Milam: Down the Memory Lane | Thirdpole.live | मिलम गांव की कहानी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 ноя 2024

Комментарии • 272

  • @jaihind.9108
    @jaihind.9108 Месяц назад +19

    जैसे जैसे आदमी बूढ़ा होता जाता है वो बचपन की ओर लौटने लगता है ❤❤❤❤great sir

  • @vinodsemwal1451
    @vinodsemwal1451 9 дней назад

    सर भगवान आपको लम्बी उम्र दे,आप तो भारत तिब्बत का जीता-जागता इतिहास है

  • @balwantsinghrawat9842
    @balwantsinghrawat9842 Месяц назад +10

    बहुत सुंदर प्रस्तुति। दरअसल प्रायः कालान्तर में पूजा-पाठ व उपनाम आदि से ही लोगो के इतिहास के मूल तथ्य का पता चलता है। वस्त्र खान पान आदि मे तो भोगोलिक परिस्थिति के अनुसार कुछ बदलाव आ ही जाते है। मेने सुना था कि राजस्थान से तलवाडी/थराली मे रावत के तीन भाई बसे थे। उनमे से दो भाई चरवाहों के व्यवसाय में मिलम मलारी तरफ बढे। एक भाई तलवाडी मे ही रहा। करीब 100 वर्ष पहले तक यह परम्परा सुनी थी कि यदि मिलम मलारी का कोई रावत गुजर जाता था तो तलवाडी के रावत लोग भी कुछ दिन टोपी उतार कर शोक मनाते थे। श्री पागती जी का सुन्दर प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार एव धन्यवाद।

  • @naveenatolia7113
    @naveenatolia7113 Месяц назад +13

    मिलम हमारे जोहार का सबसे सुंदर, सम्रृद्ध और व्यवस्थित गांव, मामाजी की प्रस्तुति से मिलम की सचमुच की यात्रा कर ली, ऐसा महसूस हुआ, शानदार वृतांत, जानकारियों के भंडार।

    • @thirdpolelive
      @thirdpolelive  Месяц назад

      Thanks, please share and subscribe.

    • @rajinnnn
      @rajinnnn Месяц назад

      @@naveenatolia7113 भाईयो गांव घाटी मैं वापस आना होगा उन्हें जो बहुत दूर जा चुके है..
      यहां जीवन है..old ancient ways..the golden way.
      The Himalayan way..
      श्रद्धा और श्रम.. please come back to your home..your village ur vallys.. we are the children of God.. and we are the caretaker of this place..जय महामाटी.. 🙏
      From ब्यास घाटी वाले..

  • @mayanksah699
    @mayanksah699 Месяц назад +10

    सच मे जो बात कहीं है सर ने मेरे दिल ❤ को छू गयी।
    "मन करता है ये सब छोड़ू ये सब दुनियादारी छोड़ू ।
    यदि भगवान इजाजत दे । तो फिर से वही जीवन जीने के लिए फिर से वही पहुँच जाऊँ
    वहीं मस्ती का जीवन वहीं प्यार का जीवन। वहीं प्राकर्तिक वातावरण। "
    जो शायद आधुनिक शहर के लोग कभी नही समझ पाएंगे।.......

    • @rajinnnn
      @rajinnnn Месяц назад

      @@mayanksah699सिर्फ एक कदम दूर हो.. लोग सतयुग और कलयुग इसी धरती मैं जी रहे है..त्रेता, द्वापर युग सभी..

