Recitation of Guru Bani Vyakhaya - AB TUHI MAI NAHI. - Punjabi Language

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 июл 2024
  • Recitation of Guru Bani Vyakhaya - AB TUHI MAI NAHI. - Punjabi Language
    Sewa by Mona Shoor Auntyji
    AB TUHI MAI NAHI.
    अब तूही मै नाही.
    SH. GURU GRANTH SAHIB JI
    ANG: 657
    🙏अब तूही मै नाही ॥
    👏Ab TUHI Mai Naahi.
    🌹 अर्थ:- हे मेरे माधो प्रभु जी ! अब आप मेरे साथ हैं, तो मेरी मैं और मेरा अहंकार मेरे अंदर से खत्म हो गया है ।
    🌹🌹Now YOU are with me, there is no egotism within me.
    🙏जब हम होते तब तू नाही,
    अब तूही मै नाही ॥
    👏Jab Ham Hote Tab TU Nahi,
    Ab TUHI Mai Nahi.
    🌹हे मेरे माधो जी ! जब तक मेरे अंदर मैं और अहंकार रहता है, तब तक आप मेरे साथ नहीं रहते ।
    🌹🌹When I am in my ego, then YOU are not with me.
    🙏अनल अगम जैसे लहर मओ दध,
    जल केवल जल मांही ॥
    👏Anal Agam Jaise
    Lahar Mao Dadh,
    Jal Kewal Jal Mahi.
    🌹हे मेरे माधो जी ! इस ‘मैं’ के हटने से ही हमें यह समझ आ जाती है कि बड़ा तूफ़ान आने से समुंदर लहरों से नाको-नाक भर जाता है लेकिन वह लहरें समुंदर के पानी में पानी ही होती हैं ।
    🌹🌹The wind may raise up huge waves in the vast ocean, but they are water in water.
    🙏माधवे किआ कहीऐ भ्रम ऐसा॥
    👏MADHVE,
    Kiya Kahiye Bhram Aisa.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! हम सब जीवों को कुछ ऐसा ही भ्रम और गलतफहमीया हैं जिनके बारे में क्या कहें ?
    🌹🌹O LORD, what can I say about such an illusion.
    🙏जैसा मानीऐ होए ना तैसा ॥
    👏Jaisa Maniye
    Hoye Na Taisa.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! हम जो मानें बैठे हैं कि जगत में आपसे अलग भी कोई हस्ती है, वह हमें ठीक नहीं लगता ।
    🌹🌹Things are not as thay seem.
    🙏नरपत एक सिंघासन सोएआ,
    सुपने भएआ भिखारी ॥
    👏Narpat Ek
    Singhasan Soyeya,
    Suppne Bhayeya Bhikhari.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! यह तो ऐसा लगता है कि जैसे कोई राजा अपने तख़्त पर बैठा सो जाए, और सपने में भिखारी बन जाए ।
    🌹🌹It is like the king, who falls asleep upon his throne and dreams that he is a beggar.
    🙏अछत राज बिछरत दुख पाएआ,
    सो गत भई हमारी ॥
    👏Achhat Raj
    Bichhrat Dukh Payeya,
    So Gatt Bha-ie Hamari.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! जैसे वह राजा राज्य होते हुए भी, सपने में राज्य से विछुड़ कर दुखी हो जाता है, वैसे ही आपसे विछुड़ कर हम जीवों का भी वैसा ही हाल हो रहा है ।
    🌹🌹His kingdom is intact, but separated from it, he suffers in sorrow. Such is my own condition.
    🙏राज भए अंग प्रसंग जैसे हैं,
    अब कछ मरम जनाएआ ॥
    👏Raj Bhaye
    Ang Prasang Jaise Hai,
    Ab Kachh Maram Janayeya.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! जैसे डरा हुआ मनुष्य रस्सी को भी साँप समझ लेता है, वैसे ही आपने अब मुझे भ्रम में से निकाल कर कुछ-कुछ भेद जता बता दिया है ।
    🌹🌹Like the story of the rope mistaken for a snake, the mystery has now been explained to me.
    🙏अनिक कटक जैसे भूल परे अब,
    कहते कहन ना आएआ ॥
    👏Anik Katak Jaise
    Bhool Pare Ab,
    Kahte Kahan Na Aayeya.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! जैसे सोने से बने हुए अनेकों कड़े देख कर मन में यह भ्रम पड़ जाए कि सोना ही कई किस्मों का होता है । अब वह पुरानी भेद-भाव वाली बात मुझसे कहीं नहीं जाती ।
    🌹🌹Like the many bracelets, which I mistakenly thought were gold. Now I do not say what I said then.
    🙏सरबे एक अनेकै सुआमी,
    सभ घट भुोगवै सोई ॥
    👏Sarbe Ek Anek SUYAMI,
    Sab Ghat Bhogvay Soi.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! आप परम पिता परमेश्वर स्वामी अनेकों रूप बना कर भी हम सभी में एक आप ही हैं, जो सभी जीवों के ह्रदयों में खुद ही बैठ कर जगत के रंग माण रहे हैं ।
    🌹🌹The one LORD is pervading the many forms. HE enjoys HIMSELF in all hearts.
    🙏कहे रविदास हाथ पै नेरै,
    सहजे होए सो होई ॥
    👏Kahe RAVI DAS
    Hath Pay Neray,
    Sahje Hoye So Hoi.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! अब तो भक्त रविदास जी कहते हैं कि हे प्रभु ! आप हमसे दूर नहीं है, आप तो मेरे हाथ से भी नजदीक हैं और जो कुछ जगत में हो रहा है, वह सब आप की ही रजा में हो रहा है ।
    🌹🌹Says RAVI DAAS, the LORD is nearer than our own hands and feet. Whatever will be, will be.
    🙏जब हम होते तब तू नाही,
    अब तूही मै नाही ॥
    👏Jab Ham Hote Tab TU Nahi,
    Ab TUHI Mai Nahi.
    🌹हे मेरे माधो जी ! जबl तक मेरे अंदर मैं और अहंकार रहता है, तब तक आप मेरे साथ नहीं रहते ।
    🌹🌹When I am in my ego, then YOU are not with me.
    🙏अब तूही मै नाही ॥
    👏Ab TUHI Mai Naahi.
    🌹हे मेरे माधो प्रभु जी ! अब आप मेरे साथ हैं, तो मेरी मैं और मेरा अहंकार मेरे अंदर से खत्म हो गया है ।
    🌹🌹Now YOU are with me, there is no egotism within me.
    🙏WAHEGURU - वाहेगुरु🙏
  • РазвлеченияРазвлечения

Комментарии • 2