भाई गाने भी नहीं सुने क्या ?लगता है इनकी उम्र कम होगी यह सही है कि इनके बारे मे इतनी भावुक सत्य जानकारी देने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया एक पंक्ति याद आ रही है ज़माने ने मारे जवान कैसे कैसे जमी kha गई आसमाँ कैसे कैसे जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
पूरा सुनने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, आंसुओं ने उसे विरल कर दिया.भगवान इतने अच्छे व भोले इंसान क्यूं बनाता है? आशा है अपनी दुनिया में उसने पश्चाताप स्वरूप जरूर न्याय किया होगा,. आद्र नमन सहित....
वो तेरे प्यार का गम ज़िक्र होता हैं जब क़यामत का... ये दो नग्मे ही इनकी काबिलियत साबित करती हैं... बड़े बड़े दिग्गज कम्पोझर भी ऐसी धुन शायद ही बना पाये....
" तुम्हीं मेरे मन्दिर, तुम्हीं मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो......... " चन्दन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना ........ ये दोनों धुनें भी दान सिंह जी की ही बनाई हुई थीं, मग़र चोरी कर ली गयी थीं, दूसरे संगीतकारों द्वारा 😢
बहुत ही मार्मिक और दिल को छूने वाली कहानी/प्रसंग है। दान सिंह के बारे जो भी बातें आपने बताई है, किसी भी संगीत प्रेमी को हिला कर रख देगा। समझ में नहीं आता, ईश्वर ऐसा क्यों करता है। आपका बताने/कहने का तरीका बेहद प्रभावशाली है। ।
जितना बुरी चालबाजी होती है उतना ही घातक भोलापन भी होता है दुनिया में... जहां चालबाजी दूसरे को नुकसान पहुंचाती है वहीं भोलापन खुदको ले डूबता है इसलिए समझदारी जरूरी है जो इन दोनो का मिश्रण है.. जो समझदार है एक दिन जरूर सफल होता है।
इस महान संगीतकार तथा एक सरल स्वभाव के दान सिंह जी बंबई की एक दूसरे को धकेल कर आगे बढ़ने वाली सभ्यता ने रौंद दिया जिस कारण हम संगीत प्रेमी ने एक प्रतिभाशाली संगीतकार को असमय ही खो दिया ।
वह तेरे प्यार का गम एक अमर संगीत रचना है हमेशा याद की जाएगी दान सिंहजी आपके साथ जितना अन्याय हुआ हो पर हम आपको आपके काम को हमेशा याद रखेंगे आप हमारे फेवरेट हैं
सीधे-सरल लोगों के साथ ऐसा ही होता है, कितने ही गुणी क्यों न हों। मैं भी इसका भुक्तभोगी हूं। ये दुनिया छलियों की है। नमन इस उपेक्षित महान संगीतकार को। इन पर स्टोरी बनाने के लिए आभार आपको।
आपने इस महान हस्ती के बारे में वर्णन किया मुझे कितनी खुसी हुई कि आपके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि उनके द्वारा लिखे गाने मेरे आज भी उतने ही पसंदीदा हैं उस भोली आत्मा को बहुत सकून मिला होगा ❤
अपने देश में दुष्ट और निकम्मे लोग भरे हैं जो नौकरशाही में घुस कर अपना दबदबा दिखाते हैं कितने दुख की बात है की दान सिंह जैसे गुणी लोगो को ये दबाकर रखते हैं
बहुत अच्छा एपिसोड.. आप इसमें स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार साब का जिक्र करते और तलवार जी ने किस कदर दान सिंह जी का ख्याल रखा.. वो भी जिक्र करते तो तलावार जी व दानसिंह जी दोनों की आत्मा को अतिरिक्त ख़ुशी मिलती. आपने दान सिंह जी को दूसरा पहलू से जाना और दुनिया से रूबरू करवाया उसके लिये आपको साधुवाद.
इस झूठी और मतलबी दुनिया में दान सिंह जी जैसे सरल व्यक्ति का जीना बहुत कठिन है। ये सिलसिला आज भी जारी है। ये झूठे लालची मक्कारों की दुनिया है भगवान भी इन्हीं मक्कारों का है 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
Excellent presentation on very talented Music Comoser Daan Singh Sahab by RJ Pritikamal. In this world those who do piracy go ahead and those who are honest remain back.. Tributes to Daan Singh Sahab. Thanks Behind the Camera 👍🌹🙏.
