यत्र तत्र सर्वत्र पूजे जाने वाले संत पांडरी वाले बाबा । PANDARI DHAM
HTML-код
- Опубликовано: 9 фев 2025
- मध्य प्रदेश के जनपद भिण्ड में स्थित पांडरी गाँव के पास क्वारी नदी के तट पर स्थित आश्रम पांडरी वाले बाबा का आश्रम कहलाता है। इनका वास्तविक नाम किसी को पता नहीं यह संत भारत के विभिन्न स्थानों में भिन्न भिन्न नामों से प्रसिद्ध हैं जैसे कानपुर और उसके आसपास पूरब में बाबा को हरीदास एवं भिण्ड , इटावा और जालौन के आसपास क्षेत्र में पांडरी वाले तथा ग्वालियर मुरैना की तरफ सीताराम बाबा के नाम से इसी तरह अलग अलग जगहों पर अलग अलग नाम से पूजा की जाती है। इनके अनुयायी भारत ही नहीं अन्य देशों में भी हैं।
यह स्थान उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से 52 किमी तथा जालौन जनपद से रामपुरा जगम्मनपुर होते हुए 70 किमी एवं भिण्ड जनपद से उमरी होते हुए 27 किमी की दूरी पर स्थित है।
#visa2explore
#pandridham
#ehasasprakratika