मैं और मेरे मित्र मैनचेस्टर इंग्लैण्ड में आज कल के भोजपुरी गानो का फूहड़पन और अश्लीलता की चर्चा करते थे पिछले दिनों। अचानक आपको वीडियो देख कर इतना सुकून मिला। आपकी मीठी आवाज़ और अदायगी, रहा नहीं गयाकमेंट करने से। बहोत खूब!! आपने अपनी प्रस्तुति से शाम में चार चंद लगा दिया! बहोत शुक्रिया!
कृपया इस बात की खिल्ली नहीं उड़ायें! 🙏 इनके ये बताने से हमको ये समझ तो ज़रूर आ रहा है कि यूट्यूब कितना पॉवरफुल ज़रिया है लोगों तक पहुँचने का और अपना काम पहुँचाने का! 😊
@@DeepaliSahay Haan Deepali ji ye aapne theek kaha. Aapke jaise graceful kalakaro ki wajah se hum apne Bihar aur UP ki sanskriti ko man se yaad kar pate hain. Iske liye man se bahut dhanyavad 🙏🙏
आप बेहद खूबसूरत है और आपकी आवाज भी बहुत मिट्ठी है 🙏 लेकिन जिस संक्रमण काल से अपनी प्यारी भाषा भोजपुरी गुजर रही है उसे बचाने के लिए आप जैसे लाखों कलाकारों की जरूरत है अभी। मैं आशा करता हूँ की आपसे प्रेरणा लेकर आनेवाले समय में हजारों कलाकार उभरेगें 🙏
दीपाली आप को शारदा जी की भोजपुर लोकगायकी legacy को आगे ले जाने के लिए बहुत सारा धन्यवाद 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 आपको अच्छा लगे इसलिए बता रही हूँ की आपकी कोशिश कितना मायने रखती है हम जैसों के लिए - मैं यूके से आपको सुनती हूँ 🙏🏽
Mai darbhanga bihar se hu mujhe gaon se door rehte huye 30 saal ho gaye kabhi kabhi hi jaa pata hu gaon but wahan ke songes sunke man ko bahut Sukoon milta h Thank you for this lovely song.
जब भोजपुरी को आम जनमानस अश्लीलता और फूहड़ता के लिए ही जानता है, उस परिवेश में इतनी उम्दा गायकी, पहली बार कोई भोजपुरी गाना सुन के आँखे डबडबा गयी है, Dear Deepali Ji, hats off to you. खूब सारा प्यार और आदर I
भोजपुरी गीतों में विंदेश्वरी देवी जी के युग से लेकर आप तक गिनती के कलाकार रहे हैं जिनको सुनकर खुद पर गर्व हो जाता है। आप शारदा सिन्हा जी की परम्परा को बढ़ाएंगी ऐसा विश्वास है। आज के विषाक्त वातावरण में आप एक शीतल छांव जैसी महसूस हो रही हैं।
Awadhi bhojpuri gano me itni ashleelata aa gai hai ki sharm aati hai. Is samay me apka purane sabhya meethe gano ko revive karna mitti ki sondhi khushbu jaisa hai❤
मीशिर जी के गीत जो भी एक बार अपने होंठों पर ले आता है वह सदैव के लिये अमर हो जाता है, सोचो मिसिर जी कितने महान सख्सियत रहे होंगे।। नमन है मिसिर जी को।।
I have no words for ur voice and presentation..the way u described...i also belong from ballia and used bhojpuri to talk but never sing but now i will definitely sing in bhojpuri.. i really really lov ur expressions also..lov u from the core of my heart
सादर प्रणाम मैम , मैं संगीत को बहुत अच्छा से तो नहीं समझता हूं पर बहुत पसंद आया । आपकी गायकी में कोई जादू सा है जिसे सुनकर आपको सुनते रहने को जी करता है । यकीनन मैं आपके चैनल पर उपलब्ध सभी गीतों को एक्सप्लोर करूंगा । मैं आकाश वर्मा , वैसे तो मैं बिहार का ही हूं पर सन् 2000 ई में बिहार - झारखण्ड बटवारे के कारण अब मैं झारखण्ड के देवघर जिला का निवासी हूं । कभी कभी मुझे अफसोस भी होता है कि हमलोग बिहार के लोकगीतों से अलग हो गए , पर अब समझ आता है कि लोकगीत तो होते ही हैं सबको एक साथ जोड़ने के लिए । "लोककला एक ऐसी कला है जिससे पूरी भारत को जोड़ा जा सकता है" ,ऐसा मैं समझता हूं । मैं अंग्रेजी साहित्य का विद्यार्थी हूं मुझे नाटक , कहानी , कविता गीत आदि पढ़ना व सुनना बहुत पसंद है । इसके अलावा मुझे नाटकों का प्रस्तिति भी करना बहुत पसंद है । मैं भिखारी ठाकुर जी के लिखे नाटक बेटी बेचवा को लेकर एक्सप्लोर कर रहा हूं जिसके माध्यम से मैने आपके स्वर में उस गीत को सुना । इस नाटक को महसूस करने में आपकी गीत काफी सहायक होंगे । आप भी ऐसी बेहतरीन लोकगीतों को एक्सप्लोर कर हम जैसे श्रोताओं को उपहार दिया कीजिए । बहुत बहुत आभार ।।
