Anand Pushkar के सामने शिक्षा मंत्री ने Software वाले को बुलाया और Teachers की इतनी समस्या दूर कर दी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 ноя 2024

Комментарии • 694

  • @miftekhar5248
    @miftekhar5248 День назад +88

    अनुमंडल के जगह प्रखंड हो जाए तो कोई समस्या ही नहीं रहेगा।

    • @dineshsingh3418
      @dineshsingh3418 День назад +1

      N mere patni ka anumandal nahin mil raha hai

    • @easymathematics4164
      @easymathematics4164 День назад +14

      क्यों प्रखंड हो जाए जी??
      पंचायत क्यों नहीं????
      लैंगिक भेदभाव क्यों????

    • @miftekhar5248
      @miftekhar5248 День назад +4

      मिला माड़ नै खोजा ताड़ी😂😂😂😂

    • @vidyasingh6026
      @vidyasingh6026 День назад

      आप जो भी बोल रहें हैँ ओ एक भी ऑप्शन नहीं आ रहा है l

    • @vidyasingh6026
      @vidyasingh6026 День назад +3

      ये सारी बातें झूठ है l जो कहा जा रहा है l

  • @allnewknowledge3793
    @allnewknowledge3793 День назад +44

    अनुमंडल के जगह प्रखंड का ऑप्शन होना चाहिए

  • @rahulprakash3513
    @rahulprakash3513 День назад +56

    अब ये सरकार की दलाली पर उतर गया है ।

    • @ArihantAvinashDwivedi-lj7kn
      @ArihantAvinashDwivedi-lj7kn День назад

      ये सरकार के दलाल है तुम काहे नहीं सरकार को उखाड़ के फेक दे रहे हो??
      ये क्या करे कम से कम बात तो शिक्षक के लिए सरकार से बात तो कर रहे है न।

    • @AjayRaj-wb5eu
      @AjayRaj-wb5eu День назад

      Pahle sabse tunhara anumandal change hona chahiye bHut fix rh ly

    • @randhirupadhyay5955
      @randhirupadhyay5955 День назад +1

      Tu ja ke sarkar ki dalali karo

    • @gulshaneurdu5585
      @gulshaneurdu5585 День назад

      Sahi bole

  • @sandeepkumarverma2654
    @sandeepkumarverma2654 День назад +43

    अनुमंडल के स्थान पर प्रखंड होना चाहिए, लोग 5,000 रूपये महीने पेट्रोल खर्च करके Duty करने जायेंगे या फिर 10,000 रूपये महीने खर्च करके Room किराए पर लेकर रहेंगे। क्या इतना Payment Goverment शिक्षकों को देती हैं, जो घर-बाहर दोनों का खर्च उठा पाएं।। पुष्कर जी भी बिक गए..

    • @SanjeevKumar-mr1eg
      @SanjeevKumar-mr1eg День назад +4

      Ye prakhand ki bat hi nahi kar raha ye dalali wala bat ka raha hai

    • @mdzahidazaad5310
      @mdzahidazaad5310 День назад +1

      इस तरह का जितना भी नेता है sb के sb दलाल hai

    • @shahzadali8842
      @shahzadali8842 День назад +1

      Ye bat kuchh murkh shikshak sathi is bat ko nahi samjh rahe h

    • @mukeshkumars121
      @mukeshkumars121 День назад

      औरंगाबाद का नबीनगर,कुटुंबा और देव प्रखंड झारखंड राज्य सीमा पर है और निकटवर्त्ती अनुमंडल न्युनतम 50 किलोमीटर दूर है तो हमारा क्या होगा सर??

    • @rashdakhatoon1932
      @rashdakhatoon1932 День назад

      Hamare nikatwart anumandal lagbhag 70 km door hai
      Parkhand choice kyun nahi de raha hai

  • @rakeshshrivastawa4237
    @rakeshshrivastawa4237 День назад +13

    मेरा तो सुझाव है कि सक्षमता परीक्षा पास कर गये, वो तत्काल इस नीति मे अपलाई ही ना करे, जब तक प्रखंड ही ना करे। जब अपने प्रखंड मे इधर उधर कर दे, यानि ऐक्षिक दे दे तो सभी लोग अपलाई करेंगे। भाई चुनाव है हो भी सकता है।

