नेगी जी का यह सबसे शानदार इंटरव्यू लगा जिसमें कि बहुत ही अच्छे सवाल पूछे गए और बहुत ही खुबसूरत तरीके से नेगी जी ने उनका जवाब दिया मुझे इस इंटरव्यू को देखने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लगा मगर मेरा दिल बाग-बाग हो गया। यह नेगी जी का सबसे शानदार, गज़ब और कमाल का इंटरव्यू लगा मुझे।अति आभार आपका।
गढ़ रत्न आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को जितना भी हम सुनते हे उतना कम ही कम हे क्योंकि हम यही कहते है कि अगर उत्तराखंड को जानना समझना हेतो नेगी जी के गीतों को सुनो सब कुछ उनके गीतों में ही हमे मिल जायेगा और एक बात कमेंट के माध्यम से जरूर बोलना चाहूंगा की आपकी बोलने की जो सेली हे में जितनी भी आपकी तारीफ करूं कम ही कम हे आपका बोलने का सरीखा काबिले तारीफ बहुत अच्छा लगा आपको दिल से बधाई ओर धन्यवाद जी जो आपने घुगती चैनल के माध्यम से हमें नेगी जी से इंटड्यूश करवाया जी आभार प्रणाम सच में मजा आया
नेगी जी उत्तराखंड के एकमात्र गायक है जिनके गानों में हमे अपनी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का उल्लेख मिलता है । सच मैं हम लोग बहुत भाग्यशाली है की उत्तराखंड जन्मभूमि मिली और नेगी दा जैसे गायक ।🤗🙏🏻
Lagbhag 2 ghante ka interview Pura dekha man kar rahe abhi or janu or sunu negi ji ke bare main.. bahut khub sundar saakshaatkaar .. Bahut Aabhar Vikash Joshi ji ku bhi 🙏🙏❤❤❤❤
नेगीजी की बात पर मेरे साथ सबकी ही सहमति होगी।पुराने गीतों के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।नया सृजन होना चाहिए।इस दिशा मे मैने भी एकछोटा सा प्रयास किया है।"घुघुती" से विशंम्र निवेदन है ,कृपया उस पर एक दृष्टि डालें ।सादर धन्यवाद🙏
आदरणीय जोशी साहब नमस्कार आप के माध्यम से भारत की शान उत्तराखंड उत्तरांचल प्रदेश की महान शख्सियत श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी साहब को शुभकामनाओं सहित शत शत नमन मेरी उम्र 74 वर्ष हो गई हर वक्त आपके गीत मैं भी गुनगुनाते रहता हूं जो आनंद आपके गीतों में है वह आनंद और गीतों में नहीं है आपकी दीर्घायु की खातिर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत देवभूमि उत्तराखंड
बस हमें इसी बात से खुशी मिलती है कि हम नेगी जी के गानों के साथ पले बढ़े हैं और यदि मां हमे सुलाती भी थी तो नेगी जी के गानों को सुनाकर और तब भी उनका समय था और निरन्तर इतने वर्षों के गाने के बाद आज भी उनका ही समय है नेगी जी उत्तराखंड का समाज है, उत्तराखंड की संस्कृति है, उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है, अपने आप में एक काव्य संग्रह है और उत्तराखंड की पहचान नेगी जी से होती है यही सबसे बड़ी बात है, यदि हमारी संस्कृति, बोली, भाषा जीवित है तो इसका पूरा श्रेय नेगी जी को ही जाता है ईश्वर उन्हें दीर्घायु दे और स्वस्थ रखे👍👍💞💞👌👌❤️❤️🙏🙏
उत्तराखंड के गीत संगीत महारथी आदरणीय नेगी जी का साक्षात्कार घुगूती टीम द्वारा लिया गया है। इस बहाने बहुत सी नई जानकारी मिली। गीतों की झलकियों के साथ बहुत से संदेश समाज के लिए है। बहुत सुंदर प्रस्तुति। बहुत बहुत बधाई शुभ कामनाएं
धन्य है नेगी जी आप , आपके विचार 🙏🏻❤️❤️ , आप जैसा व्यक्ति ना कभी था ना है ना ही होगा ✨ , उत्तराखंड के रतन गढरत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी 💎🏔️ , म्यर हिसाबल अजकला new singers तै यूं video देखण भौतै जरूरत छ ✨ , यै लिजी घुघुती आप लोग कुछ किजीयेगा 🙏🏻
भाई नेगी जी निश्चित ही आपने अपने गीतों व गानों के माध्यम से गढ़वाल की संस्कृति को मजबूत व उजागर किया है इसके लिए आप परशन्नता व गौरव के पात्र हैं आपकी भाषा बहुत ही अर्थपूर्ण एवं प्रिय यानी मयल्दू है मै आपके स्वस्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूं नमस्कार
ईश्वर आपको दीर्घायु करें नेगी जी, मेरा सौभाग्य आपके गीत स्याळी रामदेई मे अभिनय किया ओ मेरि जिंदगी की अमर यादगार रहेगी न न जाने फिर कब मौका मिले. पर इतना भी सौभाग्य मेरे लिए बहुत मायने रखता है
धन्यवाद बृजमोहन जी। जहां नेगी दा गायन के क्षेत्र में पुरोधा हैं। वहीं आप अभिनय के क्षेत्र में काफ़ी बेहतर अभिनेता हैं उत्तराखंड के। हम कामना करते हैं कि जल्द ही आपके विचार भी हमको सुनने को मिलें.