Bohat hi behtareen composer ..( My Love )ka Sangeet hamesha yaad rahega .. Mukesh ji unke hamesha favourite rahe aur ziyadatar unke hi sath kaam Kiya ❤❤❤
इस एपिसोड को सुनकर बहुत दुःख हुआ।वास्तव में किस्मत के खेल को कोई नहीं जान सकता। आपके इस एपिसोड से ही श्री दान सिंह जी के बारे में पता लगा है।आपका आभार।
"RJ Preeti Kamal" : राजस्थान के बेहतरीन किन्तु unsung hero की कहानी को सरल शब्दों में पिरो कर सुनाने के लिये आप 💐 साधुवाद 💐 की पात्र हैं। : इस narration में आपने एक और शानदार व्यक्ति का ज़िक्र भी किया है "स्व. हरिराम आचार्य" जिन्होंने 'भूल ना जाना' फ़िल्म का देशभक्ति गीत लिखा था "बही है जवाँ खून की आज धारा, उठो हिन्द की सर ज़मीं ने पुकारा...' : धन्यवाद !!! : Anil Gautam SAAHAS जयपुर - राजस्थान
बहुत गुणी संगीतकार जिनके बनाए हुवे गिनेचुने गानें भी संगीत प्रेमी हमेशा याद करेंगें. सारा खेल किस्मत का है. ऐसे कईं गुणी कलाकार हुए जो प्रतिभावान होते हुए भी अपना पैर फिल्म इंडस्ट्री मे नही जमा पाए.
Shame that how big names steal tunes of others. Daan Singh was not a businessman like other music directors. All songs you played were very popular. Honestly never knew his name before this day. Those who stole his music must confess it and feel ashamed.
First time hearing about Shri Daan Singh ji , acche aur bhole insaan ke saath hi kyun itna bura hota hai, Thank you Mam for narrating Daan Singhji's life story , it is indeed very touching and emotional 🙏
Bollywood ke purane naye sab संगीत कार चोर थे यह लोग उन दिनों विदेश शो करने जाते थे और विदेशी रिकॉर्ड खरीद के लाते थे और रात को फोन करते थे ए किशोर दा एक नया कंपोज किया है सुन Da da da da da da da Kaisa hai Kishore ho ya Rafi Saab Bolte the वाह क्या कंपोजिंग है और सुबह एसडी हो या आरडी आनंद बक्शी को कभी शैलेंद्र को कभी niraj ko Bula ke धुन सुनाते थे और कहते थे इस धुन पर कुछ अच्छा सा लिखो कभी भी किसी गीतकार को आजादी नहीं मिली की वो फिल्म की थीम के अनुसार लिख सकते बहुत है कहने को पर इस एपिसोड ने एक सच्चाई को पेश किया है। मैं विनय तोमर अवध ऑडियो स्टूडियो लखनऊ Sinse 1996
जै श्री राम। जीवन में सबसे सुंदर कार्यक्रम। मानसिंह के संगीतबद्ध गीत आज तक याद आते हैं। मैं दो ही फिल्मों तक उन्हें जानता था। माइ लव और भूल न जाना। मुकेश जी उनकी पहली पसंद थे। आपका हार्दिक धन्यवाद।।❤❤
एक बहुत सुंदर सामयिक जानकारी ....एक ऐसे समय में जब नई पीढ़ी को सुमधुर पुराने गीतों को सुनने , उनके रचयिताओं के बारे में जानने की ललक है , आपकी ये प्रस्तुति अत्यंत प्रसंशनीय है । " My love " का मुकेश जी द्वारा गाया गीत " जिक्र होता है जब कयामत का " स्व दान सिंह साहब के अमर गीतों में है। हम अपने कालेज के दिनों को याद करते हैं ... जब हर लड़कों की जुबान पे ये गीत होता था । आप पुनः प्रशंसा की पात्र हैं , अपने इस प्रयास से इन भूले बिसरे शख्सियत को , उनके अहम योगदान को संगीत प्रेमियों के बीच पुनर्जीवित रखने में .... 😊
बॅालीवुड की जींदगी ही मिझरॅबल है,चाहे लीरीकीस्ट हो कलाकार हो म्युंझीशियन हो एक बार ईस लाईन से छुट गये तो मरन्ने बाद के बाद टपरी (लारी )पर लाश ऊठाकर समशान तक पहुंचा देते है! ऊदाहरण वीम्मी अगरवालजी , एक समय प्रोड्युसर ईनको फील्म मे लेने के लीये लाईन लागते थे!
