- Видео 781
- Просмотров 1 576 419
Krishna Kripa
Индия
Добавлен 3 июл 2020
यह संसार दुःखों का घर है। यहाँ सुख की आशा करना बेकार है। सुख के लिए किए गए हमारे सारे भौतिक कार्य अवश्य विफल होंगे। यह कलह का युग है अर्थात यहाँ छोटी-छोटी बात पर बड़े-बड़े झगड़े हो जाते हैं।
अगर आप सुखी होना चाहते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण की शरणागति, श्री कृष्ण का भजन, श्री कृष्ण की कथा और कीर्तन के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है।
आप सभी को कृष्ण की ओर ले जाने के लिए ही इस चैनल की शुरुआत की गई है। आप सभी प्रामाणिक, शुद्ध कृष्ण कथाओं का श्रवण करें और अपना जीवन सफल करें। साथ ही अपने परिवार, अपने समाज, अपने पड़ोस और अपने मित्रों को भी भगवान् श्री कृष्ण की इन प्रामाणिक और शुद्ध कथाओं का श्रवण करने के लिए प्रेरित करें। वे आपका यह उपकार कभी नहीं भूलेंगे।
सदा भगवान श्रीकृष्ण का नाम जपिये और सदा सुखी रहियेः-
“हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।”
अगर आप सुखी होना चाहते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण की शरणागति, श्री कृष्ण का भजन, श्री कृष्ण की कथा और कीर्तन के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है।
आप सभी को कृष्ण की ओर ले जाने के लिए ही इस चैनल की शुरुआत की गई है। आप सभी प्रामाणिक, शुद्ध कृष्ण कथाओं का श्रवण करें और अपना जीवन सफल करें। साथ ही अपने परिवार, अपने समाज, अपने पड़ोस और अपने मित्रों को भी भगवान् श्री कृष्ण की इन प्रामाणिक और शुद्ध कथाओं का श्रवण करने के लिए प्रेरित करें। वे आपका यह उपकार कभी नहीं भूलेंगे।
सदा भगवान श्रीकृष्ण का नाम जपिये और सदा सुखी रहियेः-
“हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।”
Видео
when does our bhakti sadhna begin
Просмотров 712 часа назад
#MustSurrender #Initiation #Padashray #Sharanagati #CompulsorySurrender #Prabhupada #ISKCON
What is Uttama Bhakti
Просмотров 614 часа назад
#BestBhakti #TopMostBhakti #UttamaBhakti #Anusheelanam #Prabhupada #ISKCON
How to Identify Guru
Просмотров 8814 часов назад
#SpiritualMaster #Guru #LoveOfGod #Krishna #Harimohandas
कृष्ण द्वारा रुक्मी को दंड | Krishna Punishes Rukmi | Day 6: Jaipur 2024
Просмотров 47121 день назад
Krishna Katha from Krishna Book Recorded on 19th June 2024 at Sri Sri Dayalu Nitai Chaitanya's Brahmotsava, Mansarovar, Jaipur, India Speaker: HG Harimohan Das
Krishna kidnaps Rukmini | Day 5: Jaipur 2024
Просмотров 289Месяц назад
Krishna kidnaps Rukmini | Day 5: Jaipur 2024
How much attention should one pay to the words of devotees?
Просмотров 85Месяц назад
How much attention should one pay to the words of devotees?