  • @mdalam-lt6wl
    @mdalam-lt6wl День назад +20

    5:29 ये पूरे से प गल है क्या? यहां लोग प्रखंड के लिए लड़ रहा है और ये अनुमंडल की बात कर रहा है। सरकार की दलाली न करे जब साथ नहीं देना है तो।

  • @AjayKumar-jm6kk
    @AjayKumar-jm6kk День назад +42

    प्रखंड का आप्शन होना चाहिए।

    • @cpmsirskygroup7175
      @cpmsirskygroup7175 День назад +1

      क्यों ?
      जब महिला और पुरूष एक समान है तो उनको पंचायत और हमे प्रखंड क्यों?
      लिंग आधारित भेदभाव क्यों?

    • @zubairsameer1643
      @zubairsameer1643 День назад

      नहीं होगा

  • @sauryasumanblog1344
    @sauryasumanblog1344 День назад +4

    पुरुष शिक्षक के लिए अनुमंडल के जगह प्रखंड होना चाहिए। हजारों शिक्षक डेली 50 से 100 km की दूरी तय करके ड्यूटी कर रहे हैं। ऊपर से टाइम पर पहुंचने की हड़बड़ी में आए दिन कइयों शिक्षक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

  • @salehabdullah181
    @salehabdullah181 День назад +11

    प्रखंड के ऑप्शन मांगने में आप नेताओं को डर लग रहा है क्या
    शिक्छको को होम प्रखंड छोड़ के अपने ही जिला के 10 प्रखण्ड का ऑप्शन दिया जाए
    यह हम शिक्छकों की मांग है

  • @arvindaayush1437
    @arvindaayush1437 День назад +10

    गृह अनुमंडल को हटाए या नहीं तो हर अनुमंडल में एक और शैक्षणिक अनुमंडल बना दे बस।

  • @shambhutk
    @shambhutk День назад +21

    कहने का मतलब है कि डील हो गया है इनका😅😅😅

  • @cbkumar3069
    @cbkumar3069 День назад +17

    पुष्कर जी भी सरकार की भाषा बोल रहे हैं ।

  • @AmitAnand-i5s
    @AmitAnand-i5s День назад +12

    गृह प्रखंड छोड़कर बाकी प्रखंड का ऑप्शन दिया जाए

  • @RajeevKumar-i4w2f
    @RajeevKumar-i4w2f День назад +10

    वाह नेताजी जो पुरुष शिक्षक है, वह तो अपने अनुमंडल से दुर जाएगा ही साथी अगर पत्नी शिक्षिका है वह भी उसके साथ जाएगी। ऐसी स्थिति में वृद्ध एवं बीमार माता पिता की देखभाल कौम करेगा ।
    ऐसी स्थिति में शिक्षक दंपति मानसिक रूप से परेशान रहेंगे तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कैसे संभव होगा

    • @learnmathwithdeepak9618
      @learnmathwithdeepak9618 День назад

      Kya ye cler hai kii pati patni same block me rahegiii...
      Ye v to ho sakta hai... Dono ko alag alag block de diya jaye....

  • @PremSingh01234
    @PremSingh01234 День назад +8

    अब पुष्कर जी ने भी अपना रास्ता बदल लिया!

  • @Tiger-mw3qp
    @Tiger-mw3qp День назад +11

    प्रखंड का ऑप्शन देना ही चाहिए

  • @sunilkumardwivedi7638
    @sunilkumardwivedi7638 День назад +12

    आनंद जी मीठी मीठी बातों के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।

  • @md.sanaullah4600
    @md.sanaullah4600 День назад +15

    नेता जी कितने में बेचा अपने जमीर को

  • @FreeSoulfromNorth
    @FreeSoulfromNorth День назад +6

    नीतीश और ACS की दरबारी बंद करो जी, सीधा प्रखंड का ऑप्शन देने कहो।

  • @Kranjanjha
    @Kranjanjha День назад +10

    आप जैसे लोग हीं शिक्षकों का समस्या है

  • @ChangeMaker-gu6vg
    @ChangeMaker-gu6vg День назад +17

    लड़ाई जारी रहेगी....गोल मटोल जवाब 😂

    • @sanjaykumar-fu9hj
      @sanjaykumar-fu9hj День назад

      कोई स्पष्ट जवाब नहीं। ये पुरानी बातें कर रहे हैं। वर्तमान के बारे में ठीक से अवगत नहीं लग रहे हैं, केवल बरगलाने वाली बात कर रहे हैं

