Apne Apne Ram | Ram Katha by Dr Kumar Vishwas | Jaipur Day -2

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 окт 2024
  • अपने राम पर बात करने के लिए समय हमेशा कम पड़ जाता है। जयपुर के पहले दिन का वीडियो साझा होते ही दूसरे दिन के वीडियो की इच्छा, और इच्छा क्या, आदेश आप सब ने कर दिया। प्रस्तुत है दूसरे दिन के वीडियो का सारांश। कई जिज्ञासाओं के समाधान, जो संक्षिप्त समय में हो पाए, इस वीडियो में हैं। अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर अन्य माध्यमों से उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा। अभी, यह देखें और साझा करें -
    #DrKumarVishwas
    #अपने_अपने_राम
    Day 1 : • Apne Apne Ram I Ram Ka...
    #ApneApneRam
    Follow us on :-
    RUclips :- / kumarvishwas
    Facebook :- / kumarvishwas
    Twitter :- / drkumarvishwas

Комментарии • 1,5 тыс.

  • @ganesuhane6694
    @ganesuhane6694 4 года назад +1649

    इतना ज्ञान किसी को कैसे हो सकता है।
    कलयुग के तुलसी को प्रणाम।।

  • @kajaltiwari4673
    @kajaltiwari4673 4 года назад +222

    मैं 19 वर्ष की हूँ साहित्य और संस्कृति से लगाव होने की वजह से पढ़ने और आपको सुनने में जाता है अब तक तो ज्यादा सीखा समझा नहीं लेकिन मेरा मानना है कि आपको सुनना पूरे साहित्य और संस्कृति को एक ही पुस्तक में पा लेने जैसा है | मेरे दोस्त और कई बार तो मेरे घर वाले मुझसे कहते हैं कि ये उम्र है क्या धर्म संस्कृति generally वे लोग सत्संग समझते हैं इस सब को, और हमारे लोगों के अनुसार सत्संग जीवन के आखिरी सालों में किया जाता है ताकि सारे पाप धुल जाये भूल चूक माफ़ कर दिया जाये, मेरे चरित्र का निर्माण होना अभी जरूरी है मैं बिना चरित्र के जीवन जी कर वही गलतिया नहीं दोहरा सकती मेरा मानना है धर्म संस्कृति से बोध होने का ये समय सर्वश्रेष्ठ है..

  • @aartitiwari7036
    @aartitiwari7036 4 года назад +1579

    राम की कथा तो अतुलनीय है...
    लेकिन कथावाचक ने उसे इतना आकर्षक बना दिया... की जो राम को नहीं मानते वो भी राम के बारे मे सुनने से खुद को रोक नहीं सकते.. क्या सुंदर व्याख्यान हैं🙏🙏

  • @shashiladiya3783
    @shashiladiya3783 4 года назад +168

    कुमार बेटा,
    आपके कितने अद्भुत,अद्वितीय स्वरुपदेख रही हूं,,,,।आपकी विनम्रता को प्रणाम।
    आपको सर्वज्ञ होने का भ्रम नहीं है,, यही बात आपको निरंतर ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है।

  • @mohdhasim1922
    @mohdhasim1922 4 года назад +594

    वास्तविक राम के दर्शन कर वा दिए आपने sir
    बहुत सी शंकाएं मन से दूर हो गई

    • @jayguru5331
      @jayguru5331 4 года назад +40

      वास्तविक राम के दर्शन जिस दिन हो जाऐंगे उस दिन खुद राम बन जाआेगे ठीक वैसे हीं जैसे नमक समुद्र में मिलकर खुद समुद्र बन जाता है।

  • @akhileshprajapati1782
    @akhileshprajapati1782 4 года назад +40

    धन्य है ओ माई जिसने आप जैसे लाल को जन्म दिया जिसके शब्दों से श्री राम के दर्शन हो गए जय हो आपकी जय हो प्रभु श्री राम की

  • @ratnamehra5796
    @ratnamehra5796 4 года назад +122

    जय श्री राम
    कुमार विश्वास जी , Im from Afghanistan lliving in Germany
    मैं आप कि बहुत बढ़ी प्रशंसक हूं और आप को सुन कर हम तो ऐसे खो जाते हैं कि खुद को दवापर युग में पाते हैं,धन्यवाद इतने अच्छे पल देने के लिए

