Top 5 Best Selling Bikes in May 2024 | Hero, Bajaj, Honda,भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 बाइक्स

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 июн 2024
  • Top 5 Best Selling Bikes in May 2024 | Hero, Bajaj, Honda,भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 बाइक्स
    भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 बाइक्स, इस मॉडल को खरीदने के लिए लगी है लंबी लाइन
    यहां हम आपको भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की जानकारी आपको दे रहे हैं। खास बात ये है इस लिस्ट में जिस बाइक को पहला स्थान मिला है उसे खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी है
    Top 5 Best-selling bikes in India: इस समय बाजार में एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई मॉडल मौजूद हैं। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। हर महीने टू-व्हीलर कंपनियां अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करती हैं। यहां हम भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की जानकारी आपको दे रहे हैं ताकि जब आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान करें तो आपको भी पता चल सके कि किस मॉडल की मांग सबसे ज्यादा है।
    5. TVS Raider
    125cc बाइक सेगमेंट में रेडर ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है यह बाइक अपने डिजाइन और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 42,063 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने Raider की कुल 30,346 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बाइक में 124.8 cc, Air & Oil cooled single cylinder, fi इंजन लगा है। एक लीटर में यह बाइक 55-60 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है।
    4. Hero HF Deluxe
    एंट्री लेवल सेगमेंट में हीरो एचएफ डीलक्स काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। इस बाइक को छोटे कस्बों और गांवों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। बाइक में 97.2cc, Air cooled, 4-stroke, Single cylinder इंजन लगा है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 76,138 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 56,290 यूनिट्स की बिक्री का था। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 59,998 रुपये से शुरू होती है।
    3. Bajaj Pulsar
    पल्सर सीरीज काफी लम्बे समय भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है पल्सर में आपको कई वेरिएंट्स मिलेंगे। पिछले महीने बजाज पल्सर की 1,12,544 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने केवल 80,106 यूनिट्स की बिक्री की थी। बाजार में पल्सर की कुल हिस्सेदारी इस समय 14.14 % है। पल्सर सीरीज की एक्स शो-रूम कीमत 89,984 रुपये से शुरू होती है। पल्सर 125 cc इंजन से लेकर 400cc इंजन तक में उपलब्ध है।
    2. Honda Shine
    दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है होंडा शाइन। पिछले महीने इसकी 1,42,763 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा सिर्फ 35,594 यूनिट्स का रहा था। इस समय भारत में होंडा शाइन की बाजार में 17.94% की हिस्सेदारी है। इस समय शाइन 100cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 65 हजार रुपये से शुरू होती है।
    1. Hero Splendor:
    इस बार भी हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 2,77,939 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,88,605 यूनिट्स की बिक्री का था । इस समय भारत में स्प्लेंडर प्लस की बाजार में 34.93% की हिस्सेदारी है। बाइक में 97.2cc, Air cooled, 4-stroke, Single cylinder इंजन लगा है। स्प्लेंडर का सिंपल डिजाइन इसकी खूबी है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है।
  • Авто/МотоАвто/Мото

Комментарии •