नहीं, विम्मी से इस महान संगीतकार की कोई तुलना नहीं है। विम्मी, तो अपने नन्हें बच्चों व पति को छोड़कर, फिल्में करने आई, मग़र ज्यादा प्रतिभा नहीं होने से, काम मिलना बन्द हो गया, मग़र अपनी रईसी बनाये रखने के लिये, विम्मी, वेश्यावृत्ति की हद तक गिर गयी, और कॉल गर्ल बन गयी। अन्त में कुत्ते की मौत मरी।
यह एक महानतम संगीतकार के लिए घोर विडम्बना का विषय है कि उस समय के दिग्गज संगीतकारों को भी इसी महातम संगीतकार की धुनों की चोरी करके उन संगीतकारों ने बुलंदियाँ हाँसिल की जो बिलकुल गलत है । इससे अंदाजा लगाया जाता है कि दान सिंह जी का क़द का उन दिग्गज संगीतकारों से कितना बड़ा है और यही नहीं ये दिग्गज उनके सहायक भी रह चुके हैं । ऐसे महानतम संगीतकार दान सिंह जी के साथ अन्याय होना बहुत ही गम्भीर बहुत विषय है ।
Bahot achchhi jaankari. my Love ke 2 gaane amar hai. Itne bade Insan ke liye bolne ki haisiyat nahin lekin yah khyal aata hai ki Mumbai mein kisi established music director ke sahayak / arranger ke roop mein agar continue karte to bhi un ka yogdaan film industry ko mil sakta tha 🙏
THANK YOU BEHIND THE CAMERA MUSIC DAIRECTOR DANSINGH NE BAHOTSE ACCHE GANE CAMPOSE KIYE AISE SEEDHE SADHE BHOLE INSANE JAISE APNI HI JIDAGIPAR BANAYA HUVA BEMISAL GEET MUKESH KAGAYA APNI KISMAT BHI KUCH AISI HAI YE GANA HAMEHAHI YADGAR BANKE RAHA GAYA .
Achche aur sachhe funkar aisey hi hotey hain.Wo apne aap ko market karna nahin jantey. Aap ne Daan Singh ke naam aur kaam ko phir se Zinda kar diya.Kamal Rajasthani bhi aise hi Sangeetkar the jin ki dhunein to maqbool huein lekin kamyabi hamesha unse door rahi. Unki zindagi par bhi ek dilchasp feature tayyar Kiya ja sakta hai.
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 1969 तक एक सुपर हिट संगीत कार थे, तब तक आए दिन बाहर के, परमणि दोस्ती आया सावन झूम के आदि सुपर hit हो गए, अब सवाल उठता है ये लोग दान सिंह के असिस्टेंट कैसे हो गए?
Mai khud aisa hi sangeet kar hun. Jinki sangeet rachna logon ne sune tak nahi.. Kyonki ek galat soch hai ki filmon me hi music composition karane vale hote. Ub
You tube ki meharbaani hai ki pt shailendra CHAUDHARY channel me Apni lajawab music composition khud gaya hai. Kuch me to 190 views muskil se milate hain.
Daan singh ji jaipur ke hi Rajshthan ke kohinoor the, mere pita ke saath bahut ghanishtta thi, bahut guni hamesha sada livas or sabhi se vinambra vyvhahar mujhe nahi pataa tha, daan singh ji rachnao ka me deewana tha, unko Raag yaman siddh ho gayaa tha, Aap unke jyadatar geeton me yaman or yaman kalyan hi paenge, film jagat ki chalakiyon bahut door the, Ab doosra daan hm kabhi nahi dekh paenge, Vo jahaan bhi rahen Bhagwan ke charnon apna sangeet Arpit karte rahen,
इस दुनिया में सरल इंसान का जीना आसान नहीं श्री दान सिंह जी की सरलता ही उनकी दुश्मन बन गई ये देखकरही दुख हुआ उनको शत शत नमन
पहली बार नाम सुना है दान सिंह जी का, उनके बारे में जानकारी देने के लिए आर जे प्रीति कमल जी को धन्यवाद।
भाई गाने भी नहीं सुने क्या ?लगता है इनकी उम्र कम होगी यह सही है कि इनके बारे मे इतनी भावुक सत्य जानकारी देने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया एक पंक्ति याद आ रही है ज़माने ने मारे जवान कैसे कैसे जमी kha गई आसमाँ कैसे कैसे जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
पूरा सुनने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, आंसुओं ने उसे विरल कर दिया.भगवान इतने अच्छे व भोले इंसान क्यूं बनाता है? आशा है अपनी दुनिया में उसने पश्चाताप स्वरूप जरूर न्याय किया होगा,. आद्र नमन सहित....
