आपका व्यक्तित्व असाधारण हैं अंकल जी। आप जितना उम्दा गायक हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं, मुझे याद हैं जब मेरे पापा जी के देहांत के बाद आपने शोक प्रकट करने के लिए मुझे फ़ोन किया उससे प्रतीत होता हैं की आप जमीन से कितने जुड़े हुये हैं। मेरे पापाजी स्व: भरत सिंह गुसांईं जी T-Series उनके कितने गायक दोस्त थे उत्तराखंड से पर उनमें से केवल आपने और कैंथुरा जी ने ही कॉल की। भगवान बद्रीविशाल की कृपादृष्टि आप पर सपरिवार बनी रहे🙏।
Abhi bhi bahut bhedbhav hai UK main. Pritam dada .UK main hi nahi aap duniyaain kahi bhi Jaao .UK wala milega wo dusaro ko bolega aapke personal category ke bare main. Main apke friends ramlal panchola Ka friend hoon London wale kaa
उत्तराखंड की शान जागर सम्राट श्रीमान प्रीतम भरतवाण जी को शुभकामनाओं सहित सादर अभिवादन आपकी सफलता आपकी अमृतवाणी को सुनने के लिए हर गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी भाई बहन सुनने के लिए तत्पर रहते हैं आपकी दीर्घ की खातिर मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत देवभूमि उत्तराखंड
संघर्ष एवं मेहनत ही व्यक्ति को एक आदर्श व्यक्तित्व में ढालती है। आज परिणाम हम सब के सामने है कि उत्तराखंड को एक ऐसा व्यक्तित्व मिला जिसने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, लोक वाद्य यंत्र, लोकगीत, जागर, पंवाड़े को विश्वस्तर न केवल पहचान दिलाई बल्कि उच्चस्तर का सम्मान दिलवाया। आज अगर नई वाली पीढी ढोल दमाऊ, जागर एवं अपनी लोकसंस्कृति की ओर वापिस जा रही है तो इसका श्रेय आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी को ही जाता है। भरतवाण जी नई पीढी के लिए सदैव प्रेरणा एवं आदर्श रहेंगे। हम उत्तराखंड के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है जो हमारे पास आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी जैसे संस्कृति संरक्षक एवं आदर्श व्यक्तित्व वाले व्यक्ति है। सादर प्रणाम🙏🙏🙏
जी बिलकुल, भरतवाण जी का उत्तराखण्ड के लोकसंगीत और संस्कृति को आगे बढ़ाने, देश-विदेश तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान है। और आपने समय देकर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए, हमारी पूरी टीम को अच्छा लगा। उम्मीद है आपने चैनल को सब्सक्राइब भी कर लिया होगा।
पद्मश्री प्रीतम भर्तवान जी नमस्कार। इस साक्षात्कार के माध्यम से आपको नज़दीक से जानने का मौक़ा मिला। जागर के इतिहास और उसके महत्व से सभी दर्शको को अवगत कराने के लिए आपका धन्यवाद।
बहुत ही सुंदर मेरे पास शब्द नहीं हैं आप के द्वारा किया गया गायन शैली में निर्मित जागर।बहुत कम लोग जानते हैं कि आप इतनी ज्यादा गहराई से गायन करते हैं। धन्यवाद।
परम श्रद्धेय, जागर सम्राट ,पद्मश्री विभूषित,लोक विधा,लोक गीत,लोक प्रथा,कुल, वंशानुगत पुरखों के परमाशीर्बाद के धनी जन प्रिय डा प्रीतम भरतवाण जी को शत शत नमन
एक ब्राह्मण होने के नाते में उत्तराखंड सरकार से सभी ओजी जागरियों के लिए विशेष सहायता की गुजारिश करता हूं , क्योंकि इन्ही के हाथों अब पहाड़ की संस्कृति अपने अंतिम चरण पर जीवित है , अगर उन्होंने भी हाथ छोड़ दिया तो संस्कृति का पुनरुत्थान करना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा .... और मेरा हाथ जोड़कर सभी जागरियों से निवेदन है की अपनी इस कला को निरंतर आगे बढ़ाते रहें .... अगले आने वाले कुछ वर्षो में आप ही उत्तराखंड की संस्कृति के भविष्य हो .... धन्यवाद 🙏
@@ghughuti_official जी बिल्कुल मैं अपने पहाड़ी लोग हो या कोई भी जिस भी चैनल पर जाती हूं लाइक सब्सक्राइब जरूर करती हूं,,एक दूजे का सपोर्ट जरूरी है न,,,कुछ तो लगना नहीं,,,
नमस्कार आप तें ! इस साक्षात्कार के माध्यम से श्री प्रीतम भरत्वान जी और उत्तराखंड के लोग सांस्कृतिक पंवाडे एवं जागरों को ओर भी गहराई से जाननें एवं समझने का मोका मिला ... धन्यवाद विकास जी एवं घुघुती टीम 🎉❤
