Yeh kaam jo Pandavas kar rhe h woh mushkil h bhot mushkil....humare bass ki baat nhi h lekin humare mann ki baat zaroor h ki yeh geet humesha humare saath rahein....humri aukaat nhi ki yeh kaam karne ka avsar hume mile.....bhagwaan ne yeh kaam karne ki liye yeh sanskrit bachane ke liye aapko chuna h .......never get demotivated........jo audience mili h acknowledge ki woh esi wesi nhi h woh in gaano ko smjhti h aapki lagan ko samjhti h........lakhon duaaein❤❤
यकीन मानिये, हमने एक-एक कमेंट पढ़ा है। आप लोग हमें ये विशवास दिलाते रहे हैं की हम कुछ न कुछ अच्छा कर पा रहे हैं और हमें ऐसा काम भविष्य में भी करते रहना है। हम, हमारी टीम और हमारा दिल सब बहुत-बहुत खुश हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। - टीम पण्डौ
मैं पंजाब से हु मुझे देव भूमि उत्तराखंड की संस्कृति रीति रिवाज भजन और संगीत बहुत अच्छा लगता हैं बाकि गाने एक तरफ और गढ़वाली गानो की तो बात ही अलग है गढ़वाली गाने सुनकर यह प्रतीत होता है यह ही असली संगीत है बाकि और कुछ नही यह गाना मुझे बहुत अच्छा लगा मन को शांति मिलती है इसे ऊंची आवाज पर सुनने में बहुत सकून मिलता है उत्तराखंड की संस्कृति बहुत हि पवित्र और बहुमूल्य है ❤🙏
Bhai dil se love you ... Yr ksm se ansu aa gay bhai 🥺 ek taraf uttarakhand ke log khud uttrakhand ko jalane me lage h or dusri taraf aapne ye baat boli dil ko chugai bhai... love h yar apke liye hamesha 🙏🙏
मैं हिमाचल से हूं। पर जैसे कि मैं पहले से ही उत्तराखंड के गीत संगीत को सुनता रहता हूं और काफी गाने सुने हैं वहां के। तो ये कुछ कुछ समझ में आया। मेरे एक मित्र है उत्तराखंड से उसने पहले भी मुझे ये जीतू बगड़वाल वाली कहानी सुनाई थी, तो समझने में ज्यादा दिक्कत नही हुई। और गायिका की मधुर आवाज के साथ इस घटना का वर्णन करना और ऊपर से जो संगीत है उसने रोंगटे खड़े कर दिए। क्योंकि मेरे उसी दोस्त ने इसको सुनने के लिए बोला था वो भी इयरफोन लगाकर। जब सुना तो रोम रोम खड़ा हो गया संगीत के साथ।
Sahi baat hai. Is se pahle kisi ne esa kuch Kiya nahi. Pandwas aye tabi se garhwali gane baj rahe hai. Us se pahale koi gane gata hi nahi tha. Jitna jhukoge utna age badoge.
जब भी लगता है कि उत्तराखण्डी संगीत केवल डीजे तक सीमित रह गया है, तभी पाण्डवास एक ऐसी प्रस्तुति लेकर आता है कि ये सारे भ्रम टूट जाते हैं। आपकी पूरी टीम की लगन मेहनत और समर्पण भाव को नमन है। 🙏 मेरा मानना है कि अच्छे गीतों के निर्माण हेतु जनता को आगे आकर पांडवास को financially भी सपोर्ट करना चाहिए, जिससे कि आगे भी ऐसी ही खूबसूरत रचनाएं हम तक पहुंच सकें।
Hlo everyone वैसे तो मैं पहाड़ से नहीं हूं मैदान से हूं हमारे मैदान मे संस्कृति सभ्यता और वैश्विक धरोहर लगभग खत्म सा हो चुका है।लेकिन मै उत्तराखंडी और हिमाचली गाने सुनता हूं ।उनका जो background music दिल को भाता है और इस song मैं जो लोकगाथा सुनाई गई है मन को हर लिया है मानो।इसी तरह पहाड़ों की संस्कृति सभ्यता को बनाए रखे
आप एक मैदानी क्षेत्र के रहने वाले उत्तराखण्ड के गीत संगीत लोकगाथा को सुनते हो और समझते हो और कुछ लोग उत्तराखंड के होके भी इन चीजों का महत्व नहीं समझते आप पे हमे गर्व है ❤❤।
@@vikasbahuguna8479 thank you sir It's a good for all उत्तराखंडी कि हमको उत्तराखंड देवभूमि मे निवास स्थान प्राप्त हुआ है। देवभूमि and it's also a good thing that आज़ के युवा उत्तराखंड संस्कृति को अपने लोक गीतों और संस्कार सभ्यता द्वारा उजागर कर रहे है। पहाड़ में जीवन यापन करना मैदान की अपेक्षा मुश्किल है। लेकिन विडंबना h कि पहाड़ k युवाओं को वो सब पाना मुश्किल h जो वे चाहते है। M fir khuga ki mera thoda thoda samaj aata h lekin lok nartya or sanskrati uttarakhand ki adbhut h . Vikas Bahuguna ji dhanyawad reply k liye.
@@vikasbahuguna8479 Dhanyawad Bahuguna ji aapka wese ye ek garv ki baat hai hum sab uttarakhandi k liye ki hum Bharat ki vikhyat nagri or devo ki bhoomi uttarakhand ka ek hissa h Jo prakariti ko apni god m samaye hue h. Lekin vartmaan samay hum uttarakhand ki gharwali or kumauni sanskriti m bhi bhintaye dekh rhe h or bhot had tak bate hue bhi h.
एक दृश्य की ओर ध्यान दें! जब गिटार छोड़ कर भंकुरे ( शंख का एक प्रकार) हाथ में पकड़े जाते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता के साथ कैसे अपनी परंपरा को जोड़ा जा सकता है। अद्भुद पांडवास, यह सच है कि अब तक 1 करोड़ + हो जाने चाहिए थे, लेकिन अच्छी बात है कि शुरुआत हो चुकी है एक प्रभुत्व संगीत परंपरा और पहाड़ी सुरों के साथ अद्भुद सिनेमेटोग्राफी की। बहुत - बहुत शुभकामनाएं और बधाई 🪷🙏💗💗💗 जय बद्री-केदार 🙏🙏
This song deserves a coke studio like platform. Trenscends the soul to another world... jeetu bagdwal ki jai ho.. thanks for also enlightening us about legend jeetu bagdwal...
आपकी रचनाएं मुझे एक बार में समझ ही नही आती हैं, इसीलिए मुझे इनको एक से ज्यादा बार देखना ही होता है.....फिर मैं हर बारीकी को देखता हूं.....इस रचना में आपका पहनावा, संगीत, प्रयोग किए गए वाध्यंत्र, यह स्थान, चित्र सब उत्तम है...मुझे इनमे से किसी भी विषय की कोई जानकारी नहीं है परंतु इतने समय से देखते हुए किसी रचना के लिए की गया अध्ययन, मेहनत व बारीकियों को भांप लेता हूं बहुत उम्दा बहुत सुंदर आप सभी की jacket बहुत जच रहीं है आप सभी पर
You guys are hands down one of the very few reasons I've continued listening to garhwali music. Beautiful composition like always & great teamwork. Thanks for giving folks like me an opportunity to stay connected to our roots. Keep up the amazing work. Lots of love ♥️♥️
I'm from Uttarakhand and since childhood I hated how we made our music. Pandvas ...u are fresh breeze and you are doing great work towards keeping our music culture alive. More power to u 🎉
मुझे 6 साल हो गए यूट्यूब पर वीडियो बनाते हुए लेकिन आप सबने मिलकर जो गाना बनाया है वो हमारी धरोहर है जो आपने इस गाने के जरिए बताया है मेरे दिल को छू गया और सच कहूं तो ये मेरा पहला कमेंट है जिसने मुझे ऐसा लिखने पर मजबूर किया है। आप जैसे युवा के कारण ही हमारी संस्कृति और भाषा आज भी जीवित है यह बहुत अच्छी बात है। एक बात और मेरे लिए कोई काम होगा तो जरूर बतायें। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ It's been 6 years since I made a video on RUclips but the song you all have made together is our heritage, what you have told through this song has touched my heart and to be honest, this is my first comment which forced me to write like this. Have done It is a very good thing that our culture and language is still alive because of youth like you. One more thing, if there is any work for me, then definitely tell.