आप जो भी गाना बनाते हो उसमे उत्तरखंड के लोगो की बात होती है उनका दर्द और संघर्ष बताया जाता है आपके गीतों के माध्यम से ❤❤❤ आपका ओल्ड गीत में रोज सुंदू छो मूल मूल केकू हैसैनी छे तू हे कुलाए की डाली ❤❤❤ कब एली
🙏नेगी जी तो हर उत्तराखंड क़े हिर्दय प्राणों में हैँ और रहेंगे!हम सभी उत्तराखंड की जन्ता आपके भबिष्य की उत्तम उम्र की और स्वश्त भबिष्य की कामना चाहते हैँ!आप 100 साल से हजारों साल जीने की ईश्वर से सदैब प्रार्थना करते हैँ!🎉🎉
2:30 hrs ki movie dekhne ki soch rha tha... But phir RUclips pe negi ji ka interview ka thumbnail dekha.... Or bs phir kya..... 2 hrs negi ji interview dekha... Bina forward kiye...... Big fan of negi ji ❤......
नेगी जी को सादर प्रणाम आपको गाते हुआ सुना ऐसा लगा जैसे आज फिर से पहली बार सुन रहे हैं आनंद आ गया। आपसे बेहतर कोई नहीं आप तो उत्तराखंड के संगीत सम्राट है। आपको कोटी कोटी नमन।
कोई भी कितना भी गाना गाये कितना भी गाना बनायें लेकिन हमारा गढ़वाल का गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी जैसा कोई नहीं अबके बच्चे तो खुद नरेंद्र नेगी जी कहा कि पिसा हुआ आटा पीस रहे हैं हमारी आज की पीढ़ी मैं तो कहता हूं नई कोई न्या करें यही मेरी स्वयं की इच्छा है इन्टरव्यू लेने वाले भाई का बहुत बहुत धन्यवाद
M a bhakht of negi ji......inhone kaee saalo pehle line likhi jo uss samay k sath aaaj usse bhi jada suit krti h "" Bhitara ka banya beri, bhaira ka parwan! Apaina hyuenna biraana, biraana ki kya laaan"!! Negi ji aap jaisa koi ni... Lots of love and thanks from delhi...
जोशी जी , परम आदरणीय गुरुदेव जी का आज तक का सर्वश्रेष्ठ साक्षात्कार सार्वजनिक करने के लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद। मैं तो गुरुदेव जी को भगवान के समान पूजता हूँ और उनके गाये एक एक गीत को अपने धर्म के समान मानता हूँ। पूरे साक्षात्कार के एक एक शब्द को पूरे ध्यान से देखा सुना मैंने..... बस आत्मा तृप्त हो गई। और जो आखरी गीत सुनाया उसको सुनकर और गाकर में हमेशा ही बहुत भावुक हो जाता हूँ। इस देश में इतने महान गायक हुए हैं जिनके नाम से ही हृदय में आत्मीय भाव आ जाता है, लेकिन उन सबमें आदरणीय नेगी सर को मैं सर्वोपरि पाता हूँ क्योंकि उनके गाये हुए गीतों का एक एक शब्द अन्तरात्मा में और रोम रोम में बस जाता है मेरी । ईश्वर गुरुदेव जी को सदैव सपरिवार कुशल मंगल, आरोग्य, आनंदित, स्वस्थ और दीर्घायु रखें 🙏 । देव गुसाईं 🙏 ।
परम आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम हम तो बचपन से आपके गानों के स्रुरोता है हमे आपके सारे कार्य क्रम बहुत सुन्दर लगते हैं आपके जैसा तो शायद ही कोई गायक होगा
गढ़रतन नेगी जी के चरणों में प्रेम स्नेह साधुप्रणाम परमात्मा की नकल विवेक जी अपनी गलती छुपाने के लिएकान पकड़े चाहे चरण पकड़े नकल करने की भी अकल होनी चाहिए नई जी के गाने पहाड़ वासियों के दिलों में राज करते हैं मात्राओं की त्रुटि भी भी पकड़ में आजाती है❤ नेगी जी सरस्वती पुत्र उनकेसमक्ष कोई नहीं है नेगी जी अद्वितीय है 🌱🌾🙏💐
आजतक का सबसे शानदार इंटरव्यू । डेढ़ घंटा कब गुज़रा पता ही नहीं चला । इस इंटरव्यू का सबसे दुखद पहलू था की इसका अंत हो गया । मन था कि थोड़ा और सुन लेते नेगी जी को । थोड़ा और जान लेते गढ़रात्न के बारे में । एक बार और एंटरव्यू लीजिएगा नेगी दा का ।