गुरु जी के चरणों में प्रणाम। मार्गदर्शक और प्रेरणादायी साक्षात्कार जिसमें आपने अपने जीवन का संघर्ष का वर्णन किया। मैं आपको सदैव सुनता रहता हूं। बस आपसे मिलने की इच्छा और आपसे सीखना चाहता हूं गुरू जी। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सामाजिक भेदभाव जातिवाद,और हींन भावना से देखने के कारण ही औजी के हाथ से ढोल छूट रहा है। मेरे दादा जी भी ढोल सागर के बहुत बड़े ज्ञाता थे,और चमोली में जानेमाने थे।लेकिन सामाजिक भेदभाव और जातिवाद भेदभाव के कारण उन्होंने फिर न मेरे पिताजी ।न मेरे चाचा जी, और न ही हमको सिखाया वो ढोल वही तक सीमित रह गए। आज के युग मे भी आप गढ़वाल में देखो तो सबसे बुरी स्तिथि औजियो की है। सामाजिक,आर्थिक,स्थिति से 50 साल पीछे चल रहे है
Waahh. Aap satatu ho Preetam ji. Kya gyaan he Jo virasat me vi Mila or seekhne ka junoon aap me raha..use bar bar Pranam. Man khus ho gaya apni sanskriti ke bare me. Aap ne jo Oji samaj ke bare me vi bahut achha kaha he... Interview lene Wale bhula ne vi bahut hi rochak or manje hue prashn puche.Aap savi par Mata Rani ki kripa bani rahe... Govind Singh Rana. Indore. MP Gram Bheti..Vinay Khal, Tehri Gadhwal.
फूहड़ता का बोलबाला है नये जमाने के गायक और संगीतज्ञ तो पैसा और अपनी कहीं का ईंट कहीं रोड़ा इक्कठे करते हुए घुमते रह जायेंगे बस रीमिक्स 😂 प्रीतम जी मुकाबले करना मुश्किल है 👌👌
Bahut hi Shandaar Interview tha 👍 Ye interview dekhne k baad mujhe bahut kuchh pata chal hamare uttarakhand ki sanskriti k bare me or me bhi deewana ho gaya Pritam Bhartwan ji ka 🙏 Great job Vikas bhai 👍
वाह नमन है जागर साम्राट प्रीतम भरतवाण जी को और आपने एक बहुत बड़ी बात कही कि जब भी जन्म मिले ऑजी परिवार में मिले यू ही कोई प्रीतम भर्तवान नहीं बनता 🙏🙏 आपने हमारी संस्कृति को संजोये रखा है
Mere paas sabd nahi hain pritam ji ki prashansa karne ke liye sath hi ghughuti team aur anchor mahoday ke liye bhi, bahut hi sunder prastuti aap ase hi hamare alakaron aur anya vyakti visheshon ka jo ki hamare uttarakhand ko aage badha rahe hain unka interview lete rahen taki desh duniya aur hamari peedhi aur aane wali peedhiyon ko hamari sanskriti ko janane pahchanane ka mauka mile, Dhanyavaad sir ji
प्रीतम भरतवाण जी उत्तराखंड संगीत जगत के वो अनमोल हिरे है जिन्होंने पूरी दुनिया में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को पहचान दिलाई है, उनके इस इंटरव्यू को देख कर उन्हें और करीब से जानने का अवसर मिला. घुघूती की टीम को मेरा धन्यवाद.
@ghughuti_official शहर में बैठे ऐसे कलाकारों की हम गांव के लोगों को ना तो गाने सूने की जरूरत है न ही इनके विचार जानने की। इनका इंटरव्यू जिस दिन इनके गांव में हो और जिस दिन ये गांव को बचाने की बात करेंगे उस दिन हम इन्हें एक सच्चा कलाकार मानेंगे
@@RawatGVlogs1 आदरणीय रावत जी आप अरेंज कर कब कन गौं म इंटरव्यू और गौं बणोंण क खातिर आप मु क्य प्लानिंग च कृपया शेयर करा वै क बाद कोशिश नि होल़ी त तब अपणी नकारात्मक बात बोल्या, दूसरी बात क्वी जरुरी नि कि गौं म रैक ही गौं क भले कि बात करि सकदन शहरू प्रदेश म रेक भी और अच्छी तरह सि होई सकद वू त मजबूरी च भाई शहरों म औणु नथर कु अभागि होलु यनु जु अपणी मां अपणां गौं-ग्वठ्यारों तै खुशी खुशी छोडण चांद होलू 🙏 आप गौं हम होला भौत अच्छी बात च पर बिगर शहरों प्रदेशू जायों अपणां गौं कु भलु नि होई सकद। सोच बदला भाई भौत कुछ बदली सकदन 🙏🙏
@jyotisinghrathore6075 जी बिलकुल, @RawatGGarhwaliVlogs अगर आप गाँव में इंटरव्यू अरेंज करते हैं तो हम ज़रूर आएंगे। @RawatGGarhwaliVlogs ने यही कमेंट 15 से 20 बार पोस्ट किया जो कि हमें डिलीट करना पड़ा। इतना समय किसी सृजनात्मक काम में भी लगाया जा सकता था। @jyotisinghrathore6075 के उत्तर से शायद आप सहमत हों। चलिये on a lighter note, अपने सुझाव साझा करते रहें ..😀
इस एपिसोड को देख के ये जरूर समझ आगया की पैसा इंसान को ही नही बल्कि हमारे व्यवहार, संस्कृति और हमारी नस्ल को भी बदल देता है। आने वाले समय में उत्तराखंड की संस्कृति शायद शहरों में ही दिखाई दे।