Kahe tohse sajna Ye tohri sajania --- Pag pag liye jaon --- tohri balayan ---- I love your songs --- Keep singing like this many more songs . You are a real Jwel of Bihar
My day starts with your song and ends too. I used to listen to your song even in my office while working because I lost myself in your voice. The way you sing, it takes me home with my village, family and childhood. I started exploring the legends you mentioned in your songs and Hindi sahitya again. Thank you so much for giving a new life to these beautiful songs in your beautiful voice, You are an inspiration for me. God bless you Ma'am.
I will ONLY compliment YOU for all your riaaz research and rendition..you have the sweetest melodious voice and skill..Bless you. Sai Ram Kripa barsaayein
You are a breath of fresh air for Bhojpuri folk singing which has such a rich history. Unfortunately, the current crop of commercial singers has ruined the beauty of Bhojpuri songs and driven people away from it. I am from Mithilanchal and wish that our culture is presented in the right way. I applaud your efforts, beautiful singing, and the backdrop of villages and nature. I have been listening to your songs for a few weeks now. Great going, please keep at it.
We are proud feeling, I am a Bihari Darbhanga Mithla Anchal, it is a very sweet song's So cute love it songs I have remembered to my childhood time So great ❤❤❤ Riyadh Saudi Arabia
Wahh...mast gati hi aap.....mi hr jagah yh baat khta o ki bhojpuri mei thumri chaiti chaita kajari etc mei log phd krne aate hi U.P. itna gyan bhara para hi.....tnx a lot inn gano ko samaj k samne rkhne k liye
I am not sure if this is the best way this song could have been sang as I am not the expert but one thing I am sure it is so lively, warm and soothing to hear you. And you are so humble too. Full of energy, appreciation for others and homely 😊 God bless you Ma’am 🙏
Trust me when I say this! Even I don’t know if this is the perfect way to emote… technically I am also neither very strong nor I got exposed to folk the way I think I should have been… but one thing I know is that I love folk music and that’s why I am doing what I am doing. I just love singing folk! 🙏
मै अचंभित और आश्चर्यचकित हूँ कि भोजपुरी को नकारात्मक दिशा देने वाले, समाज को अश्लील /द्विअर्थी / भद्दे गीतों के बोझ से लाद देने वाले इस युग में आप जैसे कोहिनूर और पथ - प्रदर्शक जीवित हैं.., आप के गीत को मिलियन व्यूज भले न मिलें लेकिन भोजपुरी का गौरव और स्वाभिमान ज़रूर मिलेगा, ऐसे ही प्रयास करते रहें 🙏🏻