उत्तराखंड की पारम्परिक लोकगाथा जीतू बगडवाल की सुंदर और मार्मिक प्रस्तुति मन के तारों को झंकृत करने वाली है, हमारे वृहद् लोक से और उसमें व्याप्त लोक विरासत से नई पीढ़ी को अवगत कराने के इस मेहनती कार्य को हम दोनों बहनें हृदय से प्रणाम करती हैं।🙏🙏
जय उत्तराखंड उत्तराखंड के जीतू बगड़वाल की कहानी को बयां करने के लिए दिल को गहराइयों से कोटि कोटि धन्यवाद.... भोलेनाथ आपकी पंडवास टीम को उन्नति के मार्ग प्रशस्त करे ।🙏🙏😊
मैंने अपनी मां सुना था ये वार्ता यकीन नहीं होता कि इतनी सुन्दर प्रस्तुति देंगे आप लोग मैं पंजाब में रहती हूं पंजाबियों की संस्कृति देखकर मुझे बहुत दुःख होता है कि नकलची पहाड़ियों ने अपनी संस्कृति के नाम को गुमनाम ही कर दिया पर अब आशा है कि आने वाली पीढ़ी को अपने आप पर गढवाली होने पर गर्व होगा आप लोगों को बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद
रोंगटे खड़े हो जाते है जब जब इस गीत को सुनता हूं l पूरी पांडावास टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आपने उत्तराखंड के संगीत को बचा के रखा है भगवान बद्री केदार का आश्रीवाद आप पर हमेशा बना रहे जय उत्तराखंड जय देवभूमि
ऐसी उम्मीद सिर्फ़ पांडवास से हो सकती है, आजकल फूहड़ता गायकी से नहीं। बहुत सुंदर। सभी पर्दे पर दिखने वाले और पीछे काम करने वाले सभी कलाकारों को खूब खूब खूब बधाई। प्यार किसे कहते हैं, जीतू बगड़वाल से सीख सकते हैं।
4.56 मिनट के बाद गाना मैं अलग ही ऊर्जा उत्पन्न होती है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाता हैं कोई तो है जो हमारे संस्कृति को बचा रहा है ।।।।।nice work all team❤❤
Ye panndo hai Bhai isme yese hi energy hoti Ese garhwal me devta ke pswa ke liye gya jata hai Yani jinme devta vas krte hai to indirectly aap us devta ki energy ko mhssus krte hai apne andr Jo bht bdi bat hai Ki aap mhsus kr paye Nhi to kuch log ese rap smjte hain
जिन लोगों ने हमारे उत्तराखंडी संगीत को अपने बेसुरे संगीत से मजाक बना रखा ये उनको इस वीडियो से कुछ सीखना चाहिए ये होता है । संगीत जिसमे हमारे उत्तराखंड की लोक भाषा और उसकी संस्कृति कूट कूट के दिख रही है। धन्य है वो लोग जिन्होंने इतना प्यार संगीत दिया है।
It almost feels like we are witnessing a "JAGAR". This is the third time I've been left with tears in my eyes by Pandavas' creations. The first two times were when I heard "Phulari and Shakuna de" back in 2017. We all live away from our beloved hills, its culture, and its rituals. And then a band like Pandavas arrives. Every beat, instrument, lyric, and even the words of the forgotten language-it's like a memory train of the vivid past of our Uttarakhand. The tone is so precise that it evokes the sentiment of the ritual "JAGAR," especially when all the instruments play together at the end of the song. And the keyboard replicating the sound of bagpipes and tying the whole song together-it's heavenly. I almost felt like one feels when witnessing a true "JAGAR." All Uttarakhandis will understand what I'm trying to say. Amazing creation ...truly amazing
This is the actual representation of my pahadi culture not that flashy dj songs that are played in our Shaadi baarat, now i want to talk about this song i am a regular listener of pandavaas but this song i dont know why every time when I listen it, tears start shedding from my eyes automatically and after the completion of this song i feel rejevunated every time, from the voice to sounds of dhol and dammu every thing is blended perfectly, at last I want to thank the whole pandavaas team for making this beautiful therapeutic song, for putting our pahadi legends in front of the world, hats off to you guys 👏
This is a real story of jitu bagdal...jise 11 achariyon n har liya th...khet parvat ki bharadi devi k saamne....and ye parvat himalaya ki god m base ghansali m sthith..h ..
We people of Uttarakhand are proud that we have a musical group like you. And you are presenting Uttarakhand in such a good way.❤❤❤ Pandavaas forever ❤
मैं रोज इस सॉन्ग को पता नहीं कितनी बार सुन लेती हूं और जितनी बार सुनती उतनी बार मेरे रोंगटे खड़े हो जाते और सॉन्ग में खो जाती 😢❤ पंडवास से मेरा निवेदन है कि जिस तरह से आप अपने सोंग्स में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हो बस ऐसे ही आप अपने सोंग्स के माध्यम से अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को बचा के रखिएगा आपसे बहुत उम्मीदें है ❤ धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नैना लखेड़ा उत्तराखंड क्रांति दल
मेरे पास लब्ज़ नहीं है ये बयां करने के लिए की मुझे ये कितना ज्यादा पसंद आया । तमाम चीजें बेशुमार हैं ,,आपकी आवाज, म्यूजिक , लिखा भी खूबसूरत है , मैं तो कायल ही हो गई इस पूरे गाने की ।... I just love it , so much ❣️
बहुत सुंदर परस्तुति । उत्तराखण्ड की परम्परा, संगीत को नये अंदाज में लाना और साथ में पारम्परिक वाद्ययंत्र और भाषा का सामंजस्य बनाये रखने की कला को Pandavas ने बखूबी ना ही सीखा है, और सिखाया है, बल्कि उसको ऐसे आयाम पे लेके गया है कि देश से हज़ारों मील दूर होके भी अपने पहाड़ों तक सीधा संबंध बनता है जो केवल माँ सरस्वती की अनुकंपा से ही संभव है। माँ सरस्वती अपना आशीर्वाद पूरी Pandvaas टीम पे ऐसे ही बनाये रखे।
पांडावास की सोच काम करते रहो बस, फिल्टर ऑडियंस अपने आप मिलेगी, आपका एक भी ऑडियंस ऐसे ही नहीं आई बल्कि उसे बेहतरीन सुनना है तो उसे पांडावास के पास ही आना पड़ेगा
मैं निशब्द हो गई पांडवास की प्रस्तुति सुनके बहुत-बहुत आशीर्वाद हमेशा उत्तराखंड की छोटी-छोटी कहानी के माध्यम से इस संस्कृति को जीवित रखना रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एंड शुभकामनाएं मैं भी खेत पर्वत की गांव की वासी हूं खेटकी मां भगवती आपको हमेशा अपना आशीर्वाद देते रहें
4:45 tum nhi jante isko dundne ke liye mene kya kya search nhi kiya fir tumher dhole ki aavaj match hui to tb pura suna tb mila muje ye thanks you ❤❤❤❤❤❤❤
अगर पाण्डवाज creations को अच्छे तरिके से फनडिंग मिलना शुरु हो जाये तो आने वाले सालो में बेहतरीन एल्बम लांन्च होगी और पाण्डवाज चैनल के सभी दर्शक pure & mature audience है। हालांकि audience strength कम है। पर filtered audience है, एक बार आपको दिल से शुक्रिया🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️
They are organising live events in bigger cities and getting good funds. Its lack of people who prefer dhik chik songs over traditional folk music songs. Its pathetic and very sad at same time.
