राजस्थान की खारे पानी की झीले/राजस्थान की झीले|lakes of rajasthan| rajasthan geography| MB Education

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 янв 2022
  • about this video :-खारे पानी की झील
    १) साँभर झील - यह राजस्थान की सबसे बड़ी झील है। इसका अपवाह क्षेत्र ५०० वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह झील दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग ३२ किलोमीटर लंबी तथा ३ से १२ किलोमीटर तक चौड़ी है। ग्रीष्मकाल में वाष्पीकरण की तीव्र दर से होने के कारण इसका आकार बहुत कम रह जाता है। इस झील में प्रतिवर्ग किलोमीटर ६०,००० टन नमक होने का अनुमान है। इसका क्षेत्रफल १४५ वर्ग किलोमीटर है। इसके पानी से नमक बनाया जाता है। यहां सोड़ियम सल्फेट संयंत्र स्थापित किया गया है जिससे ५० टन सोड़ियम सल्फेट प्रतिदिन बनाया जाता है। यह झील जयपुर और नागौर जिले की सीमा पर स्थित है तथा यह जयपुर की फुलेरा तहसील में पड़ता है।
    २) डीड़वाना झील - यह खारी झील नागौर जिले के डीड़वाना नगर के समीप स्थित है। यह ४ किलोमीटर लंबी है तथा इससे भी नमक तैयार किया जाता है। डीड़वाना नगर से ८ किलोमीटर दूर पर सोड़ियम सल्फेट का यंत्र लगाया गया है। इस झील में उत्पादित नमक का प्रयोग बीकानेर तथा जोधपुर जिलों में किया जाता है।
    ३) पंचभद्रा झील - बाड़मेर जिले में पंचभद्रा नगर के निकट यह झील स्थित है। यह लगभग २५ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर स्थित है। यह झील वर्षा के जलपर निर्भर नही है बल्कि नियतवाही जल श्रोतों से इसे पर्याप्त खारा जल मिलता रहता है। इसी जल से नमक तैयार किया जाता है जिसमें ९८ प्रतिशत तक सोड़ियम क्लोराइड़ की मात्रा है।
    ४) लूणकरण सागर - यह बीकानेर जिले के उत्तर-पूर्व में लगभग ८० किलोमीटर दूर स्थित है। इसके पानी में लवणीयता की कमी है अत: बहुत थोड़ी मात्रा में नमक बनाया जाता है। यह झील ६ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है।
    जिलानुसार राजस्थान की झीलें
    जिला झीलें/बांध
    अजमेर - आना सागर, फाई सागर, पुष्कर, नारायण सागर बांध
    अलवर - राजसमन्द, सिलीसेढ़
    बाँसवाड़ा - बजाज सागर बांध, कहाणा बांध
    भरतपुर - शाही बांध, बारेण बांध, बन्ध बरेठा बांध
    भीलबाड़ा - सरेपी बांध, उन्मेद सागर, मांड़लीस, बखड़ बांध, खाड़ी बांध, जैतपुर बांध
    बीकानेर - गजनेर, अनुप सागर, सूर सागर, कोलायतजी
    बूंदी - नवलखाँ झील
    चित्तौड़गढ़ - भूपाल सागर, राणा प्रताप सागर
    चुरु - छापरताल
    धौलपुर - तालाबशाही
    डूंगरपुर - गौरव सागर
    जयपुर - गलता, रामगढ़ बांध, छापरवाड़ा
    जैसलमेर - धारसी सागर, गढ़ीसर, अमर सागर, बुझ झील
    जोधपुर - बीसलपुर बांध, बालसमन्द, प्रताप सागर, उम्मेद सागर,
    कायलाना, तख्त सागर, पिचियाक बांध
    कोटा - जवाहर सागर बांध, कोटा बांध
    पाली - हेमा बास बांध, जवाई बांध, बांकली, सरदार समन्द
    सिरोही - नक्की झील (आबू पर्वत)
    उदयपुर - जयसमन्द, राजसमन्द, उदयसागर, फतेह सागर, स्वरुप सागर और पिछोला।
    #NO.1.Trending
    #TopTrending
    #राजस्थानकीझीले
    #राजस्थानकीखारेपानीकीझीले
    #झीले
    #lakesofrajasthan
    #lakes
    #lake
    #rajasthan
    #राजस्थान
    #मीठेपानीकीझीले
    #rajasthanpolice
    #trending #crazygktrick
    #mb
    #shorts
    #rajasthangeography

Комментарии • 14