एक योग्य संगीतकार जो जग जीत सकता था अपने भोलेपन की वजह से निर्मम और मतलबी लोगों से हार गया।
उन्हें नमन करती हूँ।
दान सिंग के बारे में इतनी सटीक और विस्तारपूर्वक जानकारी मैने आज तक सुनी नही थी..इसे लिखने वाले और पेश करने वालोंको मनसे प्रणाम.
आप सही कह रहे हैं
7:08 ਐਪ੍ਰ੍ਰ੍ਰ੍ਰ😅😅ਪ੍ਰਪਪਪ੍ਹਪਫਪਪਪ੍ਰ੍ਰਡਗਡਪਪਪਡਪਪ੍ਰਡ੍ਰਪਪਡਡਪ੍ਰਪ੍ਹਪੈ 7:08 7:08 ਏਠੜ੍ਰੜੜੜਠ 7:08 7:08 7:08 7:08
वो तेरे प्यार का गम
ज़िक्र होता हैं जब क़यामत का... ये दो नग्मे ही इनकी काबिलियत साबित करती हैं... बड़े बड़े दिग्गज कम्पोझर भी ऐसी धुन शायद ही बना पाये....
" तुम्हीं मेरे मन्दिर, तुम्हीं मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो.........
" चन्दन सा बदन, चंचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना ........
ये दोनों धुनें भी दान सिंह जी की ही बनाई हुई थीं, मग़र चोरी कर ली गयी थीं, दूसरे संगीतकारों द्वारा 😢
बहुत ही मार्मिक और दिल को छूने वाली कहानी/प्रसंग है। दान सिंह के बारे जो भी बातें आपने बताई है, किसी भी संगीत प्रेमी को हिला कर रख देगा। समझ में नहीं आता, ईश्वर ऐसा क्यों करता है। आपका बताने/कहने का तरीका बेहद प्रभावशाली है।
।
संगीतकार दान सिंह जी के बारे में शानदार जानकारी मिली। ऐसी महबूब शख़्शियत को भावभीनी श्रद्धांजलि।🙏
महान संगीतकार श्रीमान दानसिंह साहब को सादर ,सादर नमन ईश्वर उनको स्वर्ग में जगह दे..🌹🌹 महान मुकेश जी के लिए उन्होंने अनेकों अमर संगीत दिया 🌹🌹🌹
भावभीनी श्रद्धांजलि। शत शत नमन श्री दान सिंह को।
बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आपका आभार , सच्चे कलाकारों साहित्यकारों का जीवन ऐसा ही होता है l
आंखें नम हो गई इस कहानी से
मुझे यूं लगा जैसे मेरी की कहानी हो
पर हर नही मानी
आज भी नए बच्चों को
नए गीत gawata रहता हु
जितना बुरी चालबाजी होती है उतना ही घातक भोलापन भी होता है दुनिया में... जहां चालबाजी दूसरे को नुकसान पहुंचाती है वहीं भोलापन खुदको ले डूबता है इसलिए समझदारी जरूरी है जो इन दोनो का मिश्रण है.. जो समझदार है एक दिन जरूर सफल होता है।
ऐसे महानतम संगीतकार को खो कर फिल्म-उद्योग की पूर्ति कभी नहीँ हो सकती और न ही होगी ।
ऐसे महानतम संगीतकार को शत शत नमन करता हूँ ।
इस महान संगीतकार तथा एक सरल स्वभाव के दान सिंह जी बंबई की एक दूसरे को धकेल कर आगे बढ़ने वाली सभ्यता ने रौंद दिया जिस कारण हम संगीत प्रेमी ने एक प्रतिभाशाली संगीतकार को असमय ही खो दिया ।
वह तेरे प्यार का गम एक अमर संगीत रचना है हमेशा याद की जाएगी दान सिंहजी आपके साथ जितना अन्याय हुआ हो पर हम आपको आपके काम को हमेशा याद रखेंगे आप हमारे फेवरेट हैं
सीधे-सरल लोगों के साथ ऐसा ही होता है, कितने ही गुणी क्यों न हों। मैं भी इसका भुक्तभोगी हूं। ये दुनिया छलियों की है।
नमन इस उपेक्षित महान संगीतकार को।
इन पर स्टोरी बनाने के लिए आभार आपको।
दान सिंह जी ने धुनें,भी दान कर दी।
Bahut khoob sach me shaandar mishaal
"तुम्हीं मेरी मंज़िल तुम्ही मेरी पूजा..."आहत हुए यह जानकर कि प्रसिद्ध संगीतकार रवि साहब भी ऐसा करते थे.
