गढ़कुमौं 🙏🏻🏔️
♥️ यहां राधा हर वो पहाड़ी नारी है, जिसके हिस्से में पहाड़ का कठिन जीवन आया है 🙏
नमन पहाड़े कि नारी शक्ति तें,
नमन पांडवास तें पूरा गीते का खातिर 🙏❤
बहुत सुन्दर 👌👌👌💐💐💐
Oh wow kitna acha meaning❤❤
आपने बहुत अच्छा बोला पर पहाड़ का जीवन कठिन नहीं सौभाग्यशाली है 😊❤
@@Radhakanswal
बिल्कुल ये तो जन्नत से कम नहीं!
लेकिन हर खूबसूरत चीज की एक कीमत चुकानी पड़ती है,
गर्भावस्था में पीड़िती मां, पहाड़ से गिर जाने वाली मां के लिए अस्पताल के रस्ते अब भी बहुत लंबे हैं, और पहाड़ के अस्पतालों की हालत आपको मालूम ही है l
इस संघर्ष को लिए खुशी से जीने वाली मातृ शक्ति को नमन 🫡🙏
what a beautiful thought you have sir....🫡🫡
पांडवास को सलाम !!
आपके आत्मा से भरे प्रदर्शनों ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है, बल्कि इसको नए आयाम तक पहुंचाया है।
आपका संगीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता रहे, उत्तराखंड के जीवंत सांस्कृतिक ताने-बाने के लिए गहरी सराहना को प्रेरित करता रहे। अपनी धुनों का जादू बुनते रहें, और यह हमेशा भूमि की भावना के साथ गूंथा रहे!
Pranaam bolo, Salaam kya hota hai ?
@@prakashdhyani524 Ye bahut annoying hai.. Urdu kisi dharm vishesh ki bhasha nahi hai. Ye iski choice hai vo kaise apna abhaar vyakt kare.
@@easyandhealthy7759 aap confuse kyu ho rhe ho ? maine kab urdu k against bola, Urdu isi desh k Meerut sheher ki upji bhasha hai, maine is Arabic work k liye bola hai 'Salaam', ye bhartiya tareeka nahi hai, Pranaam hai.
धन्यवाद भाई, भारतीय संस्कृति के ठेकेदार हैं आप । भाषा कभी एक देश, छेत्र, समाज, या धर्म विशेष की नहीं होती। भाषा ने कभी अपना समाज नहीं चुना, अपनी सहूलियत के हिसाब से लोगों ने भाषा को चुना, और मैने सलाम चुना । भारत का संविधान मुझे 22 राष्ट्रीय भाषाओं 11 शास्त्रीय भाषाओं और हजाओं बोलियों में अपनी बात रखने की अनुमति देता है ।
I love this song..many times listen this song,..
हमारे पहाड़ों की कठिन परिश्रमी माताओं और बहनों को सत् सत् नमन है। जब पहाड़ों से पुरुषों का रोजगार की खोज में पलायन होता है तो हमारी माताएँ घर का पूरा भार अपने सिर पे उठाती हैं । जब भी इनकी मेहनत देखता हूँ स्तब्ध रह जाता है ।
🙏
😊😊
एक ही दिल है पांडवास कितनी बार जीतोगे।
पांडवास कभी भी अपने प्रशंसकों को निराश नही करता यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है , इस गीत का पूरा उत्तराखंड इंतजार कर रहा था और जब आज गीत आया तो सबको उस इंतजार का इतना बेहतरीन प्रतिफल मिला।
पूरे उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को एक गीत में समेटकर उसे प्रस्तुत करने की कला सिर्फ हमारे डोभाल बन्दुओं के पांडवास में ही है।❣️❣️
जिनके बजने से बजते है ह्रदय के साज-बाज, कुछ ऐसे कुछ गीत बनाते है पांडवास
अति सुन्दर ❤
पण्डो का सार ।
नेगी जी के बाद आपके गीतों से शब्दो और पहाड़ का असली मतलब पता चला है मुझे।
सबसे अच्छी चीज जो आपने लोगो की रैंडम छोटी छोटी क्लिप्स डाली है।
The song🗿
The vedio🗿
The lyrics 🗿
The band 🗿
The voice 🗿
The culture 🗿
Our pahadan 🗿
The editing 🗿
Everything 🗿
Coke studio 🤡
Pandavas 🗿❤️🔥🫂🚀
Jai uttrakhand 🫶🙏
Coke studio 🤣🤣🤣🤣🤣
@@mansirawat1715 🌝😆
to be honest, jabse uttarakhand se bahar aayi hun, tab hi se jyada dill lagne laga h music mei. thank you for preserving the culture. it may not get as many views and likes as it deserved but trust me you have touched my heart. thank you
I am a pahadi from Nepal.