@@ExoticUttarakhand बड़े शहर में एक show किया है, टिकट्स की कमाई 28% एंटरटेनमेंट टैक्स bookmyshow कट , light, sound, venue बहुत महँगा फिर police security की परेशानी तो कमाई नहीं है हाँ मज़ा आता है की ये लोग हमारे लिये आये हैं भविष्य में बिना sponsor के shows मुश्किल है
2 days back one of my friends from Dehradun, Uttarakhand told me about the story of Jeetu and showed me this song and now I'm in love with this song and I can relate the story with the lyrics. @SapnaRawat
This is what so called 'Modern pahadi culture' ❤❤❤❤ Being 'modern' n being 'Chapri' are two different things🤞🏻🤞🏻Team Pandavaas is doing great job❤❤thank u sooo much for preserving our culture ❤
I have tears in my eyes.. Soooo nostalgic again. Especially when she seeks blessings of everyone at 6:15. Lots of love to you guys . I will try to coordinate with the Uttarakhandi community here in the UK if we can help you to organise the event here.
main apne kaam mai busy tha and background mai youtube mai gane chal rhe the, achanak se ye gana baja pahle to normal hi laga . Jaise hi 02:22 mai dhol start huwa to laga ki ye to alag hai . phir aage chalte chalte jaise hi 04:50 mai aaya to phir main nhi rah paya and maine youtube ko maximize karke dekha and realize ye to apne Pandavas hain. You never disappoint us with pure quality pahadi content. Jo apke tan se man tak hila de . Hats off to you .
This song has a profound meaning in it. It reminded me of the Anchri stories that my mother and dadi used to tell me. This song is worth hearing with the subtitles.❤ Jai Uttarakhand🙏🏻
@@shivikamaletha1932 Aachris are the beautiful Angles ( spiritual creatures) who are attracted to good music and sparky and bright-colored clothes. And they take away people with them, no one knows where they take them.
ईशान डोभाल जी आपकी सोच हमारे पुराने उत्तराखंड के समान है वाह क्या बोलूं सर आप ही हो जो देश विदेश मैं बैठे अपने उत्तराखंडी भाई बहनों को याद दिलाते हो कि आवा इंतजार छिन यों पहाड़ों को तुम्हारू 💗🙏🙏 दिल से सम्मान सर और पूरे पांडवास ग्रुप को
Pandavas, you folks are not normal, you are blessed by our devtas. Loved your songs, got addicted to this one. I was listening this song on repeat and Aaj pehli baar is gaane ko dekha and poora meaning samajh aaya .
भाई ईशान और उनकी टीम पंडौ क्या बनाती है यार ,,, मेरी आंखों में खुशी के आसूं है कि ये क्या सुन लिया मैने , भगवान मेरे पहाड़ मेरी संस्कृति की ऐसे ही रक्षा करें ।❤ टीम पांडौ को बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई ।
I'm a musician from Kolkata and don't understand Garhwali but i just love Pandavas man.. you guys are amazing.. only bcz of you guys I decided to stay in the Himalayas now... ❤❤❤Jai Shambho
@@DeepakBisht7 nobody has come here to this world to stay permanently.. yeh soch badlo..bahut saare mere UK permanently humare city me bhi rehte hai... unko bhi aise bolun ki raho but permanently nehi? ajeeb insaan ho dost tum
@@AvikMukherjee don't get him wrong he is not totaly wrong though people come here deteriorate our culture our sanskriti and environment.Many outsiders committing heinous crime here in UK. From occupying land to murders . His intentions are not wrong he is just cautious. Hope you understand. But pahadis on orther side when they go to other cities they don't do like that they contribute in that state economy they go only for work. This is the difference read news in UK most of the crimes are commited by outsiders from road rash to many others. No hard feelings you come here enjoy live with us but there will and always be a barrier. If you can change those people. Our thinking will also change ab ye mat bolna not everyone is same cz hme nhi pata accha kaun bura kaun . Dudh ka jala chanch bhi fook fook ke pita hai .
Thanks! Your team is beyond the expectations. Hoping to watch and listen more of similar gems. It is indeed a MAHA great work you guys are doing. Exceptional at every department! Jai Badri-Kedar !!
पांडवाज़ की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं, बहुत मेहनत की है इस गीत में आप सभी ने, दिल को छू लिया इस गीत ने. बहुत सुन्दर प्रस्तुति. बद्री विशाल का आशीर्वाद और बाबा केदार की छाया आप सभी पर बनी रहे. जय बद्री जय केदार. 🙏
I hated how disconnected I was, from my own culture, for I was a part of the new generation. I give my heartiest thanks to Pandvas for providing such a masterpiece, that too with translations available so I was able to understand it better. Keep up the good work, and keep guiding people back to their roots. I'll look forward for more such songs.
Veer bhad devta shree jeetu bagadwal ji ki GAMRI patti se aap sabhi kalakaron ka bahot bahot dhanyawad k aapne mama devta jeetu devta ki dhunyal ko itni khubsurati se prastoot kiya, ap sabhi par unki kripa bani rahe. ❤
Why do I feel such profound love whenever I listen to this song that I cry uncontrollably? I do not understand a word of this language and yet it pulls the deepest core of my being. I stumbled upon it in one of Instagram reels showing a Devi Maa. I searched for the song and here I am. Thank you to the beautiful singer and to the band, Pandavas, for making such incredible music. My favourite part starts from 4:45 timestamp. 🙏❤️
आँखों में आँसुओं का आना निसन्देह है ऐसे गीत सुन कर...... Pandavaas की टीम का बहुत बहुत धन्यवाद की आजकल की पीढी़ को आप ऐसे गीत सुनने को दे रहे हैं । पुनः दिल जीतने के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाएं आपको🙏❤
Insaan ki soch hi use bda ya chhota dikhati h Aur pandavaas ka vision Uttarakhandi culture ko aage bdhane k liye aise kaam krne ki soch unko Bht bda bnati h Respect ❤
उत्तराखण्ड की संस्कृति को सदा जीवित रखने वाला यह गीत और उत्तराखण्ड की लोककथाओं को जागृत करने वाला यह गीत है और आपने इस गीत को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है इस गीत को सुनकर एक पल के लिए लगता है कि हम वो समय में पहुंच गए हैं बहुत बहुत धन्यवाद आपकी टीम का आप सदैव ऐसे सुंदर गीत बनाते रहें 🙏🕉️😊
मैं मू त् क्वी भी शब्द नी रैंदन पंडौं की टीम की तारीफ खुणि,शब्दकोश कम पड़ि जांदू म्यरु सच्चि ब्वे का सौं ,ईं दुन्या मा जथगा भी शब्द, प्रशंसा कनक तैं छन बण्यां,सी भी कम छन ❤️🙏🏼भौत भौत बधै अर धन्यवाद पूरी पंडौं टीम कु❤️🙏🏼
आलौकिक अनुभूति होती है जब भी इस अद्भुत संगीत एवं मृदु कंठ में गाई रचना को एकांत में आंख मूंद कर श्रवण किया। पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं साधुवाद।
बहुत सुंदर प्रस्तुति। मैं खुद उत्तरकाषी का रहने वाला हूं। मुझे ये कहानी अच्छे से याद है। लेकिन आप अपनों ने नये कलेवर में इस प्रस्तुति को यादगार बना दिया और पूरे उत्तरकाषी, रैथल गांव, कुटेटी देवी तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड को एक ऐतिहासिक गीत दिया है । मुझे उत्तराखण्डी होने पर राज है कि हमारे पहाडों में ऐसी लोककहानियां हैं जो हमें पूरे विष्व से अलग व्यक्तित्व होने का अहसास कराती है। आप सभी को तहे दिल से प्रणाम और आगे भी आप ऐसी प्रस्तुतियां देकर पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोषन करें ऐसी में भगवान से प्रार्थना करता हूं।
ये गीत तैं आँखा बंद कैकी सुणा त यन लगदु कि हम खुद ख़ैंट परबत पहुँच ग्या अर या घटना हमरा समणी होणी च । 🙏🏻 If you listen this with closed eyes, you can feel Jeetu inside you and it feels like we are at his place. Mind blowing creation. 🙏🏻 @pandavaas
सभी पांडवास को मेरा हृदय से नमन, आप ने उत्तराखंड के लोक गीतों को सरंक्षित करने हेतु ये अलख जगाई है उसके लिए समस्त उत्तराखंडी आपका सदैव आभारी रहेगा, साथ ही हमारी संस्कृति परम्पराओं को हमारी आने वाली पीढियां भी सुन सकेंगी, देख सकेंगी और समझ सकेंगी।
Played 152 times still not bored from music❤. Kahupriya g your voice fabolous. Ishaan bhai can't wait for upcoming episodes. And yes finally whole team performing marvelous job. Dil chuyaal tumhal...❤ Love from pauri
Right main hamesha eyephone se enko sunti hu to khud hi aansu aane lagte hai.main to kabhi bhi mangl song sun leti hu. Anywhere anytime ❤or unhi me kho jati hu❤
इस गाने को आए बहुत टाइम हो गया लेकिन मैंने ये आज सुना वो भी इंस्टाग्राम पे म्यूजिक सुना और यूट्यूब पर ढूंढा जब गाना सुना तो मन को बहुत शांति मिली बहुत बहुत बधाई आप लोगो को
उत्तराखंड देव भूमि की मिट्टी से लेकर वीरगाथा, खानपान ,लोक नृत्य ,लोक पहनावा लोक वाद्य और यहां के जनमानस का सुख और करुणा का भरपूर समायोजन इस गीत में मिलता है गर्व है कि मैं भी इस देवभूमि का निवासी हूं धन्यवाद पूरी टीम का❤🙏
wow , outstanding , amazing , so good ♥️♥️ , शुक्रिया पण्डो यस गीत लीजी 🙌🏻✨ , जहां आजकल के गीतों में मुरली (flute) और भँकोरा का प्रयोग ना के बराबर हो गया है , वही एक ओर पण्डो है जिन्होंने ये सब अभी ज़िंदा रखा है 🙌🏻🙌🏻। , और ये सब इतने अच्छे से arrange हैं की क्या ही बोलूं 😌 , everything is perfect lyrics , music 😍😄 , मैने पहली बार ये कहानी अच्छे से सुनी , पहले बस नाम सुना था और कुछ कुछ पता था लेकिन अब नही 💓 , आपलोग इसलिए सब से अलग है 🔥✨ , keep it up 😇
पुरातन और नूतन वाद्य यंत्रों के साथ जीतू बग्ड्वाल की लोक कथा की अद्भुत , मंत्र मुग्ध कर देने वाली बेहद सुंदर प्रस्तुति!❤❤ सभी कलाकारों को हृदय से नमन ! उम्मीद है पांडवास की बेहतरीन प्रस्तुतियां गतिमान रहेंगी। शुभकामनाएं!!