कर्मो की सजा इसी दुनिया में मिलती है और मिली भी होगी।
झूठों का ये संसार है चोरों का नगर है औरों की कमाई पर यहां सब की nazar है
woh tere pyaar ka gham... kya ganaa banaya hein! one of the best from all melancholic songs..! Daan Singh jee ko shat shat pranaam!
आपने इस महान हस्ती के बारे में वर्णन किया मुझे कितनी खुसी हुई कि आपके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि उनके द्वारा लिखे गाने मेरे आज भी उतने ही पसंदीदा हैं उस भोली आत्मा को बहुत सकून मिला होगा ❤
सच में गुणी संगीतकार जिन्हे सरल स्वभाव के कारण दुर्भाग्य का सामना करना पडा
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति धन्यवाद
आपका बहुत बहुत शुक्रिया की आपने एक भुले बिसरे संगीतकार स्व.दान सिंह जी की याद ताज़ा कराई। जरूर संगीतकार की आत्मा को सुकुन पहुंचा होगा।❤
अपने देश में दुष्ट और निकम्मे लोग भरे हैं जो नौकरशाही में घुस कर अपना दबदबा दिखाते हैं कितने दुख की बात है की दान सिंह जैसे गुणी लोगो को ये दबाकर रखते हैं
बहुत अच्छा एपिसोड.. आप इसमें स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार साब का जिक्र करते और तलवार जी ने किस कदर दान सिंह जी का ख्याल रखा.. वो भी जिक्र करते तो तलावार जी व दानसिंह जी दोनों की आत्मा को अतिरिक्त ख़ुशी मिलती. आपने दान सिंह जी को दूसरा पहलू से जाना और दुनिया से रूबरू करवाया उसके लिये आपको साधुवाद.
इस झूठी और मतलबी दुनिया में दान सिंह जी जैसे सरल व्यक्ति का जीना बहुत कठिन है। ये सिलसिला आज भी जारी है। ये झूठे लालची मक्कारों की दुनिया है भगवान भी इन्हीं मक्कारों का है 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
ऐसा हर एक क्षेत्र में होता ही है - govt हो या फिर प्राइवेट सेक्टर में चापलूसों का थोड़ा अलग स्टेटस हम मेहसूस करते ही है।
This. Happening. In. India and. Pakistan only
Excellent presentation on very talented Music Comoser Daan Singh Sahab by RJ Pritikamal. In this world those who do piracy go ahead and those who are honest remain back.. Tributes to Daan Singh Sahab. Thanks Behind the Camera 👍🌹🙏.
नमन महान संगीतकार श्री दान सिंग जी..
Dan singh ji apko koti koti tahe deel se mera ek sangeet ke sipahi ko mera tahe deel se salam, apki ye dastaan sunkar mere man ko ro diya,
दान सिंग जी को भावपूर्ण श्रद्धांजली❤❤🌺🌺🙏🙏🙏🙏
Bohat hi behtareen composer ..( My Love )ka Sangeet hamesha yaad rahega .. Mukesh ji unke hamesha favourite rahe aur ziyadatar unke hi sath kaam Kiya ❤❤❤
इसको भूल न जाना को अब प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
Madanmohan could not stop himself ' Woh tere pyar ka gam'. This is Mukesh marvelous performance. Music is superb.
Aisi kahaniyan ekdum khooni kahaniyan jaisi lagti hain... Bahut dukhad, bahut afsosnak....❤❤❤❤
Thanks for Great sharing !!