  • @Study12Hour
    @Study12Hour 4 года назад +46

    राम को जानने के लिये ज्ञान की आवश्यकता है पर हृदय निर्मल होना ही राम के ज्ञान को जानने की पहली सीढ़ी है।

  • @amitkranjan
    @amitkranjan 4 года назад +103

    मै भी बचपन से सोचा करता था कि कोई इंसान जिसके सामने महानता भी ख़ुद को बौना महसूस करे, वो कैसे उत्तर कांड में लिखित बातों का कर्ता हो सकता है। आज आपके मुख से इस संदेहात्मक बात के काट से दिल पर से एक बोझ सा उतरा लगता है। इसके लिए आपका कोटि कोटि आभार। आप जैसे लोगों की बहुत ज्यादा ज़रूरत है आज सामाज को।🙏🙏

  • @rajeshjat1596
    @rajeshjat1596 4 года назад +113

    विश्वास सर, मैंने आपको पहली बार भोपाल में सुना था, तब आप एक श्रृंगार के कवि थे. आपका ये नया रूप अत्यधिक प्रेरणा देने वाला है. राम के जीवन को वैज्ञानिक दृष्टि कोण से समझना बहुत ही अद्भुत अनुभव है. आपकी कृष्ण कथा की भी प्रतीक्षा रहेगी. ईश्वर आपको लम्बी आयु प्रदान करे.

  • @SindhujaArtsgallery8202
    @SindhujaArtsgallery8202 4 года назад +1029

    सर आज मेरा जन्मदिन है और आज के दिन मैं प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करूंगी कि वो सदा आप पर कृपा बनाए रखें और आपको इतनी शक्ति दें कि आप ऐसे ही मां हिन्दी की सेवा करते रहें

  • @sharmanknavendra
    @sharmanknavendra 3 года назад +105

    प्रभू राम को तो हम पहले भी पूजते थे पर आपको सुनने के बाद पता चला कि राम तो जीवन है जिसे जिया जाय, प्रभू को जानने की इच्छा और बढ़ गयी धन्य हो कविवर

  • @virenderrathour
    @virenderrathour 4 года назад +309

    कमाल डॉ साब..
    6 दिसंबर को गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में आपका बेसब्री से इंतज़ार..
    इस बार मैंने मिलना है आपसे..चाहे जो हो जाए..
    मंच पर जबरदस्ती चाहे चढ़ना पड़े..
    गुरु जी प्लीज..
    पिछली बार भी रोया था ना मिलने की वजह से..
    इस बार ना दिल टूटे..
    स्मृति में रखना अपने इस छोटे fan को..
    वीरेंद्र..
    कुरुक्षेत्र..😊😊

  • @maniramgupta3824
    @maniramgupta3824 4 года назад +15

    🙏🙏 डॉ कुमार विश्वास को मेरा प्रणाम 🙏🙏
    🚩🚩मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय 🚩🚩

  • @beerendrasinghthakur7320
    @beerendrasinghthakur7320 4 года назад +152

    आपकी बात में दम है
    Sir ji
    पता नहीं क्यो..
    परन्तु हमारे गाँव में जब भी अखंड रामायण का पाठ होता है तो उसमे कभी भी उत्तर कांड नही पढ़ा जाता है...

  • @sangeetarani400
    @sangeetarani400 3 года назад +8

    आप पर ईश्वर का आशीर्वाद है, आपकी वाणी में सरस्वती का वास है
    कलयुग के तुलसी धन्य हैं आप

  • @AjeetSingh-vp8mo
    @AjeetSingh-vp8mo 4 года назад +147

    कुमार सर आपने जो पहल की है देश को अपनी संस्कृति ,संस्कार और मर्यादा को याद दिलाने की वो काबिले तारीफ है
    तहे-दिल से नमन करता हूँ🙏🙏

  • @musicforthesoul5273
    @musicforthesoul5273 3 года назад +46

    हे गुरुवर आपको सत सत प्रणाम🙏आप ही है भारत माता के सच्चे सपूत।मेरे पास कोई शब्द नहीं है आपके इस अनोखे विचार और ज्ञान के भंडार के लिए।

  • @Lawwithnation
    @Lawwithnation 4 года назад +485

    दिल को छू लिया बहुत सुंदर अद्भुत, युवा पीढ़ी के लिए बेहद अतुलनीय

  • @vandanamehrotra8324
    @vandanamehrotra8324 4 года назад +52

    अद्भुत ! ..निःशब्द हूँ ....इतना ज्ञान कहाँ से आया , ये तो बस प्रभु की ही माया ....धन्य हुए आपको सुन ! May ShreeRam Bless you!