अद्भुत , पांडवा की प्रस्तुति हमारे उत्तराखंड की संस्कृती को आज की पीढ़ी के सामने लेन की ....उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों का सुन्दर उपयोग और सुन्दर आवाज ..... हार्दिक शुभ कामनाये आप की पूरी टीम को
Yeh kaam jo Pandavas kar rhe h woh mushkil h bhot mushkil....humare bass ki baat nhi h lekin humare mann ki baat zaroor h ki yeh geet humesha humare saath rahein....humri aukaat nhi ki yeh kaam karne ka avsar hume mile.....bhagwaan ne yeh kaam karne ki liye yeh sanskrit bachane ke liye aapko chuna h .......never get demotivated........jo audience mili h acknowledge ki woh esi wesi nhi h woh in gaano ko smjhti h aapki lagan ko samjhti h........lakhon duaaein❤❤
✨✍🏻
ekdum sahi baat
Agreed👍
Hm jante he hmari sanskriti hi hmari pechan he ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Hm jante he hmari sanskriti hi hmari pechan he ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
यकीन मानिये, हमने एक-एक कमेंट पढ़ा है। आप लोग हमें ये विशवास दिलाते रहे हैं की हम कुछ न कुछ अच्छा कर पा रहे हैं और हमें ऐसा काम भविष्य में भी करते रहना है।
हम, हमारी टीम और हमारा दिल सब बहुत-बहुत खुश हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। - टीम पण्डौ
❤❤❤❤
बहुत अच्छा कर रहे हैं आप देवभूमि उत्तराखंड म्यूजिक की दुनिया में लगे रहे आप🌹🚩👏
Please don't ever get demotivated for not having enough views.. you and your audience knows your worth.
Always rocking 🎸🎶🎶 ramsur jodi kya hota hai... @Pandavaas jara gyan pradan pls
❤️❤️
मैं पंजाब से हु मुझे देव भूमि उत्तराखंड की संस्कृति रीति रिवाज भजन और संगीत बहुत अच्छा लगता हैं बाकि गाने एक तरफ और गढ़वाली गानो की तो बात ही अलग है गढ़वाली गाने सुनकर यह प्रतीत होता है यह ही असली संगीत है बाकि और कुछ नही यह गाना मुझे बहुत अच्छा लगा मन को शांति मिलती है इसे ऊंची आवाज पर सुनने में बहुत सकून मिलता है उत्तराखंड की संस्कृति बहुत हि पवित्र और बहुमूल्य है ❤🙏
Bhai dil se love you ... Yr ksm se ansu aa gay bhai 🥺 ek taraf uttarakhand ke log khud uttrakhand ko jalane me lage h or dusri taraf aapne ye baat boli dil ko chugai bhai... love h yar apke liye hamesha 🙏🙏
@@Amanbengari देखो जो उत्तराखंड के लोग उत्तराखंड का ही बुरा कर रहे हैं वह उत्तराखंड के महत्व को नही जानते और आपने मुझे प्यार दिया इस के लिए धन्यवाद
हा उत्तराखंड अच्छा है ये सारी बाते सत्य है 😊
❤❤❤❤❤❤❤❤
Yeh sachi ghatna hai veeere
मैं हिमाचल से हूं। पर जैसे कि मैं पहले से ही उत्तराखंड के गीत संगीत को सुनता रहता हूं और काफी गाने सुने हैं वहां के। तो ये कुछ कुछ समझ में आया। मेरे एक मित्र है उत्तराखंड से उसने पहले भी मुझे ये जीतू बगड़वाल वाली कहानी सुनाई थी, तो समझने में ज्यादा दिक्कत नही हुई। और गायिका की मधुर आवाज के साथ इस घटना का वर्णन करना और ऊपर से जो संगीत है उसने रोंगटे खड़े कर दिए। क्योंकि मेरे उसी दोस्त ने इसको सुनने के लिए बोला था वो भी इयरफोन लगाकर। जब सुना तो रोम रोम खड़ा हो गया संगीत के साथ।
Waise Himachal aur Uttarakhand ek jaise hi hain. Sirf bhasha ka hi antar hai.
@@dhoomketu731 सही बात कही भाई। हमारी पहाड़ी संस्कृति एक सी है। दोनो राज्य एक जैसे हैं। बस बोली भाषा का अंतर है।
Yahi vishwaas chahiye bhai chaahe koi bhi aaye per ye vishwaas na tokte.❤️@@Sunil_Thakur27
Thanks
पाण्डवाज ने यह सिद्ध कर दिया की इस आधुनिकता के दौर में भी लोक संगीत को जिंदा रखा जा सकता है। लोक संगीत को बचाने के लिए दिल की गहराईयों से आभार ।
Right
Sahi baat hai. Is se pahle kisi ne esa kuch Kiya nahi. Pandwas aye tabi se garhwali gane baj rahe hai. Us se pahale koi gane gata hi nahi tha. Jitna jhukoge utna age badoge.