ये कहकर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद 🙏 मेरा विश्वास है कि भोजपुरी का असली मिठास आज के modern generation को अगर समझ आ गया तो वो इसको कभी ख़राब होने के लिए नहीं छोड़ेंगे! ❤️😊
दीपाली सहाय जी, आपकी गायन की प्रस्तुति बहुत ही मधुर और मनमोहक है, प्रस्तुति के समय संगीत की भाव भंगिमा अनुसार आपकी मुखाकृति बदलती जाती है जिसे देखते और सुनते हम भी भावविभोर हो जाते हैं, भगवान आपकी लंबी उमर दें, बहुत-बहुत शुभकामनाएं के साथ,
सुनते-सुनते डिस्क्रिप्शन में लिरिक्स देखा तो इस पंक्ति "कहत भिखारी बिहारी प्यारी से हो गइलें चितरे चोर" का मैं यह सोचकर इंतज़ार करने लगा कि इसे कैसे लयबद्ध करेंगी आप,, और जब सुना तो रोम-रोम हैरानी से भर उठे,,, अनंत शुभकामनाएं ख़ूब सारा प्यार ❤❤
सही कहा आपने! पर हम दूसरों के साथ वही करते हैं जो हम ख़ुद के साथ होते देखना चाहते हैं! मेरे हिसाब से गाने के साथ साथ अगर मतलब बताया जाये तो ज़्यादा बेहतर समझ आयेगा! मेरी मंशा भोजपुरी को उन लोगों को समझाने की है जो मेरी तरह समझना तो चाहते हैं परंतु समझाने वाला कोई नहीं है! हमको जब मेरी माँ ने जब ऐसे समझाया तो interest भी आया और समझ भी! सो बस हम वही कर रहे हैं! पर हम ये भी जानते हैं कि हर किसी को मेरा हर काम पसंद नहीं आयेगा! आपको मेरा ये काम नहीं पसंद आया हम ये भी समझते हैं । कोई बात नहीं 😊 पर आपने इतने अच्छे से अपनी बात रखी कि हम अपना नज़रिया आपसे साझा करना चाहे। वरना अक्सर लोग कमेंट करके बस ज़लील करते हैं। आपके संस्कार के लिए आपके माँ बाप को प्रणाम 🙏
मैं और मेरे मित्र मैनचेस्टर इंग्लैण्ड में आज कल के भोजपुरी गानो का फूहड़पन और अश्लीलता की चर्चा करते थे पिछले दिनों। अचानक आपको वीडियो देख कर इतना सुकून मिला। आपकी मीठी आवाज़ और अदायगी, रहा नहीं गयाकमेंट करने से। बहोत खूब!! आपने अपनी प्रस्तुति से शाम में चार चंद लगा दिया! बहोत शुक्रिया!
आपको बहुत बहुत धन्यवाद ये बात कहने के लिए 😊🙏🙏
Bhai wo sab to theek hai lekin ye phenkna jaroori hai ki tum "Manchester, England" me ho? 😅
कृपया इस बात की खिल्ली नहीं उड़ायें! 🙏
इनके ये बताने से हमको ये समझ तो ज़रूर आ रहा है कि यूट्यूब कितना पॉवरफुल ज़रिया है लोगों तक पहुँचने का और अपना काम पहुँचाने का! 😊
@@DeepaliSahay Haan Deepali ji ye aapne theek kaha. Aapke jaise graceful kalakaro ki wajah se hum apne Bihar aur UP ki sanskriti ko man se yaad kar pate hain. Iske liye man se bahut dhanyavad 🙏🙏
😊🙏❤️
आप बेहद खूबसूरत है और आपकी आवाज भी बहुत मिट्ठी है 🙏
लेकिन जिस संक्रमण काल से अपनी प्यारी भाषा भोजपुरी गुजर रही है उसे बचाने के लिए आप जैसे लाखों कलाकारों की जरूरत है अभी। मैं आशा करता हूँ की आपसे प्रेरणा लेकर आनेवाले समय में हजारों कलाकार उभरेगें 🙏
बहुत धन्यवाद! आपकी प्रशंसा और अच्छा करने की हिम्मत देती है 😊
राऊर आवाज आऊर महेंद्र मिश्र जी के गीत एक बेजोड़ संगम बा। बहुत सुन्दर। लाजवाब
आप भोजपुरी संगीत के लिए एक वरदान हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹♥️♥️🌷🌷🍎🍎🍅🍅👌 very good
दीपाली आप को शारदा जी की भोजपुर लोकगायकी legacy को आगे ले जाने के लिए बहुत सारा धन्यवाद 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
आपको अच्छा लगे इसलिए बता रही हूँ की आपकी कोशिश कितना मायने रखती है हम जैसों के लिए - मैं यूके से आपको सुनती हूँ 🙏🏽
Mai darbhanga bihar se hu mujhe gaon se door rehte huye 30 saal ho gaye kabhi kabhi hi jaa pata hu gaon but wahan ke songes sunke man ko bahut Sukoon milta h
Thank you for this lovely song.
