Dr Ranpal singh (Crsu VC) Interview | Explained Youth festival | Crsu youth festival 2022| Crsu Jind

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 сен 2024
  • चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में हुआ पाँचवें अन्तर्क्षेत्रीय युवा महोत्सव-2022 का शानदार आगाज
    ‪@visheshHaryana‬
    #crsu #jind #haryana #trend #crsu #viralvideos #
    तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विश्वविद्यालय से संबद्ध 151 महाविद्यालयों के विद्यार्थी 6 स्टेजों पर अलग-अलग 42 विधाओं के अन्तर्गत अपनी प्रतिभाओं को दिखाएंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे जींद के विधायक डॉ० कृष्ण लाल मिड़ढा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि फैसला कुछ भी हो मंजूर होना चाहिए जोश हो या जुनून हो हौसला भरपूर होना चाहिए
    कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए उन्हें बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, खेल और रंगमंच के क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है
    निदेशालय, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के निदेशक डॉ० विजय ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन युवाओं में भाईचारे की भावना को बढ़ाने, कड़ी मेहनत, अनुशासन और सहकारिता की भावना को बढ़ाने के लिए तथा हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देने के लिए किया हैGlimpses of Final Day of Inter Zonal Youth Festival
    1. Overall Winner- SD Mahila Mahavidyalaya, Narwana - First
    2. Second Position- Hindu Kanya Mahavidyalaya, Jind - Second
    3. Trophy (Haryanvi Saang, literary & Theatre) - UTDs Chaudhary Ranbir Singh University, Jind
    Kuddos to Winners, position holders and all the participants for their ZEITGEIST performances.
    Congratulations to all the stakeholders, Judges, organizing committee members, teachers, students, team contingents, media persons, studio team and all those who have worked day and night to make this cultural fest a grand success.
    Dr. Vijay Kumar
    Directorate of Youth & Cultural Affairs
    Ch. Chaudhary Ranbir Singh University, Jind

Комментарии •