Lovely 🎵 😍 lovely 🎵 😍 lovely 🎵 so beautiful song 🎵 ❤ I love this song 🎵
Sahi
Jab aap aapne hi pAhad ke song ko aacha nhi mn rhe hai to kya fayda😢
जब भी लगता है कि उत्तराखण्डी संगीत केवल डीजे तक सीमित रह गया है, तभी पाण्डवास एक ऐसी प्रस्तुति लेकर आता है कि ये सारे भ्रम टूट जाते हैं। आपकी पूरी टीम की लगन मेहनत और समर्पण भाव को नमन है। 🙏 मेरा मानना है कि अच्छे गीतों के निर्माण हेतु जनता को आगे आकर पांडवास को financially भी सपोर्ट करना चाहिए, जिससे कि आगे भी ऐसी ही खूबसूरत रचनाएं हम तक पहुंच सकें।
जी
अपनी औकात के हिसाब से सपोर्ट करने के लिए मैं बिल्कुल तैयार हूँ
Bilkul hamari sanskriti ko bachane ke lye
Love you Pandavas
jaroor कोई भी आर्थिक सहायता के लिए हम तत्पर तैयार हैं, बस आप हमे माध्यम बताएं।❤
Hlo everyone वैसे तो मैं पहाड़ से नहीं हूं मैदान से हूं हमारे मैदान मे संस्कृति सभ्यता और वैश्विक धरोहर लगभग खत्म सा हो चुका है।लेकिन मै उत्तराखंडी और हिमाचली गाने सुनता हूं ।उनका जो background music दिल को भाता है और इस song मैं जो लोकगाथा सुनाई गई है मन को हर लिया है मानो।इसी तरह पहाड़ों की संस्कृति सभ्यता को बनाए रखे
आप एक मैदानी क्षेत्र के रहने वाले उत्तराखण्ड के गीत संगीत लोकगाथा को सुनते हो और समझते हो और कुछ लोग उत्तराखंड के होके भी इन चीजों का महत्व नहीं समझते आप पे हमे गर्व है ❤❤।
@@vikasbahuguna8479 thank you sir
It's a good for all उत्तराखंडी कि हमको उत्तराखंड देवभूमि मे निवास स्थान प्राप्त हुआ है। देवभूमि and it's also a good thing that आज़ के युवा उत्तराखंड संस्कृति को अपने लोक गीतों और संस्कार सभ्यता द्वारा उजागर कर रहे है। पहाड़ में जीवन यापन करना मैदान की अपेक्षा मुश्किल है। लेकिन विडंबना h कि पहाड़ k युवाओं को वो सब पाना मुश्किल h जो वे चाहते है। M fir khuga ki mera thoda thoda samaj aata h lekin lok nartya or sanskrati uttarakhand ki adbhut h . Vikas Bahuguna ji dhanyawad reply k liye.
@@vikasbahuguna8479 Dhanyawad Bahuguna ji aapka wese ye ek garv ki baat hai hum sab uttarakhandi k liye ki hum Bharat ki vikhyat nagri or devo ki bhoomi uttarakhand ka ek hissa h Jo prakariti ko apni god m samaye hue h. Lekin vartmaan samay hum uttarakhand ki gharwali or kumauni sanskriti m bhi bhintaye dekh rhe h or bhot had tak bate hue bhi h.
Well mera to ek chese h jab cheso se bhar jata hu to uttarakhand k vlog ya other song sun leta hu😀😀
Bahut hi sunder song ❤❤❤
एक दृश्य की ओर ध्यान दें!
जब गिटार छोड़ कर भंकुरे ( शंख का एक प्रकार) हाथ में पकड़े जाते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता के साथ कैसे अपनी परंपरा को जोड़ा जा सकता है।
अद्भुद पांडवास, यह सच है कि अब तक 1 करोड़ + हो जाने चाहिए थे, लेकिन अच्छी बात है कि शुरुआत हो चुकी है एक प्रभुत्व संगीत परंपरा और पहाड़ी सुरों के साथ अद्भुद सिनेमेटोग्राफी की।
बहुत - बहुत शुभकामनाएं और बधाई 🪷🙏💗💗💗
जय बद्री-केदार 🙏🙏
जी बिलकुल! उस क्षण से ही देवताओं का आह्वान होना प्रारंभ होने जैसे लगने लगता है जब वह कलावंत वायलिन उतारकर भंकोरा बजाना आरंभ करना है।
भूंकर वाले भाई ने दिल जीत लिया ..... goosebumps
Dhool or damaun v jabardast h
👍👍
mera bhi....
Mja aegi
😂😂 ha bhai
❤
This song deserves a coke studio like platform. Trenscends the soul to another world... jeetu bagdwal ki jai ho.. thanks for also enlightening us about legend jeetu bagdwal...
ye sb chapri singero ke liye he ......... ache singers youtube pe hi thik he
Yes absolutely 👍👍
Very well said...
Right👍
I believe they already beat coke studio.
एक ही दिल है ईशान भाई , कितनी बार जीतोगे.. पता नहीं क्यूँ मेरी आँखों में आंसू आ गये ये सुनके. बहुत बहुत धन्यावाद पांडवास . जय उत्तराखण्ड
Shi bat bhai
Mere v 😍
Same here।।।।।।।
Same here
Sem
Mai rajasthan udaipur se hu but muje phadi song bhaut pasnd h.... I love uttrakhand
I'm Telugu but I'm addicted to this song lyrics are so meditative love you guys
Chapand sir😂 one more comment for this song..
thanks
Thankyou. We Uttarakhandis have a lot to learn from the Telugu people as far preserving languages native to Uttarakhand is concerned.
आपकी रचनाएं मुझे एक बार में समझ ही नही आती हैं, इसीलिए मुझे इनको एक से ज्यादा बार देखना ही होता है.....फिर मैं हर बारीकी को देखता हूं.....इस रचना में आपका पहनावा, संगीत, प्रयोग किए गए वाध्यंत्र, यह स्थान, चित्र सब उत्तम है...मुझे इनमे से किसी भी विषय की कोई जानकारी नहीं है परंतु इतने समय से देखते हुए किसी रचना के लिए की गया अध्ययन, मेहनत व बारीकियों को भांप लेता हूं
बहुत उम्दा बहुत सुंदर
आप सभी की jacket बहुत जच रहीं है आप सभी पर
बांसुरी की मधुरता, ढ़ोल - दमों की थाप, और भूकंरों कु भुंक्याट Lit🔥🔥
4:42 6:15
जय बगड़वाल देवता ❤️❤️
🔥🔥🔥
@@civilengineerrawat your dp 😍😍🥰
आई love this
अति सुंदर
@@pahad01 यंकुलांस ❤️
अद्भुत अद्वितीय पांडवास ग्रुप को अग्रिम भविष्य कि हार्दिक शुभकामनाएं बहुत खूब
You guys are hands down one of the very few reasons I've continued listening to garhwali music. Beautiful composition like always & great teamwork. Thanks for giving folks like me an opportunity to stay connected to our roots. Keep up the amazing work. Lots of love ♥️♥️
Thanks a ton
@@pandavaasbhai Gi new song kab araha ha
@@pandavaas❤11❤❤❤
What a song🙏🥰🥰❤️
I'm from Uttarakhand and since childhood I hated how we made our music. Pandvas ...u are fresh breeze and you are doing great work towards keeping our music culture alive. More power to u 🎉
मुझे 6 साल हो गए यूट्यूब पर वीडियो बनाते हुए लेकिन आप सबने मिलकर जो गाना बनाया है वो हमारी धरोहर है जो आपने इस गाने के जरिए बताया है मेरे दिल को छू गया और सच कहूं तो ये मेरा पहला कमेंट है जिसने मुझे ऐसा लिखने पर मजबूर किया है।
आप जैसे युवा के कारण ही हमारी संस्कृति और भाषा आज भी जीवित है यह बहुत अच्छी बात है।
एक बात और मेरे लिए कोई काम होगा तो जरूर बतायें।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
It's been 6 years since I made a video on RUclips but the song you all have made together is our heritage, what you have told through this song has touched my heart and to be honest, this is my first comment which forced me to write like this. Have done
It is a very good thing that our culture and language is still alive because of youth like you.
One more thing, if there is any work for me, then definitely tell.
Apslutly right 🙏
उत्तराखंड की पारम्परिक लोकगाथा जीतू बगडवाल की सुंदर और मार्मिक प्रस्तुति मन के तारों को झंकृत करने वाली है, हमारे वृहद् लोक से और उसमें व्याप्त लोक विरासत से नई पीढ़ी को अवगत कराने के इस मेहनती कार्य को हम दोनों बहनें हृदय से प्रणाम करती हैं।🙏🙏
Ye song jitna underrated rahe utna hi sahi hai. Sab log deserve nhi karte itna Sundar gana . ❣️
4:50 another level goosebumps ❣️🔥🔥
Also on 6:15
❤️
जय उत्तराखंड
उत्तराखंड के जीतू बगड़वाल की कहानी को बयां करने के लिए दिल को गहराइयों से कोटि कोटि धन्यवाद....