@@ghughuti_official शहर में बैठे ऐसे कलाकारों की हम गांव के लोगों को ना तो गाने सूने की जरूरत है न ही इनके विचार जानने की। इनका इंटरव्यू जिस दिन इनके गांव में हो और जिस दिन ये गांव को बचाने की बात करेंगे उस दिन हम इन्हें एक सच्चा कलाकार मानेंगे
तो आप किस तरीक़े का संगीत सुनना पसंद करते हैं Hip-hop, Roc या Pop 😀 पहाड़ी संगीत तो आप शायद सुनते नहीं होंगे क्योंकि ज़्यादातर की रिकॉर्डिंग तो शहरों में ही हुई है। वैसे आपके इसी प्रश्न का जवाब हमने अपने दूसरे चैनल @ghughuti_news पर विस्तार से दिया है।
Inspirational story.... Though for me there was some language barrier as i couldn't understand Garhwali properly but yet i understood some wordings from his song... May be that's the key elements of music... And also wanna Praise him for having the entire interview in Hindi. Sir speaks Hindi sabd so well..... And very congratulations team @ghughuti i have just noticed you have 1k🎉
Yes really inspirational.. शब्द भले ही आपको कम समझ आए हो पर आशा है संगीत की भाषा और संगीतकार की भावनाएँ आप तक ज़रूर पहुची होगी.. आप हमारा चैनल देखते रहिये, गढ़वाली और कुमाऊँनी भी आपको जल्द समझ आने लगेगी 😀
I still remember when you came to the Haldwani campus during the 2022 Holi Mahotsav. At that time, Mr. Kamal Ghanshala offered your group a Free distance MBA, and you enthusiastically encouraged your team to fill out the MBA forms. I mention this not only to highlight your artistic talents but also to let your audience know that you are not just a great artist but also a wonderful person. I was welcoming guest manager at that time from GEHU Haldwani
11:00 पर आपने autotune के बारे में बहुत अच्छी बातें कही और ये आज की सच्चाई है। किंतु में भी खुद से सॉफ्टवेयर पर music बनाता हूं और पहाड़ी रैप और समाज की समस्याओं के बारे में लिखता और गाता हूं। में मंचों पर भी गाता हूं में सही हूं या गलत
Dhanyawad GHUGHUTI channel aur Vikas joshi ji
Bahut bahut Dhanyawaad. Aapne channel subscribe kiya??
आपका व्यक्तित्व असाधारण हैं अंकल जी। आप जितना उम्दा गायक हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं, मुझे याद हैं जब मेरे पापा जी के देहांत के बाद आपने शोक प्रकट करने के लिए मुझे फ़ोन किया उससे प्रतीत होता हैं की आप जमीन से कितने जुड़े हुये हैं। मेरे पापाजी स्व: भरत सिंह गुसांईं जी T-Series उनके कितने गायक दोस्त थे उत्तराखंड से पर उनमें से केवल आपने और कैंथुरा जी ने ही कॉल की। भगवान बद्रीविशाल की कृपादृष्टि आप पर सपरिवार बनी रहे🙏।
जी भरतवाण जी जैसा असाधारण व्यक्तित्य कम देखने को मिलता है।
Abhi bhi bahut bhedbhav hai UK main. Pritam dada .UK main hi nahi aap duniyaain kahi bhi Jaao .UK wala milega wo dusaro ko bolega aapke personal category ke bare main. Main apke friends ramlal panchola Ka friend hoon London wale kaa
@@ghughuti_official❤😊
उत्तराखंड की शान जागर सम्राट श्रीमान प्रीतम भरतवाण जी को शुभकामनाओं सहित सादर अभिवादन आपकी सफलता आपकी अमृतवाणी को सुनने के लिए हर गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी भाई बहन सुनने के लिए तत्पर रहते हैं आपकी दीर्घ की खातिर मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं जय श्री राम इंस्पेक्टर रिटायर्ड कुंवर सिंह रावत देवभूमि उत्तराखंड
संघर्ष एवं मेहनत ही व्यक्ति को एक आदर्श व्यक्तित्व में ढालती है। आज परिणाम हम सब के सामने है कि उत्तराखंड को एक ऐसा व्यक्तित्व मिला जिसने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, लोक वाद्य यंत्र, लोकगीत, जागर, पंवाड़े को विश्वस्तर न केवल पहचान दिलाई बल्कि उच्चस्तर का सम्मान दिलवाया। आज अगर नई वाली पीढी ढोल दमाऊ, जागर एवं अपनी लोकसंस्कृति की ओर वापिस जा रही है तो इसका श्रेय आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी को ही जाता है। भरतवाण जी नई पीढी के लिए सदैव प्रेरणा एवं आदर्श रहेंगे। हम उत्तराखंड के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है जो हमारे पास आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी जैसे संस्कृति संरक्षक एवं आदर्श व्यक्तित्व वाले व्यक्ति है।