  • @KaviAmanTenguriyaShaurya
    @KaviAmanTenguriyaShaurya 4 года назад +544

    कुमार विश्वास जी को सुनकर लगता है
    देश को स्वामी विवेकानंद पुनः मिल गया ।।

  • @SavitaKumari-tt5er
    @SavitaKumari-tt5er 2 года назад +81

    अद्भुत वाक् कौशल है आपका! 2 घंटे कैसे गुज़र गए पता ही नहीं चला, धन्य हैं आप! आप पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे!

  • @armmansiddique8900
    @armmansiddique8900 4 года назад +489

    Apne toh dil mein raaam basa diya...Listen both your lectures on his holiness Shri Ram❤️

  • @surajjhod7485
    @surajjhod7485 4 года назад +31

    " जय श्रीराम "...
    श्रीराम जी की कृपाआप पर बनी रहे ।
    बहुत सुंदर श्रीराम कथा कहते है।
    " अतुनलनीय "

  • @SuccessWaiting
    @SuccessWaiting 4 года назад +173

    जिसने कहा " कल"
    दिन गया टल ।।
    जिसने कहा "परसों"
    बीत गया बरसों ।।
    जिसने कहा "आज"
    उसने कहा राज़ ।।
    Successful लोगों की दुनिया मे आपका स्वागत है।।

  • @meeradhasmana7269
    @meeradhasmana7269 3 года назад +20

    कुमार आपने कमाल कर दिया कितने अच्छे ढंग से बाल्मिकी रामायण की की व्याख्या की धन्यवाद आपका ।

  • @mdfarhankhan524
    @mdfarhankhan524 4 года назад +190

    Salute sir aapke baaton se ek noor jhalakti h...

  • @priyankachauhan2881
    @priyankachauhan2881 3 года назад +1

    Jay ho maryada purshotam shree Ram ki jay ho

  • @careerclassesNoida73
    @careerclassesNoida73 4 года назад +135

    आज के स्वामी विवेकानंद आप है आज के युवा को मर्यादा श्री राम के आदर्श को बताना बहुत जरूरी है

  • @docC-education
    @docC-education 4 года назад +8

    आप बहुत ही अधिक ज्ञानी है।
    इतना सुन्दर वर्णन।
    आपसे बहुत कुछ सीखता हूं मैं।

  • @govindrajput1563
    @govindrajput1563 3 года назад +31

    वाह कुमार साहब मजा आ गया आप जैसे कवि युगों युगों में पैदा होते है,धन्यवाद sir

  • @anjil9076singh
    @anjil9076singh 3 года назад +8

    Kumar visvas ji aap hamare samaj ki prerna hai.aap ko koti koti pranam🙏🙏

  • @abhishekojha8678
    @abhishekojha8678 4 года назад +97

    सुन्दरे सुन्दरो रामः सुन्दरे सुन्दरी कथा
    सुन्दरे सुन्दरी सीता सुन्दरे सुन्दरं वनम्।
    सुन्दरे सुन्दरं काव्यं सुन्दरे सुन्दरः कपिः
    सुन्दरे सुन्दरं मन्त्रं सुन्दरे किं न सुन्दरम्॥
    आपके शब्दो के चयन और रोचक प्रस्तुतिकरण अत्यधिक कणप्रिय है। उसपर से जब आप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पर बोलते है तब उसकी "सुंदरता" अलग ही है। कौटिल्य अकादमी में जो आपने राम पर कहा उसको मैंने बहुत अच्छे से सुना उसके बाद से ही मैंने मानस को पढ़ा, अब तक पूरा तो नहीं पढ़ पाया हूँ पर सुंदर कांड तक पहुँचते हुए ना जाने कितने ही पात्रों के चरित्र से कितने ही अच्छे चीज़े सीखी, अपनी संस्कृति को जाना, अपने बड़ों से इन विषयो के बारे में जाना और ये सब कुछ आपके रोचक प्रस्तुति ढंग के कारण ही संभव हो पाया है। कविवर आप सही मायने में भारतीयता, सनातन संस्कृति और माँ हिंदी के सच्चे प्रवर्तक है। आपको सामने से देखना है किसी दिन आपको पैर छु कर प्रणाम करना है...
    जय श्री राम
    🙏🙏