जानकर ख़ुशी हुई 😊🙏
जब भोजपुरी को आम जनमानस अश्लीलता और फूहड़ता के लिए ही जानता है, उस परिवेश में इतनी उम्दा गायकी, पहली बार कोई भोजपुरी गाना सुन के आँखे डबडबा गयी है, Dear Deepali Ji, hats off to you. खूब सारा प्यार और आदर I
❤❤ बहुत शानदार प्रस्तुति
भोजपुरी गीतों में विंदेश्वरी देवी जी के युग से लेकर आप तक गिनती के कलाकार रहे हैं जिनको सुनकर खुद पर गर्व हो जाता है। आप शारदा सिन्हा जी की परम्परा को बढ़ाएंगी ऐसा विश्वास है। आज के विषाक्त वातावरण में आप एक शीतल छांव जैसी महसूस हो रही हैं।
अदभूत प्रस्तुति आपकी, बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको
❤️🙏😊
In The morning of New York
I stared my day with this melody song
Proud to be pure bihari
Love you respected mamm ❤
Thank you so much… I am so glad that my efforts are reaching so far away from India! Thanks to the era of science and technology 😊❤️🙏
Awadhi bhojpuri gano me itni ashleelata aa gai hai ki sharm aati hai. Is samay me apka purane sabhya meethe gano ko revive karna mitti ki sondhi khushbu jaisa hai❤
Best song of bhojpuri Sung by one more legend of indian 🎉
खूबसूरत मन को अल्लाहदित करने वाला खूबसूरत गीत आप की आवाज ने चार चांद लगा दिए है नायाब ❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
बहुत धन्यवाद 🙏
मीशिर जी के गीत जो भी एक बार अपने होंठों पर ले आता है वह सदैव के लिये अमर हो जाता है, सोचो मिसिर जी कितने महान सख्सियत रहे होंगे।।
नमन है मिसिर जी को।।
बहुत सुंदर आवाज है आपकी। महादेव आपको खूब तरक्की दें।❤
आपकी सादगी देख कर बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि आजकल तो भोजपुरी गीतों में फूहड़पन ज्यादा देखने को मिलता है,❤
गजब गजब । गाना,तबला, हारमोनीयम भी बहुत बहुत सुंदर, बहुत बहुत बधाई । 👌👍⚘️🙏
बहुत धन्यवाद आपका 😊🙏
@@DeepaliSahay 👍⚘️🙏
I'm from nalanda district, my father got so delighted when he saw his fav 'song ja ja re sugna ja re' in ur voice... God bless u maam. ❤❤
Thank you so much, Alok! This comment made my day ❤️😊
Mai bhi Nalanda district se hu
Mujhe email pe apna no do Naa yaar
वा दीदी लाजबाब 👌👌👌
This is my most favorite bhojpuri song. Your voice just made it even better. ❤️❤️ God Bless you Deepali mam.
Thank you ❤️🙏
तोसए कहे सजनवा ये तोहरि सजानिया ,,,😂 मैने प्यार किया 😅 शारदा सिन्हा साक्षात मां शारदे का दूसरा रूप है ❤ पर दीपाली आप भी किसी से कम नहीं हैं 😮
सही जवाब! 👏👏
और तारीफ़ के लिए धन्यवाद 🙏
I also think this is right answer😂😂
आपकी सादगी से हम बहुत प्रभावित हु,दिवाली जी।❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
आज बहुत दिनों के बाद जीने की इच्छा जागृत हुई। आपको हृदय से धन्यवाद बहन
आपके प्रस्तुती मेअंदर से मालिनी अवस्थी का भाव भंगिमा झलक रहा है।🤗👌
शारदा सिन्हा जी मेरी आदरणीय है,दिपाली जी👍
मेरी भी ❤️🙏
excellent singing. harmonium player is also amazing.
