उतपनना एकादशी का नाम उतपनना कैसे पड़ा?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 28 авг 2024
  • उतपनना एकादशी का व्रत आरोग्य, संतान प्राप्ति और मोक्ष के लिए किया जाता है। यह व्रत मार्ग शीश कृष्णा पक्ष की एकादशी को किया जाता है। एकादशी व्रत की कथा में मुर नमक राक्षस को , भगवान् श्री हरी विष्णु के अंदर से उतपन कन्या ने मारा था। इसलिए इस एकादशी को उतपनना एकादशी के नाम से जाना जाता है। भगवान् श्री कृष्णा ने उतपनना एकादशी की कथा ,युधिस्ठर कोसुनाई थी। उतपनना एकादशी को गौ माता की सेवा का भी विधान है। गौ माता की सेवा हरे चारे से करने से सभी तरह के सुखो की प्राप्ति होती है। जय श्री हरी भगवान् विष्णु की। जय गौ माता की।

Комментарии •