दान सिंह जी को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏🙏
शुक्रिया एक गुमनाम संगीतकार को याद किया
Good personality, simple life but adorable persoN.
दान सिंह जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजली
सिधे साधे संगीतकार दान सिंग जी दिल से साष्टांग दंडवत 👏 उनको तकलीफ देने वालो को भगवान कभी माफ नही करेगे। सीधे दिलदार संगीतकार को भावपूर्ण आदरांजली 👏🌹
इस एपिसोड को सुनकर बहुत दुःख हुआ।वास्तव में किस्मत के खेल को कोई नहीं जान सकता।
आपके इस एपिसोड से ही श्री दान सिंह जी के बारे में पता लगा है।आपका आभार।
Very informative ❤....Daan singh ji aap ka composition 👌👌👌👌 jabardast.... 😢 Bhole logo ka ye duniya yahin haal karti hai😢
"RJ Preeti Kamal"
:
राजस्थान के बेहतरीन
किन्तु
unsung hero की कहानी को
सरल शब्दों में पिरो कर
सुनाने के लिये आप
💐 साधुवाद 💐 की पात्र हैं।
:
इस narration में आपने एक और शानदार व्यक्ति का ज़िक्र भी किया है
"स्व. हरिराम आचार्य"
जिन्होंने
'भूल ना जाना' फ़िल्म का देशभक्ति गीत लिखा था
"बही है जवाँ खून की आज धारा, उठो हिन्द की सर ज़मीं ने पुकारा...'
:
धन्यवाद !!!
:
Anil Gautam SAAHAS
जयपुर - राजस्थान
आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार जो अपने हम जनता को ऐसे नगीने के विषय में जानकारी दी 🙏
बहुत गुणी संगीतकार जिनके बनाए हुवे गिनेचुने गानें भी संगीत प्रेमी हमेशा याद करेंगें. सारा खेल किस्मत का है. ऐसे कईं गुणी कलाकार हुए जो प्रतिभावान होते हुए भी अपना पैर फिल्म इंडस्ट्री मे नही जमा पाए.
ऐसे गुमनाम मगर विलक्षण संगीतकार को शत शत नमन
लाजवाब जानकारी
वाह !
This programme made me sad.It happens so to many talented persons in all walks of life. Your narration,presentation and voice is very good
Daan Singh has given music to many beutiful songs which are still popular still today.
Very informative upload about unsung artist 🎉❤
Hats off to Dan Singh ji.. I'm his ardent fan 🎵🎵🎵🎵🙏🙏
👍🙏
किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता,,कलाकार चाहे कितना भी गुणी हो,,बिना किस्मत,मंजिल नहीं मिलती,
धोखे मिलना भी इसी किस्मत के कारण है
Shame that how big names steal tunes of others. Daan Singh was not a businessman like other music directors. All songs you played were very popular. Honestly never knew his name before this day. Those who stole his music must confess it and feel ashamed.
Daan Singh ji ko bhavbheeni shraddhanjali.
First time hearing about Shri Daan Singh ji , acche aur bhole insaan ke saath hi kyun itna bura hota hai, Thank you Mam for narrating Daan Singhji's life story , it is indeed very touching and emotional 🙏
हृदय विदीर्ण करने वाली रिपोर्ट। निशब्द हूँ। ज़िक्र होता है और वो तेरे प्यार का गम सचमुच अनुपम हैं। भोलेपन की सबसे बड़ी दुश्मन मक्कारी ही है।
बहुत यादगार रहेगा ये किरदार...-मिलिन्द जनवदे , भोपाल , म.प्र.