Very beautiful song.....aur bina kisi exara taam jham k...in sab song ko sunkr dil bhavvibhor ho uthta hai.....gorgious
बहुत धन्यवाद, आनंद 🙏😊
आपके भोजपुरी में धमाकेदार प्रदर्शन सुनकर बहुत खुश हूं। धन्यवाद आपके सुरीली आवाज का कायल हूं।
बहुत धन्यवाद आपका 🙏
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
❤️😊
ह्रदयस्पर्शी
I have no words for ur voice and presentation..the way u described...i also belong from ballia and used bhojpuri to talk but never sing but now i will definitely sing in bhojpuri.. i really really lov ur expressions also..lov u from the core of my heart
Thank you so much 😊❤️🙏🤗
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
स्थान भाव और परिवेश गायन के अनुरूप 👌👌👌👍
धन्यवाद 🙏
सादर प्रणाम मैम ,
मैं संगीत को बहुत अच्छा से तो नहीं समझता हूं पर बहुत पसंद आया । आपकी गायकी में कोई जादू सा है जिसे सुनकर आपको सुनते रहने को जी करता है । यकीनन मैं आपके चैनल पर उपलब्ध सभी गीतों को एक्सप्लोर करूंगा ।
मैं आकाश वर्मा , वैसे तो मैं बिहार का ही हूं पर सन् 2000 ई में बिहार - झारखण्ड बटवारे के कारण अब मैं झारखण्ड के देवघर जिला का निवासी हूं ।
कभी कभी मुझे अफसोस भी होता है कि हमलोग बिहार के लोकगीतों से अलग हो गए , पर अब समझ आता है कि लोकगीत तो होते ही हैं सबको एक साथ जोड़ने के लिए ।
"लोककला एक ऐसी कला है जिससे पूरी भारत को जोड़ा जा सकता है" ,ऐसा मैं समझता हूं ।
मैं अंग्रेजी साहित्य का विद्यार्थी हूं मुझे नाटक , कहानी , कविता गीत आदि पढ़ना व सुनना बहुत पसंद है । इसके अलावा मुझे नाटकों का प्रस्तिति भी करना बहुत पसंद है ।
मैं भिखारी ठाकुर जी के लिखे नाटक बेटी बेचवा को लेकर एक्सप्लोर कर रहा हूं जिसके माध्यम से मैने आपके स्वर में उस गीत को सुना । इस नाटक को महसूस करने में आपकी गीत काफी सहायक होंगे ।
आप भी ऐसी बेहतरीन लोकगीतों को एक्सप्लोर कर हम जैसे श्रोताओं को उपहार दिया कीजिए ।
बहुत बहुत आभार ।।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
Bahut he sundar ❤ mera one of fav🎉gaao ke shadi mein domkach mein dance karte hue dekhe h . 😊 bahut he sundar gaayi ho
बहुत सुन्दर ।
पग पग लिए जाइ तोहरी बालाईया 🙏
वाह अद्भुत ❤❤❤
Bhojpuri जगत में आपके जैसे कलाकारों की बहुत जरूरत है
धन्यवाद 🙏
You enunciate each and every word so clearly. Queen of Bhojpuri. Thank you.
Thank you 🙏
वाह क्या बात है बहुत बढ़िया लागल दिल गद गद हो गईल ❤️❤️❤️
सुन्दर भाव के साथ प्रस्तुति, दीपाली जी जय हो l
Kahe tohse sajna Ye tohri sajania --- Pag pag liye jaon --- tohri balayan ---- I love your songs --- Keep singing like this many more songs . You are a real Jwel of Bihar
Thank you so much 😊
My day starts with your song and ends too. I used to listen to your song even in my office while working because I lost myself in your voice. The way you sing, it takes me home with my village, family and childhood. I started exploring the legends you mentioned in your songs and Hindi sahitya again. Thank you so much for giving a new life to these beautiful songs in your beautiful voice, You are an inspiration for me. God bless you Ma'am.
Utkarsh, and I want to thank you for this message… it gives me a lot of hope and motivation to keep going… thank you for making my efforts worth 😊🙏🙏🙏
Beautiful ❤️
@@shrutisrivastava2952 Thank you 😊❤️
Thank you❤.. is bhagte shiny sehar m... sidhe mere gawn le Jane k liye...Dil bhar gya..
❤️🙏
भोजपुरी को इस तरह से प्रस्तुत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दीदी ।।।
❤️😊🙏
I will ONLY compliment YOU for all your riaaz research and rendition..you have the sweetest melodious voice and skill..Bless you. Sai Ram Kripa barsaayein
❤Bahut khub Bahut khub Bahut khub Bahut khub Bahut sundar
बहुत सुंदर आपका गीत सुनता हु अच्छा लगता है, भोजपुरी साहित्य को सजोने का कार्य कर रहे है आप सराहनीय है।
Nicely sung ❤
Smt Sharda sinha ko pranaam ❤
🙏🙏🙏
You are a breath of fresh air for Bhojpuri folk singing which has such a rich history. Unfortunately, the current crop of commercial singers has ruined the beauty of Bhojpuri songs and driven people away from it. I am from Mithilanchal and wish that our culture is presented in the right way.