  • @गोसेवापरमकर्त्तव्य

    आपके इस कार्यक्रम ने विश्व स्तर पर भारत का सर गर्व से उँचा कर दिया

  • @vivekyadav1429
    @vivekyadav1429 4 года назад +104

    हिंदी भाषा को देश विदेश के स्तर पर लोकप्रिय करने का सपना भी हमने आपसे ही देखा है कुमार सर🙏🙏🙏ईश्वर आपके अंदर समाहित ऊर्जा को और बढ़ाये जिससे आप पूरे विश्व को मानवता के इस पाठ को पढ़ते रहें।।।।

  • @दिनेशसिंह-ब7फ
    @दिनेशसिंह-ब7फ 4 года назад +25

    बहुत सुंदर कार्यक्रम के आपके द्वारा अब मुझे रामायण की सही जानकारी मिल गयी।
    पुरूषोत्तम श्रीराम हम सबके आदर्श है।।।
    वाकई में श्रीराम शब्द हम सबके जन्म मरण का प्रतीक है।।

  • @pankajsain4938
    @pankajsain4938 4 года назад +378

    मेरे पूर्वज श्री राम का इतना सुन्दर और विस्तृत वर्णन किया आपने , आंखें छलक आई ....

  • @gopalkumarpathak4595
    @gopalkumarpathak4595 3 года назад +65

    कविवर,बहुत बार यह यह विडिओ देखा. हर बार कभी भावुक हुआ,बहुत बार आँखों में पानी भर आया,मुस्कुराया. हर बार मेरे अंतःमन में थोड़ा थोड़ा प्रकाश महसूस हुआ. धन्यवाद

  • @saurabhsir7255
    @saurabhsir7255 4 года назад +26

    इतना भावुक आज तक न हुआ, आपसे इतना सीखने का प्रयत्न कर राह हूं शायद जीवन इसी में निकल जाए। धन्य है कलयुग के तुलसी

  • @banty204
    @banty204 4 года назад +11

    कुमार जी आपके ज्ञान को प्रणाम ।
    बहुत ही शानदार .

  • @PanditG007
    @PanditG007 4 года назад +64

    हिन्दी को इतना प्यार दिलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद गुरूदेव । और रामजी के जीवन परिचय को इतनी सरलता और प्यार से सबसे पहली बार सुना हम धन्य हो गये गुरूदेव 🤗🤗🤗

  • @GauravKumar-rr3kc
    @GauravKumar-rr3kc 4 года назад +231

    जब भी आपको सुनता हूं। आंखों से प्रेम के आंसू निकल पड़ते हैं।
    अतुल्यनीय कुमार भैय्या 🙏

  • @amandeepsaini1130
    @amandeepsaini1130 4 года назад +326

    राम कोन है?
    राम वही जिसने धर्म का मार्ग दिखाया,
    राम वही जिसने मर्यादा से जीवन जीना सिखाया l
    राम वही जिसने दैत्यो का संघार किया,
    राम वही जिसने पिछड़ो का सत्कार किया l
    राम वही जिसने कठिनाइयों को ललकारा,
    राम वही जिसने संघर्षों को स्वीकारा l
    राम वही जो वचनों पर राज्य त्याग जाते है,
    राम वही जो मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते है l
    राम वही जो क्रोध,मोह से मुक्त है,
    राम वही जो शौर्य,तेज से युक्त है l
    राम वही जिसने हर निराश को तार दिया,
    जिनके नाम के सेतू से,
    सब ने कष्टों के सागर को पार किया l
    राम वही जिसने प्रेम की पीड़ पाई,
    राम वही जिसने जीवन भर वफां निभाई l
    राम वही जिसने रावण राज का अंत किया,
    राम वही जिसने डाकू तक को संत किया l
    राम वही जिसे सोने की नगरी निष्क्रिय लगे,
    राम वही जिसे मातृभूमि स्वर्ग से भी प्रिय लगे l
    राम लला की जन्मभूमि पर मंदिर यदि बनाना है,
    उनके बक्शे एक एक गुण को आचरण तुमको लाना है l
    - अमनदीप सिंह
    मर्यादा पुरुषोत्तम,
    रघुकुल सूरज,
    दशरथ नंदन,
    सिया वर,
    प्रभु रामचंद्र की जय ll

