Indergarh Fort | इंदरगढ़ किले का शीश महल, जिसमें एक मोमबत्ती जलाने से कई सौ बल्ब का उजाला हो जाता था

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 24 фев 2024
  • Indergarh Fort | इंदरगढ़ किले का शीश महल, जिसमें एक मोमबत्ती जलाने से कई सौ बल्ब का उजाला हो जाता था
    📌You can join us other social media 👇👇👇
    💎INSTAGRAM👉 / gyanvikvlogs
    💎FB Page Link 👉 / gyanvikvlogs
    इंदरगढ़ की स्थापना महाराजा इन्द्रशाल जी ने की थी। इंदरगढ़ में बहुत ही विशाल और दर्शनीय किला है, यह बून्दी के सबसे दर्शनीय किलों में से एक है। इस में राव राजा उम्मेद सिंह जी ने परकोटे व महल का निर्माण करवाया था। इसमे अतिसुन्दर चित्रशाला व परकोटे बने हुए है। बून्दी के राव राजा रतन सिंह जी पुत्र गोपीनाथ जी थे, जो राजा बनने से पूर्व ही मृत्यु को प्राप्त हुए थे। उनके 12 पुत्र थे जिनमें बड़े राव राजा छत्रशाल जी, जो बून्दी के राजा बने थे व पाँचवे इन्द्रशाल जी थे जिनको इंदरगढ़ की जागीर दी गयी थी। यह उस समय 1,25,000 आय वाली जागीर थी। इन्ही इन्द्रशाल जी के वंशज इन्द्रशालोत हाड़ा कहलाते है। इनके ही एक वंशज अमर सिंह जी ने खातोली की स्थापना की थी। रावराजा उम्मेद सिंह जी के समय यहाँ के जागीरदार देव सिंह जी ने कापरेन के जागीरदार दीप सिंह जी को उम्मेद सिंह जी के खिलाफ कर दिया था और दुश्मन राज्य से मिल गए थे तब उम्मेद सिंह जी ने देव सिंह को मारकर यह जागीर उनके छोटे भाई भगतराम जी को दे दी थी।
    #IndergarhfortBundi IndergarhThikana #Gyanvikvlogs #इंदरगढ़_का_किला #HistoryofBundiFort #BundiRiyasat #RajasthanTourism #MysteryofIndergarhfort #GoldJwellery

Комментарии • 169

  • @pushpasakhrodia6469

    सरकार से अगर नहीं सम्हल रही है तो सब साधन उपलब्ध करवा कर जनता को दे देना चाहिए ताकि ऐसे किलो को नया जीवन मिलें और यह फिर से जीवंत लगे। यही हमारे पूर्वजों को सही मायनों में हम याद कर पाएंगे। जय भारत जय राजस्थान 🙏🙏🌹🌹

  • @ashashaili5097

    सबसे पहले तो यह बताना जरूरी है कि यह किला भारत के किस राज्य के किस जिले में है। खाली इंदरगढ़ कहने से तो आम जनता की समझ में नहीं आयेगा।

  • @preetpratima2133

    काश भारत की सरकारों ने अपनी ऐसी धरोहर को सम्हाल कर रखा होता तो हम लाखों करोडों सिर्फ पर्यटन उद्योग से ही कमा सकते थे, क्यूँकी हमारा चप्पा चप्पा एक से एक नायाब वास्तु कला से भरपूर है ❤

  • @preetpratima2133

    Thank god, एक ऐसा इंसान जो सही से हिंदी और अंग्रेजी बोल सकता है, वर्ना जितने ब्लॉग बनाने वाले लोग हैं उनमें से 99%सही से हिंदी तक नहीं बोल पाते हैं, उनको सुन कर शर्म आती है कि क्या यह ही हमारी एजुकेशन का सतर है 😢, कि हम लोग अपनी मात्र भाषा तक सही से नहीं बोल पाते हैं, 😢

