Toli Taal Trek | Tolitaal Chamoli | beautiful Himalayan lake | तोली ताल

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 фев 2025
  • रविवार 10 जुलाई 2022, मौसम विभाग द्वारा हमारे क्षेत्र के लिये 80 प्रतिशत वर्षा का अनुमान लगाया गया था, पूरी रात भर बारिश काफी तेज हो रही थी, मैने एक दिन पहले ही अपने ऑफिस के मित्रों के साथ मिलकर एक नये ट्रैक पर जाने की योजना बनायी हुयी थी, योजना अनुसार तो हमको 0800 बजे ही ट्रैक पर निकल जाना चाहिये था लेकिन पूरी रात बारिश होने के कारण एक पल के लिये मुझे तो ऐसा लगा की हमे आज का अपना कार्यक्रम स्थगित ही करना पडेंगा। परन्तु फिर 9:30 बजे के करीब गोपेश्वर में बारिश कम हो गयी और धुन्ध लगने लगी जिसके बाद मै समझ गया की अब कम से कम अगले 5-6 घण्टे तो बारिश नही होने वाली है।
    इसके पश्चात् मैने दीपक को फोन किया कि करना क्या है? बारिश अब नही आयेगी अगले कुछ घण्टों तक! दीपक ने ट्रैक पर चलने के लिये हामी भर दी फिर मैने एक-एक करके अरविन्द भाई, सुदेश और चन्द्रमोहन को फोन किया और सब राजी हो गये, हम सभी एक स्थाना पर एकत्रित हो गये, हम बस निकलने ही वाले थे कि तभी दिग्विजय का फोन आता है कि भैय्या मै भी चल रहा हूँ, इस तरह हम छः लोग तोली ताल क लिये गोपेश्वर से निकल पडे़।
    तोली ताल के बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी है, इस ट्रैक के बारे में मुझे 1 साल पहले नागरकोटी भाई ने बताया था, वैसे तो उनका भी हमारे साथ चलने का प्रोग्राम था,लेकिन उस रात जहाँ वो रहते है वहाँ पर बाघ ने एक ...........
    next to watch:- • Places to Visit in Cha...

Комментарии • 40