Lots of love from nepal❤
आपकी हर एक प्रस्तुति आंखों में पानी ला देती है म्वारी,रंचणा ना जाने कितनी बार सुन चुका हूँ,,,,
जिंदगी मौका दे तो एक बार आप लोगों से जरूर मिलना चाहूंगा
पांडवाज़ ... हमारी संस्कृति के प्रति आप जिस निष्ठा से काम कर रहे हैं उसका परिणाम उच्च कोटि का आयेगा , बस धैर्य के साथ इंतजार कीजिए और अपना काम करते रहिए । आपकी प्रस्तुति द्यो लागि हमारे विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक उत्सव में की गयी । मुझे बहुत खुशी है कि आपकी वजह से मेरे दोनों बच्चे इन सब चीजों के बारे में हमसे पूछते हैं और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं । घर में और सफ़र में सबसे ज्यादा आपकी प्रस्तुतियां ही बजती हैं । और आपका स्टूडियो हमारे पड़ोस में ही है। ।
Finally full version mila ye gana sunke firse Uttarakhand jane ka mann karta hai ❤ lots of love from Maharashtra ❤
You are always special feel to me because I proudly to say I'm "Garhwali".. (Uttarakhand) ❤. Love from Ghaziabad
आभार बच्चो का हमारी पहाड़ी संस्कृति को बचाए रखने के लिए ए कदम शुभ कामनाएं और आशीर्वाद बहुत सा
Negi ji ke bad Pandavas group aesa h jisne uttrakhand ki wastwik sanskriti dikhayi hai❤❤❤....lots of blessings and love from B.ed college GOPESHWAR
पहाड़ की राधाओं के लिए अती सुंदर प्रस्तुति | पांडवास का इन छोटी-२ लेकिन बहुत ज़रूरी मुद्दों पर ध्यान देने के लिये आपको कोटी-२ नमन | हमारी संस्कृति को बनाये रखने मैं आप सफल होते रहिए यही आशा और उम्मीद है
मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड मैं पैदा हुआ और यहां की संस्कृति इतनी समृद्ध है। पांडावास की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति जो दिल को छू गई । जय देव भूमि उत्तराखण्ड🚩🚩❤❤❤
Not for those who are showing their body on social media, for those women's and girls of uttrakhand who has saved our culture, by whom we exist , salute to the last loyal generation ❤️
पांडवास का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने संस्कृति बचाने के लिए हमेशा अपने गीतों से जनता को अवगत कराया है उनकी इस लोक संस्कृति को बचाए रखने में अहम योगदान है
दोस्तो पहले तो पांडवाज की टीम को नमस्कार❤ आज उत्तराखंड के पिछड़ने का मुख्य कारण दोनो कुमाऊं और गढ़वाल की अलग अलग सभ्यता, बोली, रीति रिवाज, वा अन्य कई चीज़ें हैं | परंतु पांडावज जैसे गीतकार कलाकारों की वजह से यह कुछ हद तक कम हो रहा है, नहीं तो सांप और कुमाऊनी वाला डायलॉग हो या गढ़वाली तेज होते है इसी बातों ने हमें अलग कर के रखा है । अब समय है एक होने का पहाड़ी बनने का🙏🚩जय पहाड़
में इस गाने को लगातार 10 बार सुन सकता हु गाड़ी में सफर करने पांडवास के गाने लगाओ 3 घंटे का सफर 3 मिनट का जैसा लगता है
अतिश्योक्ति अलंकार 😊
@@lost106 okk
Bilkul sahi baat ❤
बहुत सुंदर लाजवाब प्रस्तुति आप सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए अगर आने पिढी किसी से जवाब मांगेगी हमारी संस्कृति क्या थी तो इस तरह के गीत देखकर उन्हें बहुत खुशी मिलेगी ❤❤❤❤❤❤❤