  • @rongpabro
    @rongpabro Месяц назад +15

    पांगती जी की मनोकामना जरूर पूरी हो। मेरी भी कामना है। बहुत महत्वपूर्ण जानकारी पांगती जी ने दिया जो कि ऑथेंटिक है क्योंकि इन पलों को उन्होंने खुद जिया है, खुद महसूस किया है। और बहुत कुछ मैं भी समझने और महसूस कर पा रहा हूं। क्योंकि मैं Gamshali, नीती वैली से हूं। बुरफाल हूं । और 7 पीढ़ी पहले हमारे पूर्वज बुर्फू गांव से आए और gamshali में बस गए । ऐसा माना गया है।
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आभार जी 💐🙏

    • @rajinnnn
      @rajinnnn Месяц назад +3

      ब्यास घाटी मैं कुछ clans कैलाश मानसरोवर तिब्बत एरिया से सैकड़ों साल बाद रालम पातो, जोहार बसे फिर वहा से ब्यास घाटी आके भी बसे है कुछ तबके.. काफी सदियों मैं हुआ है ये..
      गांव यहां पहले से बसे थे..
      कुछ ऐसे केस भी ही..

  • @VirendraSingh-ud6lo
    @VirendraSingh-ud6lo 3 часа назад

    shandaar bhaisahib... maan khus ho gyya, pahle maine socha aise hi koi video hogi, lekin jab ye janaam bolna shuru kiye to video rok nahi payya or bahta chale gayya............wah wah

  • @sandeeprwt300
    @sandeeprwt300 Месяц назад +11

    बहुत ही रोचक जानकारी पांगती जी द्वारा धन्यवाद मनमीत भाई ❤🙏

  • @bgmi_short_426
    @bgmi_short_426 Месяц назад +7

    सच में, बेहद सुंदर वर्णन हैं पहाड़ के उस जनजीवन का। अति सुंदर। कृपया इसी तरह से हमें पहाड़ी जीवन के बारे मे बताते रहें। धन्यवाद।।

  • @chamolimovies524
    @chamolimovies524 Месяц назад +6

    आदरणीय पांगती जी ने जिस तरह से अपने गाँव मिलम में बिताये अपने जीवन के पालो का वर्णन किया, भावुक कर दिया ,अपने पहाड़ की याद आने लगी |

  • @jverma5038
    @jverma5038 Месяц назад +5

    आपको सुनते जाऊं यही मन कर रहा है इसलिए बार बार इस वीडियो को देखता हूँ । आपकी आवाज़ से मैं अपने आप को गुज़रे वक़्त से कनेक्ट कर पा रहा हूं ।

  • @snehverma9445
    @snehverma9445 Месяц назад +9

    Channel wale bhai saab DIL KO CHU LIYA yr.........rula diya yr.😢😢😢.......God bless you!.

  • @dinkartewari1329
    @dinkartewari1329 24 дня назад +2

    सर आपको सुनकर बहुत अच्छा लगा। मेरे पिताजी भी तिब्बती ऊन कात्ते थे। बह बहुत गर्म होता था। आज़ का दुर्भाग्य ये है कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है न ही अपनी मिट्टी से कोई लगाव है। पूरे पहाड़ का यही हाल है। भगवान आपको शतायु दे आप स्वस्थ रहें ।

  • @sonamdorje8100
    @sonamdorje8100 Месяц назад +9

    I find as if you are narating the story of Ladakh. Thanks to Utube it suggested your story to me just like that and just the name Milam made me to watch it. You have such a treasure of Photos, my mind and soul thoroughly thoroughly relished them. Pity with us in Ladakh is that we have no one left to tell the story. Yes, it definitely was 1962 that disrupted the whole flow of history and lifestyle in our part of the world changed for ever irreversibly. Thanks a lot you made my day.

