Special Report - Mughal Garden | मुगल गार्डन

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 фев 2025
  • रंग-बिरंगे...महकते...मनमोहक फूलों की दुनियां का नाम है...राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन....जो देश और दुनिया के बेइंतहा खूबसूरत बागों में से एक है। मध्य युगीन विरासत...मुगल कालीन और आधुनिक कला का बेज़ोड़ संगम है...राष्ट्रपति भवन का मुगल गॉर्डन, ये गार्डन खूबसूरती और विविधता का अनूठा मेल है। स्वतंत्रता से पहले राष्ट्रपति भवन का नाम वायसराय हाउस हुआ करता था। जब 1911 में अंग्रेजों ने ये तय किया कि अब भारत की राजधानी कोलकाता की जगह दिल्ली होगी...तो उस समय वायसराय हाउस...जो अब राष्ट्रपति भवन है...उसे नए तरीके से डिज़ाइन करने के लिए महान वास्तुकार एड्विन लैंडसियर लुटियंस को इंग्लैंड से भारत बुलाया गया....लुटियंस मुगल कला से बेहद प्रभावित थे...लिहाजा राष्ट्रपति भवन और उसके बागीचों में मुगल कला की विशेष छाप दिखाई देती है। राष्ट्रपति भवन का मुगल गॉर्डन...खूबसूरती और विविधता का एक अनूठा संगम है।
    एंकर और प्रोड्यूसर
    अमृता चौरसिया
    स्क्रिप्ट और स्वर
    अमृता चौरसिया
    कैमरा
    अविनाश निगम
    अरविंद साक्या
    लवकुश कुमार
    एडिटर
    अनिल बर्णवाल
    ग्राफिक्स संयोजन
    मयूरी चौधुरी

Комментарии • 108