  • @rajuyadavmadhubani3331
    @rajuyadavmadhubani3331 День назад +5

    अनुमंडल को प्रखंड करवाया जाए।

  • @hariom-qb6nl
    @hariom-qb6nl День назад +4

    जब जिले में ही ट्रांसफर करना है तो 10 अनुमंडल की चॉइस मांगने की क्या जरूरत है

  • @mdisa1853
    @mdisa1853 10 часов назад +1

    श्रीमान पांच साल बाद कमेटी से आग्रह कर सकते हैं आप आफभीसरकारकेसुरमेबात कररहेहै

  • @harendra1379
    @harendra1379 День назад +10

    सबसे अच्छा रहेगा आप 38 जिला का ऑप्शन दिलवा दीजिए 😀😀😀😀

  • @gurukulrked1637
    @gurukulrked1637 День назад +9

    अनुमंडल लेकर नेताजी खुश हैं मतलब MLC का सीट फिक्स्ड है।

  • @nagendrakumar8564
    @nagendrakumar8564 День назад +5

    ये सरकार की दलाली कर रहा है। एवं सक्षमता पास शिक्षक को जिला आवंटन हो गया है,तो अनुमंडल का बात कहां से आ गया

  • @AmitKumar-ik7hj
    @AmitKumar-ik7hj День назад +11

    पत्नी का पदस्थापित अनुमंडल अभी भी नहीं दिखा रहा है l

  • @sandeepkumarkushwaha83
    @sandeepkumarkushwaha83 День назад +6

    अरे अनुमंडल जगह ब्लॉक करवाना था न कि जो आप बोल रहे वो कोई समस्या नही है

  • @GoluKumar-l3j3u
    @GoluKumar-l3j3u 20 часов назад +1

    Aap Hum teacher ke Sath glt kr rhe hai parkland hona chhahiye aap yh krwaeye 😂😢😅 4:25 hum join nhi krenge

  • @arvindkumarsingh4864
    @arvindkumarsingh4864 День назад +12

    आनंद जी एवम संतोष जी ही ऐसे दो इंसान है जो शिक्षकों के लिए पाठक युग हीं लड़ रहें हैं

    • @rishikeshjha9626
      @rishikeshjha9626 День назад

      Sarh me Ashutosh Mishra ji v hy🎉

    • @ozairahmad1952
      @ozairahmad1952 День назад

      यह झूठ बोल रहा है अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है पुरुष शिक्षकों को गिरी अनुमंडल के अलावा प्रस्थापित अनुमंडल पत्नी का अनुमंडल अभी भी ब्लॉकेज ही आ रहा है। यह सब मिलकर शिक्षकों को बेवकूफ बना रहा है जैसे मुख्यमंत्री सदन को अजंता को मूर्ख बनाते हैं के स्कूल की टाइमिंग 10 से 4 है जब के हकीकत से आप भी वाकिफ है

  • @Riya-l2q
    @Riya-l2q День назад +4

    पुरुषों को अनुमंडल और प्रखंड वाला मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए ये सब खेल खेला जा रहा है 😢

  • @pramodkumarchy
    @pramodkumarchy День назад +4

    लगता है मंत्री जी प्रखंड के मामले में आपको ही समझा दिए इसलिए अनुमंडल के जगह प्रखंड वाला विकल्प में आप भी गोलमतोल बातें करने लगे है।

  • @RamanKumar-gl5wp
    @RamanKumar-gl5wp День назад +2

    आनंद पुष्कर जी आप शिक्षकों के समस्या का समाधान नहीं कर रहे है आप केवल अपना चेहरा चमका रहे है यदि आप वास्तव मे बहुत काबिल है तो अनुमंडल के स्थान पर प्रखंड होना चाहिए

  • @maithiliragini
    @maithiliragini День назад +3

    बात को गोल - गोल घुमाना कोई इन लोगों से सीखे।
    ऑप्शन अनुमंडल नहीं पंचायत/ प्रखंड हो।
    सब समस्या का समाधान हो जाता।
    समस्या पर कम बात को गोल - गोल घुमाया जाता है।

  • @RakeshKUMAR-ww1zn
    @RakeshKUMAR-ww1zn День назад +4

    सभी शिक्षक नेता एक ही गुण गा रहे हैं लेकिन सुधार की कोई बात नहीं कर रहे हैं जो आवश्यक था

  • @umeshchoudhary9809
    @umeshchoudhary9809 День назад +4

    6 लाख शिक्षकों को 1 आदमी नाथ के रख दिया है , इतने जद्दोजहद सब बेकार हो जा रहा है !

