TAFE DAY: Cultivating the World के 65 वर्ष पूरे होने का जश्न।
HTML-код
- Опубликовано: 28 дек 2024
- 65 वर्षों से, टैफे भारतीय कृषि के रूपांतरण में सबसे आगे रहा है और विश्वास, दृढ़ता तथा प्रगति के प्रति अटूट समर्पण के सिद्धांतों पर बना है। हर मौसम से लेकर हर क्षेत्र तक, हम देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें हैं, नवाचार को आगे बढ़ाया है और देश भर में समृद्धि लाने में मदद की है।
हमारे 30 लाख से अधिक ट्रैक्टर कृषि परिदृश्य को आकार दे रहे हैं एवं इस प्रकार हम विकास, नवाचार और साझा सफलता हासिल कर इस यात्रा का जश्न मनाते हैं। आज, हम उन किसानों का सम्मान करते हैं जिनके समर्पण से #CultivatingTheWorld का हमारा दृष्टिकोण प्रेरित और संचालित होता है।
#TAFE #TAFEDay #TAFE65 #Farmers #Agriculture #DeshDhartiTAFE #65YearsOfTAFE #CultivatingTheWorld #Celebrations #Farming #Farmers #Agriculture - Авто/Мото