  • @banwarilalsharma1639
    @banwarilalsharma1639 2 года назад +10

    कुमार विश्वास कवियों में राजा है और राम कथा सुनाई बहुत ही आनंद आया आप की बाड़ी कोयल जैसी हैं जय श्री राम कुमार विश्वास को 🙏🙏

  • @no1Gurudikshaclasses
    @no1Gurudikshaclasses 4 года назад +54

    आपकी वाणी को नमन करता हूँ
    आप आम इंसानों से पूर्णतः भिन्न हैं।ईश्वर ने असीमित ज्ञान आपको देकर इस धरा पर भेजा है।

  • @quickbest1561
    @quickbest1561 4 года назад +14

    अद्भुत , अविश्वासनिय , अकल्पनीय
    आपने अपने राम जिस को देखो उसी में राम
    मन के अंदर बसे है
    करना है बस उन्हें प्रणाम ।।
    जय श्री राम

  • @kapilkant3549
    @kapilkant3549 3 года назад +13

    नमस्कार जी... मैं हमेशा आपको सुनता हूं
    अच्छे शब्दों के संग्रह से मेरा शब्दकोश समृद्ध हुआ है ...जय श्री राम

  • @rawatnaren
    @rawatnaren 4 года назад +34

    First time I am glued for such long time 55 Minutes. That's the power of illustration by Dr. Kumar vishwas. Vishwas hai aap Pe sir. 🙏

  • @kundank.d.8820
    @kundank.d.8820 4 года назад +97

    मैं आपको बारम्बार प्रणाम करता हूँ, आपके मुख से निकले एक एक शब्द ने मुझे आपको सुनने के लिए और उत्साहित किया 🙏🙏

  • @Vikas_D
    @Vikas_D 4 года назад +73

    मुझ में भी है तुझ में भी है,
    सबके है अपने-अपने राम।
    सगुण भक्ति हो या निर्गुण आश्रय,
    मन् में वही सुबह और शाम।।

  • @rohitjagat147
    @rohitjagat147 3 года назад +14

    सर जी प्रणाम आपको
    निशब्द हूं आप ज्ञान के भंडार आज तक ऐसी रामकथा मैने नहीं सुनी
    चूंकि मै भी रामकथा गाना सीख रहा हूं
    आप अद्भुत है

  • @mukeshofficial2M
    @mukeshofficial2M 4 года назад +505

    मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की जय हो ।।

  • @jabarsinghmahecha7835
    @jabarsinghmahecha7835 3 года назад +127

    राम को सरलता से घट -घट तक पहुँचाने के लिए बाबा तुलसी के बाद कोई और आया है!! साधु !! मेरे प्रिय कवि !!💐💐💐

  • @abhipatel6988
    @abhipatel6988 4 года назад +78

    वास्तविक ज्ञान जो रामायण के अन्दर निहित है उसे इतना आसानी से समझना या समझाना आसान नहीं है परन्तु कविवर आपने वास्तव में रोचक और अतुलनीय ज्ञान दिया इसके लिए हृदय से आभार ।।

  • @anjuman4841
    @anjuman4841 4 года назад +43

    धन्य है सर आप🌷🙏 जो कि हम उस युग के तुलसी को तो नहीं सुन सके ,
    लेकिन अपने युग में साक्षात तुलसी को हम देख रहे हैं सुन रहे हैं । जिन्होंने राम की कथा ऐसे सरस बातों में किया कि धार्मिक बंधन में बंधे हुए दूसरे धर्म के लोग भी राम कथा सुन रहे हैं।🌷🌷🙏🙏

  • @madhavparasd5475
    @madhavparasd5475 4 года назад +4

    Jay shree Ram.. Wiswash Sir ko koti koti naman.. Apse acha samjane vala koi katavacak nhi deka.. Parnam he ap jese raatan ko janam dene vali mamta ko..

