दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन Kasturba Nagar में Priyanka Gandhi की रैली

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 фев 2025
  • #delhielection2025 #delhi
    दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार ३ फरवरी को शाम पांच बजे समाप्त हो गया। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा, तीनों प्रमुख राजनीतिक दल इस विधानसभा चुनाव में मैदान में हैं।
    कस्तूरबा नगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने रैली की।
    इस विधानसभा में तीनों प्रमुख दलों-कांग्रेस, आप और भाजपा-के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। भाजपा ने इस बार कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अभिषेक दत्त और आम आदमी पार्टी की ओर से रमेश पहलवान चुनावी मैदान में हैं।
    पिछले चुनाव की बात की जाए, तो कस्तूरबा नगर विधानसभा से लगातार तीन बार से आम आदमी पार्टी इस सीट को जीतती आ रही है। पिछली बार यहाँ से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत दर्ज की थी, वहीं भाजपा दूसरे नंबर पर रही और कांग्रेस तीसरे नंबर पर।
    देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट।
    Join The Wire's RUclips Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. / @thewirenews

Комментарии • 36