पांडवास का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने संस्कृति बचाने के लिए हमेशा अपने गीतों से जनता को अवगत कराया है उनकी इस लोक संस्कृति को बचाए रखने में अहम योगदान है❤❤
🌼✨कितनी सुंदर अभिव्यक्ति है ..कितने शुद्ध गढ़वाली के शब्द हैं, हृदय को छू लेने वाले...निशब्द ! कर दिया आप लोगों ने हमें...।🙊
कितना सुंदर चलचित्र प्रस्तुत किया है, सबसे अच्छा मुझे गांव के मुस्कराते हुए लोग और गांव की सुंदर सुंदर झलकियां लगी ...🫶❤ गांव की सुनहरी यादें ताजा हो गई ....।🌿🏞️
प्रीत सी कुंगली डोर सी छिन ये
पर्वत जन कठोर भी छिन ये
हमारा पहाडू की नारी.. बेटी ब्वारी
मैं गर्वित महसूस करती हूं कि मैं उत्तराखंडी हूं❤और हमारी नई जनरेशन को ऐसे ही गीत और संस्कृति को दिखाना चाहिए🙏💐
Garvit mehsoos karo aur fir kisi desi ya musalmaan k saath bhaag jaana
ये है मेरे उत्तराखंड की वास्तविक पहचान ❤❤❤
Jab se yeh song suna hai tabse har ocassion me first priority isi song ko deta hun.
Love it.. ❤
Thanks Team Pandavaas. 🙏💐👍
Ek dil hai kitni baar jeetoge ❤❤😍😍
2 kidney bhi to hain.
Sar par jitne baal h utni baar
दो फेफड़े भी फिर@@GHOST_TEJAS10
😂😂
Beautiful comment
गढ़वाल की संस्कृति को ज़िंदा रखने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद आपका!! सुकून मिलता है यह लोक गीत सुनके.. ❤️ हमारा उत्तराखण्ड 🌹
Pithoragarh (kumaon) ki dress pahan rkhi h to ye gadwali sanskriti kese hogyi?
@@deepakrawat5745 bhai garhwal ki hi dress h dekh le dng se..
@@shubhamrawat280x pithoragarh gya h kvi bhai?? Wha k log phte h ... Internet chlana aata h na to google kr le
@@shubhamrawat280x pda likha h bhai tu? internet use krna aata h na? To search kr le
Bhai pandvas uttarakhand ke upper videos bnate h. Please kumoun gadwal m mat bato inko. Dono eek pahadi h hum.
Pandavaas group mera phle se favourite h ❤️❤️ love from uttarakhand
उत्तराखंड का सच्चा चित्रण करता हुआ ये गीत, मेरी बहन का नाम भी राधा है
और वो ये सब कार्य करती है❤
बहुत गजब प्रस्तुति ईशान भाई।
आपके संगीत व गीत में अपने गढ़वाल की एक मिठास हमेशा महसूस होती है। ❤❤❤❤❤
आपके द्वारा किया गया हर प्रयास सराहनीय है, क्योंकि आपने उत्तराखंड की संस्कृति को आज भी जीवित रखा है अपने मधुर और सुंदर गीतों के द्वारा ।
बहुत बहुत धन्यवाद पूरे pandvaas group ka ❣️🔥🔥
Aaj kal harr koi pahado me palayan k liye mahilao bahut bada factor manta hai ki lakdiya pahad me shadi me nhi karna chahti unhe shahar chahiye and all parr humne dekha hai, maine dekha ki jin mahilaon ne itna parishram kiya unhe kaise treat kiya jata hai. Meri apni maa unhone DU se padhai ki thi job bhi Delhi me aur shadi unki pahad me hui koi problem nhi thi sab kiya kheti badi, gaayon bail bhais, lekin kabhi samman nhi paya and woh akeli nhi hai toh jab apne bachcho k liye apne jaise bhavishya nhi chahte toh mahilao ko dosh diya jata hai. Aapka bahut bahut dhanyawaad mahilao parr itne sare katashaq gaane ko beech ek unke parishram parr bhi laye hai toh purana parr aapne isse aur sundar aur saajeela bana diya.