Aapka bahut dhanyawad
Good information ❤
Bollywood ke purane naye sab संगीत कार चोर थे
यह लोग उन दिनों विदेश शो करने जाते थे
और विदेशी रिकॉर्ड खरीद के लाते थे
और रात को फोन करते थे
ए किशोर दा
एक नया कंपोज किया है
सुन
Da da da da da da da
Kaisa hai
Kishore ho ya Rafi Saab
Bolte the
वाह क्या कंपोजिंग है
और सुबह एसडी हो या आरडी
आनंद बक्शी को कभी शैलेंद्र को कभी niraj ko
Bula ke धुन सुनाते थे
और कहते थे
इस धुन पर कुछ अच्छा सा लिखो
कभी भी किसी गीतकार को आजादी नहीं मिली
की वो फिल्म की थीम के अनुसार लिख सकते
बहुत है कहने को
पर इस एपिसोड ने एक सच्चाई को पेश किया
है।
मैं विनय तोमर अवध ऑडियो स्टूडियो लखनऊ
Sinse 1996
He was a great music director. Hats off to him 👏
जै श्री राम।
जीवन में सबसे सुंदर कार्यक्रम। मानसिंह के संगीतबद्ध गीत आज तक याद आते हैं। मैं दो ही फिल्मों तक उन्हें जानता था। माइ लव और भूल न जाना। मुकेश जी उनकी पहली पसंद थे।
आपका हार्दिक धन्यवाद।।❤❤
Welcome 🙏
एक बहुत सुंदर सामयिक जानकारी ....एक ऐसे समय में जब नई पीढ़ी को सुमधुर पुराने गीतों को सुनने , उनके रचयिताओं के बारे में जानने की ललक है , आपकी ये प्रस्तुति अत्यंत प्रसंशनीय है । " My love " का मुकेश जी द्वारा गाया गीत " जिक्र होता है जब कयामत का " स्व दान सिंह साहब के अमर गीतों में है। हम अपने कालेज के दिनों को याद करते हैं ... जब हर लड़कों की जुबान पे ये गीत होता था ।
आप पुनः प्रशंसा की पात्र हैं , अपने इस प्रयास से इन
भूले बिसरे शख्सियत को , उनके अहम योगदान को संगीत प्रेमियों के बीच पुनर्जीवित रखने में .... 😊
मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है, दान सिंह के साथ ऐसा क्यूँ हुआ?😢😢
Wo tere pyar ka gum 😢 my favourite song
भावभीनी हार्दिक श्रद्धांजलि
We miss Dan singh ❤
बॅालीवुड की जींदगी ही मिझरॅबल है,चाहे लीरीकीस्ट हो कलाकार हो म्युंझीशियन हो एक बार ईस लाईन से छुट गये तो मरन्ने बाद के बाद टपरी (लारी )पर लाश ऊठाकर समशान तक पहुंचा देते है! ऊदाहरण वीम्मी अगरवालजी , एक समय प्रोड्युसर ईनको फील्म मे लेने के लीये लाईन लागते थे!
नहीं, विम्मी से इस महान संगीतकार की कोई तुलना नहीं है। विम्मी, तो अपने नन्हें बच्चों व पति को छोड़कर, फिल्में करने आई, मग़र ज्यादा प्रतिभा नहीं होने से, काम मिलना बन्द हो गया, मग़र अपनी रईसी बनाये रखने के लिये, विम्मी, वेश्यावृत्ति की हद तक गिर गयी, और कॉल गर्ल बन गयी। अन्त में कुत्ते की मौत मरी।
यह एक महानतम संगीतकार के लिए घोर विडम्बना का विषय है कि उस समय के दिग्गज संगीतकारों को भी इसी महातम संगीतकार की धुनों की चोरी करके उन संगीतकारों ने बुलंदियाँ हाँसिल की जो बिलकुल गलत है ।
इससे अंदाजा लगाया जाता है कि दान सिंह जी का क़द का उन दिग्गज संगीतकारों से कितना बड़ा है और यही नहीं ये दिग्गज उनके सहायक भी रह चुके हैं ।
ऐसे महानतम संगीतकार दान सिंह जी के साथ अन्याय होना बहुत ही गम्भीर बहुत विषय है ।
What a tragedy! Thanks for bringing this.Some of the highlights tell the great potential this music director possessed.
कल्याण जी आंनद जी भी चोरी करते थे
Chor
That Geeta Dutt song is a sheer classic.
Tribute to great composer 🙏
I have read and listen a lot about him but this video is ultimate.
Thanks for compilation and sharing to us.
Unlucky Daan singh ,God shanti to his Aatma 🎉🙏
Daan Singh ji kahani sunkar man dukhi ho gaya , is mahan Sangeetkar ko bhavbheeni shraddhanjali.
Om shanti, great music director and human.
Bahot achchhi jaankari. my Love ke 2 gaane amar hai. Itne bade Insan ke liye bolne ki haisiyat nahin lekin yah khyal aata hai ki Mumbai mein kisi established music director ke sahayak / arranger ke roop mein agar continue karte to bhi un ka yogdaan film industry ko mil sakta tha 🙏
Great composer jo the great singer Mukesh Ji ne gaye ❤️🙏🏻
Sangeetkar Ramlal ji ke saath bhi aisa descimination hua tha.