भोलेनाथ आपकी पंडवास टीम को उन्नति के मार्ग प्रशस्त करे ।🙏🙏😊
मैंने अपनी मां सुना था ये वार्ता यकीन नहीं होता कि इतनी सुन्दर प्रस्तुति देंगे आप लोग
मैं पंजाब में रहती हूं पंजाबियों की संस्कृति देखकर मुझे बहुत दुःख होता है कि नकलची पहाड़ियों ने अपनी संस्कृति के नाम को गुमनाम ही कर दिया
पर अब आशा है कि आने वाली पीढ़ी को अपने आप पर गढवाली होने पर गर्व होगा आप लोगों को बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Tum bhi ta hindi cha fukna.. tum bhi ta desi banna chou
रोंगटे खड़े हो जाते है जब जब इस गीत को सुनता हूं l पूरी पांडावास टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आपने उत्तराखंड के संगीत को बचा के रखा है भगवान बद्री केदार का आश्रीवाद आप पर हमेशा बना रहे
जय उत्तराखंड जय देवभूमि
ऐसी उम्मीद सिर्फ़ पांडवास से हो सकती है, आजकल फूहड़ता गायकी से नहीं।
बहुत सुंदर।
सभी पर्दे पर दिखने वाले और पीछे काम करने वाले सभी कलाकारों को खूब खूब खूब बधाई।
प्यार किसे कहते हैं, जीतू बगड़वाल से सीख सकते हैं।
bilkul shi baat h
Ese gaano ne hi uttrakhand ki sanskriti bacha rkhi h .
Salute to all of you and support from dil se ❣️❣️
4.56 मिनट के बाद गाना मैं अलग ही ऊर्जा उत्पन्न होती है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाता हैं कोई तो है जो हमारे संस्कृति को बचा रहा है ।।।।।nice work all team❤❤
Ye panndo hai Bhai isme yese hi energy hoti
Ese garhwal me devta ke pswa ke liye gya jata hai
Yani jinme devta vas krte hai to indirectly aap us devta ki energy ko mhssus krte hai apne andr Jo bht bdi bat hai
Ki aap mhsus kr paye
Nhi to kuch log ese rap smjte hain
Ri8
@silentsuccess7447 aapne mere muhh ki baat cheen li❤
Fluit+dhol,damoun+lyrics=Energetic vibe❤
04:45
yes❤
Goosebump aa gaye 😮
जिन लोगों ने हमारे उत्तराखंडी संगीत को अपने बेसुरे संगीत से मजाक बना रखा ये उनको इस वीडियो से कुछ सीखना चाहिए ये होता है । संगीत जिसमे हमारे उत्तराखंड की लोक भाषा और उसकी संस्कृति कूट कूट के दिख रही है। धन्य है वो लोग जिन्होंने इतना प्यार संगीत दिया है।
"Ishan bhai galey lagna hai apke". Pandavaas is the revolution in the history of Uttarakhand folk music. I feel proud to have you in our state.
❤
It almost feels like we are witnessing a "JAGAR". This is the third time I've been left with tears in my eyes by Pandavas' creations. The first two times were when I heard "Phulari and Shakuna de" back in 2017.
We all live away from our beloved hills, its culture, and its rituals. And then a band like Pandavas arrives. Every beat, instrument, lyric, and even the words of the forgotten language-it's like a memory train of the vivid past of our Uttarakhand.
The tone is so precise that it evokes the sentiment of the ritual "JAGAR," especially when all the instruments play together at the end of the song. And the keyboard replicating the sound of bagpipes and tying the whole song together-it's heavenly.
I almost felt like one feels when witnessing a true "JAGAR."
All Uttarakhandis will understand what I'm trying to say.
Amazing creation ...truly amazing
This is the actual representation of my pahadi culture not that flashy dj songs that are played in our Shaadi baarat, now i want to talk about this song i am a regular listener of pandavaas but this song i dont know why every time when I listen it, tears start shedding from my eyes automatically and after the completion of this song i feel rejevunated every time, from the voice to sounds of dhol and dammu every thing is blended perfectly, at last I want to thank the whole pandavaas team for making this beautiful therapeutic song, for putting our pahadi legends in front of the world, hats off to you guys 👏
This is a real story of jitu bagdal...jise 11 achariyon n har liya th...khet parvat ki bharadi devi k saamne....and ye parvat himalaya ki god m base ghansali m sthith..h ..
We people of Uttarakhand are proud that we have a musical group like you. And you are presenting Uttarakhand in such a good way.❤❤❤
Pandavaas forever ❤
गर्वित उत्तराखंड वासी दिल से प्यार आपको 👍👍 पौड़ी गढ़वाल द्वारीखाल
मैं रोज इस सॉन्ग को पता नहीं कितनी बार सुन लेती हूं और जितनी बार सुनती उतनी बार मेरे रोंगटे खड़े हो जाते और सॉन्ग में खो जाती 😢❤ पंडवास से मेरा निवेदन है कि जिस तरह से आप अपने सोंग्स में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हो बस ऐसे ही आप अपने सोंग्स के माध्यम से अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को बचा के रखिएगा आपसे बहुत उम्मीदें है ❤ धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नैना लखेड़ा उत्तराखंड क्रांति दल
Aapne mere dil ki baat likh dee.
Same Mere bhi rongtey Khade Ho Jaate Hai But Mai Khud roz yeh gaana sunti hu airpodes lgaakar
मेरे पास लब्ज़ नहीं है ये बयां करने के लिए की मुझे ये कितना ज्यादा पसंद आया । तमाम चीजें बेशुमार हैं ,,आपकी आवाज, म्यूजिक , लिखा भी खूबसूरत है , मैं तो कायल ही हो गई इस पूरे गाने की ।... I just love it , so much ❣️
पांडवास आपकी गीत प्रस्तुति हमेशा लाजवाब हुंदिन, वाद्य यंत्र की धुन ढोल की थाप मन थें छूणवालि च,ढोल की थाप सुणिक मेरा रोम रोम स्फुरित ह्वेगेन अर यन भोत कम होंदु। भोत भोत बधै, स्वस्थ रयां राजी रयां। खूब नाम कर्यां।।
बहुत सुंदर परस्तुति । उत्तराखण्ड की परम्परा, संगीत को नये अंदाज में लाना और साथ में पारम्परिक वाद्ययंत्र और भाषा का सामंजस्य बनाये रखने की कला को Pandavas ने बखूबी ना ही सीखा है, और सिखाया है, बल्कि उसको ऐसे आयाम पे लेके गया है कि देश से हज़ारों मील दूर होके भी अपने पहाड़ों तक सीधा संबंध बनता है जो केवल माँ सरस्वती की अनुकंपा से ही संभव है। माँ सरस्वती अपना आशीर्वाद पूरी Pandvaas टीम पे ऐसे ही बनाये रखे।
Kya music hai bhaii next level car chlate time is music m 5:00 min se accelerator pe panjaa khud hi dbne lgta h
Bhai kuch bolne layak शब्द नहीं हैं
लाइफ में ऐसा गीत पहली बार सुना धन्य है आप
पांडावास की सोच काम करते रहो बस, फिल्टर ऑडियंस अपने आप मिलेगी, आपका एक भी ऑडियंस ऐसे ही नहीं आई बल्कि उसे बेहतरीन सुनना है तो उसे पांडावास के पास ही आना पड़ेगा
❤❤❤
Shat pratishat kalyug ka Satya bola aap ney
Sahi bole bheji....
Fact he ji fact he
Sahi kaha 😊😊 I always hear it 😊
Thanks...Wow such a mesmerizing song..The composition, singer and music all are superb❤ You guys have taken Uttarakhandi folk music to a great level.