भाई जी नेगी जी तो हमारे उत्तराखंड संस्कृति की धरोहर है पर आप भी उनसे काम नहीं है जो सादगी आपके व्यवहार आपके उच्चारण मैं है शायद ही और कोई पत्रकार होगा आप जिस तरह से अपनी बात को रखते हैं बहुत ही अद्भुत है आपका अंदाज और फिर उसके बाद आपकी आवाज मुरीद है हम सब लोग कि आप जैसा पत्रकार हमारी उत्तराखंड की धरती में है आभार व्यक्त आपका हृदय से 🙏🙏🙏
बिल्कुल सही कहा है। श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गाने ऐसे गाने जो हर रित रिवाज से लेकर ह्रदय को छूने वाले गीत होते हैं दुःख दर्द से लेकर आज का नया ज़माना के गीत में एक सबक सिखाना भी है सभी के लिए नेगी जी ने गाया है बहुत ही सुंदर लगता हैं नेगी जी हमारे उत्तराखंड की शान हैं। जो गीत नेगी जी ने गाया है। वो कला किसी और के पास नहीं है। भले सभी कोशिश कर रहे हैं और आगे भी बढ़ें पर जो नरेंद्र सिंह नेगी जी ने गाया है वो मिठास कहीं और नहीं दिखता है। जो नेगी दा जी के गीत में हैं। हम भी बचपन से ही सुनते रहे हैं और अभी भी सुनते आए हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की हमारे उत्तराखंड के शान हमेशा स्वस्थ और तरोताजा रहें हरि ॐ 🙏🙏🕉️🌹
"नेगीदा"को जब भी सुनता हूँ आँखों में स्वंयेव आँसूँ तैरने लगते हैंं,मन के तार झंकृत हो जाते हैं।"नेगीदा"को सुनना हमेशा मन को तृप्त कर जाता है।राज्य की राजनीति पर "नेगीदा" के विचारों से हरेक उत्तराखंडी अपने को सम्मिलित करता है।राजनीति में जो"कुकरयू" हो रखी है उससे मन दुखी हो जाता है।घुघूती चैनल को "नेगीदा"का इंटरव्यू करने के लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद।
उतराखंड के गौरव नेगी जी को नमन। आप सही कह रहे है कि पुराने गीतों को यथावत रहने दें पर इस मैसप् ने संस्कृति की आत्मा को मारती है। एक महान कलाकार की महान सोच बहुत सुंदर है।।किसी भी सिंगर की सृजन क्षमता अपनी खुद की होनी चाहिये। जय देवभूमि।
भौत बुरू लगदु मी जब क्वी पुरणा गीत थैं नयु बणैकी गांदु,मेरी समझमा नि आंदी गितार से भलु सो्रता बणी कि क्यो नि रांदु, नेगी जी त नेगी जी छन,उंकी बात क्य कन, अपड़ा नाम पैसा से बढ़कर,गढ़वाल की पीड़ा रोंदी जैका मन, इना देवभूमि का लाल श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी कु मेरु कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏
सचमुच में गढ़ रतन हैं नेगी जी जितना नेगी जी ने उत्तराखंड दिया ऐसी बहुत कम शख्सियत होती है आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे जहां गढ़वाली लोग अपनी बोली भाषा भुलते जा रहे हैं वहां श्री नेगी जी द्वारा गाये गीतोंसे बोली भाषा तारो ताजा हो जाती है जय उत्तराखंड जय भारत
देवभूमि उत्तराखंड के महान गायक गढ़रत्न नेगी दा को शत शत नमन और वंदन🙏🙏 उत्तराखंड की छवि और यहाँ के सामाजिक जीवन ,रहन-सहन, संस्कृति को अपने गानों के माध्यम से विश्व पटल पर प्रसारित करने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासी आपका हमेशा आभारी रहेगा 🙏🙏
bhut sundar ghughuti team .... bhut hi sundar interview liya aapne ...interview bhut dekhe h negiji ke pr ye wala badiya hai ........ aur isme dekh kr lg rha h Negiji ko b mja aa rha hai ...
