Child Psychology को समझें बच्चों पर दबाव डालना खतरनाक है। Rat Race of Marks in Exams Parenting Tips
HTML-код
- Опубликовано: 2 дек 2024
- #parenting #parentingtips #childpsychology
बच्चों पर दबाव डालना कितना भारी पड़ सकता है इसके कई उदाहरण आए दिन मिलते हैं। नंबर की दौड़ में बच्चों को झोंकना बहुत खतरनाक है। सभी बच्चे संभावनाओं से भरे हुए हैं उनकी संभावना को पहचानना भर माता पिता की जिम्मेदारी है। अपने सपनों को बच्चों पर थोप तो दिया जाता है लेकिन ये बच्चों के सपनों को कुचल देता है। बच्चों के सपने निश्चित ही आपके सपनों से ज्यादा बेहतर होंगे क्योंकि ये उनके अपने सपने हैं। वो अपने विषय में जितना जानते हैं उतना कोई और नहीं। ये बात अलग है न जानने वाले माता पिता हमेशा यही मान कर चलते हैं कि बच्चों की बेहतरी वो खुद जानते समझते हैं। हां समस्या तब होते हैं जब बच्चों को पर खोलने का मौका ही न मिला हो। उनका मस्तिष्क कुछ इस तरह से तैयार कर दिया गया हो कि वो बिना माता पिता के कोई निर्णय ले ही न पाएं। ऐसे माहौल में बच्चे भी यही सोचने लगते हैं कि माता पिता उनके विषय में उनसे ज्यादा जानते हैं।