सादर प्रणाम🙏🙏🙏
जी बिलकुल, भरतवाण जी का उत्तराखण्ड के लोकसंगीत और संस्कृति को आगे बढ़ाने, देश-विदेश तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान है। और आपने समय देकर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए, हमारी पूरी टीम को अच्छा लगा।
उम्मीद है आपने चैनल को सब्सक्राइब भी कर लिया होगा।
पद्मश्री प्रीतम भर्तवान जी नमस्कार। इस साक्षात्कार के माध्यम से आपको नज़दीक से जानने का मौक़ा मिला। जागर के इतिहास और उसके महत्व से सभी दर्शको को अवगत कराने के लिए आपका धन्यवाद।
जी, अपने जीवन की कहानी साझा करने के लिए डॉ० भरतवाण जी का दिल से आभार।
आपको बहुत बहुत बधाई क्योंकि आपने श्री प्रीतम भरतवाण जी का साक्षात्कार दिखाया।। मां भगवती की उनपर कृपा हमेशा बनी रहे।।
बहुत ही सुंदर मेरे पास शब्द नहीं हैं आप के द्वारा किया गया गायन शैली में निर्मित जागर।बहुत कम लोग जानते हैं कि आप इतनी ज्यादा गहराई से गायन करते हैं। धन्यवाद।
जी बहुत गहराई से गायन करते हैं भरतवाण जी।
और घुघुती को Subscribe जरुर कर लीजिए
हमारी संस्कृति के प्रेरणास्रोत है परम् आदरणीय भरतवाण जी..!!
जी बिलकुल, प्रीतम भरतवाण जी जैसे लोग उत्तराखण्डी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं।
और आपने चैनल तो सब्सक्राइब कर लिया ना??
🙏❤❤ आप हमारा मान सम्मान उत्तराखंड की शान हो
जी बिलकुल..
और घुघुती को Subscribe ज़रूर कर लीजिए
परम श्रद्धेय, जागर सम्राट ,पद्मश्री विभूषित,लोक विधा,लोक गीत,लोक प्रथा,कुल, वंशानुगत पुरखों के परमाशीर्बाद के धनी जन प्रिय डा प्रीतम भरतवाण जी को शत शत नमन
😅 बहुत ही सुन्दर दृश्य मान्यवर जी हमारे उत्तराखंड की शाम
एक ब्राह्मण होने के नाते में उत्तराखंड सरकार से सभी ओजी जागरियों के लिए विशेष सहायता की गुजारिश करता हूं , क्योंकि इन्ही के हाथों अब पहाड़ की संस्कृति अपने अंतिम चरण पर जीवित है , अगर उन्होंने भी हाथ छोड़ दिया तो संस्कृति का पुनरुत्थान करना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा .... और मेरा हाथ जोड़कर सभी जागरियों से निवेदन है की अपनी इस कला को निरंतर आगे बढ़ाते रहें .... अगले आने वाले कुछ वर्षो में आप ही उत्तराखंड की संस्कृति के भविष्य हो .... धन्यवाद 🙏
आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी की जीवनी लोगों तक पहुंचाने के लिए घुघूती का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप भी धन्यवाद। आशा है आपने चैनल को सब्सक्राइब कर लिया होगा और वीडियो को शेयर भी कर दिया होगा।
जमीन से जुड़े है प्रीतम भटवान जी,,बहुत अच्छी वार्ता प्रस्तुति,,,
आपका धन्यवाद। आशा है आपने घुघुती चैनल को Subscribe भी कर लिया होगा।
@@ghughuti_official जी बिल्कुल मैं अपने पहाड़ी लोग हो या कोई भी जिस भी चैनल पर जाती हूं लाइक सब्सक्राइब जरूर करती हूं,,एक दूजे का सपोर्ट जरूरी है न,,,कुछ तो लगना नहीं,,,
नमस्कार आप तें ! इस साक्षात्कार के माध्यम से श्री प्रीतम भरत्वान जी और उत्तराखंड के लोग सांस्कृतिक पंवाडे एवं जागरों को ओर भी गहराई से जाननें एवं समझने का मोका मिला ... धन्यवाद विकास जी एवं घुघुती टीम 🎉❤
धन्यवाद महाजन जी। हमें खुशी है कि आपको ये इंटरव्यू पसंद आया। देखते रहिए। अपने सुझाव देते रहिए।
😂🎉😢😮😅😮
भरतवाण जी जितने बड़े गायक कलाकार हैं उससे भी ज्यादा down to earth , humble हैं कोई अंहकार नही है यही विशेषता एक कलाकार की सबसे बड़ी पहचान होती है
जी एकदम सही कहा आपने।
देखते रहिए और ऐसे ही अपनी प्रतिक्रिया देते रहिए।
बहुत बेहतरीन साक्षात्कार।
अन्य महानुभावों के साक्षात्कारों का इंतजार है °®