Thanks
मैं निशब्द हो गई पांडवास की प्रस्तुति सुनके बहुत-बहुत आशीर्वाद हमेशा उत्तराखंड की छोटी-छोटी कहानी के माध्यम से इस संस्कृति को जीवित रखना रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एंड शुभकामनाएं मैं भी खेत पर्वत की गांव की वासी हूं खेटकी मां भगवती आपको हमेशा अपना आशीर्वाद देते रहें
ये सभी कलावंत देवदूत हैं। सबको प्रणाम।
4:45 tum nhi jante isko dundne ke liye mene kya kya search nhi kiya fir tumher dhole ki aavaj match hui to tb pura suna tb mila muje ye thanks you ❤❤❤❤❤❤❤
Mere sath bhi yahi hua bhai😢
Mere saath bhi😢
@@gobindsingh6987 😆
@@sumankandari9767 😁
ईशान डोभाल का संगीत
ईश्वरीय संगीत।
मेरे कुल की भगवती का आशीर्वाद आपको मिले।
अगर पाण्डवाज creations को अच्छे तरिके से फनडिंग मिलना शुरु हो जाये तो आने वाले सालो में बेहतरीन एल्बम लांन्च होगी और पाण्डवाज चैनल के सभी दर्शक pure & mature audience है। हालांकि audience strength कम है। पर filtered audience है, एक बार आपको दिल से शुक्रिया🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️
Good piyush well said!!🕉️🥳
Ham to wait krte he kab aayega ji
👍👍👍
They are organising live events in bigger cities and getting good funds. Its lack of people who prefer dhik chik songs over traditional folk music songs. Its pathetic and very sad at same time.
@@ExoticUttarakhand बड़े शहर में एक show किया है, टिकट्स की कमाई 28% एंटरटेनमेंट टैक्स bookmyshow कट , light, sound, venue बहुत महँगा
फिर police security की परेशानी
तो कमाई नहीं है
हाँ मज़ा आता है की ये लोग हमारे लिये आये हैं
भविष्य में बिना sponsor के shows मुश्किल है
मैं मराठी हूं लेकिन मुझे इस गाने की लत सी लग गई है, बोल बहुत ध्यान देने योग्य हैं, आप लोगों को प्यार भरा नमस्कार.!
❤
❤
मन खुश हो गया❤
bhai is me ek story hai pariyo ki
❤❤apna uttarakhandi culture or loksanskrti ❤
2 days back one of my friends from Dehradun, Uttarakhand told me about the story of Jeetu and showed me this song and now I'm in love with this song and I can relate the story with the lyrics. @SapnaRawat
This is what so called 'Modern pahadi culture' ❤❤❤❤ Being 'modern' n being 'Chapri' are two different things🤞🏻🤞🏻Team Pandavaas is doing great job❤❤thank u sooo much for preserving our culture ❤
बहुत शानदार प्रस्तुति ।। पण्डो Rocks ❤️❤️
Ashu bheji 🌸♥️
I have tears in my eyes.. Soooo nostalgic again. Especially when she seeks blessings of everyone at 6:15. Lots of love to you guys . I will try to coordinate with the Uttarakhandi community here in the UK if we can help you to organise the event here.
I wish we could do the same here in Canada as well.
Please 🙏🥺
main apne kaam mai busy tha and background mai youtube mai gane chal rhe the, achanak se ye gana baja pahle to normal hi laga . Jaise hi 02:22 mai dhol start huwa to laga ki ye to alag hai . phir aage chalte chalte jaise hi 04:50 mai aaya to phir main nhi rah paya and maine youtube ko maximize karke dekha and realize ye to apne Pandavas hain.
You never disappoint us with pure quality pahadi content. Jo apke tan se man tak hila de . Hats off to you .
रोंगठे खड़े हो गए सचमे क्या performance है। बहुत ही अद्भुत। यूं ही आगे बढ़ते रहो। केदार बाबा की कृपा आप लोगो पे बनी रहे। जय हो आपकी🚩🚩।
This song has a profound meaning in it.
It reminded me of the Anchri stories that my mother and dadi used to tell me.
This song is worth hearing with the subtitles.❤
Jai Uttarakhand🙏🏻
what are anchri stories?
@@shivikamaletha1932 Aachris are the beautiful Angles ( spiritual creatures) who are attracted to good music and sparky and bright-colored clothes.
And they take away people with them, no one knows where they take them.
@@mohitthapliyal3514 thanx,
now my mom has also told me
ईशान डोभाल जी आपकी सोच हमारे पुराने उत्तराखंड के समान है वाह क्या बोलूं सर आप ही हो जो देश विदेश मैं बैठे अपने उत्तराखंडी भाई बहनों को याद दिलाते हो कि आवा इंतजार छिन यों पहाड़ों को तुम्हारू 💗🙏🙏 दिल से सम्मान सर और पूरे पांडवास ग्रुप को
Pandavas, you folks are not normal, you are blessed by our devtas. Loved your songs, got addicted to this one. I was listening this song on repeat and Aaj pehli baar is gaane ko dekha and poora meaning samajh aaya .
भाई ईशान और उनकी टीम पंडौ क्या बनाती है यार ,,, मेरी आंखों में खुशी के आसूं है कि ये क्या सुन लिया मैने , भगवान मेरे पहाड़ मेरी संस्कृति की ऐसे ही रक्षा करें ।❤ टीम पांडौ को बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई ।
I'm a musician from Kolkata and don't understand Garhwali but i just love Pandavas man.. you guys are amazing.. only bcz of you guys I decided to stay in the Himalayas now... ❤❤❤Jai Shambho
noice 😀
Stay in Himalayas but not Parmanently...
@@DeepakBisht7 who will decide that you? The Himalaya belongs to all the Bharatiyas..I'm staying there permanently... 😂
@@DeepakBisht7 nobody has come here to this world to stay permanently.. yeh soch badlo..bahut saare mere UK permanently humare city me bhi rehte hai... unko bhi aise bolun ki raho but permanently nehi? ajeeb insaan ho dost tum
@@AvikMukherjee don't get him wrong he is not totaly wrong though people come here deteriorate our culture our sanskriti and environment.Many outsiders committing heinous crime here in UK. From occupying land to murders . His intentions are not wrong he is just cautious. Hope you understand. But pahadis on orther side when they go to other cities they don't do like that they contribute in that state economy they go only for work. This is the difference read news in UK most of the crimes are commited by outsiders from road rash to many others. No hard feelings you come here enjoy live with us but there will and always be a barrier. If you can change those people. Our thinking will also change ab ye mat bolna not everyone is same cz hme nhi pata accha kaun bura kaun . Dudh ka jala chanch bhi fook fook ke pita hai .
Why ... Everytime whenever I hear any of pandavaas music(any of their songs) .. I always always gets GOOSEBUMPS ... May God bless all of you 🌸💖
Their group is perfect , they don't compromise anything
@@marcos1292 yes😊
Thanks! Your team is beyond the expectations. Hoping to watch and listen more of similar gems. It is indeed a MAHA great work you guys are doing.
Exceptional at every department!
Jai Badri-Kedar !!
पांडवाज़ की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं, बहुत मेहनत की है इस गीत में आप सभी ने, दिल को छू लिया इस गीत ने.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.
बद्री विशाल का आशीर्वाद और बाबा केदार की छाया आप सभी पर बनी रहे.
जय बद्री जय केदार. 🙏
अदभुत.. हर गाने मैं अलग अंदाज हमारी संस्कृति को बताने का..ज्यूँ रे जागी रे पन्द्ववास
अति सुंदर पानडव ❤
I hated how disconnected I was, from my own culture, for I was a part of the new generation. I give my heartiest thanks to Pandvas for providing such a masterpiece, that too with translations available so I was able to understand it better. Keep up the good work, and keep guiding people back to their roots. I'll look forward for more such songs.
कमाल की गायकी !
बहिन को बहुत बहुत साधुवाद !
जय उत्तराखंड!
जय भारत !!
Veer bhad devta shree jeetu bagadwal ji ki GAMRI patti se aap sabhi kalakaron ka bahot bahot dhanyawad k aapne mama devta jeetu devta ki dhunyal ko itni khubsurati se prastoot kiya, ap sabhi par unki kripa bani rahe. ❤
This Song hits differently when you know the love story of Jeetu - Bagadwal.