🙏
abe to kyu nhi diya tune apni maa ko samman deti na .
@@Desi_outdoor_adventure 🙏
Same meri kahani abhi mai 30 ki hu or pahad me rehti hu pdhai Lucknow hui kch b nhi ata par saare kaam seekh liye or karti b hu poori Khushi se .
@@preetinegi1247 🙏🙏
भौत भलू गीत लै भली सी भौण म क्य भली लेखणी च भागी भौत भलू संगीत लायो बधै हो सबुक 🕺💓👌🙏🎉🎵🏔️💫💖
Maine ye geet bohot baar sunn liya h meri puri family ko ye geet bohut achha lga h jese ish geet m gadwal ke sbhi chijo ko dikhaya gya h yhi chij dil khush kr deti h
❤️✨ Jai devbhoomi Uttarakhand ♥️✨
मातृशक्ति को नमन वंदन🙏🙏
नारीशक्ति को प्रणाम🙏🙏
देवभूमि की संस्कृति को संजोते हुए नए आयामों तक ले जाने हेतु pandvaas को अनेकानेक साधुवाद प्रणाम🙏🙏💐💐
जय देवभूमि उत्तराखंड🙏🙏
बहुत सुंदर
उत्तराखंड के सभी वासियों को आप व आपकी टीम पर गर्व है।❤सुभकामनाये
धन्य भाग हैं मेरे उत्तराखंड की धरती में जनम मिला❤❤❤❤ कोटि कोटि नमन पांडवस् टीम को 🙏🙏
Diet Coke Studio (Sugar Free) 🫢
Par Mithas Original Wale se Jada🙂
भैजी! नेचुरल शुगर बल
@@KunalDobhal exactly... agar coke studio pandavaas nd kamla devi ji ne kra hota to 😍 oye hoye, nxt level hota wo
Natural hai bheji natural hila diya aapne to wah maja skoon anand sab koot koot kar bhara hai is geet me 🤗🤗🤗
Natural sugar❤
पांडवास ग्रुप ने हमारी संस्कृति को बहुत अच्छे से गीत के माध्यम से संजो के रखा है।❤❤❤❤Best Song Ever❤
State Animal- kasturi mrig
State bird- Monal
State flower- bramha kamal
State tree- buransh
State singer- whole pandavas team
State Fruit - काफल
झिट घड़ी कूटैली राधा,
झिट घड़ी बैठली राधा,
❤❤👏👏👏
इस संगीत के कुछ बोल मैने तब सुने थे जब पांडव हमारे कॉलेज हिमालयन जोलीग्रांट में आए थे, फिर पता लगा की इस गाने की असीम प्रसिद्धि के चलते आप लोग इसे पूर्ण रूप से ला रहे है और आज का दिन है ये गाना पूरा सुन ने का सौभाग्य मिल रहा है। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है आप सबको वाकई में भगवान ने बहुत खूब हुनर से नवाजा है❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
Thanks for this long awaited full version…
बहुत सुन्दर गीत । हमारे राज्य की संस्कृति को जीवित रखने में आप का योगदान सराहनीय है ।
काँधि मा धराली राधा, खैर की गँज्याल़ि राधा।
मुण्ड मा धराली राधा, द्यो रिंगाल़ि सुपि राधा।
❤❤❤
वाह! क्या खूब वीडियो संगीत बनाया है पहाड़ी संस्कृति पर। बहुत बढ़िया कार्य
भाई लोगों बिलकुल तारीफ नहीं की जा सकती आप लोगों की अब तो .. शब्द ही नहीं नहीं मिल रहे .... आज कल जहाँ लोग उटपटांग गीत बना रहे है ...आप लोग गढ़वाल का वास्तविक स्वरुप चित्रित कर रहे हो ... ये अत्यंत सराहनीय है.. और आप सभी को हर्दय से धन्यबाद इस तरह की प्रस्तुतियों के लिए ....