गुरु जी के चरणों में प्रणाम। मार्गदर्शक और प्रेरणादायी साक्षात्कार जिसमें आपने अपने जीवन का संघर्ष का वर्णन किया। मैं आपको सदैव सुनता रहता हूं। बस आपसे मिलने की इच्छा और आपसे सीखना चाहता हूं गुरू जी। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जानकर ख़ुशी हुई कि आपको वीडियो प्रेरणादायी लगा।
ऐसे ही देखते रहिए और घुघुती को Subscribe ज़रूर कर लीजिए।
सामाजिक भेदभाव जातिवाद,और हींन भावना से देखने के कारण ही औजी के हाथ से ढोल छूट रहा है।
मेरे दादा जी भी ढोल सागर के बहुत बड़े ज्ञाता थे,और चमोली में जानेमाने थे।लेकिन सामाजिक भेदभाव और जातिवाद भेदभाव के कारण उन्होंने फिर न मेरे पिताजी ।न मेरे चाचा जी, और न ही हमको सिखाया वो ढोल वही तक सीमित रह गए।
आज के युग मे भी आप गढ़वाल में देखो तो सबसे बुरी स्तिथि औजियो की है।
सामाजिक,आर्थिक,स्थिति से 50 साल पीछे चल रहे है
Sahi bt h bhai apki pr ak bade admi ki koi jati n hotti.jese pritam ji
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👌अति सुन्दर प्रस्तुति सर कोटि कोटि प्रणाम लाजबाव जय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की 💓🙏🏻👍👌
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
जय बद्री विशाल।
आदरणीय प्रीतम भरतवाण जी बहुत अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैँ, आदरणीय नरेन्द्र सिंह नेगी जी के बाद वही महान गायक हैँ, इनके गीत मुझे बहुत पसंद हैँ।
Waahh. Aap satatu ho Preetam ji. Kya gyaan he Jo virasat me vi Mila or seekhne ka junoon aap me raha..use bar bar Pranam. Man khus ho gaya apni sanskriti ke bare me. Aap ne jo Oji samaj ke bare me vi bahut achha kaha he... Interview lene Wale bhula ne vi bahut hi rochak or manje hue prashn puche.Aap savi par Mata Rani ki kripa bani rahe...
Govind Singh Rana.
Indore. MP
Gram Bheti..Vinay Khal,
Tehri Gadhwal.
सच्चे जागर सम्राट हैं प्रीतम जी❤❤
बाकी लोगों को बहुत कुछ सीखना है अभी इनके बराबरी में आने के लिए
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी वाकई में अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं।
और घुघुती चैनल को Subscribe तो किया ना??
फूहड़ता का बोलबाला है नये जमाने के गायक और संगीतज्ञ तो पैसा और अपनी कहीं का ईंट कहीं रोड़ा इक्कठे करते हुए घुमते रह जायेंगे बस रीमिक्स 😂
प्रीतम जी मुकाबले करना मुश्किल है 👌👌
Bahut hi Shandaar Interview tha 👍
Ye interview dekhne k baad mujhe bahut kuchh pata chal hamare uttarakhand ki sanskriti k bare me or me bhi deewana ho gaya Pritam
Bhartwan ji ka 🙏
Great job Vikas bhai 👍
बहुत सुन्दर तस्वीर और आप का साक्षात्कार देखकर मन प्रसन्न होकर गद गद हैं
आपको वीडियो पसंद आया, धन्यवाद।
Aapni garhwali sanskriti k parti pritamji ki aawas aur unki eekho ma eak dard hamesha chamekta hai.....jai garh bhoomi..jai Uttarakhand 🚩🚩🚩
वाह नमन है जागर साम्राट प्रीतम भरतवाण जी को और आपने एक बहुत बड़ी बात कही कि जब भी जन्म मिले ऑजी परिवार में मिले
यू ही कोई प्रीतम भर्तवान नहीं बनता 🙏🙏 आपने हमारी संस्कृति को संजोये रखा है
Mere paas sabd nahi hain pritam ji ki prashansa karne ke liye sath hi ghughuti team aur anchor mahoday ke liye bhi, bahut hi sunder prastuti aap ase hi hamare alakaron aur anya vyakti visheshon ka jo ki hamare uttarakhand ko aage badha rahe hain unka interview lete rahen taki desh duniya aur hamari peedhi aur aane wali peedhiyon ko hamari sanskriti ko janane pahchanane ka mauka mile, Dhanyavaad sir ji
Comment करने के लिए आपका भी धन्यवाद।
आप सुझाव भी दें की, अब हम किसे Invite करें।
अति उत्तम इंटरव्यू विस्तार से रूबरू हुए प्रीतम भाई से,
धन्यवाद। तो चैनल को भी Subscribe ज़रूर कर लीजिए।
आज pritam bhai का पूरा interview देखा मजा आ गया l❤
आदरणीय भरतवाण जी उच्च कलाकार के साथ साथ,,बहुत अच्छे व्यक्ति भी है,,,
जी बिलकुल।
ऐसे ही वीडियोज देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए..