इस महान संगीतकार को नमन .
प्रकृति कभी माफ़ नहीं करती चाहे दान सिंह माफ़ भी कर दे तो भी ।
THANK YOU BEHIND THE CAMERA MUSIC DAIRECTOR DANSINGH NE BAHOTSE ACCHE GANE CAMPOSE KIYE AISE SEEDHE SADHE BHOLE INSANE JAISE APNI HI JIDAGIPAR BANAYA HUVA BEMISAL GEET MUKESH KAGAYA APNI KISMAT BHI KUCH AISI HAI YE GANA HAMEHAHI YADGAR BANKE RAHA GAYA .
Achche aur sachhe funkar aisey hi hotey hain.Wo apne aap ko market karna nahin jantey. Aap ne Daan Singh ke naam aur kaam ko phir se Zinda kar diya.Kamal Rajasthani bhi aise hi Sangeetkar the jin ki dhunein to maqbool huein lekin kamyabi hamesha unse door rahi. Unki zindagi par bhi ek dilchasp feature tayyar Kiya ja sakta hai.
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल 1969 तक एक सुपर हिट संगीत कार थे, तब तक आए दिन बाहर के, परमणि दोस्ती आया सावन झूम के आदि सुपर hit हो गए, अब सवाल उठता है ये लोग दान सिंह के असिस्टेंट कैसे हो गए?
Kahte hai koi mukaddar ka sikandar hota hai toh koi mukaddar ka chukander!
Mem very nice presentation thanks salamat rahen zindabad pradam Syed ale Ali jabalpur m p Jay hind Jay bharat
लगता है कि राजस्थान के संगीत निर्देशक बदकिस्मत ही रहे। रामलाल और जयदेव भी राजस्थान के थे।
दान सिह ने बहुत मेहनत से संगीत कार का सफर तय किया।
Mai khud aisa hi sangeet kar hun. Jinki sangeet rachna logon ne sune tak nahi.. Kyonki ek galat soch hai ki filmon me hi music composition karane vale hote. Ub
You tube ki meharbaani hai ki pt shailendra CHAUDHARY channel me Apni lajawab music composition khud gaya hai. Kuch me to 190 views muskil se milate hain.
MAM VERY NICE DISCRIPTIOM REGARDING LATE MUSIC DIRECTOR DANSHINH.
Well done.jankari.❤.
Dansinghji ke sangeet me Mukeshji ne super hit gane diye
फिलमी दुनियां शुरू से ही लुटेरी रही है,अफसोस होता है
Great! Tributes🙏🏽💟
Thank you kindly
Pranam hai ,aise guru je ko❤❤❤🙏🙏🙏
Very nice Vlog. I remembered long time ago once Kamelshwar jee said in his interview that his lots of songs Gulzar took it without his consent.
BEHAD HI SANVEDANSHIL KAHANI HAI HAMAARA SHAT SHAT NAMAN DAAN SINGHJI KO 🙏🎵🎶🎵🎧🎶
KABHI KISI KO MUQQMMAL JAHAN NAHI MILTA ❤
Appreciable Content.......
वो ज़माना नेहरू खानदान का था, तभी तो भारत चीन युद्ध पर बनी फिल्म को भी रिलीज़ होने से रोकी गई। क्या दुर्भाग्य है
Yahan bhi andh bhakti aur modi ji ke favorite nehru ko laaye
Dhanyavaad jee.... Abhaar....
Daan singh ji jaipur ke hi Rajshthan ke kohinoor the, mere pita ke saath bahut ghanishtta thi, bahut guni hamesha sada livas or sabhi se vinambra vyvhahar mujhe nahi pataa tha, daan singh ji rachnao ka me deewana tha, unko Raag yaman siddh ho gayaa tha, Aap unke jyadatar geeton me yaman or yaman kalyan hi paenge, film jagat ki chalakiyon bahut door the,
Ab doosra daan hm kabhi nahi dekh paenge,
Vo jahaan bhi rahen Bhagwan ke charnon apna sangeet Arpit karte rahen,
Iss video ne mushkeel halat me jinekii tamana badhadi
aabhar
Dansih ko nat mastak pranam..