बाबा राम देव मंदिर धुआँखेड़ी -मंदसौर -मध्य प्रदेश मे लगी चार सिमेन्ट की बेंच ,भक्त हर्षित

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 окт 2024
  • ‪@alokdayaram‬
    बाबा राम देव राजस्थान , मध्य प्रदेश और गुजरात के लोक देवता हैं। लोगों मे इनके प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था है। धुआँखेड़ी ग्राम मे राम देवजी का मंदिर है। विशाल चद्दर का शेड है। मंदिर की व्यवस्था रामनारायण जी गुरुजी देखते हैं। इस मंदिर मे बैठक सुविधा को दृष्टि मे रखते हुए समाज सेवी डॉ . दयाराम जी आलोक के आदर्शों से प्रेरित पुत्र डॉ अनिल दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ ने 4 सिमेन्ट की बेंच का दान किया है। पवन राठौर टेलर ने मिस्त्री से शिलालेख लगवाया। दान के लिए समिति ने आभार व्यक्त किया।

Комментарии •