Thanks for sharing about him❤😊
Our pleasure!
Aapka Bahut Bahut. Dhnybad. Peritam ji. Mujhe Apake. Jagar. Bahut. Pasnd. Hai. 😍😍😍🤗🤗🤗❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙌🙌
जी कमेंट करने के लिए आपका भी धन्यवाद।
देखते रहिए और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए।
Bahut 2 dil se dhanyavad Pritam ji ,panwar, vans ka name lene ke liye ham bhi panwar hai tehari garhwal se
कमेंट करने के लिए आपका भी धन्यवाद।
आशा है आपने सब्सक्राइब भी कर लिया होगा।
Bilkul sir ji or logo ko Bhi bola hai mane
जय हो 😍😍😍😍🔥🔥🔥🔥❤️❤️❤️❤️👏👏👏👏👏💐💐💐💐जय हो उत्तराखंड सम्राट जय हो देव भूमि उत्तराखंड ❤❤❤❤😍😍😍😍🔥🔥🔥🔥👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐🌅💐💐
Jai ho
आपने चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब कर लिया होगा।
मुझे तो यह वीडियो और इंटरव्यू देखकर यह लग रहा है कि एक संपूर्ण शोध ग्रंथ को देख रहा हूं❤
बहुत सुंदर भारतवान जी। Jagar samrat
bhut badiya sab
apke gaane सुनके हम बड़े हुए है आपका कोई जवाब नही
जी गायन में प्रीतम भरतवाण जी का कोई जवाब नहीं है।
और साथ ही आप घुघुती चैनल को Subscribe भी कर लीजिए
Bhut saandar interview bhrtwan ji ku❣️🙏
Thank you.
आशा है आपने चैनल को सब्सक्राइब कर लिया होगा।
जी कर दिया है सब्सक्राइब आप बहुत अच्छा काम कर रहे है।आखिर आपके माध्यम से हम लोग अपनी संस्कृति से रूबरू हो रहे है । आपकी पूरी टीम को बधाई❣️🙏
आपका दिल से आभार और धन्यवाद।
बहुत ही शानदार
धन्यवाद शुभम जी। पसंद आया हो तो शेयर करने की जरूर सोचें।
बहुत सुंदर साक्षात्कार❤
धन्यवाद।
आपने चैनल भी ज़रूर सब्सक्राइब कर लिया होगा।
Bhai. Ji. Koty. Koty. Pranaam. Bahut. Bahut. Sunder.
Pranaam..
प्रीतम भरतवाण जी उत्तराखंड संगीत जगत के वो अनमोल हिरे है जिन्होंने पूरी दुनिया में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को पहचान दिलाई है, उनके इस इंटरव्यू को देख कर उन्हें और करीब से जानने का अवसर मिला. घुघूती की टीम को मेरा धन्यवाद.