Kitni ahche dhang se prastut kiya hain apne humri pahad kii mahilon ko 🥺🙏 bholi bhali jinhe real main pahadan kaha jata hain thnku soo much for the song and beautifull video ❤❤
Pahaad ki mahilaaye asli rang shehro me dikhaati hain😂 desiyo aur muslims k saath rangraliya manaakar.
Another memorable Song... Well done pandavaas & Thank you So much ...lots of love from Nainital ❤
नमन है पहाड़ की देवियों को । ❤🙏
उत्तराखंड की महिलाओं की मेहनत और संघर्ष की सच्ची तस्वीर इस गीत में दिखाई देती है।
उनके समर्पण और ताकत को सलाम। गर्व है कि मैं उत्तराखंडी हूं।
जय उत्तराखंड!
2.41 se 2.48 tk....khushi ke anshu aagye... thankyou for this song brothers..
Pandavaass you guys are worth to remember everytime when uttarakhand folk songs and culture is shown to all🥰💓👍🌸
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ❤👏
देवभूमि उत्तराखंड 🙏🏔️
पांडवास आपका काम देख कर लगता है कि हम गढ़वाली कभी भी पीछे नहीं रह सकते❤
गांव में पहले बहुत चहल पहल हुआ करती थी क्यूंकि गांव पूरा भरा भरा सा रहता था
और ये गीत मुझे उस समय में ले जाता है जब हर शाम धान की कूटाई हुआ करती थी और आगन मानो सजा धजा सा रहता था ❤
Keep going on team pandavaas🙏
मुझे गर्व है😇 कि मैं उत्तराखंड 🌄🏔️से हूँ मुझे आज भी अपनी संस्कृति पर गर्व है पांडावास की टीम द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति🤟🏻
यहां राधा हर वो पहाड़ी नारी है, जिसके हिस्से में पहाड़ का कठिन जीवन आया ओर उन्होंने निभाया भी 🙏🏻 नमन पहाड़े कि नारी शक्ति तें,
बेहतरीन लाजवाब पांडावास बैंड 🎶हमारी संस्कृति को युवा पीढ़ी मैं संगीत के माध्यम से ही सही..जिंदा रखने के लिए दिल से 🤝😇शुक्रिया🤝
मधुर आवाज के साथ कर्णप्रिय संगीत ❤
इस गाने में जो सफेद लंबे बालों वाले हैं ,वे कौन हैं और गाने में उनकी भूमिका का भावार्थ क्या है🙏
Ye same cheej me bhi nahi samjh paya aakhir wo the kon or is gaane me inki bhumika kya thi.. plz ager kisi ko pat ho to batayen plz..
एक देवता हैं वो गाने के अंत में देखो केर्डिट्स में बता रखा है।
प्रतिभा के धनी हैं पांडवास।। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Pandvaas eat ♾️ coke studios in breakfast ❤
Love it guys , don't know why but it brings tears to my eyes thank you pandvaas team 🙏🏻🙏🏻
thank you jisne bhi yeh gaana banaya likha poori team ko dil se thanks love youu
Unbelievable 😍❤ I belong uttrakhand in Tehri Garhwal and I listen this song so proud of uttrakhandi culture and songs.. jai bharat jai uttrakhand..❤❤
roj sunta hu is gaane ko achha song by pandavaas superb
Beautiful ❤️ song lyrics ❤❤❤ nepali pahadi 🇳🇵 gorkhas ❤❤❤
मजा आ गया, पंडवास के इस रीमेक में, मैने इसका ओरिजनल भी सुना है और गांव में रांसो नृत्य में गाते हुवे भी सुना है लोगो को, सच मानो मुझे बहुत मजा आया इस गाने में,
पंडवास को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे सराहनीय कामों के लिए।
I used to listen to songs in incognito mode in office laptop, but for this song I login to my ID as I want this song to gets lots and lots of views. It's trully a bliss to listen to such music while working. Thank you Pandavaas for this beautiful creation and keep growing ❤❤
गीत, संगीत, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम है pandavaas.
