नए कानून की वजह से ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल।पठानकोट के पेट्रोल पंपों पर लगी लोगो की लंबी कतारें ।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 12 ноя 2024
  • Big Breaking -केंद्र सरकार हिट एंड रन केस में नया कानून लाई है जिसके मुताबिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर ड्राइवर को दस साल की जेल और पांच लाख रुपए जुर्मान होगा। ड्राइवर्स इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि यह कानून सभी ड्राइवर्स पर लागू होगा। कार चालक भी इसके दायरे में आएंगे। चार दिन पेट्रोल पंप बंद होने की बात कितनी सच।
    पेट्रोल पंप पर लोग पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हैं। लोगों से बातचीत में लोगों ने कहा कि पेट्रोल पंप चार दिन के लिए बंद होने वाले हैं। वही एसोसिएशन ने एक से तीन जनवरी तक हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की सप्लाई कहीं भी नहीं रोकी जाएगी सभी जगह यह नियमित रूप से मिलता रहेगा जनता परेशान न हो। चार दिन तक पेट्रोल पंप बंद रहने की बात पूरी तरह से गलत है। जो पेट्रोल पंप दोपहर तक पेट्रोल खत्म होने की वजह से बंद हुए थे वह भी चालू हो गए हैं। हम सभी पंप पर पेट्रोल पहुंचा रहे हैं। पेट्रोल पंप डीलर्स एसो. के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आयल कंपनियों और प्रशासन के साथ मिलकर डीलर निजी टैंकरों से सप्लाई जारी रखने में जुटे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 2 से 3 दिन की ही सप्लाई रखने वालों को दिक्कत हो सकती है। #pathankot #sujanpur #punjab #delhi

Комментарии •