Amazing work Pandaas ♥️
True😢
Why do I feel such profound love whenever I listen to this song that I cry uncontrollably? I do not understand a word of this language and yet it pulls the deepest core of my being. I stumbled upon it in one of Instagram reels showing a Devi Maa. I searched for the song and here I am. Thank you to the beautiful singer and to the band, Pandavas, for making such incredible music. My favourite part starts from 4:45 timestamp. 🙏❤️
आँखों में आँसुओं का आना निसन्देह है ऐसे गीत सुन कर...... Pandavaas की टीम का बहुत बहुत धन्यवाद की आजकल की पीढी़ को आप ऐसे गीत सुनने को दे रहे हैं । पुनः दिल जीतने के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाएं आपको🙏❤
Insaan ki soch hi use bda ya chhota dikhati h
Aur pandavaas ka vision Uttarakhandi culture ko aage bdhane k liye aise kaam krne ki soch unko Bht bda bnati h
Respect ❤
उत्तराखण्ड की संस्कृति को सदा जीवित रखने वाला यह गीत और उत्तराखण्ड की लोककथाओं को जागृत करने वाला यह गीत है और आपने इस गीत को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है इस गीत को सुनकर एक पल के लिए लगता है कि हम वो समय में पहुंच गए हैं बहुत बहुत धन्यवाद आपकी टीम का आप सदैव ऐसे सुंदर गीत बनाते रहें 🙏🕉️😊
जादू है जो सिर पर चढ़ चुका है,
बार बार सुनने को मजबूर हैं हम।
Bilkul magic hi toh hai.
Daajyu, You and the team Pandavas are a major milestone in the creation of our unique Pahadi style of music with traditional instruments. नमोवः
मैं मू त् क्वी भी शब्द नी रैंदन पंडौं की टीम की तारीफ खुणि,शब्दकोश कम पड़ि जांदू म्यरु सच्चि ब्वे का सौं ,ईं दुन्या मा जथगा भी शब्द, प्रशंसा कनक तैं छन बण्यां,सी भी कम छन ❤️🙏🏼भौत भौत बधै अर धन्यवाद पूरी पंडौं टीम कु❤️🙏🏼
आलौकिक अनुभूति होती है जब भी इस अद्भुत संगीत एवं मृदु कंठ में गाई रचना को एकांत में आंख मूंद कर श्रवण किया। पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं साधुवाद।
बहुत सुंदर प्रस्तुति। मैं खुद उत्तरकाषी का रहने वाला हूं। मुझे ये कहानी अच्छे से याद है। लेकिन आप अपनों ने नये कलेवर में इस प्रस्तुति को यादगार बना दिया और पूरे उत्तरकाषी, रैथल गांव, कुटेटी देवी तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड को एक ऐतिहासिक गीत दिया है । मुझे उत्तराखण्डी होने पर राज है कि हमारे पहाडों में ऐसी लोककहानियां हैं जो हमें पूरे विष्व से अलग व्यक्तित्व होने का अहसास कराती है।
आप सभी को तहे दिल से प्रणाम और आगे भी आप ऐसी प्रस्तुतियां देकर पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोषन करें ऐसी में भगवान से प्रार्थना करता हूं।
उत्तराखण्ड की संस्कृति, परेशानियां,और माहौल संगीत के जरिए पहुंचने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद 😊 #जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड
Love from Kumaun, we loved Dhunyal, Thank you so much ❤
गायकी,संगीत,कंपोजिशन,फिल्मांकन, क्या कहना,उत्तराखंड में सबसे अच्छा और अलग कोई काम कर रहा है तो वो है पाण्डवाज ।बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को
ये गीत तैं आँखा बंद कैकी सुणा त यन लगदु कि हम खुद ख़ैंट परबत पहुँच ग्या अर या घटना हमरा समणी होणी च । 🙏🏻
If you listen this with closed eyes, you can feel Jeetu inside you and it feels like we are at his place.
Mind blowing creation. 🙏🏻 @pandavaas
सभी पांडवास को मेरा हृदय से नमन, आप ने उत्तराखंड के लोक गीतों को सरंक्षित करने हेतु ये अलख जगाई है उसके लिए समस्त उत्तराखंडी आपका सदैव आभारी रहेगा, साथ ही हमारी संस्कृति परम्पराओं को हमारी आने वाली पीढियां भी सुन सकेंगी, देख सकेंगी और समझ सकेंगी।
हमारी संस्कृत जिंदा है आप जैसे लोगो से धन्याबाद
Played 152 times still not bored from music❤.
Kahupriya g your voice fabolous. Ishaan bhai can't wait for upcoming episodes.
And yes finally whole team performing marvelous job.
Dil chuyaal tumhal...❤
Love from pauri
Same here bro subah shaam bas yehi song
Right main hamesha eyephone se enko sunti hu to khud hi aansu aane lagte hai.main to kabhi bhi mangl song sun leti hu. Anywhere anytime ❤or unhi me kho jati hu❤
Same here bhai😂😂
इस गाने को आए बहुत टाइम हो गया लेकिन मैंने ये आज सुना वो भी इंस्टाग्राम पे म्यूजिक सुना और यूट्यूब पर ढूंढा जब गाना सुना तो मन को बहुत शांति मिली बहुत बहुत बधाई आप लोगो को
Oh my God! This is musically so rich i can't believe how these folk lores are being presented in such a way.
It's a treat to ears.
AMAZING
उत्तराखंड देव भूमि की मिट्टी से लेकर वीरगाथा, खानपान ,लोक नृत्य ,लोक पहनावा लोक वाद्य और यहां के जनमानस का सुख और करुणा का भरपूर समायोजन इस गीत में मिलता है गर्व है कि मैं भी इस देवभूमि का निवासी हूं
धन्यवाद पूरी टीम का❤🙏
आँखे बंद और कानों मे हैडफ़ोन
और जीतू बगड़वाल का स्मरण 🙏🙏🙏
Dhol innu bajai k yani thai lagandu k abi aundi Devi❤❤
wow , outstanding , amazing , so good ♥️♥️ ,
शुक्रिया पण्डो यस गीत लीजी 🙌🏻✨ , जहां आजकल के गीतों में मुरली (flute) और भँकोरा का प्रयोग ना के बराबर हो गया है , वही एक ओर पण्डो है जिन्होंने ये सब अभी ज़िंदा रखा है 🙌🏻🙌🏻। , और ये सब इतने अच्छे से arrange हैं की क्या ही बोलूं 😌 , everything is perfect lyrics , music 😍😄 , मैने पहली बार ये कहानी अच्छे से सुनी , पहले बस नाम सुना था और कुछ कुछ पता था लेकिन अब नही 💓 , आपलोग इसलिए सब से अलग है 🔥✨ , keep it up 😇
Pandavaas आप लोगों के गीत आत्मा तक को झंकझोर कर रख देते है। एक एक वाद्ययंत्र की धुन स्पष्ट समझ आती है। अदभुत हो आप और आपका संगीत।
At 6.18 beat goes to next level, Goosebumps at his high❤❤, fire beats .. proud to be pahadi💪
भाई जी🙏🙏 रौंगटे खड़े कर देना वाला जागर❤❤
प्रसिद्ध लोक कथा का इतना सुन्दर गायन वादन और प्रस्तुतिकरण... अद्भुत 🙏🏻 कोटि कोटि शुभकामनाएं
😮I got goosebumps listening to this❤❤🔥🔥 jai golu Devta
They are not just singing the song ..... They are literally calling the Gods 💯💯
Chup bey gadhey, jeetu bagdwal ki kahani suna rahey hai wo
पुरातन और नूतन वाद्य यंत्रों के साथ जीतू बग्ड्वाल की लोक कथा की अद्भुत , मंत्र मुग्ध कर देने वाली बेहद सुंदर प्रस्तुति!❤❤ सभी कलाकारों को हृदय से नमन ! उम्मीद है पांडवास की बेहतरीन प्रस्तुतियां गतिमान रहेंगी। शुभकामनाएं!!
अद्भुत , पांडवा की प्रस्तुति हमारे उत्तराखंड की संस्कृती को आज की पीढ़ी के सामने लेन की ....उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों का सुन्दर उपयोग और सुन्दर आवाज ..... हार्दिक शुभ कामनाये आप की पूरी टीम को