सुदामा की भूख और श्री कृष्ण की लीला: प्रेम और भक्ति की अनकही कहानी |श्री कृष्ण महिमा
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- सुदामा द्वारिका की ओर चल पड़ता है। सुदामा रास्ते में बड़े कष्ट सहन करता है लेकिन रुकता नहीं। सुदामा को द्वारिका तक पहुँचने में मदद करने के लिए श्री कृष्ण वहाँ आ जाते हैं। श्री कृष्ण मुरली मनोहर के रूप में सुदामा के साथ द्वारिका की ओर चल पड़ते हैं और रस्ते भर उनके साथ ठिठोली करते हुए छेड़ते हुए जाते हैं। रात्रि में विश्राम के करने के लिए एक खंडहर में रुक जाते हैं। श्री कृष्ण सुदामा को रात्रि में अपने साथ भोजन कराने के लिए मना लेते हैं परंतु जैसे ही सुदामा भोजन करने लगता है तभी उसे अपने बच्चों और पत्नी की याद आ जाती है की वो भी भूखे होंगे। वहीं दूसरी ओर चक्रधर सुदामा के घर भोजन लेकर आता है ताकि उसके बच्चे भोजन कर सकें लेकिन वसुंधरा भोजन लेने से मना कर देती है। चक्रधर उनकी इस बात से प्रसन्न होकर वो वहाँ से वापस चला जाता है। जैसे ही चक्रधर सुदामा के घर से जाता है तो तभी वहाँ उनके गाँव में एक घोषणा होती हैं जिसमें वो बताते हैं की ठाकुर सांवले शाह के यहाँ पोते ने जनम लिया जिसकी ख़ुशी में पूरे दस दिनों तक ब्राह्मणों के घरों में तीनों समय का भोजन दिया जाएगा। वसुंधरा के बच्चों को खीर पूरी दी जाती है। दूसरी ओर सुदामा को एक ब्राह्मण आकर उसे बताता है की सांवले शाह भोजन बाँट रहे हैं और तुम भी जाकर ले लो और ये भी बताते हैं की तुम्हारे गाँव में भी भोजन बाँटा जा रहा है और तुम्हारे बच्चे और पत्नी ने भी भोजन खाया है तो सुदामा यह सुन कर प्रसन्न हो जाता है। सुदामा जब भोजन लेने जाता है तो श्री कृष्ण उसे अपने साथ भोजन करने के लिए बुला लेते हैं फिर श्री कृष्ण सुदामा को अपने साथ भोजन कराते हैं। रुक्मिणी श्री कृष्ण से कहती हैं की यह सब लीला आप की है थी जो अपने मित्र के लिए कभी सांवले शाह तो कभी मुरली मनोहर बन रहे थे।
सुदामा श्री कृष्ण से मिलने जाता है तो रस्ते में उसका साथ देने के लिए श्री कृष्ण मुरली मनोहर बं उसका साथ देते हैं। रात्रि में मुरली मनोहर सुदामा के लिए बीछोना लगाते हैं और उसे वहीं सुलाते हैं। श्री कृष्ण गीत गाते हैं तो सुदामा की नींद खुल जाती है और सुदामा मुरली मनोहर से प्रेम और भक्ति पर वार्ता करते हैं।
श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा।
In association with Divo - our RUclips Partner
#shreekrishna #shreekrishnamahina #krishna #krishnamahima
Jai shree krishna ❤❤❤❤
Joy shri krishna🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जय श्री कृष्णा
He parmatma prabhu yeshu guru ghasidas ek parmatma jai ho ❤❤❤❤❤❤❤
Jay shree radhe radhe
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏जय श्रीकृष्ण🌹जय श्री नारायण🙏जय श्र लक्ष्मीनारायण 🌹जय श्री राधे कृष्ण👏🌹👏🌹👏🌹👏🌹👏🌹👏🌹👏
Ram. Kumar❤
🙏🙏🙏🙏❤🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जय श्री राधे कृष्णा
Jay Shri Laxmi Narayan namo namah 🚩🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jai shre kishan
jai shree krishna jai mata Laxmi Devi
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼⚘⚘⚘⚘⚘
Кришна в этом фильме самый приятный всегда веселый и улыбчивый !!На этого Кришну смотреть настроение поднимается и беды уходят !!!☺️👌👌❤️❤️🙏🙏🤗🤗Харе Кришна
Kya Apko Hindi malum h
❤❤❤❤
Jai sri krishna
❤ଜୟ ଜଗନ୍ନାଥ❤
🤠🤠🤠🤠🤠🤠🤠
Jay Shri Krishna 🙏🚩🎉🎉🎉
Jay Krishna geet❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Jay shree Krishna
Jay Shree Krishna 🙏
राघे राघे
Jhuta
Sitaram
Sitaram🙏🙏
ruclips.net/video/7oHEH1CAxdc/видео.htmlfeature=shared
Radhe Radhe Radhe 🥰❤️❤️
Jay Shree Krishna ❤❤
ruclips.net/video/7oHEH1CAxdc/видео.htmlfeature=shared
jai shree krishna
Jay shree Krishna
Jay shree krishna
Jai Shri Krishna