  • @neharajavat4242
    @neharajavat4242 4 года назад

    Ek ram hai jinke jivan ke har pal har chij se kuch na kuch shikhne ka moka milta hai ek vo kavi the jo ramcharitamanas ko likh kr humko de gye or ab ap hai jo unke likhe ko or bhi saar or rash ke sath logo ke dil me utaar rhe ho kyu ki aj se phle pdte to the lkin itna nhi samaj nhi pate the sir thanks

  • @novatram4194
    @novatram4194 3 года назад +16

    मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जय हो।

  • @SLRawat-to9rd
    @SLRawat-to9rd 2 года назад +12

    श्री राम जी के संदर्भ में आप ने अद्भुत ज्ञान प्रदान किया सर जी जय जय श्री राम

  • @AkkimishraMishra
    @AkkimishraMishra 2 года назад +30

    जय श्री राम!
    अद्भुत वर्णन आप जैसा कोई नहीं !!
    🙏🙏

  • @AjeetSingh-ze5ws
    @AjeetSingh-ze5ws 4 года назад +65

    भगवान श्री राम जी को पढ़ा तो कभी नही था
    लेकिन इतना सुंदर पहले सुना कभी नही था

  • @officialshivmirzapuri
    @officialshivmirzapuri 4 года назад +29

    हे ज्ञान के सागर! कुमार विश्वास आपकी सदा जय हो
    आपसे मेरी नम्र विनंती है कि आप मस्तक पर तिलक लगाने का एहसान करें।
    जय श्री राम

  • @maheshmodker8247
    @maheshmodker8247 3 года назад +2

    अदभुत अप्रतीम अदवीतीय अलौकीक अवीषमरनीय और अतीसुंदर व्याख्यान ।प्रभु श्रीराम जी की सत्य स्थीती का जो अवलोकन किया मानो कलीयुग के तुलसीदास हों आप । प्रभु श्रीराम जी आपकी सकल मनोकामनाएं पूर्ण करें । जय श्री राम जी ।

  • @rohitkulshreshtha7724
    @rohitkulshreshtha7724 4 года назад +124

    डॉ. सहाब भारत के इतिहास के सबसे अच्छे राम कथा के कथावाचक हैं जिन्होंने राम को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दी है आपके इस प्रयास के लिए आपको शत शत नमन 🙏

  • @sandhyaasthana4868
    @sandhyaasthana4868 2 года назад +8

    आप जो सेवा दे पा रहे है आपका बहुत बहुत आभार तहे दिल से भारत माता की कृपा सदा ही आप पर बरसती रहे ...💐💐🙏🙏🇮🇳😇

  • @ashishdondiya8582
    @ashishdondiya8582 4 года назад +14

    आदरणीय श्री कुमार विश्वास जी को सुनते हुए, मेरे शरीर, चित आदि की सारी थकान उतर जाती है। 🙏🙏🙏🙏

  • @peeyushjoshi8546
    @peeyushjoshi8546 4 года назад +44

    आंखों में पानी ला दिया कुमार , हमारा अपने राम से परिचय करवा दिया धन्यवाद कुमार विश्वास जी

  • @manishshukla3204
    @manishshukla3204 4 года назад +20

    बहुत बहुत शुभकामनाएं कामनाएं आप हजारों वर्ष तक ऐसा ज्ञान प्रदान करते रहे।
    बहुत बहुत आभार परम आदरणीय कुमार सर

  • @MBmotivation92
    @MBmotivation92 Год назад +4

    कुछ भी अच्छा नही लगता आजकल।
    पर आज विश्वास जी सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया। जय श्री राम

  • @keshavtyagi3433
    @keshavtyagi3433 4 года назад +18

    श्री राम कथा बोहत लोग करते हैं पर जिस तरह अपने समझाया है जितनी सरलता से श्री राम को समझाया है अदभुद है