नेगी जी आप हमारी inspretion हो। जो हम बाहर अपना राज्य छोड़ कर कार्यरत हैं। हमें गर्व है। आप पर और khusnaseeb हैं। जो आपका जन्म हमारे आपका हम सबके उत्तराखंड में हुआ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩 जय देव भूमि उत्तराखंड यूंही बचाएं रखें हमारी उत्तराखंड की संस्कृति को। और आपसे एक विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि आप उन लोगों पर एक गीत ऐसा जरूर बनाएं। जो बिना मतलब के उटपटांग गीत बना रहे हैं।
बहुत ही सुन्दर और कर्णप्रिय मनमोहक तथा जानकारी देने वाली गौरवान्वित करने वाली प्रस्तुति।
नेगी जी सदाबहार हैं!👍
www.youtube.com/@officialnegidaa
नेगी जी का यह सबसे शानदार इंटरव्यू लगा जिसमें कि बहुत ही अच्छे सवाल पूछे गए और बहुत ही खुबसूरत तरीके से नेगी जी ने उनका जवाब दिया मुझे इस इंटरव्यू को देखने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लगा मगर मेरा दिल बाग-बाग हो गया। यह नेगी जी का सबसे शानदार, गज़ब और कमाल का इंटरव्यू लगा मुझे।अति आभार आपका।
सतीश जी... बहुत बहुत आभार आपका। हमारी भी कोशिश आपतक नेगी दा की बेबाकी पहुंचाने की थी। हमें खुशी है कि हम ऐसा कर पाए। बहुत बहुत धन्यवाद
परम विशिष्ट लोक गायक श्री नरेंद्र दा के अति उत्तम प्रेरणादायक विचार आदरणीय नेगी जी कुणी सादर प्रणाम जै देव भूमि उत्तराखंड
बहुत सुन्दर इंटरव्यू महान गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी का सौभाग्य है हम उत्तराखंड वासियों का कि ऐसे महान गायक हमें मिला है
सही कहा। यही प्रार्थना सब करते हैं।
Qa q
धन्यवाद। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी है आपने।।
हमारा नेगी दा जिए हजारों साल।
नेगी दा को पुनः ढेरों सारी शुभकामनाएं व बधाई।
बहुत ही बढ़िया इंटरव्यू। टीम घुघुती और विकास जोशी को बहुत धन्यवाद।
गढ़ रत्न आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को जितना भी हम सुनते हे उतना कम ही कम हे क्योंकि हम यही कहते है कि अगर उत्तराखंड को जानना समझना हेतो नेगी जी के गीतों को सुनो सब कुछ उनके गीतों में ही हमे मिल जायेगा और एक बात कमेंट के माध्यम से जरूर बोलना चाहूंगा की आपकी बोलने की जो सेली हे में जितनी भी आपकी तारीफ करूं कम ही कम हे आपका बोलने का सरीखा काबिले तारीफ बहुत अच्छा लगा आपको दिल से बधाई ओर धन्यवाद जी जो आपने घुगती चैनल के माध्यम से हमें नेगी जी से इंटड्यूश करवाया जी आभार प्रणाम सच में मजा आया
😊😊😊😊😊😊😊
सही बात है।
नेगी जी उत्तराखंड के एकमात्र गायक है जिनके गानों में हमे अपनी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का उल्लेख मिलता है ।
सच मैं हम लोग बहुत भाग्यशाली है की उत्तराखंड जन्मभूमि मिली और नेगी दा जैसे गायक ।🤗🙏🏻
सही कहा आपने
सादर प्रणाम🙏, पहाड़ी संगीत के महा नायक को कोटि कोटि नमन।
बहुत सुंदर साक्षातकर और बहोत सारी शुभकामनाएं घुगुती यू ट्यूब चैनल को।
बहुत ही सुंदर भेजी आज पूरा सुना नेगी जी और आपको बहुत ही बढ़िया रहा
धन्यवाद मोहन जी। हम आगे भी आपके लिए ऐसे बेहतर इंटरव्यूज़ लाते रहेंगे... ये वादा रहा।
Bahut badhiya podcast Negi ji ka yaise mahan logo ki jawani bhi bataiye 🙏
Lagbhag 2 ghante ka interview Pura dekha man kar rahe abhi or janu or sunu negi ji ke bare main.. bahut khub sundar saakshaatkaar .. Bahut Aabhar Vikash Joshi ji ku bhi 🙏🙏❤❤❤❤
धन्यवाद अनिल जी।
बहुत बहुत धन्यवाद जी
नेगीजी की बात पर मेरे साथ सबकी ही सहमति होगी।पुराने गीतों के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।नया सृजन होना चाहिए।इस दिशा मे मैने भी एकछोटा सा प्रयास किया है।"घुघुती" से विशंम्र निवेदन है ,कृपया उस पर एक दृष्टि डालें ।सादर धन्यवाद🙏
एकदम सही कहा आपने। नया सृजन ही नए गीतों को जन्म देगा।
Inki kitni yogyata nahin ki yah Negi ji Jaise srijan kar paye
धन्यवाद घुगुती ! ❤❤❤❤❤ मोहन सिंह रावत विकास नगर देहरादून।
गढ़रत्न को नमन।गढ़वाल की शामें,सुबहें और दुपहरियों में नेगी दा की आवाज गुलज़ार रहेगी अनंत तक।
सही बात है।
यह हमारा सौभाग्य है कि हम नेगी जी के युग में हैं
❤❤❤❤❤😂😂😂😂😂🎉🎉🎉🎉🎉
बहुत शुक्रिया भाई. आप ने बहुत अच्छा इंटरब्यू लिया.
नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Uttrakhand ratn shree narender singh negi ji ko mera parnaam uttrakhand ki saan
आदरणीय जोशी साहब नमस्कार आप के माध्यम से भारत की शान उत्तराखंड उत्तरांचल प्रदेश की महान शख्सियत श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी साहब को शुभकामनाओं सहित शत शत नमन मेरी उम्र 74 वर्ष हो गई हर वक्त आपके गीत मैं भी गुनगुनाते रहता हूं जो आनंद आपके गीतों में है वह आनंद और गीतों में नहीं है आपकी दीर्घायु की खातिर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत देवभूमि उत्तराखंड
बहुत-बहुत धन्यवाद सर। हमारी कोशिश यही थी कि हम नेगी दा को आपके दिल तक पहुँचा सकें।
हमारे गढ़रत्न जी को शत शत नमन
आपके गीतों को सुनकर आँखों से आँसु निकल ही पड़ते हैं।
सही कहा
भौत भौत बढ़िया विकास भुला जितनी तारीफ की जाय वह कम है नेगी जी कु इतना सुन्दर इंटरव्यू सायद पहली बार कैन लिनी होलू U R great bhula ❤U
बस हमें इसी बात से खुशी मिलती है कि हम नेगी जी के गानों के साथ पले बढ़े हैं और यदि मां हमे सुलाती भी थी तो नेगी जी के गानों को सुनाकर और तब भी उनका समय था और निरन्तर इतने वर्षों के गाने के बाद आज भी उनका ही समय है नेगी जी उत्तराखंड का समाज है, उत्तराखंड की संस्कृति है, उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है, अपने आप में एक काव्य संग्रह है और उत्तराखंड की पहचान नेगी जी से होती है यही सबसे बड़ी बात है, यदि हमारी संस्कृति, बोली, भाषा जीवित है तो इसका पूरा श्रेय नेगी जी को ही जाता है ईश्वर उन्हें दीर्घायु दे और स्वस्थ रखे👍👍💞💞👌👌❤️❤️🙏🙏
उत्तराखंड के गीत संगीत महारथी आदरणीय नेगी जी का साक्षात्कार घुगूती टीम द्वारा लिया गया है। इस बहाने बहुत सी नई जानकारी मिली। गीतों की झलकियों के साथ बहुत से संदेश समाज के लिए है।
बहुत सुंदर प्रस्तुति। बहुत बहुत बधाई शुभ कामनाएं
बहुत बहुत धन्यवाद इन शब्दों के लिए आपका।
धन्य है नेगी जी आप , आपके विचार 🙏🏻❤️❤️ , आप जैसा व्यक्ति ना कभी था ना है ना ही होगा ✨ , उत्तराखंड के रतन गढरत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी 💎🏔️ , म्यर हिसाबल अजकला new singers तै यूं video देखण भौतै जरूरत छ ✨ , यै लिजी घुघुती आप लोग कुछ किजीयेगा 🙏🏻
ज़रूर सर...हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम इसे नए बच्चों तक पहुँचा सकें।
परम आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को सत सत नमन अति सुन्दर मजा आ गया बहुत बहुत धन्यवाद ji
बहुत बहुत धन्यवाद।
अति सुन्दर प्रस्तुति ❤
🙏आप युग युग जिओ, उत्तराखंड की शान, और महान 🙏
वास्तव में पहली बार आदरणीय नेगी जी से सभी पहलुओं पर विस्तृत बातचीत सुनी, जुगराजि रयां नेगी दा.....
आपके गाने तो सुपरहिट हैंआगे भी चलते रहेंगेमतलब आगेजिसके दिल में आप बसे हो नावह आपके गाने सुनते रहेंगे
भाई नेगी जी निश्चित ही आपने अपने गीतों व गानों के माध्यम से गढ़वाल की संस्कृति को मजबूत व उजागर किया है इसके लिए आप परशन्नता व गौरव के पात्र हैं आपकी भाषा बहुत ही अर्थपूर्ण एवं प्रिय यानी मयल्दू है मै आपके स्वस्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना करता हूं नमस्कार
ईश्वर आपको दीर्घायु करें नेगी जी, मेरा सौभाग्य आपके गीत स्याळी रामदेई मे अभिनय किया ओ मेरि जिंदगी की अमर यादगार रहेगी न न जाने फिर कब मौका मिले. पर इतना भी सौभाग्य मेरे लिए बहुत मायने रखता है
धन्यवाद बृजमोहन जी। जहां नेगी दा गायन के क्षेत्र में पुरोधा हैं। वहीं आप अभिनय के क्षेत्र में काफ़ी बेहतर अभिनेता हैं उत्तराखंड के। हम कामना करते हैं कि जल्द ही आपके विचार भी हमको सुनने को मिलें.
आप जो भी गाना बनाते हो उसमे उत्तरखंड के लोगो की बात होती है
उनका दर्द और संघर्ष बताया जाता है आपके गीतों के माध्यम से ❤❤❤
आपका ओल्ड गीत में रोज सुंदू छो
मूल मूल केकू हैसैनी छे तू हे कुलाए की डाली ❤❤❤ कब एली
एकदम सही कहा आपने।
🙏नेगी जी तो हर उत्तराखंड क़े हिर्दय प्राणों में हैँ और रहेंगे!हम सभी उत्तराखंड की जन्ता आपके भबिष्य की उत्तम उम्र की और स्वश्त भबिष्य की कामना चाहते हैँ!आप 100 साल से हजारों साल जीने की ईश्वर से सदैब प्रार्थना करते हैँ!🎉🎉
उत्तराखण्ड का परिचय है श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी 🙏🙏
बहुत सटीक कहा आपने
2:30 hrs ki movie dekhne ki soch rha tha... But phir RUclips pe negi ji ka interview ka thumbnail dekha.... Or bs phir kya..... 2 hrs negi ji interview dekha... Bina forward kiye...... Big fan of negi ji ❤......