  • @bachanpal4759
    @bachanpal4759 Месяц назад +3

    अतिउत्तम विचार पांगती जी, सेवानिवृत होने के बाद अधिकतर लोग वापस मूल निवास यानि नीती माणा घाटी की ओर भी जा रहे हैं। अच्छी बात है जन्मभूमि को कभी भूलना चाहिए।❤❤

  • @vickymehta03
    @vickymehta03 Месяц назад +5

    बेहतरीन वर्णन पहाड़ के उस पौराणिक जनजीवन का❤️

  • @Thehimalayanhunk05
    @Thehimalayanhunk05 Месяц назад +3

    छिला छिल जमान कांबी कां पूजी ग्ये ,कस बगत छी कस बगत ऐ ग्ये । धन्य हो ऊ जामाना लोगन् 🙏🙏🙏 अद्भुत और दुर्लभ ❤❤ जय जोहार जय मुनस्यार ।

  • @mahabirkukreti3348
    @mahabirkukreti3348 18 дней назад +1

    आदरणीय पांक्ती जी,
    प्रणाम।
    आपकी यह प्रस्तुति बहुत ही सुंदर, ऐतिहासिक जानकारीयुक्त तथा भावनात्मक है। और भी जानकारीयुक्त लेख की प्रतीक्षा।है।

  • @paradox-x2703
    @paradox-x2703 Месяц назад +17

    पहाड़ नाम की किताब को पड़ने में जैसा मजा आता है वैसा ही इन वीडियो डॉक्यूमेंट्री को देखने में भी आता है🎉

    • @jsnytprwn5995
      @jsnytprwn5995 Месяц назад +1

      सही में। वही रोमांच। जैसे हिमालय को पढ़ रहे हैं।

  • @kittumartoliavloger6098
    @kittumartoliavloger6098 Месяц назад +3

    बहुत बढ़िया हमें हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिला पंगती लोग मेरे मामा लोग है और निखुर्पा मायका मुझे गर्व है अपनी संस्कृति पर 🙏👏👍

  • @DEEPAKNATHITBP
    @DEEPAKNATHITBP 27 дней назад +1

    🙏🙏 आदरणीय पांगती अंकल जी ने मिलम का इतना सुंदर और सजीव चित्रण किया है और वहां के इतिहास से हमें परिचित कराया।
    यह मेरा सौभाग्य है कि देश की सीमा की रक्षा करते हुए मुझे 2023 में मिलम जैसे नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थान में रहने का मौका मिला। सच में मिलम बहुत ही सुंदर स्थान है और गोरी गंगा नदी का उद्गम स्थान भी है।
    अब जल्दी ही वहां सड़क मार्ग पूरा होने वाला है। उम्मीद है कि अगली गर्मी के मौसम में वहां के निवासी वाहन द्वारा मिलम पहुंच सकेंगे।
    आदरणीय पांगती अंकल जी ने इस वीडियो में अपनी भावनाओं का जो रस उड़ेला है वह अद्वितीय है।
    आपको कोटि कोटि धन्यवाद और नमन है

  • @brijeshsinghkunwar6781
    @brijeshsinghkunwar6781 9 дней назад

    सर आपकी बात सुन कर आनंद आ गया और आपकी हमारी कहानी भी आपकी कहानी की तरह है

  • @sahdevnegi2002
    @sahdevnegi2002 24 дня назад

    शिक्षा एक येसा साधन है जो आपके जीवन मे उजाला लाता है

  • @JaySingh-hv1iv
    @JaySingh-hv1iv 22 дня назад

    Pangati ji bahut bahut dhanyavad ham bhi Gaila madkot ke hai , par Milam aur jauhar, aur business ke baare me aapake dwara pata chala , bahut khushi huau . Apane elaake ke baare me jankar ❤❤

  • @babitanegi6417
    @babitanegi6417 24 дня назад

    बहुत अच्छी बात बोले हैं.... बचपन की बात बहुत याद आती है....अपने गाँव की

  • @bhuwankharkwal7255
    @bhuwankharkwal7255 Месяц назад +1

    कुछ भी शब्द नहीं है कहने के लिए धन्य है आप धन्य है आपका समाज. वाह nice.

  • @theuntoldstories846
    @theuntoldstories846 Месяц назад +3

    बहुत ही अद्भभूत, अविश्वसनीय एवम मार्मिक चित्रण जिस प्रकार से आपने किया है, उससे मैं भावुक हो गया,😢🙏
    धीरज आर्य, गैरसैंण, चमोली, उत्तराखंड!!