भगवान् जब चाहेंगे तो हमसे भजन करा लेंगे
Просмотров 1672 месяца назад
भगवान् जब चाहेंगे तो हमसे भजन करा लेंगे
Radhe radhe 🙏
शुद्ध भक्ति तात्पर्य अन्य अभिलाषा शून्य 🙏🏻 शरीर, मन वाणी से भगवान की सेवा करना 🙏🏻 प्रवृत्ति मूलक शरीर से हरि गुरु की सेवा करना🙏🏻 वाणी से हरि ग़ुरू के रूप गुण लीला इत्यादि का वर्णन करना🙏🏻 और मन से सदा हरि गुरु का चिंतन करना प्रीति पूर्वक रूप गुण लीला का चिंतन करना❤ नृवृत्ति मूलक सेवा में अपराध ना होने पाए। सावधानी बरतना उत्तम भक्ति है। भगवान की सेवा से कभी मुक्ति ना मिले और भगवान की सेवा खूब प्रीति पूर्वक हो ❤❤❤जय प्रभुपाद ji🙏🏻
Hare krishna
Thanks prabhu ji 😊😊
Mane aapki sari beat stkh lee hai
Hare krishna prabhu G mene ye beat seekhe lee me ab isckon me sabse jada accha mridang bajata hu
Hariiiii bolllll 🙏
जीवन का मूल प्रयोजन / लक्ष्य भगवद भक्ति है क्योंकि इसी से राधा कृष्ण चरण युगल की सेवा प्राप्त होगी।
# गुरु को श्री गुरु कहते हैं। श्री अर्थात प्रेम संपदा से युक्त। # प्रेम अनिर्वचनीय होता है।
Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare.. Prabhu ji hare Krishna ..
🙏🙏🙏🙏
New Mridanga lesson coming fast Prabhu 🙏
Hariiiii bolllll 🙏 🙇♀️
Hariiiii bolllll 🙏 ♥️ jai shrila prabhupada 🙏 🙇♀️🙇♀️jai harimohan prabhu 🙏🙇♀️🙇♀️
Krishna
शाब्दिक शरणागति नहीं होनी चाहिए अंतःकरण से शरणागति होनी चाहिए 🙏🏻 काल तुष्टि से तो जीवन ही निकल जाता है, आध्यात्मिक दृष्टि से आदमी जीवन भर पछताता है। हे मानव समय रहते भजन कर ले 🙏🏻 मिलेगी ना ये जिंदगी दोबारा जय प्रभुपाद 🙏🏻
मन का दावानल केवल हरिनाम के रस से बुझेगा। मेरे ग़ुरू ने पिलाया हरिनाम रस ❤ हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे 🙏🏻 भजन के अमृत का स्वाद जिसे पता चल जाये फिर तो धन्य हो जाये जीवन 🙏🏻जय प्रभुपाद जी 🙏🏻
वाह कितना सुन्दर दृश्य सखियाँ सेवा कर रही हैं,❤ ग़ुरू के आदेशों का विश्वासपूर्वक पालन करने से ऐसा सम्भव हो सकता है। मैं चैतन्यमहाप्रभु के दासों की दासी ऐसी अभिलाषा रखना चाहती हूँ परन्तु पतित मन बाधा बन रहा है 🙏🏻 हे ग़ुरू मेरे मन को शुद्ध कर दीजिए, कृपा करिये 🙏🏻जय प्रभुपाद ji 🙏🏻हरे कृष्णा 🙏🏻
Hariiiii bolllll 🙏 ♥️
श्रील प्रभुपाद जी की जय हरी मोहन प्रभुजी की जय
All glories to srila Prabhupada ❤❤❤
Hariiiii bolllll 🙏 ♥️ 🙇♀️
Krishna Krishna
रूप गोस्वामी पाद ने भक्ति रसामृत सिंधु में भक्ति के 64 अंगों का वर्णन किया है , उनमें से तीन को उन्होंने भक्ति मार्ग में प्रवेश के तीन द्वार बताया है... 1..गुरु पादाश्रय 2..गुरु से हरि नाम ग्रहण और गुरु के प्रशिक्षण के अंतर्गत समस्त कर्म सम्पादन 3..इस विश्वास के साथ गुरु की सेवा करना कि _श्री गुरु चरण पदम् केवल भक्ति सद्म(केवला भक्ति की प्राप्ति के लिए एकमात्र आश्रय यही हैं)
Thank you so much prabhu❤
Mere Apradh shama karo Gaur Hari
Hare Krishna hare Krishna ❤ Krishna Krishna hare hare ❤hare ram hare ram❤ram ram ram hare hare 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Hare krishna 🙏🏼
Jay jaganntha🙏🙏🙏
Is it 2 taal?