जी सही कहा आपने, और कमेंट करने के लिए आपका भी धन्यवाद।
आशा है आपने चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लिया होगा।
Sir आपसे हमें बहुत प्रेरणा मिलती है❤️❤️🙏😊
saadr prnaam🙏🏻piritambahrtwan bhaji
हमारी आपको भी प्रणाम।
और घुघुती चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए।
बहुत बढ़िया जानकारी 🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
ऐसी ही जानकारी के लिये चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब कर लें।
भौत बढ़िया प्रिय भुला विकासजोशी ❤️
प्रीतम भाई क शानदार इंटरव्यू का खातिर भौत भौत बधाई।
प्रितम भाई क बारा म लिखणक शब्द कम छन
बहुत बहुत धन्यवाद।
@ghughuti_official शहर में बैठे ऐसे कलाकारों की हम गांव के लोगों को ना तो गाने सूने की जरूरत है न ही इनके विचार जानने की। इनका इंटरव्यू जिस दिन इनके गांव में हो और जिस दिन ये गांव को बचाने की बात करेंगे उस दिन हम इन्हें एक सच्चा कलाकार मानेंगे
@@RawatGVlogs1 आदरणीय रावत जी आप अरेंज कर कब कन गौं म इंटरव्यू और गौं बणोंण क खातिर आप मु क्य प्लानिंग च कृपया शेयर करा वै क बाद कोशिश नि होल़ी त तब अपणी नकारात्मक बात बोल्या, दूसरी बात क्वी जरुरी नि कि गौं म रैक ही गौं क भले कि बात करि सकदन शहरू प्रदेश म रेक भी और अच्छी तरह सि होई सकद वू त मजबूरी च भाई शहरों म औणु नथर कु अभागि होलु यनु जु अपणी मां अपणां गौं-ग्वठ्यारों तै खुशी खुशी छोडण चांद होलू 🙏
आप गौं हम होला भौत अच्छी बात च पर बिगर शहरों प्रदेशू जायों अपणां गौं कु भलु नि होई सकद।
सोच बदला भाई भौत कुछ बदली सकदन 🙏🙏
@jyotisinghrathore6075 जी बिलकुल, @RawatGGarhwaliVlogs अगर आप गाँव में इंटरव्यू अरेंज करते हैं तो हम ज़रूर आएंगे।
@RawatGGarhwaliVlogs ने यही कमेंट 15 से 20 बार पोस्ट किया जो कि हमें डिलीट करना पड़ा। इतना समय किसी सृजनात्मक काम में भी लगाया जा सकता था।
@jyotisinghrathore6075 के उत्तर से शायद आप सहमत हों।
चलिये on a lighter note, अपने सुझाव साझा करते रहें ..😀
खुशी हुईं।।
आपको ख़ुशी हुई, जानकर बहुत अच्छा लगा।
उत्तराखंड कि शान 🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️
जी बिलकुल, उत्तराखण्ड की आन, बान और शान। ❤️
प्रीतम भरतवाण जी को बारंबार प्रणाम
प्रणाम..
और घुघुती को Subscribe तो कर लिया ना
इस एपिसोड को देख के ये जरूर समझ आगया की पैसा इंसान को ही नही बल्कि हमारे व्यवहार, संस्कृति और हमारी नस्ल को भी बदल देता है।
आने वाले समय में उत्तराखंड की संस्कृति शायद शहरों में ही दिखाई दे।
आप किस संदर्भ में ऐसा कह रहे, कृपया स्पष्ट करें!
और आप जैसे युवाओं पर ही उत्तराखण्ड की संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने का दारोमदार है..
@@ghughuti_official शहर में बैठे ऐसे कलाकारों की हम गांव के लोगों को ना तो गाने सूने की जरूरत है न ही इनके विचार जानने की। इनका इंटरव्यू जिस दिन इनके गांव में हो और जिस दिन ये गांव को बचाने की बात करेंगे उस दिन हम इन्हें एक सच्चा कलाकार मानेंगे
तो आप किस तरीक़े का संगीत सुनना पसंद करते हैं Hip-hop, Roc या Pop 😀
पहाड़ी संगीत तो आप शायद सुनते नहीं होंगे क्योंकि ज़्यादातर की रिकॉर्डिंग तो शहरों में ही हुई है।
वैसे आपके इसी प्रश्न का जवाब हमने अपने दूसरे चैनल @ghughuti_news पर विस्तार से दिया है।
बहुत सुन्दर ❤
Ji ati sundar..
Ground to earth Preetam ji 🙏🙏🙏🙏🥰🥰🥳🥳🥳
जी..
वाह... मदमस्त आवाज़ ❣️
I met Mr. Preetam once at Graphic Era, Haldwani. He is very humble and generous personality
प्रीतम भरतवाण जी उत्तराखण्ड के रत्नोमें रत्न है।
जी बिलकुल
और घुघुती चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए।
बहुत बहुत ही अति सुंदर
आपका धन्यवाद
आपने चैनल को सब्सक्राइब भी ज़रूर कर लिया होगा।
Bahut bahut sundar interview sr ji ❤❤❤❤
आपको पसंद आया तो आगे भी ऐसे वीडियोज देखने के लिए चैनल भी ज़रूर सब्सक्राइब कर लीजिए।
प्रीतम भरत्वाण जी शानदार प्रस्तुति 1:35
Ek dum sahi baat @Purnafilms
जी बहुत ही शानदार…
Ji, Ek dam sahi..
Bha Bhagwati kripa ap bani rhe
आपका धन्यवाद।
घुघुती चैनल को Subscribe भी ज़रूर कर लीजिए।
Bahut Sundar Gurudev 🎉🎉🙏🙏
❤❤❤❤❤ bhut sundar interview Guguti team
Thank you..
देखते रहिए और Subscribe भी ज़रूर कर लीजिए।
प्रियतम भाई, तों एक हिरा हैं
जी 24 कैरेट हीरा
और आपने चैनल को Subscribe तो कर लिया ना।
Bhut sundar piritam ji❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
प्रणाम
ऐसे ही देखते रहिए और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए।
Dhniya ho preetam bhai ji
आपका भी धन्यवाद।
देखते रहिए और अपनी प्रतिक्रिया ऐसे ही देते रहिए।
Awesome sir ❤️❤️🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Yes, he is really awesome.