बहुत अच्छा लगा जानकर सदींप जी। नेगी दा और अपने उत्तराखंड के लिए आपका ये प्रेम काफ़ी सराहनीय है।
नेगी जी को सादर प्रणाम आपको गाते हुआ सुना ऐसा लगा जैसे आज फिर से पहली बार सुन रहे हैं आनंद आ गया। आपसे बेहतर कोई नहीं आप तो उत्तराखंड के संगीत सम्राट है। आपको कोटी कोटी नमन।
सही कहा आपने।
वा जी व जबरदस्त एंकरिंग,के साथ नैगी जी का सुदंर सा इनटरबयो बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इस इंटरव्यू से जन मानस को 🎉🎉
शांति जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आगे भी हम आपके लिए ऐसे इंटरव्यूज़ लाते रहेंगे।
महान विभूति को कोटिशः नमन्... 🙏
कोई भी कितना भी गाना गाये कितना भी गाना बनायें लेकिन हमारा गढ़वाल का गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी जैसा कोई नहीं अबके बच्चे तो खुद नरेंद्र नेगी जी कहा कि पिसा हुआ आटा पीस रहे हैं हमारी आज की पीढ़ी मैं तो कहता हूं नई कोई न्या करें यही मेरी स्वयं की इच्छा है इन्टरव्यू लेने वाले भाई का बहुत बहुत धन्यवाद
स्वर सम्राट हमारे प्यारे हृदय सम्राट मनाये नरेंद्र नेगी जी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे जब तक उनके गाने रहेंगे।
सही कहा आपने।
सही बात है।
Pahar ka Dhukh Dard Shri Negi ji key geeto mey samaya huaa ha.
Please support me 🙏
Bahut sundar interview... very nice ghughuti team🎉🎉🎉🎉🎉🎉
नेगी दा को इतने क़रीब से जानने का मौक़ा देने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यबाद 🙏🙏
नेगी जी ख़ुद में एक युग है ईश्वर सलामत रखें
M a bhakht of negi ji......inhone kaee saalo pehle line likhi jo uss samay k sath aaaj usse bhi jada suit krti h
"" Bhitara ka banya beri, bhaira ka parwan!
Apaina hyuenna biraana, biraana ki kya laaan"!!
Negi ji aap jaisa koi ni...
Lots of love and thanks from delhi...
जोशी जी , परम आदरणीय गुरुदेव जी का आज तक का सर्वश्रेष्ठ साक्षात्कार सार्वजनिक करने के लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद। मैं तो गुरुदेव जी को भगवान के समान पूजता हूँ और उनके गाये एक एक गीत को अपने धर्म के समान मानता हूँ। पूरे साक्षात्कार के एक एक शब्द को पूरे ध्यान से देखा सुना मैंने..... बस आत्मा तृप्त हो गई। और जो आखरी गीत सुनाया उसको सुनकर और गाकर में हमेशा ही बहुत भावुक हो जाता हूँ। इस देश में इतने महान गायक हुए हैं जिनके नाम से ही हृदय में आत्मीय भाव आ जाता है, लेकिन उन सबमें आदरणीय नेगी सर को मैं सर्वोपरि पाता हूँ क्योंकि उनके गाये हुए गीतों का एक एक शब्द अन्तरात्मा में और रोम रोम में बस जाता है मेरी ।
ईश्वर गुरुदेव जी को सदैव सपरिवार कुशल मंगल, आरोग्य, आनंदित, स्वस्थ और दीर्घायु रखें 🙏 ।
देव गुसाईं 🙏 ।
देव जी आपके इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी कोशिश आप तक शुद्ध चीज उसके शुद्ध रूप में पहुँचाने की है। उम्मीद है कि हम इसमें कामयाब हुए होंगे।
शोध, विषय की समझ और बात कहने का अंदाज किसी भी इंटरव्यू को दिलचस्प बना देता है। शाबाश भुला विकास...। लगे रहो।
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका। :) हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सतही कोई भी चीज ना करें। आपके शब्द हमारे लिए काफ़ी मायने रखते हैं। धन्यवाद।
परम आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम हम तो बचपन से आपके गानों के स्रुरोता है हमे आपके सारे कार्य क्रम बहुत सुन्दर लगते हैं आपके जैसा तो शायद ही कोई गायक होगा
Gjb ❤❤❤❤❤ Sat Sat Namn Negi ji ko ❤❤❤❤
गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को मेरा सागर प्रणाम🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
नमन
बहुत बढ़िया इन्टरव्यू
घुघुती की टीम और विकास जोशी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका।
गढ़रत्न नेगी जी का नया साक्षात्कार इस प्रकार बहुत ही सुन्दर ढंग से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर बहुत सुंदर प्रयास !!
धन्यवाद बुटोला जी। हमारी कोशिश आप तक नेगी दा को शुद्ध रूप में पहुँचाने की थी। उम्मीद करते हैं कि हम इसमें कामयाब हुए होंगे।
Hmaarey Uttarakhand ke ek sbse priya ratno me se ek Negi Ji taun dil si naman🙏
Interview dekh kar bahut achaa laga.