  • @PrAbHaTkUmAr-rb3ex
    @PrAbHaTkUmAr-rb3ex День назад +1

    लगता हैं कि शिक्षा मंत्री बेचारे को कुछ स्पेशल ट्रेनिंग देने के बाद ऑफिस से बाहर भेजा है।
    प्रखंड पर बात करें शिक्षा मंत्री से यार

  • @harendra1379
    @harendra1379 День назад +3

    जब तक प्रखंड का ऑप्शन नहीं हो जाता तब तक इन लोगों का बात करना और नहीं करना बेकार है

  • @praveensrivastav7152
    @praveensrivastav7152 День назад +4

    पति यदि घर से दूर है तो वह पत्नी के पास जाएगा या पत्नि भी घर - द्वार , बुढ़े सास - ससुर को छोड़कर पति के यहां चली जाएगी।

  • @RameshKumar-xl3lf
    @RameshKumar-xl3lf День назад +2

    अनुमंडल के जगह प्रखंड दिया जाए बेहतर होगा

  • @akhileshkumar-fx5yh
    @akhileshkumar-fx5yh День назад +1

    परेशानी परेशान लोगों की ही परेशानी बढ़ा दिया है l जिनके घर मे पत्नी-औऱ पति दोनों को रोजगार है उसको तो ठीक है लेकिन जिनके घर में एक कमाने वाला है उसको औऱ परेशान कर रहा l बिहार के शिक्षा नीति l

  • @Adimas1812
    @Adimas1812 День назад +4

    एक ही परेशानी है अनुमंडल की जगह प्रखंड का विकल दिया जाय।

  • @arvindaayush1437
    @arvindaayush1437 День назад +3

    अनुमंडल की बाध्यता हटाये सर।

  • @RizwanAnsari-wt9zl
    @RizwanAnsari-wt9zl День назад +3

    किसी से कुछ नहीं होगा जब 20को नई न्युक्ति पत्र मिलेगा तो दिमाग़ फाख्ता हो जायेगा

  • @PriyankaKumari-ml9fz
    @PriyankaKumari-ml9fz День назад +4

    अनुमंडल के विकल्प की जगह Block का विकल्प किया की नहीं?

  • @mdh.hussain1315
    @mdh.hussain1315 День назад +2

    ऐक्षिक स्थानांतरण होना चाहिए

  • @adilrizwan6519
    @adilrizwan6519 День назад

    प्रखंड होना चाहिए।
    आप मुख्यमंत्री तक प्रखंड की मांग को ले जाएं।।

  • @RabindraKumar-wg3vk
    @RabindraKumar-wg3vk День назад

    मैं माननीय मंत्री महोदय से आग्रह करता हूं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षक को प्रखंड का आप्शन दिया जाए

  • @harendra1379
    @harendra1379 День назад +4

    लो सुन लो इनका भाषण 😂😂😂😂

  • @AmanRaj-sj5vt
    @AmanRaj-sj5vt День назад +3

    Anand jee aap to Sarkar ka hi side le rahe hi

  • @danishtahsin8501
    @danishtahsin8501 День назад +1

    सॉफ्टवेयर में अभी तक सुधार तो हुआ नही ।।।फिर आपके सामने कैसे सुधार कर दिए सिर्फ आश्वासन

  • @mdraisuddin2228
    @mdraisuddin2228 День назад +4

    Anumandal ka area bahut bada hota hai....
    Block ka option hona chahiye.

  • @archanadeveearchanadevee5808
    @archanadeveearchanadevee5808 День назад +2

    ऐ महासे अनुमंडल मांगने गये थे. बुद्धि उलट गयी है.

