स्मृति मंधाना की जीत के बाद स्मृति हो रही विराट कोहली से तुलना | @GamewinningmantraYour channel

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 мар 2024
  • Welcome to our Channel @Gamewinningmantra !!
    WPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli समेत पूरी RCB टीम ने स्मृति मंधाना ब्रिगेड को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, खूब वायरल हो रही VIDEO
    आरसीबी की मेंस टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की ब्रिगेड का जोरदार स्वागत किया। डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली आरसीबी टीम को पुरुष आरसीबी टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।आरसीबी की मेंस टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की ब्रिगेड का जोरदार स्वागत किया। डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली आरसीबी टीम को पुरुष आरसीबी टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।दरअसल, डब्ल्यूपीएल 2024 खिताब जीतने वाली आरसीबी टीम बेंगलुरु में हुए आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में पहुंची थी। स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी के साथ सबसे पहले मैदान पर उतरी। ग्राउंड पर उनकी एंट्री से पहले ही आरसीबी की पुरुष टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, और ग्लेन मैक्सवेल के साथ बाकी खिलाड़ी मौजूद थे। उन्होंने महिला आरसीबी टीम को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया।आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता। आरसीबी पुरुष टीम ने अब तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। हालांकि, आईपीएल में आरसीबी ने 2009,2011 और 2016 के सीजन में फाइनल तक पहुंची है। जबकि स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन को जीता। आरसीबी महिला टीम ने वो कर दिखाया जो पिछले 16 सालों में पुरुष टीम नहीं कर सकी।इसके साथ ही मंधाना ने मंगलवार को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान कहा कि खिताब अलग चीज है, लेकिन उन्होंने (कोहली) ने देश के लिए जो हासिल किया वो उल्लेखनीय है। इसलिए मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की तुलना करना सही है।स्मृति मंधाना का मानना है कि उनकी टीम की डब्ल्यूपीएल में खिताबी जीत के संदर्भ में विराट कोहली की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए हासिल की गई उपलब्धियों को कम करके आंकना गलत होगा। मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है, जबकि उसकी पुरुष टीम पिछले 16 सालों में आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही। इस दौरान लगभग एक दशक तक कोहली टीम के कप्तान रहे।
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    Captaincy
    IPL 2025
    Cricket News
    IPL Captain
    Cricket Predictions
    Cricket Future
    Cricket Leadership
    Cricket Insights
    #CSK #Captaincy #IPL2025 #AmbatiRayudu #CricketNews #IPLCaptain #CricketPredictions #CricketFuture #RohitSharmaCSK #IPLT20 #CricketLeadership #CricketInsights #CricketGossips #CricketUpdates #IPL2025Captain #CricketFans #CricketTalks #CricketTags #RUclipsCricket #IPLRumors #CricketBites #CricketProjections #CricketTalks #CricketCaptain #CricketSpeculations

Комментарии •