धन्यवाद नेगी जी।
गढ़रतन नेगी जी के चरणों में प्रेम स्नेह साधुप्रणाम परमात्मा की नकल विवेक जी अपनी गलती छुपाने के लिएकान पकड़े चाहे चरण पकड़े नकल करने की भी अकल होनी चाहिए नई जी के गाने पहाड़ वासियों के दिलों में राज करते हैं मात्राओं की त्रुटि भी भी पकड़ में आजाती है❤ नेगी जी सरस्वती पुत्र उनकेसमक्ष कोई नहीं है नेगी जी अद्वितीय है 🌱🌾🙏💐
पूरी वीडियो देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला नेगी दा जिन्दाबाद ❤❤
धन्यवाद सिंह जी।
बहुत अच्छा साक्षात्कार गढ़ रत्न श्री नेगी जी 🙏🏻
धन्यवाद आपका।
आजतक का सबसे शानदार इंटरव्यू । डेढ़ घंटा कब गुज़रा पता ही नहीं चला । इस इंटरव्यू का सबसे दुखद पहलू था की इसका अंत हो गया । मन था कि थोड़ा और सुन लेते नेगी जी को । थोड़ा और जान लेते गढ़रात्न के बारे में । एक बार और एंटरव्यू लीजिएगा नेगी दा का ।
नेगी जी को सादर प्रणाम ❤❤ आप ने ही उत्तखण्ड को जिंद रखा है ❣️🎶🙏🥁👏 आप जैस कोई नहीं ❤
भाई जी नेगी जी तो हमारे उत्तराखंड संस्कृति की धरोहर है पर आप भी उनसे काम नहीं है जो सादगी आपके व्यवहार आपके उच्चारण मैं है शायद ही और कोई पत्रकार होगा आप जिस तरह से अपनी बात को रखते हैं बहुत ही अद्भुत है आपका अंदाज और फिर उसके बाद आपकी आवाज मुरीद है हम सब लोग कि आप जैसा पत्रकार हमारी उत्तराखंड की धरती में है आभार व्यक्त आपका हृदय से 🙏🙏🙏
सतेंद्र जी इस प्रेम और सम्मान के लिए हम आपके कृतार्थ हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। आप जैसे लोग ही हमारी ताक़त हैं जो सही और बेहतर कॉन्टेंट को समझते हैं।
इतनी उमर मे ऐसी आवाज
कामाल है नेगी जी वेरी नाइस 🙏👍👍
सही कहा।
Bahut shandaar parnaam negi ji
बिल्कुल सही कहा है। श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गाने ऐसे गाने जो हर रित रिवाज से लेकर ह्रदय को छूने वाले गीत होते हैं दुःख दर्द से लेकर आज का नया ज़माना के गीत में एक सबक सिखाना भी है सभी के लिए नेगी जी ने गाया है बहुत ही सुंदर लगता हैं नेगी जी हमारे उत्तराखंड की शान हैं। जो गीत नेगी जी ने गाया है। वो कला किसी और के पास नहीं है। भले सभी कोशिश कर रहे हैं और आगे भी बढ़ें पर जो नरेंद्र सिंह नेगी जी ने गाया है वो मिठास कहीं और नहीं दिखता है। जो नेगी दा जी के गीत में हैं। हम भी बचपन से ही सुनते रहे हैं और अभी भी सुनते आए हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की हमारे उत्तराखंड के शान हमेशा स्वस्थ और तरोताजा रहें हरि ॐ 🙏🙏🕉️🌹
Thank you for this interview
सरिता जी। आगे भी हमारी कोशिश आपके लिए ऐसे इंटरव्यू और कॉन्टेंट लाने की है। आपसे उम्मीद है कि आप वक़्त-वक्त पर अपने फ़ीडबैक देते रहेंगे।
बहुत सुंदर गुड बात जी
Bilkul sahi bat boli cha negi ji n
बिल्कुल सही मांग कर रहे हो नेगी जी आप, "उत्तराखंड सांस्कृतिक एकेडमी" खुलनी चाहिए 🙏🌹
सही बात है।
legend श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी you are great
He is great.
Beautiful story.....masi...masa ji ..ko pranam....
Bhut sunder.....Dhanywad Ghuguti
धन्यवाद सर आपका।
बहुत सुन्दर मैं त हमेशा नेगी जी का गीत ही सुणदू नेगी जी की बराबरी कबि क्वै नी करी सकदू जै नेगी जी धन्य हर हर महादेव जोशी चण्डीगढ़ से
"नेगीदा"को जब भी सुनता हूँ आँखों में स्वंयेव आँसूँ तैरने लगते हैंं,मन के तार झंकृत हो जाते हैं।"नेगीदा"को सुनना हमेशा मन को तृप्त कर जाता है।राज्य की राजनीति पर "नेगीदा" के विचारों से हरेक उत्तराखंडी अपने को सम्मिलित करता है।राजनीति में जो"कुकरयू" हो रखी है उससे मन दुखी हो जाता है।घुघूती चैनल को "नेगीदा"का इंटरव्यू करने के लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद।
Ekdum sahi kaha aapne
गुरु जी नरेंद्र सिंह नेगी जी के चरणो मे परनाम 🙏🙏🙏🙏
नमन वंदन नेगी जी को
Thanks!