Bahut sunder❤
धन्यवाद।
चैनल तो सब्सक्राइब किया ना।
Very nice interview.thanks to Ghughuti team and Vikash Joshi
You are most welcome..
Uttarakhand ki shaan❤
Uttarakhand ki shaan Pritam Bharatwan..
Inspirational story.... Though for me there was some language barrier as i couldn't understand Garhwali properly but yet i understood some wordings from his song... May be that's the key elements of music... And also wanna Praise him for having the entire interview in Hindi. Sir speaks Hindi sabd so well.....
And very congratulations team @ghughuti i have just noticed you have 1k🎉
Yes really inspirational..
शब्द भले ही आपको कम समझ आए हो पर आशा है संगीत की भाषा और संगीतकार की भावनाएँ आप तक ज़रूर पहुची होगी..
आप हमारा चैनल देखते रहिये, गढ़वाली और कुमाऊँनी भी आपको जल्द समझ आने लगेगी 😀
Pritam bhartwan ji koti koti naman ish kalyug m apna culture zunda rkhne k liye
बहुत सही कहा आपने।
I still remember when you came to the Haldwani campus during the 2022 Holi Mahotsav. At that time, Mr. Kamal Ghanshala offered your group a Free distance MBA, and you enthusiastically encouraged your team to fill out the MBA forms. I mention this not only to highlight your artistic talents but also to let your audience know that you are not just a great artist but also a wonderful person.
I was welcoming guest manager at that time from GEHU Haldwani
Bahut badhiya ji
Thank you ji..
और आपके अपने चैनल घुघुती तो Subscribe तो कर लिया ना।
I am proud of you bhartqan ji 🎉JPS Chauhan from NTT/D Dun ❤
बहुत सुंदर
धन्यवाद
और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिए।
Best wishes for ghugati team🙏❤️
Thank you so much..
Great initiative by Ghughuti Team.. ❤ looking for more interviews like this with other Devbhoomi leagends.❤
Thank you..
Please also give your suggestion, whom we should invite next?
@@ghughuti_official I would like to hear Gadratna Narendra Singh Negi ji🙏
जी जल्द ही कोशिश करते हैं।
Aap ko naman,
Jai ho
Bestttt❤
Yes, Jagar Samrat Dr Pritam Bhatatwan ji is the best..
😮😮wow what a man ❤
Yes, really inspirational..
Hame app par garv h ❤
Ji bilkul, Uttarakhand wasiyon ko Bharatwan ji pr garv hai..
Preetam bhartwan legendar❤
Yes, true legend..
जय गुरुदेव ❤❤
Lovely ❤
Thank you..
Must subscribe the channel
Kya bat h ❤️❤️🙏🏻🙏🏻
Jai ho ukd ka dhartiputar preetam bhartuan
वर्तमान की शुभकामनाएं और मैं यह कहूंगा संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती है नमस्कार
Melodious voice
Yes, very true..
and don't forget to Subscribe our channel.
Sundar pritam ji
जी बहुत सुंदर..
Nice Life time ❤❤🎉🎉
Super ❤
Thanks 🔥
Jai Shir Ram Jai uttarakhand
Jai ho….
Must Subscribe the channel..
great sir❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏
Yes, he is really great..
Naranni_Durga_Bhawani Song kis kis ka favourite hain like karey
जी ज़रूर बताएँ किस किस का फ़ेवरेट है
Through their voices, individuals like Pritam ji are preserving the culture and traditions of Uttarakhand.🙌🙌
True. They are real heroes...
ऐ बात तो कि प्रितम जी कि बाराबरी कोई नहीं कर सकता आज कल अटोटुन वालों इतनी भरमार कि हर गांव एक दो बाथसिंगर मिल जाते है
A big respect for Pritam bhai jee 👏
एकदम सही कहा आपने। He deserves our respect.
Jay ho
जय हो
सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा।
11:00 पर आपने autotune के बारे में बहुत अच्छी बातें कही और ये आज की सच्चाई है।
किंतु में भी खुद से सॉफ्टवेयर पर music बनाता हूं और पहाड़ी रैप और समाज की समस्याओं के बारे में लिखता और गाता हूं।
में मंचों पर भी गाता हूं में सही हूं या गलत
बिल्कुल सही हैं आप।
ऐसे ही करते रहिये समाज के लिए काम
Dr.pritam sir ji
Respect and love from uk 09//ghuttu ghansali ❤
Thank you for your comment..
Must subscribe the channel.
Bahut sundar jai uttrakhand jai dev Bhumi
जय उत्तराखण्ड, जय देवभूमि।
और आपने भी चैनल को Subscribe तो कर लिया ना..!
Love u chamiyala
Jaagar samrath,❤
Must subscribe the channel..