  • @ashutoshvishwakarma591
    @ashutoshvishwakarma591 День назад +1

    मैंने अभी -अभी ई-शिक्षा कोष एप Open करके देखा है। कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • @ShambhuPdsingh-hq8or
    @ShambhuPdsingh-hq8or День назад +2

    पति पत्नी दोनों को ऑप्शन मिलना चाहिए कि दोनों में से कोई एक के ही पदस्थापना के आधार पर पोस्टिंग हो

  • @quantumthoughts2698
    @quantumthoughts2698 23 часа назад

    शिक्षा मंत्री द्वारा कोई भी मौखिक बातों का महत्व नहीं है जब तक प्रेस रिलीज़ में ये बात ना बोला जाएं, ya नियमावली me correction कर के दोबारा circular में नहीं दिया जाए। शिक्षा विभाग के किसी व्यक्ति + मुख्यमंत्री के किसी भी मौखिक आश्वाशन का कोई value नहीं है जब तक written me प्रकाशित na हो।

  • @ranveerkumar4333
    @ranveerkumar4333 День назад +1

    सेवा निरंतरता पर भी बात होनी चाहिए ।

  • @shivjikeshri7410
    @shivjikeshri7410 23 часа назад

    सक्षमता उतीर्ण शिक्षकों जिनका नौकरी पाच साल या उससे कम रह गया है वैसे शिक्षकों को होम प्रखण्ड देना चाहिए।

  • @kamleshkr.dwivedi9921
    @kamleshkr.dwivedi9921 День назад +1

    जो ये कह रहे हैं, उसका स्पष्ट रुप से लिखित पत्र विभागीय स्तर से जारी होना चाहिए |

  • @PramodKumar-zc8zj
    @PramodKumar-zc8zj День назад +1

    ये कैसा नेता है जो सरकार का भाषा बोल रहे हैं
    बात प्रखंड की हो रही है और ये नेताजी के बेटा नेताजी अनुमंडल मुख्यालय मे ही घूम रहे हैं 😂

  • @mhrofficial10k
    @mhrofficial10k День назад

    मेरा कहना है महिला शिक्षकों को 5 km और पुरुष शिक्षकों 10 km के दायरे में पोस्टिंग कीजिए अच्छा रहेगा 😢😢😢

  • @RishiKumar-gc9vw
    @RishiKumar-gc9vw День назад +1

    जब भी मूल बातों से भटकाना होता है तो कोई मामला शिक्षा विभाग उठा देता है जिससे मूल बातों से भटक जाते है जैसे ब्लॉक रहता तो हम लोग सेवा निरंतरता मांगते पर अब हम ब्लॉक मांग रहे है

  • @sushilkumar5475
    @sushilkumar5475 День назад

    पुष्कर जी हर बातें मौखिक हो रही है।सरकार ने लिखित रूप से अपने आदेश को अभी तक संशोधित नहीं किया है।

  • @PREMSINGH-uw7yq
    @PREMSINGH-uw7yq 23 часа назад

    Block wise transfer hona chahiye.... BPSC TEACHER ko home district Milana chahiye 😮😮😮😮😮😮

  • @SanjayKumar-ye5tp
    @SanjayKumar-ye5tp День назад

    प्रखंड जब तक नहीं होगा तब तक समस्या आती रहेगी। मीडिया भी प्रखंड के बारे में नहीं कहता है।

  • @shashikumarbca
    @shashikumarbca День назад

    विशिष्ट शिक्षक को भी बाट दिया है पुरुष शिक्षक महिला शिक्षक विकलांत शिक्षक रोगी शिक्षक वाह शिक्षा बिभाहबताने में सफल हो गया

  • @shivanshandayanshgroup3757
    @shivanshandayanshgroup3757 День назад

    ये वही नेता है जिनहोने कहा था कि पहले राज्य कर्मी बन जाइए बाद में आप सेवा निरंतरता का बात कीजिएगा। इन सब को लगता है कि फ्री में राज कर्मी बना रहा है परीक्षा लेकर के बना रहा है और सेवा निरंतर नहीं दे रहा है

  • @umang-tejasvi-ki-pathshala
    @umang-tejasvi-ki-pathshala День назад +2

    सॉफ्टवेयर में किसी प्रकार का सुधार अभी तक नहीं हो पाया है।

  • @alonelivingisverydangerous9272
    @alonelivingisverydangerous9272 День назад

    Sir,
    My wife parents are residing in Araria nagar Nigam. When my wife try to fill Nagar nikay Araria , there is no option reflect under Nagar nikay due to which she couldn't fill. More over option of 10 panchayat selected by her in Forbesganj block are automatically changed and replaced by panchayat of other District. This is software issue. Hence, you are requested kindly to raise this problem to the concerned authority to resolve the issue faced by specially by Mahila teacher.