  • @fcipithoragarh1769
    @fcipithoragarh1769 Месяц назад +3

    बहुत सुंदर जानकारी मेरे पिता जी भी तिब्बत व्यापार करते थे हम कहते थे पिताजी हुंदेश गए है व्योपार के लिए धन्यवाद पांगती जी❤❤

  • @kamaljoshi1707
    @kamaljoshi1707 Месяц назад +3

    अति रोचक, भावपूर्ण और जानकारियों से भरपूर वीडियो❤

  • @sureshbhatt4439
    @sureshbhatt4439 Месяц назад +2

    Thanks for this wonderful interview. What a living history. Needs to be preseved and documented.

  • @ujjwalsarkar9364
    @ujjwalsarkar9364 19 дней назад +1

    An exceptionally emotional video ! I thank the commentator additionally as his commentary reached my heart . I feel like talking to the gentleman.

  • @atirkey67
    @atirkey67 Месяц назад +1

    वाह 👌 बहुत सुंदर यादें. लग नहीं रहा कि आप ८३ वर्ष के हो. आप दीर्घायू हों ऐसी कामना है

  • @heerasinghp5670
    @heerasinghp5670 Месяц назад +1

    सर्वप्रथम आपको व व्लोगर थर्डपोललाईव को मेरा खुट्टा बी मिस्सौ,श्री पाॅगती जी ने जो पूराने दिनों को जिस खुबसूरती से प्रस्तुत किया साथ-साथ जो सम्बन्धित विडिओ/फोटो देखने को मिला,कम शब्दो में विस्तृत जानकारी,"मेरा तो मन भर आया" मैंने अपने बुज़ुरगौ से ये बाते सुनी जरूर पर इतनी क्रमबद्ध तरीकें से कभी नही,आपनेआख़री में जो बचपन की खुबसूरत पलों को याद की साथ में उस पल में फिर से लौटने की, "आँखें भर आया" अपने व ग्राम-दरकोट मुनस्यारी के सारे बुजुर्गो को मेरा नमन करते हुए आपको प्रणाम,सलाम व सैल्यूट। आपके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की मां दुर्गा से कामना करते हैं।

  • @neema-pant
    @neema-pant Месяц назад +1

    🙏🙏🌄 बहुत अच्छी जानकारी sir आपकी milam gaon Jane ki मनोकामना पूरी हो 🙏👍

  • @Amardeep-d9w
    @Amardeep-d9w Месяц назад +1

    Dil, khus, hua, ji, aapki, batte, sunkar,, bhut, hi, accha, lgga,, kyoki, me, bhi, haryana, ke, ek, village, se, hu, 🙏🌹🙏

  • @BhuwanKvlog
    @BhuwanKvlog Месяц назад +3

    बहुत सुंदर प्रस्तुति आप लोगों को बहुत बहुत बधाई आपके वीडीओ को देख पहाड़ के दिन याद आ गए हमारे दादा जी लोगों का जीवन भी ऐसा ही संघर्षमय रहा होगा जिसकी बदौलत आज हमारा भविष्य अच्छा हुआ । आपकी वीडीओ को शब्दों में तौल पाना मुश्किल है 🙏🙏

    • @BhuwanKvlog
      @BhuwanKvlog Месяц назад +1

      manmeet ji aapka bahut bahut dhanyawad

  • @surendernegi8251
    @surendernegi8251 Месяц назад +1

    आपने पुरानी यादें और संघर्ष को ताजा कर दिया जैसे कल की ही बात हो धन्यवाद जी

  • @kcpandey9602
    @kcpandey9602 27 дней назад

    बहुत ही अचछी व महत्वपूर्ण जानकारी। जय हो👍👍🙏🙏

  • @sikandersinghnabiyal8479
    @sikandersinghnabiyal8479 Месяц назад +1

    सर आपने बहुत ही संक्षिप्त में उस समय का बहुत ही सुंदर चित्रण किया जिसे Thirdpolelive ने बखूबी प्रस्तुत किया।❤🙏

