नगरपालिका आम निर्वाचन- निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध मे

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 31 окт 2024
  • नगरपालिका आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में
    दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के निर्देशानुसार जिले के 05 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम, तहसील कार्यालय दंतेवाड़ा, बड़े बचेली , कुआकोंडा, गीदम, बारसूर एवं नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, किरंदुल तथा नगर पंचायत गीदम, बारसूर में आम नागरिकों के लिए निरीक्षण हेतु चस्पा किया गया है। प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान निर्वाचकों की संख्या नगरीय निकाय दंतेवाड़ा में पुरुष, महिला 10099, बड़े बचेली में पुरुष, महिला 12742, किरंदुल में पुरुष, महिला 12964, गीदम में पुरुष, महिला 6423 तथा बारसूर में पुरुष, महिला 4271 है। जिले में दावा आपत्तियां प्राप्त करने हेतु सभी नगरीय निकायों में नियुक्त किये गये कुल 84 प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा वार्डवार निर्धारित मतदान केन्द्रों में दावा आपत्तियां प्राप्त की जावेगी। प्ररूप-क (नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन), प्रारूप-क-1 (दावा आपत्ति निराकरण के अंतिम तिथि तक विधानसभा के निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कर लिये जाने के कारण नगर पालिका के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने का आवेदन) प्रारूप-ख (निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए आवेदन) प्ररूप-ग (निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए आवेदन) में दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा। इस प्रकार निकायवार वार्डवार कुल संख्या दंतेवाड़ा कुल वार्ड 15 मतदान केन्द्रों की संख्या 17, बड़े बचेली कुल वार्ड 18 मतदान केन्द्रों की संख्या 19, किरंदुल कुल वार्ड 18 मतदान केन्द्रों की संख्या 18, गीदम कुल वार्ड 15 मतदान केन्द्रों की संख्या 15 तथा बारसूर कुल वार्ड 15 मतदान केन्द्रों की संख्या 15 है। दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने तथा उनका निराकरण करने हेतु निर्धारित तिथियां - 16. अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक तया 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक दावा आपत्तियां प्राप्त की जावेगी। 29 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया जावेगा। प्रारूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2024 तक। प्ररूप-क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति के निराकरण करने की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2024 तक। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर। जिले के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22.1 नवंबर 2024 को किया जावेगा। जिले के सभी सीएमओ को नगरीय निकायों में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रचार-प्रसार हेतु ‘‘जाबो‘‘ कार्यक्रम अंतर्गत मुनादी करा कर जागरूकता संबंधी कार्य किये जाने निर्देशित किया गया है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु एजेंट नियुक्ति करने तथा निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निशुल्क प्रदाय किया गया ।

Комментарии •