  • @RaushanKumar-se5rl
    @RaushanKumar-se5rl День назад +1

    Prakhand hona chahiye purush ke liye

  • @SUJITKUMAR-ks6fu
    @SUJITKUMAR-ks6fu 14 часов назад

    Ye sarkar ka dalal hai

  • @SUJITKUMAR-ks6fu
    @SUJITKUMAR-ks6fu 14 часов назад

    Kewal prakhand ka option ho dalali mat karo

  • @ChandanKumar-pi2mu
    @ChandanKumar-pi2mu День назад

    Sir कंसेल्लिंग ke समय ओरिजिनल नियोजन पत्र by mistake घर pr ही छुट गया था जिसके चलते doubt लिख दिया गया है तो क्या हमलोगों की ट्रांसफर नही होगा क्या

  • @jyotikaKumari-k4n
    @jyotikaKumari-k4n 22 часа назад

    अनुमंडल के जगह प्रखंड देने पर भी शिक्षक पदस्थापित विद्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हो जाते हैं।

  • @ashokk401
    @ashokk401 День назад +2

    जब दूसरे जिले में चले जायेंगे उसके बाद कमिटी में आवेदन देगे तो क्या होगा

  • @rishu4788
    @rishu4788 День назад

    कोई राहत नहीं जी मूल वेतन दो चाइनीज वेतन नहीं और जहां देना है दो कोई प्राब्लम नहीं

  • @P.A.Raunaquee
    @P.A.Raunaquee День назад +1

    2015 me inke hi pita ji ne jo sarkar se wada karwaya tha jo aaj tak sarkar ne pura nahi kiya hai aur dhoka dekar gumrah karne ka Kam Kiya hai

  • @bseb3587
    @bseb3587 День назад

    अनुमंडल के बदले प्रखंड का option मिलना चाहिए

  • @shivanshandayanshgroup3757
    @shivanshandayanshgroup3757 День назад

    यह शिक्षकों के नेता है शिक्षक 20 साल नौकरी करने के बाद एग्जाम देता है तो उसका प्रोन्नति होना चाहिए। और यहां पर शिक्षकों का नियुक्ति हो रहा है। यह कैसे नेताजी है इनको यह मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है शिक्षकों का प्रोन्नति के बजाय नियुक्ति पत्र मिल रहा है इस मुद्दे को यह नेता लोग नहीं उठाते हैं यह सरकार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे करके उनकी 20 साल की सेवा शून्य करने जा रही है लेकिन यह नेता कुछ नहीं बोलेंगे इस पर। सब सरकार से पैसा खाकर के उसकी हां मैं हां मिलते हैं और शिक्षकों का शोषण करवाने के यही सब जिम्मेदार है

  • @shambhupandit7475
    @shambhupandit7475 День назад +2

    आनंद पुष्कर जी शिक्षकों के सम्मान में तत्पर रहते हैं।

  • @shahidraj3323
    @shahidraj3323 День назад

    पुष्कर जी जरा ये तो बताइये की अपने ज़िले मे पुरुष शिक्षक कैसे रहेंगे? 3 अनुमंडल वाला पश्चिम चम्पारण मेरा घर नरकटियागंज अनुमंडल मे तो मेरे पास बगहाँ और बेतिया दो हीं अनुमंडल ना बचा तो ज़िले मे 10 अनुमंडल का विकल्प कैसे दूँ जबकि मेरा आवंटित जिला पश्चिम चमापरण हीं है और मुझे पश्चिम चम्पारण हीं मे ट्रांसफर चाहिए | बताइये जब तक सभी ज़िलों को 3-4 प्रखंड मिला कर अनुमंडल बनाना पड़ेगा तब ना अपने ज़िले मे ट्रांसफर संभव है

  • @jugaadterracegarden
    @jugaadterracegarden 12 часов назад

    Ye neta ka चमचा है। सॉफ्टवेयर ठीक करना विभाग का काम था, न कि इसका। फोकाफोरन नेता है ये।