  • @Explorewithapurv
    @Explorewithapurv Месяц назад +1

    मिलम, जोहार घाटी का सबसे समृद्ध गांव, एक बार मौका लगा तो जरूर जाऊंगा ।
    बेहद शानदार जानकारी और सबसे बड़ी बात इंटरव्यू देने वाला दिल से सब कुछ बता रहा था, मानो अभी कल की ही बात हो।
    उनकी कामना पूरी हो। इसी के साथ जै हिमाल ❤

  • @manmohanbisht5816
    @manmohanbisht5816 Месяц назад +3

    डाक्टर शेर सिंह पांगती जी की याद ताजा हो गयी।

  • @nandanprasad2258
    @nandanprasad2258 7 дней назад

    Bhut sundar tarike se bataya apne

  • @pravinnag-t3q
    @pravinnag-t3q Месяц назад +1

    I am getting goosebumps knowing about your history. Even though I don't belong to that areas ❤ and respect from odisha.

  • @ghannurimjhiyal3872
    @ghannurimjhiyal3872 Месяц назад +1

    आपका तेहि दिल से मै चरण स्पर्श करता हु आपने जो हमारे व्यापारी संबंधी कार्य हमें बताया है ❤️🙏

  • @tusharjeena1443
    @tusharjeena1443 25 дней назад

    Bilkul sahi kaha sir aapne purane gaanv ko ghar ko nhi bhoolna chahiye

  • @nirmalashah6563
    @nirmalashah6563 27 дней назад

    प्रणाम पांगती जी। बहुत अच्छा लगा आपका यह प्रयास।❤

  • @trilokbisht3385
    @trilokbisht3385 Месяц назад +1

    बहुत बढ़िया जानकारी सर, आप ने सच में तिब्बत भारत यात्रा करवा दी

  • @SRyoutube-24
    @SRyoutube-24 25 дней назад

    Bahut sundar prastuti purani yaadein, jeewant prastuti

  • @laxmanrana5684
    @laxmanrana5684 23 дня назад +1

    Pangti जी आपने नई पीडी की आँख खोल दी हैं. बहुत अच्छी प्रस्तुति. Thanks

  • @anandram5256
    @anandram5256 Месяц назад +3

    Very nice Jai uttrakhand

  • @chechyawa5158
    @chechyawa5158 Месяц назад +1

    भोते भल लागि, भलूके तिमील बताया। तिमि थै बिढप्प बधाई व धन्यवाद

  • @UmbrellaStudiosIndia
    @UmbrellaStudiosIndia Месяц назад +2

    Gives me goosebumps bhai. Behad sundar.

  • @sunshinekiranvlogs
    @sunshinekiranvlogs Месяц назад

    बेहद ख़ास जानकारी हमारे नाना जी भी अपने समय में व्यापारी थे बचपन में हमने भी यह सुना है । बहुत ख़ुशी हुई आपको सुन कर । म्यर स्यौ 🙏

  • @जगमोहनसिंहजयाड़ाजिज्ञासू

    सुंदर एतिहासिक वृत्तांत.

  • @maheshbhaunt2581
    @maheshbhaunt2581 24 дня назад

    बहुत सुन्दर कहानी का वर्णन किया आपने 🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤❤

  • @ukrover5087
    @ukrover5087 Месяц назад +1

    Im proud of your culture recently I went to mallajohar spent ten days at laspa and witnessed the festival nanda ashtami. I was touchwd by the culture you people have maintained. I have been following the life of shepherds for past 45 yers So I went to see thw startinh point and see the festival of maa. Please keep ir up. Im also a kumauni

  • @Indra-n6h
    @Indra-n6h 24 дня назад

    अति रोचक महत्वपूर्ण जानकारी ❤❤

  • @MohanChandraUpreti-e2s
    @MohanChandraUpreti-e2s Месяц назад +1

    अति महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत धन्यवाद, बधाई.