नंद नंदन के स्मरण के लिए इससे सुंदर भजन नहीं सुना आज तक। मेरी प्रार्थना है बृज प्रिया गोपिका से कि मेरे अंत समय में उनके प्रिय का स्मरण कोई मुझे इस भजन के द्वारा कराए , ताकि दोनों की नित्य सेवा प्राप्त कर मैं कृतार्थ हो पाऊं।
बलराम जी ने रोमहर्षण को क्षमा क्यों नहीं किया ? यदि बलराम जी क्षमा कर देते तो इसकी सम्मान की भूख बढ़ती जाती ..निषिद्ध आचरण शुरू हो जाता...महा पातकी बन जाता... विधर्मी (अपने धर्म की निंदा)हो जाता , और अंततः परधर्मी हो कर बहुत समझाने पर भी परधर्म से निवृत्त होने की इच्छा से रहित हो जाता और अपने साथ अपने सारे अनुयाइयों का पतन करा देता
बलरामजी ने रोमहर्षण का वध इसलिए किया कि वे धर्म ध्वजी (धार्मिक होने का दिखावा करने वाला) प्रचारक को यह भयानक दंड देकर सामान्य जन को सुरक्षित करना चाहते थे। बहुत से ऐसे व्यक्तियों का वध उन्होंने किया था , परंतु यदि ऐसा व्यक्ति व्यास आसन पर भी बैठ जाए तो भी बलराम जी उसे भयंकर दंड देंगे,ऐसे अभिनय से वह बच नहीं सकता। वे चाहते तो स्थिति का सुधार करने के लिए प्रवचन कर सकते थे , परंतु उन्होंने यह कदम उठाया एक उदाहरण स्थापित करने के लिए कि सामान्य जन यह समझ सके कि जिसका आचरण शास्त्रोक्त नहीं , वह वास्तव में व्यास गद्दी का अधिकारी नहीं है। इसके अतिरिक्त बलराम जी ने विचार किया कि यदि इसे क्षमा भी कर दूं , तो भी अपने दोषों के कारण तो यह नष्ट हो ही जाएगा , और साथ ही अन्यों को भी नष्ट कर देगा ...धर्म ध्वजियों , पंडित अभिमानियों की परंपरा चल पड़ेगी,अतः उचित होगा कि इसे यहीं समाप्त कर दिया जाए। वास्तव में बलराम जी हर समय कृष्ण की सेवा के भाव में ही मग्न रहते हैं , अतः उन्होंने विचार किया कि इस प्रकार के लोग श्रीकृष्ण लीला कथा को दूषित कर देंगे , अतः इसका वध ही उचित है। बाद में विनम्रता वश उन्होंने प्रायश्चित भी स्वीकार किया। 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
I was able to imagine prabhuji's expressions in each line. Hari bol.❤
Jay sri Krishna ❤😊😊☺️
Hari bol ❤🙏
Jay Shri prabhupad. I am a girl. but I learn mridanga from you. ❤.Radhe Radhe Hare Krishna ❤🙏❤
প্রানাম মাতাজি।🙏🙏🙏
Missing your lovely expressions😅
Me too
सब जानने वाला किसी से कुछ क्यों पूछता है? विनोद के लिए😊
अधिष्ठानम तथा कर्ता....वाले श्लोक में चेष्टा =स्मरण
हरि नाम हरि नाम हरि नाम सार मिलेगा न मानव जन्म फिर बार बार
Provuji jhumur Taal first beat Mantra ka aupor ak video. Please provuji 🙏
Please mridang ke lessons bhejiye
Amazing bhajan ❤❤❤❤❤
Hare krishna ❤ hari hari bol ❤
Hariiiiiiiiiiii bollllllllllll 🙇♀️ ♥️ ❤️
Mere jagvandan mere pranan dhan❤❤❤❤❤
Hariiiiiiiiiiii bollllllllllll 🙏🙏🙇♀️🙇♀️🙇♀️
Hari bol 🙏🏻🙏🏻 😍😍😍 bahut beautiful, लुटेरा चित चोर 🙈💞💞💞