  • @bharatbhushanarora4318
    @bharatbhushanarora4318 2 года назад +15

    आप की कथा सुनकर राम राम अपने बहुत ही आनंद आया। राम जी की सच्ची वाणी अपने अपने मुख से जो सुनाएं जितनी आपकी प्रसंता करूं शायद वह भी कम पड़ जाए। आपका जो कथा बोलने का ढंग है वह मन को मोह लिया। जय श्री राम।

  • @swatisalunkhe6668
    @swatisalunkhe6668 4 года назад +43

    कण कण में विष्णु बसें
    जन जन में श्रीराम
    प्राणों में माँ जानकी
    मन में बसे हनुमान !
    जय सियाराम ।

  • @0509Sanjay
    @0509Sanjay 4 года назад +1

    जय श्री राम बहुत अच्छे कुमार विश्वास बहुत अच्छे

  • @geetarawat7514
    @geetarawat7514 4 года назад +25

    काश हम भी इतने नजदीग से सुन पाते ,
    कुमार विशवाष जी को ,
    हम सात सागर पार हैं ।
    जय श्रीराम 🙏💐

  • @harenderrawat6836
    @harenderrawat6836 4 года назад +30

    धन्यवाद बहुत-बहुत आभार इतना ज्ञान वर्धन करने का ।
    मैं भारतीय सेना में कार्यरत हूं ।
    और जब भी मुझे समय मिलता है मैं आपको सुनता हूं
    कोटि कोटि प्रणाम ।

  • @Rajeev_Rahil
    @Rajeev_Rahil 4 года назад +15

    सर्वप्रथम मेरे आराध्य प्रभु श्रीराम के श्रीचरणों में मेरा कोटिशः प्रणाम🙏
    जय श्रीराम।
    तत्पश्चात आदरणीय श्रेष्ठ आपको भी मेरा प्रणाम,🙏
    जो इस द्वितीय सत्र में आपने पुनः श्रीराम की भक्ति, प्रेम का रसास्वादन अविस्मरणीय बनाते हुए प्रत्येक क्षण अपने रोम-रोम में श्रीराम की उपस्थिति एवं अनुभूति से पुनः उच्चकोटि की प्रसन्नता एवं तृप्तता प्रदान कराई।
    जय श्रीराम।🙏

  • @jaiprakashudar3272
    @jaiprakashudar3272 4 года назад

    मानवता की खुली आंख के सबसे सुंदर सपने राम , अपने अपने अपने राम. Apne toh dil mein raaam basa diya .

  • @reena898
    @reena898 4 года назад +12

    Manavta ki khuli aankh ke sabse Sundar sapne ram
    Itni Sundar rachna krne wale
    Kaliyug ke Tulsi ko pranam🙏

  • @samrathpanchal9811
    @samrathpanchal9811 3 года назад +12

    बहुत ही सुंदर व्याख्यान है आपका लगता है सब कुछ सच्चरित्र हो रहा है🙏 जय श्री राम 🙏

  • @newswala4563
    @newswala4563 4 года назад +143

    ⛳जय जय श्रीराम कुमार जी सत्य ही सनातन है और सनातन ही राम ,⛳

  • @corruptionfreeindianews6954
    @corruptionfreeindianews6954 4 года назад +72

    वाकई आपके अंदर ज्ञान का भंडार है आज आपके इस कार्यक्रम से अंदर की आत्मा झकझोर गई पिछले लंबे समय से मैं भी भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हूं और चल भी रहा हूं लेकिन इस कार्यक्रम से और भी अद्भुत आनंद आया आपका हृदय से आभार

  • @abhasnalwaya8437
    @abhasnalwaya8437 4 года назад +120

    🙏🙏🙏🙏 मानवता की खुली आंख के सबसे सुंदर सपने राम , अपने अपने अपने अपने अपने अपने अपने राम

  • @praveentyagi5349
    @praveentyagi5349 4 года назад +32

    अद्भुत!!! कोई नकारात्मक कॉमेंट नही चाहे हिन्दू ही या मुस्लिम।

  • @jeetuyadav2119
    @jeetuyadav2119 4 года назад +285

    समझ नहीं आता कि वर्तमान काल के तुलसीदास की संज्ञा दूं या कबीर की।
    अनहद नाद विश्वास गाए रे रोको जिस अकबर से रोका जाए रे ।
    कृतार्थ है हम आपके डॉ. साहब।

