वायरस क्या होता है | virus kya hota hai | virus se hone wale rog | virus kya hai | virus in hindi

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 мар 2020
  • इस वीडियो में मैंने वाइरस (VIRUSES) के बारे में बताया है- वाइरस प्रोटीन एवं न्यूक्लीक अम्ल के बने उपकोशिकीय संरचना वाले अविकल्पी परजीवी (subcellular obligate parasites) हैं। ये बैक्टीरिया से भी छोटे हैं। इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी के आविष्कार के पश्चात् ही इनका पता चला था। ये केवल जीवित कोशिकाओं के अन्दर गुणन कर सकते हैं। जीवित तन्त्र के बाहर इन्हें क्रिस्टलीय रूप में संचित किया जा सकता है। इनके अध्ययन के लिये विषाणु विज्ञान (virology) की स्थापना की गई। वाइरस की खोज रूसी वैज्ञानिक इवानोवस्की (Iwanovsky) ने सन् 1892 में तम्बाकू की पत्तियों में चितेरी रोग (tobacco mosaic disease) के अध्ययन के समय की थी। रोगग्रस्त पौधों के रस को स्वस्थ पौधों की पत्तियों पर रगड़ने से स्वस्थ पौधों में भी यह रोग हो जाता है। बीजेरिन्क (Beijerinck) ने सन् 1898 में आइवानोवस्की की खोज की पुष्टि की। इसके बाद स्टैनले मिलर ने TMV वाइरस को क्रिस्टलीय अवस्था में अलग किया। इसके लिए उन्हें 1946 में नोबेल पुरस्कार मिला।
    मनुष्य में वाइरसों द्वारा संक्रामक रोग होते हैं जैसे- जुकाम (common cold), इन्फ्लुएन्जा (influenza),
    पति ज्वर (yellow fever), खसरा (measles), चेचक (smallpox), छोटी माता (chickenpox), पोलियो (polio), हर्पीज (herpes), रबाज (rabies or hydrophobia), गलसुआ (mumps), मस्तिष्क शोथ (encephalitis), डेंगू (dengue), हिपटाइटिस (hepatitis), एड्स (AIDS), केन्सर (cancer), जठरान्त्रशोथ (gastroentritis), तथा कंजक्टिवाइटिस (conjuctivitis), आदि।
    और इसी वीडियो में मैने-
    Types of Viral Diseases, वाइरल रोगों की संक्रमण विधियाँ (Methods of Viral Infections), वाइरस द्वारा होने वाले रोगों का उपचार (Treatment of Viral Diseases) आदि सभी को डिटेल से बताया है तो पूरी जानकारी के लिए मेरा पूरा वीडियो देखिये और वीडियो अच्छा लगे तो like और share जरूर कीजिये और यदि मेरे चैनल पर पहली बार आये हैं तो चैनल को subscribe भी कर लीजिए।
    Thank you

Комментарии • 99