Zero encroachment market in Pokhara,Nepal

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 сен 2024
  • अतिक्रमण रहित साफ सुथरा बाजार, पोखरा,नेपाल
    --------------------------------------------------------------
    मुझे पूरे डेढ़ दिन नेपाल के एक महानगर पोखरा में रहने का मौका मिला, हमने एक ट्यूरिस्ट बस में अपनी सीट बुक करवाई थी क्योंकि इसके बिना इतने कम समय में पोखरा घूमना संभव नहीं था। हमने सारे दिन पोखरा मे खूब मजे किए ।बस वाले ने सबसे पहले गुप्तेश्वर महादेव मंदिर एवं गुफा का भ्रमण करवाया फिर वही निकट ही देविस फाॅल देखा, इसके बाद विन्ध्यवासिनी देवी का मंदिर,दूध गंगा, शिव मंदिर जो कि पोम्दी कोट मे स्थित था घूमा फिर आखिर में बस वाला हमे पोखरा का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल फेवा ताल ले गया । सारे दिन घूमने के दौरान मैने एक बात गौर की कि यहां पर किसी भी बाजार में किसी भी दुकानदार ने एक फिट का भी कब्जा करने की कोशिश नही की, जिसकी जितनी दुकान है उसने उतने में ही अपना व्यापार फैलाया हुआ है । बाजार में सब जगह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है ।सड़के बहुत चौड़ी न होते हुए भी यातायात कहीं भी बाधित नहीं हो रहा है । फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित हैं । भारत से एकदम विपरीत स्थिति देखकर मुझे बहुत खुशी भी हुई और आश्चर्य भी और यह सब देखकर मै काफी प्रभावित भी हुआ । यह वीडियो उसी का प्रतिफल है जो मैने इसको शूट किया है आशा है आप सब को भी बहुत पसंद आएगा और आप भी पोखरा नेपाल की इस बात से अवश्य प्रभावित होंगे ।
    #पोखरा
    #नेपाल
    #india
    #travel
    #पर्यटन
    #visitnepal

Комментарии •