बग़लामुखी मंदिर नलखेड़ा पं. कृष्णकांत दाधीच ☎️ 8349159374 रात्रिक़ालीन बग़लामुखी तंत्रोकत हवन

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 окт 2024
  • माता बगलामुखी का यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा कस्बे में लखुंदर नदी के किनारे स्थित है। यह मन्दिर तीन मुखों वाली त्रिशक्ति बगलामुखी देवी को समर्पित है। मान्यता है कि द्वापर युग से चला आ रहा यह मंदिर अत्यंत चमत्कारिक भी है। इस मन्दिर में विभिन्न राज्यों से तथा स्थानीय लोग भी एवं शैव और शाक्त मार्गी साधु-संत तांत्रिक अनुष्ठान के लिए आते रहते हैं। यहाँ बगलामुखी के अतिरिक्त माता लक्ष्मी, कृष्ण, हनुमान, भैरव तथा सरस्वती की मूर्तियां भी स्थापित हैं।[1] कहते हैं कि इस मंदिर की स्थापना महाभारत में विजय के उद्देश्य से[2] भगवान कृष्ण की सलाह पर युधिष्ठिर ने की थी।[3] मान्यता यह भी है कि यहाँ की बगलामुखी प्रतिमा स्वयंभू है।[4] प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महाविद्याओं का उल्लेख है जिनमें से एक है बगलामुखी। माँ भगवती बगलामुखी का महत्व समस्त देवियों में सबसे विशिष्ट है। विश्व में इनके सिर्फ तीन ही महत्वपूर्ण प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें सिद्धपीठ कहा जाता है। यह मन्दिर उन्हीं से एक बताया जाता है।
    Maa Baglamukhi Upasak
    Pt. Krishnakant:
    8349159374
    बगलामुखी मंदिर, नलखेड़ा

Комментарии • 3