Naresh Meena के लिए Bhajan Govt. को Gunjal ने सुनाई खरी-खोटी, दे डाली बड़ी चेतावनी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • Naresh Meena के लिए Bhajan Govt. को Gunjal ने सुनाई खरी-खोटी, दे डाली बड़ी चेतावनी
    '25 तारीख को चलो जयपुर, भाई को छुड़ाना है..' Naresh Meena के लिए बड़ी तैयारी कर रहे Prahlad Gunjal!
    टोंक-कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल नें डॉ0 किरोड़ी लाल मीणा को दिया न्यौता,नरेश मीणा के समर्थन में आकर खड़े होने का न्यौता,बोले-पता नहीं क्यों डॉ0किरोड़ी नहीं खुलकर आ रहे जनता के बीच,समरावता मामले को लेकर 25 फरवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी.
    टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षैत्र में उपचुनाव के दौरान 13नवंबर को मतदान के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड और रात वहां हुई आगजनी व हिंसा का मामला राजस्थान सरकार के लिये लगातार मुसीबत का सबब बना हुआ है.एसडीएम को थप्पड़ जड़ने सहित गांव में हिंसा और आगजनी के मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जेल से रिहाई को लेकर अब उनके समर्थक 25 फरवरी को राजस्थान विधानसभा घेरने की तैयारी में हैं. इसी घेराव की तैयारी को लेकर टोंक आये प्रह्लाद गुंजल ने सरकार पर तानाशाही अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.गुंजल ने नरेश मीणा समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा सरकार इस मामले को लेकर क़कई गंभीर नहीं है.प्रह्लाद गुंजल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के टेलीफोन टेप सहित सरकार नही सुन रही है जैसे बयानों पर तंज कसते हुए अब उन्हें नरेश मीणा के समर्थन में खुलकर जनता के बीच आ जाना चाहिये.प्रहलाद गुंजल ने कहा कि पता नहीं डॉ0किरोड़ी लाल की कौनसी मजबूरी है कि वे अभी तक इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.
    समरावता घटना के बाद 14नवंबर को हुई नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद वे पिछले 85 दिनों टोंक जिला कारागृह में न्यायिक हिरासत में है.नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद सरकार के रवैये को लेकर उनके समर्थन में टोंक ओर सवाई माधोपुर में महापंचायतें हो चुकी हैं लेकिन न्यायिक प्रक्रिया के चलते अभी उनको ज़मानत नहीं मिल पायी है.नरेश मीणा के समर्थक व पीड़ित इस मामले में लगातार हाई कोर्ट के किसी एक्टिंग जज से न्यायिक जांच की मांग उठाये हुए.यही नहीं वे सरकार की ओर से करायी जा रही प्रशासनिक जांच का भी बायकॉट किये हुए हैं.नरेश मीणा समर्थको ने प्रह्लाद गुंजल की अगुवाई में 25 फरवरी को जयपुर में महापंचायत बुलाकर विधानसभा घेरने की चेतावनी देते हुए कहा है कि नरेश मीणा को जेल में डालकर क्या सरकार उसकी हत्या करना चाहती है? उसकी जमानत तक नही होने दे रही है कोर्ट में सरकार ने नरेश मीणा की जमानत रोकने के लिए एक नही दो दो डबल एजी कोर्ट में खड़े कर दिए मनोज शर्मा को खड़ा कर दिया है जो उसकि नीयत को बताता है.
    प्रदेश सरकार से खफा चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे सवाल में प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जी को जनता के बीच आना चाहिए आखिर ऐसी क्या मजबूरी है किरोड़ी लाल मीणा जी की सरकार उनकी सुन नही रही है वही गुंजल ने सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओ से नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित 25 फरवरी को होने वाली महापंचायत में पंहुचने का आव्हान किया.
    पिछले वर्ष 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान के समय समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था. इस दौरान मतदान कराने की सूचना पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना समरावता गांव पहुंचे थे और दबाव डालकर वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था.दूसरे दिन पुलिस ने नरेश को धरना स्थल से गिरफ्तार किया था तथा उसके साथ अन्य कई लोगों को भी गिरफ्तार किया था.जिनमें अब नरेश मीणा को छोड़कर सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है.
    #rajasthanlatestnews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews #rajasthantak
    राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthant...
    --------
    About the Channel:
    Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
    Follow us on:
    Website: www.mobiletak....
    Facebook: / rajasthantakofficial
    Twitter: / rajasthan_tak

Комментарии • 15