  • @NarenderKumar-cm2yk
    @NarenderKumar-cm2yk 4 года назад +8

    आपकी बहुत सी वीडियो देखी है कमेन्ट पहली बार कर रहा हूँ
    कारण है आपकी बातें सुन कर रहा नहीं गया
    आशीर्वाद देना अपना 🙏🙏🙏

  • @SaurabhKumar-kq7ww
    @SaurabhKumar-kq7ww 4 года назад +17

    बहुत बहुत आभार विश्वास सर आपका, अपने अपने राम के माध्यम से श्रीराम से सीखने, श्रीराम को जानने और आपने जीवन की सार्थकता को साबित करने में बहुत आत्मविश्वास की वृद्धि हुई, बहुत बहुत आभार 🙏

  • @rachnasaurabh
    @rachnasaurabh 4 года назад +9

    सारगर्भित 🙏🙏 एवं अत्यंत ज्ञान देय। मुख्य रूप से उत्तर रामायण की कथा ❤️

  • @bhagwatandbhaktivideo2168
    @bhagwatandbhaktivideo2168 3 года назад +29

    सर जी आपको कोटि कोटि प्रणाम🌹🌹🙏🙏
    नमन है आपको, और आपके ज्ञान को, जो आपने माँ सीताजी और उत्तरकांड के बारे में जानकारी दी है, उसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
    🌹🌹🚩🙏जय श्री राम🌹🌹🚩🚩

  • @manojrawal581
    @manojrawal581 Год назад +1

    Bahut HI sunder aap se acha koi Ramayana suna HI nahi sakta

  • @dineshkaushik1880
    @dineshkaushik1880 4 года назад +20

    कलयुग के अवतार बड़े भाई आदरणीय डॉ विस्वाश जी आपको सुनकर भावुक हो जाते ह

  • @InnerCreationVT
    @InnerCreationVT 3 года назад +175

    अपने लटूरी जी के बारे में बताया ।हृदय से धन्यवाद । सदा खुश रहो बेटे ।

  • @aartitiwari7036
    @aartitiwari7036 4 года назад +180

    सिर्फ कथा वाचक का प्रभाव की सभी धर्म के लोग एक साथ प्रेम से कथा सुन रहे 🙏🙏❤️

  • @dmthakur4993
    @dmthakur4993 Год назад +1

    कुमार।सर।आपके।जैसे।महापुरश।की।जरूरत।पुरी।दुनिया।को

  • @SunilSingh-qw3fh
    @SunilSingh-qw3fh 3 года назад +8

    धन्य हो प्रभु 🙏 जय श्री राम 🙏

  • @chandrashekharv9824
    @chandrashekharv9824 2 года назад +32

    आंखों से आँसू आ जाते हैं और तन झनझना हो उठती है जब भी "मानवता की खुली आँख से...." सुनता हूं। जय श्री राम 🙏
    अपने अपने अपने अपने, अपने अपने अपने राम।

  • @krishnpoojaofficial5396
    @krishnpoojaofficial5396 4 года назад +37

    धन्यवाद सर आपने हम जैसे २१ वर्ष के नवयुवाओं को भी रामकथा सुनाने में लगा दिए आपके इस कथा को जितना भी सराहना करू कम है । 🙏

  • @bikashkumardash7201
    @bikashkumardash7201 Год назад +5

    Jay shree ram jay shree hanuman ji maharaj

  • @mauryakamlesh2016
    @mauryakamlesh2016 3 года назад +8

    आप धन्य हैं प्रभु... ऐसे ही भारतीयों में उनके भारतीयता को जगाते रहें.......सादर नमन्

  • @rajookumarmandal1283
    @rajookumarmandal1283 2 года назад +1

    Koti koti Pranam Kumar Vishwas ji, Ram ki katha sunte samay lag raha tha jaise swayan Ram hi aap ke roop me apni katha kah rahe the🙏🙏

  • @hoyafunny8224
    @hoyafunny8224 3 года назад +11

    ज्ञान का भंडार हैं आप डॉक्टर साहब 👍