  • @ShankarMehta-iz3zq
    @ShankarMehta-iz3zq 23 дня назад

    Shandaar prastuti man mantramugdh ho gaya.

  • @bhupalbisht5150
    @bhupalbisht5150 21 день назад

    Great and authentic information .

  • @KamleshPandey-c1f
    @KamleshPandey-c1f 29 дней назад

    Bahut sundar sir.Please continue to share your experiences to us.🎉🎉

  • @maneeshabisht4385
    @maneeshabisht4385 18 дней назад

    Heart touching documentary ❤

  • @Tuffy_the_puff
    @Tuffy_the_puff Месяц назад +1

    Bhai Ji duniya gol hai ye ek chkr hai ❤❤

  • @Drkppandey.
    @Drkppandey. 24 дня назад

    He is a very good story teller
    He should do more episodes

  • @ashuoli8646
    @ashuoli8646 28 дней назад

    I love old traditions and peoples

  • @khileshwarprasadsemwal8052
    @khileshwarprasadsemwal8052 25 дней назад +1

    बहुत खूब

  • @murlimartolia8156
    @murlimartolia8156 Месяц назад +1

    बहुत ही सुंदर वर्णन धन्यवाद आपका

  • @ravindrakarkirautela199
    @ravindrakarkirautela199 Месяц назад +2

    Dil ko chune wala aihsaas ❤😢

  • @dineshkanwal6501
    @dineshkanwal6501 Месяц назад +1

    Aapki story sun k mn kr rha hai ki wo Jeevan hum bhi jee pate

  • @harishchandrabhatt7326
    @harishchandrabhatt7326 Месяц назад +1

    Bahut Sundar jankari huyi, dhanyawad sir ji 🙏🏾🙏🏾🎉

  • @manoharkumar7889
    @manoharkumar7889 Месяц назад +1

    Bahut achha laga, God bless you 🎉

  • @kunwarsinghrawat3732
    @kunwarsinghrawat3732 14 дней назад

    Nice presentation....thanks for video

  • @bablukhadka5021
    @bablukhadka5021 Месяц назад +1

    Namaskar sir aapne jis tarah se itihaas ko doharaaya sachmuch mein bahut hi behtareen tha or bahut hi dardvidarak satya bhi. Thank you so much.

  • @LokBhavna
    @LokBhavna Месяц назад +3

    बहुत बढ़िया

  • @NamookWM
    @NamookWM Месяц назад +2

    Tibets loss of independence brought so much suffering to everyone in Himalayan belt and Tibet itself. Sad to see deserted houses.

  • @rajendrasinghrautela7185
    @rajendrasinghrautela7185 Месяц назад +3

    मेरा मानना है इस जगह पर जो भी लोग बसे वह भोतांतिक क्षेत्र के रहने वाले थे और व्यापार के लिए ही यह जगह बसी होगी कालांतर में व्यापार बदल जाने से यह स्थान भी अस्तित्व हीन हो गया ।
    आज सरकार को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा कर इस क्षेत्र मे जनजीवन बसाना चाहिए जिससे सुरक्षा को भी दुरूस्त किया जा सकता है

  • @mohitrautela7357
    @mohitrautela7357 24 дня назад

    ❤ one of the best interview ❤🙏🏻

  • @shivsinghghughtyal7333
    @shivsinghghughtyal7333 Месяц назад

    Nice one combination between milam ,johar ghati and Tibbat

  • @girishsinghbisht1565
    @girishsinghbisht1565 Месяц назад +1

    बहुत ही मनमोहक कहानी

  • @dpanwarofficial7087
    @dpanwarofficial7087 Месяц назад +3

    बहुत सुंदर मजा आया

  • @MaaNandaDhaam
    @MaaNandaDhaam Месяц назад +2

    Welcome to Maa Nanda Dhaam ❤❤❤

  • @rsrawat4280
    @rsrawat4280 Месяц назад +2

    BAHUT ACHCHI JANKARI.