Thank you very much Sir. इस प्रेम के लिए।
उतराखंड के गौरव नेगी जी को नमन। आप सही कह रहे है कि पुराने गीतों को यथावत रहने दें पर इस मैसप् ने संस्कृति की आत्मा को मारती है। एक महान कलाकार की महान सोच बहुत सुंदर है।।किसी भी सिंगर की सृजन क्षमता अपनी खुद की होनी चाहिये। जय देवभूमि।
सही कहा आपने।
जबरदस्त बातेँ कही नेगी जी ने
सही कहा देव जी आपने.
माननीय नेगी जी को मन से साधुवाद आप हमारे लिए सबसे बडी प्रेरणा है 🙏🙏🙏
बहुत सही बात है।
भौत बुरू लगदु मी जब क्वी पुरणा गीत थैं नयु बणैकी गांदु,मेरी समझमा नि आंदी गितार से भलु सो्रता बणी कि क्यो नि रांदु, नेगी जी त नेगी जी छन,उंकी बात क्य कन, अपड़ा नाम पैसा से बढ़कर,गढ़वाल की पीड़ा रोंदी जैका मन,
इना देवभूमि का लाल श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी कु मेरु कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏
बौर सई बात बोली आपन। पुराणु का स्वाद...भलु ही होंद.
नेगी जी के गीतों में उत्तराखंड बसा हुआ है ❤❤
सचमुच में गढ़ रतन हैं नेगी जी जितना नेगी जी ने उत्तराखंड दिया ऐसी बहुत कम शख्सियत होती है आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे जहां गढ़वाली लोग अपनी बोली भाषा भुलते जा रहे हैं वहां श्री नेगी जी द्वारा गाये गीतोंसे बोली भाषा तारो ताजा हो जाती है जय उत्तराखंड जय भारत
सही कहा. हम सबके लिए प्रेरणा हैं नेगी दा।
सत सत नमन आदरणीय श्री नेगी जी का श्री चरणों माॱ
गढ़ रत्न नेगी जी कोटि कोटि प्रणाम
नमन
देवभूमि उत्तराखंड के महान गायक गढ़रत्न नेगी दा को शत शत नमन और वंदन🙏🙏 उत्तराखंड की छवि और यहाँ के सामाजिक जीवन ,रहन-सहन, संस्कृति को अपने गानों के माध्यम से विश्व पटल पर प्रसारित करने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासी आपका हमेशा आभारी रहेगा 🙏🙏
एकदम सही कहा आपने।
नेगी दा आप हम सब के दिलो पे राज करते हो
Bahut sundar laga aapko bhi Adarniya Negi da ko apne manch par unko wa unke kabhi na sune hein wo vichar wa kathaein laane ke liye dhanyavad 🙏🌹
Negi ji ka meticulous aur emotional touch hai traditional garhwali songs se. He is forever 🙏🙌
Wonderful interview, questions were to the point. Negi ji always best
धन्यवाद राकेश जी। हमारी कोशिश सिर्फ़ सतही इंटरव्यू करने की नहीं बल्कि एक वैल्युएबल इंटरव्यू करने की रहती है। उम्मीद है कि हम वो कर पाए होंगे।
बहुत बहुत प्रणाम पूज्य नरेन्द्र सिंह नेगी जी को,
भगवान का अवतार है गढ़रत्न नेगी जी।।
Shaandar interview
बहुत सुन्दर साक्षात्कार °®
उत्तराखण्ड की आत्मा हैं, नरेन्द्र सिंह नेगी जी।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
सही कहा.
bhut sundar ghughuti team ....
bhut hi sundar interview liya aapne ...interview bhut dekhe h negiji ke pr ye wala badiya hai ........
aur isme dekh kr lg rha h Negiji ko b mja aa rha hai ...
बहुत-बहुत धन्यवाद आकाश जी। हमें ख़ुशी है कि आपको हमारा ये इंटरव्यू पसंद आया। आगे भी कोशिश करेंगे कि आपके लिए कुछ बेहतर पेश करते रहें। धन्यवाद
नेगी जी आप हमारी inspretion हो। जो हम बाहर अपना राज्य छोड़ कर कार्यरत हैं। हमें गर्व है। आप पर और khusnaseeb हैं। जो आपका जन्म हमारे आपका हम सबके उत्तराखंड में हुआ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩 जय देव भूमि उत्तराखंड यूंही बचाएं रखें हमारी उत्तराखंड की संस्कृति को। और आपसे एक विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि आप उन लोगों पर एक गीत ऐसा जरूर बनाएं। जो बिना मतलब के उटपटांग गीत बना रहे हैं।
सही कहा आपने।
सादर प्रणाम नेगी जी। सत नमन
Aapko कोटि कोटि प्रणाम करता हूं सर
Bahut hi sundar ❤❤❤❤
बहुत सुन्दर।
बहुत सुन्दर 🙏
आने वाली पीढ़ी के लिये आप प्रकाश स्तम्भ हैं गायकी की हर विधा के आप बेजोड़ पुरोधा हैं
आपको शत-शत नमन
सही कहा आपने।
Jay gurudev ji
सही कहा.
Bahut sunder negi ji
शत शत नमन श्रद्धेय नेगी जी ! ❤❤❤❤❤