Bhayi Hun Bawari | Meera Bai | Ashwini Bhide Deshpande | New Music Video | Devotional Song

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 сен 2024
  • नमस्ते, 'बतियां दौरावत' के सभी सुधी श्रोताओंका स्वागत करते हुए मैं आज आपको आमंत्रित कर रहीं हूँ मेरे साथ एक खास सफर के लिए। यह सफर हमारी आपकी सभी की जानी पहचानी सोलहवी शती की संत मीराबाई के साथ होने जा रहा है। और आज जिस पद के बारे में बतियां करने जा रही हूँ उसके शब्द हैं
    “भई हूँ बावरी, सुन के बांसुरी...”
    मीरा का जन्म आजसे पाँचसौ वर्ष पूर्व राजस्थान के मेडता के राजघरानेमें हुआ था, तथा सुप्रसिध्द मेवाड के राजघराने में उसे ब्याह दिया गया। जिस समाज में आज के आधुनिक समय पर भी स्त्री को विवाह से पहले पिता, विवाह के उपरांत पति, तथा बुढापे में बेटेकी ज़िम्मेदारी पर सौंपा जाता है, उस समाज में आज से पाँचसौ वर्ष पूर्व एक राजघराने की बहू अगर आम जनता के सामने खुले में नाचकर, गाकर यह ऐलान करे, कि
    “म्हें म्हारो मन, हरिजी सूं जोड़्यो,
    हरिजी सूं जोड़, सबन सूं तोड़्यो
    नाचन लागी तब घूंघट कैसो
    लोकलाज सब का ज्यूं तोड़्यो।”
    तब उसे 'पागल', 'आवारा' या 'बावरी' ही समझा जायेगा। परंतु मीराबाई के अंदर अपनी भक्ति की ऐसी शक्ति समाई हुई थी, जिसके बलपर उन्होंने उनपर लगाया यह 'बावरेपन' का आरोप भी झूठा साबित कर दिखाया ।
    इस पद में मुझे मीराबाई का वह जुनून दिखाई पड़ता है, जिसे सामान्य रूप से 'पागलपन' या 'बावरापन’ समझा जाना संभव है। मीराबाई का ईश्वरचरणों में समर्पण इस हद तक सच है, कि उन्हें सचमुच कानों में हरि की बांसुरी सुनाई दे रही है; वे स्वर उन्हें बेइंतहा आकर्षित कर रहे हैं। मीराबाई उन स्वरों से खींची चली आ रही है, परंतु उन्हें उनके इष्टदेव- उन बांसुरी के सुरों के निर्माता - दिखाई नहीं दे रहें। और इस कारन, मानों मीराबाई पगलाई जा रहीं हैं। अपने गिरिधर गोपाल को पहाडों, चट्टानों और अन्य जगहों पर ढूंढती फिर रही हैं।
    आइये, सुनते हैं आज मीराबाई का बावरापन...
    “सुन के बांसुरी, भई हूँ बावरी..”
    Credits:
    Lyrics: Meera Bai
    Composition & Vocals: Dr. Ashwini Bhide Deshpande
    Music Arrangement & Production: Gaurav Korgaonkar
    Creative Ideation: Amol Mategaonkar
    DoP: Kannan Reddy, Hellacious Studio
    Editing: Amol Mategaonkar & Kannan Reddy
    DI Colorist: Kannan Reddy, Hellacious Studio
    Special Thanks to Shamika Bhide Korgaonkar
    Rhythm & Percussions: Shikharnaad Qureshi
    Flute: Vijay Tambe
    Recorded By: Benvin Fernandis, Headroom Studios & Nishant Das, Euphony Studio
    Mixing & Mastering: Aslam Khan, Headroom Studio
    Artwork Design: Lovina Nimgaonkar
    Drone Shots: Anup Bokil &Envato Elements
    Krishna Wall Painting: Dr. Subhash Rastogi

Комментарии • 34