सुंदर प्रस्तुति ❤🎉, गोपेश्वर B.Ed. की टीम को फिर से हिमांशु जी के निर्देशन में पूरे गाने की प्रस्तुति के लिए तैयारी करनी चाहिए। शुभकामनाएं🎉🎉🎉
Proudly say we are a uttarakhandi❤
😂ye uttarakhand is growing too much cuz the outsiders are outnumbering us in our state, the girls are marrying to them in a robust number, youth is unemployed and the race and culture is slowly changing because the boys are forced to marry non-pahaadi girls.
This state wont last long. If it does, it will not be able to retain its originality.
I will not fight for this nation cuz these desis and pahaadi girls destroyed my state.
Kamal kar gaye guru 💙💙💙
So beautiful ❤
Mai garhwali song kavi nhi sunti...or ye song...yrrrr...din bhar sunti hu...nvr get bored....kitna suder btaya h yrr hmare garhwal k reeti riwaj ko❤❤❤❤❤
जियुंदु बस्दु रह्याँ पाण्डवास, अतर अमर रहयाँ ईशान आप | नरसिंह की कृपा बनी रह्याँ |
आजकल जहाँ पहाड़ियों ने अपने गानों में बकवास परोस रखी है वहीं ये बेमिसाल प्रयास है पुनः अपनी संस्कृति को जीवित रखने का 🙏
मैं अभी पुणे में हू पर इस गाने ने मेरी देवभूमि मेरा उत्तराखंड मेरे आंखों के सामने रख दिया बहुत बहुत शुभकामनाएं टीम पांडव❤❤❤❤
आप लोगों ने म्यूजिक में पीएचडी की हुई है क्या।बेहतरीन से भी ऊपर
Beautiful song!!!
Amazing videography & voice is totally incredible! Sri radhike namostute!🪷🙏🏽
जय देवभूमि उत्तराखंड❤❤❤
जय देवभूमि हिमाचल❤❤❤
Song of the goat men ( garhwali folksong english translation in book snowballs of garhwal 1946)
Far away from home, We live in open parhao's' Deprived alas!
of sweet talks Of those that we dearly love.
We move about, and live with goats.
Oh I long for them, away from whom, I am.
I yearn for living with them
Ayan lel ayan ayan le!
"This wanderer's life I love, Great is relief from home's misery.
I lead a life which has no cares.
What more I want, if my goats make me my wealth?
And these open spaces my lovely homes,
Ayan le ayan ayan le,
'Salt, bheli and tobacco
Trading in them all through Is it a life,
my dear brother! Is it a life worth living!
The constant fear of leopards Creeping into parhaos, dreadens me,
Whims of weather, and a risky life.
Is it all ordained for the poor?
Ayan bagh, ayan bamko le!
Have sent the whole book on your email id .
Thanks and keep doing the great work ❤❤❤
मै ते अपणी भाषा और संस्कृति पे बहुत अभिमान च। धन्यवाद ईशान भैजी और पूरी पांडवास टीम ते। उत्तराखंड की नारी शक्ति ते बहुत बहुत प्रणाम। जय उत्तराखंड जय गढ़वाली।
Jay Garhwal Jay Uttarakhand💖💗Renaissance of Pahadi sangeet = Pandavaas
😂ye uttarakhand is growing too much cuz the outsiders are outnumbering us in our state, the girls are marrying to them in a robust number, youth is unemployed and the race and culture is slowly changing because the boys are forced to marry non-pahaadi girls.
This state wont last long. If it does, it will not be able to retain its originality.
I will not fight for this nation cuz these desis and pahaadi girls destroyed my state.