I applaud your efforts, beautiful singing, and the backdrop of villages and nature. I have been listening to your songs for a few weeks now. Great going, please keep at it.
Pls continue ma'am.... Such revival is quite necessary for bhojpuri music.... Hats off to you
madam heads of for you
bahut achhe tarah se aapne apni pratibha ko darshaya hai aap ke geet gaane ke andaj ko dekh kar dil gad gad ho gya.
धन्यवाद 🙏
What a soulful song. Thanks
😊🙏
Sweet
Beautiful songs
And divine singing
Deepali ji 🤩👌👌
Wahh, shandar bahut hi khubsurat ❤❤❤
सरस्वती माता आपके सुर मे बसे है जय श्री राधे जय श्री राम 🙏🙏🙏🙏
बहुत धन्यवाद 🙏
Bahut Sunder Prastuti ❤
बहुत धन्यवाद 🙏
We are proud feeling, I am a Bihari Darbhanga Mithla Anchal, it is a very sweet song's
So cute love it songs
I have remembered to my childhood time
So great ❤❤❤
Riyadh Saudi Arabia
Thank you so much 😊❤️🙏🙏
Wahh...mast gati hi aap.....mi hr jagah yh baat khta o ki bhojpuri mei thumri chaiti chaita kajari etc mei log phd krne aate hi U.P. itna gyan bhara para hi.....tnx a lot inn gano ko samaj k samne rkhne k liye
Love the way you share the insights along with singing these classics ❤️👍
❤️❤️❤️❤️
वाह! महेंद्र मिश्र जी को आपकी आवाज़ में सुनना बहुत सुखद लगा❤
❤️😙😙😙
A lot of thnk deepali ji
Bhojpuri ke Lata Mangeshkar ❤❤
Love these bhojpuri songs ❤ Thank you Sister 🙏
Thank you ❤️🤗🙏
Kamal karti ho,Dil hila deyti ho,beta khush rahoo
Thank you 🙏
Vah mam gajab
Aap har din ek aiasa hi vedio dala Kijiy❤.. just I love it
Definitely ❤️❤️
Awesome... Thanks for taking up Bhojpuri songs and hopefully you ll keep it up. .. enjoying your songs ...
I have been born in Banarasi, leaving away for forty years. I became nostalgic after hearing your beautiful presentation.
Thank you so much!! 🙏🙏
bahut sundar
बहुत धन्यवाद 🙏
Bas achanak se ye video aa gai or mai dekhta rehta gaya, bahut gahrai hai apki gayaki me, or gaano me bhi, paav than jate hai, ❤
Kahe tohase sajana tori sajania 🙏🙏
मैं आपका प्रशंसक बन गया हूँ। साथ ही आपकी आवाज का दीवाना हूँ। ❤
बहुत धन्यवाद आपका 🙏
Top melody of Bhojpuri romantic song with purity of language
I am not sure if this is the best way this song could have been sang as I am not the expert but one thing I am sure it is so lively, warm and soothing to hear you. And you are so humble too. Full of energy, appreciation for others and homely 😊 God bless you Ma’am 🙏
Trust me when I say this! Even I don’t know if this is the perfect way to emote… technically I am also neither very strong nor I got exposed to folk the way I think I should have been… but one thing I know is that I love folk music and that’s why I am doing what I am doing. I just love singing folk! 🙏
@@DeepaliSahayMa’am, your love for what you are doing is reflecting from the way you are presenting these songs. May you keep shining! God bless you
❤️❤️
दीपाली you are super
मै अचंभित और आश्चर्यचकित हूँ कि भोजपुरी को नकारात्मक दिशा देने वाले, समाज को अश्लील /द्विअर्थी / भद्दे गीतों के बोझ से लाद देने वाले इस युग में आप जैसे कोहिनूर और पथ - प्रदर्शक जीवित हैं..,
आप के गीत को मिलियन व्यूज भले न मिलें लेकिन भोजपुरी का गौरव और स्वाभिमान ज़रूर मिलेगा,
ऐसे ही प्रयास करते रहें 🙏🏻
ये कहकर मेरा हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद 🙏
मेरा विश्वास है कि भोजपुरी का असली मिठास आज के modern generation को अगर समझ आ गया तो वो इसको कभी ख़राब होने के लिए नहीं छोड़ेंगे! ❤️😊
Thank you sister
@@DeepaliSahay प्रत्युक्ति के लिए सहृदय आभार 🙏🏻
Sunder acting nd prastuti.