  • @lkosps
    @lkosps Месяц назад +1

    Antim ke 8-10 minute ki baaton ne chuliya ❤

  • @phunchognamgial1622
    @phunchognamgial1622 Месяц назад +1

    G 11:45 eographically Lahoul Spitti, Kinnour and Chamba are more challenging than most of the Utrakhand
    .But despite the tough terrain people living in these areas never considered to leaving their villages.On contrary you will find numerous such villages in Utrakhand that abandoned and no habitants. 11:45

  • @bhupendrarawat6790
    @bhupendrarawat6790 Месяц назад +2

    वाह❤

  • @Mountainlover390
    @Mountainlover390 Месяц назад +1

    Wonderful video and beautiful story and information of past🙏🙏

  • @MpSahab660
    @MpSahab660 7 дней назад

    God bless u sir🎉

  • @MRSATYA215
    @MRSATYA215 Месяц назад

    अपना गांव अपना बचपन दूर शहर में गए इंसान को आज बुलाता मग़र ये भी दुर्भाग्य है कि जब इंसान गावों में होता है तो वहाँ संघर्ष भी बहुत करना पड़ता है कुछ यादें इंसान में रह जाती है जन्मों जन्म के लिए

  • @piyushjoshi2219
    @piyushjoshi2219 Месяц назад +1

    बेहतरीन काम। शुभकामनाएं।🌻

  • @neema-pant
    @neema-pant Месяц назад +1

    उत्तराखंड का इतिहास बहुत मूल्यवान है

  • @rawatmeharban1079
    @rawatmeharban1079 8 дней назад

    पांगती ji तिब्बत व्यापार कि रोचक जानकारी लेकिन दुर्भाग्य है हमारी भौगोलिक विषम परिस्थिति का कि हम अपना व्यवसाय तिब्बत पर क्यों निर्भर हुए काश बाबू राम सिंह के कहे अनुसार चलते तो आज मिल्मम गांव आबाद होता

  • @Chanchalrawaluk05
    @Chanchalrawaluk05 Месяц назад

    बहुत ही शानदार जानकारी सर 🙏🏾🙏🏾🙏🏾

  • @TechnicalwithKailashAery
    @TechnicalwithKailashAery 26 дней назад

    बहुत बढ़िया जानकारी मिली जी ❤❤❤

  • @prayagsinghjangpangi1241
    @prayagsinghjangpangi1241 Месяц назад

    Very nostalgic. Thanks sir for the first- hand information. You are doing a yeoman's service to the future generation of the frontier community by writing extensively , documenting the socioeconomic life,facets and practices of yore and recording podcasts or vlogs. I am grateful in particular

  • @govindbisht1294
    @govindbisht1294 Месяц назад +1

    अनछुए इतिहास से रूबरू करवाने के लिए पांगती साब का धन्यवाद....

  • @पहलपहाड़ी
    @पहलपहाड़ी Месяц назад

    शानदार मनमीत भाई और टीम । कुशल कार्य भविष्य की सुभकामनाएँ भेजी

  • @madanmohangodiyal9999
    @madanmohangodiyal9999 23 дня назад

    Bahut sundar, great

  • @MaaNandaDhaam
    @MaaNandaDhaam 7 дней назад +1

    Welcome to Maa Nanda Dhaam ❤❤❤❤❤❤❤

  • @BalwantSingh-vq5ko
    @BalwantSingh-vq5ko Месяц назад

    भोते भल जानकारी दिया तिमिल प्रमाण काक जी

  • @bhupalbisht5150
    @bhupalbisht5150 21 день назад

    Excellent information.