  • @mdbarkattullah5730
    @mdbarkattullah5730 День назад

    सर मानसिक बिकलांगता के कॉलम में नियमावली में स्वयं,पति, पत्नी का नियम है।लेकिन ट्रांसफर सॉफ्टबेयर में केवल पति और बच्चे का है।पत्नी का कॉलम नहीं है।यदि पत्नी बीमार हो तो किया दिया जायेगा।इसे सॉफ्टबेयर में सुधार करने का कष्ट करें।

  • @Sachkasathdo
    @Sachkasathdo День назад +4

    केबल पैसा उगाही करने वाली नीति बनी है

  • @lokeshsingh5105
    @lokeshsingh5105 21 час назад

    मेरे जिले में दो अनुमंडल है, पहला गृह अनुमंडल भभुआ और दूसरा पदस्थापित अनुमंडल मोहनिया। लेकिन मैं अपने घर से 60km की दूरी पर हूँ तो क्या नजदीक आने के लिए फॉर्म भर सकता हूँ।

  • @rajeevkumarjee0143
    @rajeevkumarjee0143 5 часов назад

    होम पंचायत छोड़कर मनचाही पोस्टिंग मिलनी चाहिए

  • @kkgautam9574
    @kkgautam9574 День назад

    महिला को पंचायत से बाहर तो पुरुष को भी कर दो।
    इतना पेंच अम्मा के पेट में ही सीख लिया था

  • @adityanath7375
    @adityanath7375 17 часов назад

    अगर पति -पत्नी दोनों शिक्षक हैं तो पति अनुमंडल से बाहर और पत्नी पंचायत के बगल में दोनों के बीच की दूरी लगभग 100 km होगा।अगर चले गए तो माता पिता का क्या होगा?

  • @Dilipkumar-ug4kf
    @Dilipkumar-ug4kf День назад +3

    Ye teacher ko hamesha gumrah karte aaye hai aur kar rahe hai

  • @dineshpatel-gz6nh
    @dineshpatel-gz6nh День назад

    पति पत्नी दोनों शिक्षक हैं,और दोनों सक्षमता पास हैं, तो पति का कार्य स्थल कैसे निर्धारण होगा। क्योंकि जो पति हैं उनको सक्षमता पास होने के बाद, ट्रांसफर होना है।
    कार्य स्थल कैसे निर्धारण होगा।

  • @subhashkumarsingh7885
    @subhashkumarsingh7885 День назад +3

    कोई समस्या का हल नहीं 😂

  • @shashibhushanvarma9623
    @shashibhushanvarma9623 День назад +2

    Anumandal ki jagah block ka mang aapne nahi kiya to kya fayada hai

  • @ramratanthakur623
    @ramratanthakur623 День назад

    पुष्कर जी ही नहीं बिके हैं उस पर सिर्फ आप आरोप मत लगाइए मीडिया भी बीके हुए हैं जो सवाल ही नहीं करते देश की मीडिया की स्थिति देखी 150 के सर्वे में 145वें स्थान पर है। इतना स्तर गिर चुका है अपने देश की मीडिया का।

  • @ravishankarkumarbioworld9605
    @ravishankarkumarbioworld9605 День назад +3

    इ सब लुच्चा है।।

  • @saluteindia6127
    @saluteindia6127 День назад +1

    पुरुष शिक्षकों के लिए पोस्टेड तथा गिरिह दोनों अनुमंडल नहीं उठा रहा है।

  • @GovindKumar-pk8bn
    @GovindKumar-pk8bn День назад

    सीधा एच्छिक ट्रान्सफर पॉलिसी लागू करवाने का हिमायत कीजिए महाशय जी ।
    यदि इसमें भी बाधा हो तो प्रखण्ड का ऑफ्शन लिया जाना चाहिए

  • @SunilKumar-ne9lo
    @SunilKumar-ne9lo 20 часов назад

    सबसे अच्छा रहता है कि सबको अपना अपना पंचायत में रखा जाता है 😂

  • @RameshYadav-ps7tk
    @RameshYadav-ps7tk 12 часов назад

    शारीरिक शिक्षक अनुदेशक को पूर्णकालिक करवाए

  • @sameerkumar8792
    @sameerkumar8792 День назад

    जब जिला पहले ही एलॉट कर दिया गया है तो वर्तमान समय में 10 अनुमंडल का ऑप्शन लेना ही नहीं चाहिए अभी प्रखंड का ऑपशन लेना चाहिए गृह प्रखंड छोड़कर।