आदिवासी योद्धा राणा पूंजा जी जयन्ति रैली समारोह (5 अक्टूबर 2022) । भूतगांव सिरोही (राजस्थान)।।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 ноя 2024
  • प्रस्तुत- जी के फिल्म स्टूडियो जावाल
    +919521664360
    +918875793084
    आयोजक - राणा पूंजा भील समाज सेवा समिति भूतगांव
    सिरोही जिले के जावाल नगरपालिका के समीप भूतगांव मैं राणा पूंजा भील समाज सेवा समिति भूतगांव द्वारा 5 अक्टूबर को पूंजा जी भील जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समाज की ओर से विशाल रैली निकाली गई, कार्यक्रम की शुरुआत जैसलमेर से आएं आदिवासी इतिहासकार किशन राज जी भील और बिरसा आर्मी भील युवा संघठन सिरोही तथा आदिवासी विकास सेवा समिति सिरोही के कार्यकर्ताओं, पंच पटेलों द्वारा पूंजा भील जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर की गई, जिस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जावाल कनाराम जी भील nsui जिला अध्यक्ष ऋतिक जी मेघवाल एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष मुकेश राज राणा और प्रकाश जी मेघवाल मौजूद रहे,
    पिंडवाड़ा से आय वक्ता अजाराम जी गरासिया ने अपने पुरखो के गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने, और जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करना के लिए युवाओं का मार्गदर्शन किया,
    भुला से आए वक्ता मुकेश राज जी गमेती ने आदिवासी संस्कृति परंपरा इतिहास और आदिवासी समुदाय के अभिवादन शब्द जोहार के बारे में सटीक प्रमाणों के साथ जानकारी प्रदान की,
    वही जैसलमेर से आएं आदिवासी इतिहासकार किशन राज जी भील द्वारा पूंजा जी भील के इतिहास के बारे में विस्तार से और ठोस सबूतो के साथ जानकारी प्रदान की गई,
    Nsui जिला अध्यक्ष रितिक जी मेघवाल ने समाज शिक्षा से जोड़ने का आग्रह किया,
    आदिवासी करमचंद जी ने सिरोही जिले के समस्त आदिवासी समुदाय को एक जाजम पर लाने के लिए अपने विचार रखे,
    शिव प्रकाश जी गरासिया ने संवैधानिक दायरे में रहकर अपने हक अधिकारों की लड़ाई लड़ने और अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की, वही महेंद्र भील डगला ने समाज को एकीकरण के सूत्र मे बांधने के लिए अपने विचार रखे,
    वचनाराम जी ने समाज को नशा मुक्ति बनाने और अपनी बहन बेटियों को शिक्षा से जोड़ने का आग्र किया,
    इस इस दौरान आदिवासी विकास सेवा समिति सिरोही अध्यक्ष मेग राज जी गरासिया और avss कार्यकर्ता, भील समाज झोरा परगना के पंच पटेल, बिरसा आर्मी भील युवा संगठन सिरोही के कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे, 👑🏹✊
    #Ranapunja #adivasi #yodda

Комментарии • 20