मसूरी क्यों नही पहुंच सकी ट्रेन? निशां बाकी हैं | EPS01

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 окт 2024
  • बारामासा आपके लिए लाया है इस बार एक खास प्रोग्राम. जिसका नाम है 'निशां बाकी हैं'. निशां बाकी हैं के इस पहले एपिसोड में आज हम आपको ऐतिहासिक देहरादून मसूरी रेलवे प्रोजेक्ट की यात्रा करायेंगे. अब ये तो आप सभी को मालूम ही है कि ये प्रोजेक्ट कभी मुकम्मल जमीं पर उतर नहीं पाया था. लेकिन ये भी सच है कि इस प्रोजेक्ट का 40 फीसद काम भी पूरा हो चुका था. जिसमें रेलवे लाइन का सर्वे, रेलवे स्टेशन और प्रमुख स्टोपेज के साथ ही टनल का निर्माण लगभग पूरा होने ही वाला था. जब भी कोई दून मसूरी रेलवे लाइन की बात करता है तो आपके जेहन में वो ही टनल की पिक्चर आती होगी, जो राजपुर से थोड़ा उपर मसूरी की तरफ पैदल चलने पर प्रसि़द्ध किपलिंग टेल दिखता है. लेकिन आज हम आपको उन सभी निर्माण की यात्रायें करायेंगे, जो इस ऐतिहासिक रेलवे लाइन के लिये बन चुके थे.
    बारामासा को फ़ॉलो करें:
    Facebook: / baramasa.in
    Instagram: / baramasa.in
    Twitter: / baramasa_in

Комментарии • 379