Thank you very much for sweet bhojpuri songs
❤️😍🙏
Super 👌
दीपाली सहाय जी, आपकी गायन की प्रस्तुति
बहुत ही मधुर और मनमोहक है, प्रस्तुति के समय संगीत की भाव भंगिमा अनुसार आपकी मुखाकृति बदलती जाती है जिसे देखते और सुनते हम भी भावविभोर हो जाते हैं, भगवान आपकी लंबी उमर दें, बहुत-बहुत शुभकामनाएं के साथ,
बहुत धन्यवाद आपका प्रोत्साहित करने के लिए ❤️🙏🙏🙏
So sweet ❤❤🎉
Well combination guys...& Instrumental representation marvellous ❤.
Thank you 🙏
सुनते-सुनते डिस्क्रिप्शन में लिरिक्स देखा तो
इस पंक्ति "कहत भिखारी बिहारी प्यारी
से हो गइलें चितरे चोर" का मैं यह सोचकर इंतज़ार करने लगा कि इसे कैसे लयबद्ध करेंगी आप,,
और जब सुना तो रोम-रोम हैरानी से भर उठे,,,
अनंत शुभकामनाएं
ख़ूब सारा प्यार ❤❤
बहुत सुन्दर लगा आपका गीत बहुत बहुत धन्यवाद मैडम
धन्यवाद 🙏
Bahut achha laga hai.
Sharada sinha ke baad aap se sunakar man prasann ho raha hai.
Bhojpuri amar rahe.
बहुत धन्यवाद 🙏
Hamari Avadhi bhasha ki mithaas 😍😍
❤️❤️❤️❤️
Bhut sunder aise hi apni awaz ko
Bhojpuri geet se Sama ko khub srabor kare
Azim sahkar
Khub surat prastuti
Sukriya
🙏🙏
बहुत शानदार प्रस्तुति👌👍 😊❤
धन्यवाद 🙏
प्रणाम, गीत पूरा होने के बाद अपना वक्तव्य दें न्याय होगा इन अमर गीतों के साथ।
सही कहा आपने! पर हम दूसरों के साथ वही करते हैं जो हम ख़ुद के साथ होते देखना चाहते हैं! मेरे हिसाब से गाने के साथ साथ अगर मतलब बताया जाये तो ज़्यादा बेहतर समझ आयेगा! मेरी मंशा भोजपुरी को उन लोगों को समझाने की है जो मेरी तरह समझना तो चाहते हैं परंतु समझाने वाला कोई नहीं है! हमको जब मेरी माँ ने जब ऐसे समझाया तो interest भी आया और समझ भी! सो बस हम वही कर रहे हैं!
पर हम ये भी जानते हैं कि हर किसी को मेरा हर काम पसंद नहीं आयेगा! आपको मेरा ये काम नहीं पसंद आया हम ये भी समझते हैं । कोई बात नहीं 😊 पर आपने इतने अच्छे से अपनी बात रखी कि हम अपना नज़रिया आपसे साझा करना चाहे।
वरना अक्सर लोग कमेंट करके बस ज़लील करते हैं। आपके संस्कार के लिए आपके माँ बाप को प्रणाम 🙏
भोजपुरी गीतों के सुरुचिपूर्ण चयन के लिए अनंत शुभकामनाएं 🙏🌹
Bhojpuriya sangeet ke age badhave khatir dhanyabad
😊🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत खूब.. मधुर गीत को मधुर स्वर मिला.. बहुत सुंदर..!
बहुत धन्यवाद 🤩
ATI Sundar Sundar aur Meethi Awaaz Sundar ganon ka Chayan Bhi Kiya Hai acchi chij sunane se acchi mansikta Paida hoti hai keep it on God bless you
Your singing is praiseworthy. Excellent.
Thank you 🙏
आप जैसी गायिका भोजपुरी को संविधानिक भाषा का दर्जा दिला सकती हैं ❤️🙏
❤️😊🙏🙏🙏🙏
आज के समय बहुत ही सुंदर और सार्थक है।
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति। भावपूर्ण अर्थ में समझने से दोगुना आनन्द की अनुभूति होती है।
बहुत धन्यवाद 🙏
Love you sister ❤❤❤❤
ऐसा ही गाना आप गाते रहीए।
❤️😊🙏
अतिसुंदर प्रस्तुति जी