  • @Raj_Shahnawaz

    Koi inka maintenance nahi karta hai, ASI kiya karta hai, itnee shandar emarat ka haal kharab kar rakha hai

  • @anilkatyal397

    जब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किला और कुतुब मीनार अडानी को दे दिया, देखभाल करने के लिए तो ऐसे किलो को भी दे देना चाहिए उसको,, लेकिन ना तो मोदी देगा और ना अडानी लेगा, इसमें कमाई नहीं है उनमेंकमाई है, ऐसा उसको लग रहाहोगा

  • @kunalgaming7344

    इस किले को किसी संस्था को दे दो तो इसको जो लोग देखने आएंगे आपका पैसा भी वसूल हो जाएगा और इसका पुराना वेभव भी वापस मिल जाएगा

  • @UrsOd
    @UrsOd  +3

    ये गढ़ एक राजा के सासन में पूरा ही बना ओर ना ही राजा के पैसों से बना ये सब वहां कि जनता कि देन हैं

  • @RISHUBHRAJPUT

    भाई साहब आपके साथ रह कर किलो की जानकारी साझा करने का मन करता है आपको तो खूब मजा आता होगा हमें भी आपके साथ घूमने का मौका मिलता

  • @anilkatyal397

    यह समझ में नहीं आता इन राजाओं के वंशज कहां गए 🤔 अगर गवर्नमेंट ने अपने अंदर में ले ली है तो उनकी देखभाल क्यों नहीं करती, और अगर गवर्नमेंट ने नहीं लिए हैं तो इनके वंशज देखभाल क्यों नहीं करते

  • @netarsingh427

    बहुत बड़ा किला है। ईसे आगर संरक्षित किया होता तो पर्यटन का एक स्थान बन सकता था। अद्भुत कलाकारी मन को‌ मोह रही है

  • @girishnathtrivedi3167

    इंदरगढ़ का किला जा मां बूंदी में है इंदरगढ़ सवाई माधोपुर से कोटा रेलवे लाइन पर स्टेशन है वर्ष 1952-53 में निवास करने के दौरान इस टाउन व किला देखा है आज उसकी हालत देख कर आंखो से पानी निकल रहा है ।

  • @sametoyou6866

    🥀♥️🥀♥️🥀♥️🥀♥️🥀♥️🥀♥️🥀

  • @shreesuni9560

    ऐतिहासिक किला दिखाने के लिए धन्यवाद समझने के लिए कलाकृति को राधे राधे

  • @kavitasuman6890

    बहुत सुंदर किला है इसकी सुरक्षा और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।जिससे हमारे देश की धरोहर और इतिहास को जानने का मौका हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को मिल सके।💯🌟

  • @sanjaysatsangi4515

    वाकई नायाब और विशाल किला। किसी भी लालकिला, आगरा किला इत्यादि से सुंदर, विशाल। धन्य हैं सृजनकर्ता

  • @PankajSingh-vt6pm

    हर बार इन नेताओ को संविधान याद आता ह लेकिन किले की मरमत कराने के नाम पर सविधान भूल जाते ह फट जाती ह इनकी

  • @shitalfulsundar6503
    @shitalfulsundar6503 21 день назад +1

    ऊस टाईम कितना सुंदर रहा होगा ए किल्ला ❤❤

  • @nehalpradhan7811

    बहोत अच्छा जाणकारी देनेवला व्हिडिओ है ,भैया उनके वंशज के साथ भी व्हिडिओ बनायिये . अगर देखभाल की जाये तो इतिहास रहेगा.

  • @dhaneshwartiwari2477

    ऐसे किलो को सरकार को लीज पर देना चाहिए पाखी विवाह आदि उत्सव मंगल कार्या इसका उपयोग हो सके उसके बाद गार्ड भी रखना चाहिए और अन्य दिनों में टिकट लगनी चाहिए जाकर उसके देखरेख और संरक्षण का खर्च वहन होता रहे